Siti Hulchal Rohtak सिटी हलचल रोहतक

  • Home
  • India
  • Rohtak
  • Siti Hulchal Rohtak सिटी हलचल रोहतक

Siti Hulchal Rohtak सिटी हलचल रोहतक FASTEST NEWS CHANNEL HARYANA

नागरिक भयग्रस्त न हो, जिला में स्थिति नियंत्रण में- उपायुक्त सचिन गुप्ता- उपायुक्त ने आधा दर्जन से अधिक गांवों का दौरा क...
03/09/2025

नागरिक भयग्रस्त न हो, जिला में स्थिति नियंत्रण में- उपायुक्त सचिन गुप्ता
- उपायुक्त ने आधा दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर कृषि भूमि से जल निकासी का लिया जायजा
- प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार, संसाधनों की कोई कमी नहीं
- जल निकासी के लिए लगाए गए हैं 300 से ज्यादा पम्प सेट
- डे्रन नम्बर-8 का जल स्तर निर्धारित स्तर से चल रहा नीचे
रोहतक, 3 सितंबर: उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा है कि बाढ़ जैसी स्थिति को लेकर लोगों को भयग्रस्त होने की जरूरत नहीं है, जिला में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने आज जिला के गांव बहु अकबरपुर, बनियानी, पटवापुर, कलानौर ग्रामीण व कलानौर शहरी सहित आधा दर्जन से भी अधिक गांवों का दौरा करके कृषि भूमि से जल निकासी कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। प्रशासन के पास संसाधनों की कोई कमी नहीं है। जल निकासी के लिए 300 से ज्यादा पंप सेट लगाए गए हैं। अतिरिक्त संसाधन भी जिला प्रशासन के पास उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि डे्रन नंबर आठ में पानी निर्धारित क्षमता से कम है और ऐसे में आमजन को भयग्रस्त होने की कोई जरूरत नहीं है। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने गांव बहुअकबरपुर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करने के दौरान खेल मैदान से पानी निकासी करने के निर्देश दिए और कहा कि खेल मैदान को बढिय़ा तरीके से तैयार किया जाए। उन्होंने गांव में ही कृषि भूमि से जल निकासी के कार्यों का निरीक्षण किया। गांव के बोरस जोहड़ से की जा रही जल निकासी को भी देखा। इसके उपरांत उन्होंने लाखन माजरा लिंक डे्रन का भी निरीक्षण किया और कहा कि कृषि भूमि से जल निकासी के लिए अतिरिक्त पम्प सेट लगाया जाए। उन्होंने गांव बनियानी के जोहड़ का भी निरीक्षण किया और तुरंत जल निकासी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान रोहतक के एसडीएम आशीष कुमार, जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल, सिंचाई विभाग तथा बिजली निगम के अधिकारी मौजूद थे।

जैन तेरापंथ भवन में अठाई करने वाले तपस्वियों का अभिनंदन समारोहरोहतक, 3 सितंबर। ग्रीन रोड स्थित जैन तेरापंथ भवन में श्री ...
03/09/2025

जैन तेरापंथ भवन में अठाई करने वाले तपस्वियों का अभिनंदन समारोह

रोहतक, 3 सितंबर। ग्रीन रोड स्थित जैन तेरापंथ भवन में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, महिला मंडल एवं युवक परिषद् द्वारा तपस्वी भाई-बहनों का अभिनंदन एवं अनुमोदना समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य महाश्रमण जी की शिष्या साध्वी सुमन श्री जी के सानिध्य में हुआ।
साध्वी श्री ने अपने प्रवचन में कहा कि “तप आत्मा की शुद्धि का साधन है, यही मोक्ष का मार्ग है।” उन्होंने सभी तपस्वियों की अनुमोदना करते हुए विशेष रूप से उल्लेख किया कि लोकेश जैन एवं श्वेता जैन ने जोड़े से अठाई की तपस्या की है, जो रोहतक तेरापंथ में पहली बार हुआ है। अठाई में तपस्वी 8 दिन पानी पानी का सेवन करते हैं
इस अवसर पर संगीता जैन, नीलम जैन, आशु जैन एवं नीतिश जैन ने भी अठाई की तपस्या कर धार्मिक वातावरण को आलोकित किया। सभा की ओर से सभी तपस्वियों का शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
सभा अध्यक्ष डॉ. आर.बी. जैन एवं मंत्री संजय जैन ने कहा कि तपस्वियों की यह तपस्या न केवल रोहतक, हरियाणा बल्कि संपूर्ण महासभा के लिए गर्व का विषय है।
समारोह में संगीता जैन, संजय जैन, सुनीता जैन, रूपेश जैन, भावेश जैन एवं आदिति जैन ने अपने विचार व्यक्त किए और तपस्वियों को शुभकामनाएं दीं।

26/08/2025

जैन तेरापंथ रोहतक में पर्यूषण पर्व के सातवें दिन ध्यान ,संवत्सरी व क्षमा दिवस पर हुए प्रवचन

24/08/2025
20/08/2025

पर्यूषण पर्व का हुआ शुभारंभ
#रोहतक #हरियाणवी

17/08/2025

22 सितंबर को महाराजा अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी
दो दिवसीय रहेगा कार्यक्रम

#रोहतक #हरियाणवी

17/08/2025

रोहतक जैन सभा का चुनाव हुआ संपन्न
राजेश जैन गुट ने मारी बाजी
रवि जैन बने अध्यक्ष
शांतिपूर्ण रहा मतदान
जैन समाज ने भाईचारे का दिया संदेश
चुनाव में किसी भी प्रकार की प्रशासनिक सहायता नहीं ली गई
समाज ने मिलजुल कर कराया चुनाव
#रोहतक #हरियाणवी #रोटरी #हरियाणा

रोहतक ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष बने बलवान सिंह रंगा। घिलौड़ गांव के सरपंच भी रहे हैं। Balwan Ranga
12/08/2025

रोहतक ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष बने बलवान सिंह रंगा। घिलौड़ गांव के सरपंच भी रहे हैं। Balwan Ranga

रोहतक शहरी जिला कांग्रेस के अध्यक्ष बने कुलदीप कुमार केडी। Kuldeep Kd
12/08/2025

रोहतक शहरी जिला कांग्रेस के अध्यक्ष बने कुलदीप कुमार केडी।
Kuldeep Kd

05/08/2025

"श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ भवन में पूज्य साध्वी सुमन श्री जी के पावन सान्निध्य में तपस्वी आशु जैन की अठाई तपस्या पूर्ण होने पर मंगलमय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।"
#रोहतक #हरियाणवी

Address

Narayan Complex
Rohtak

Telephone

+917357967000

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Siti Hulchal Rohtak सिटी हलचल रोहतक posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Siti Hulchal Rohtak सिटी हलचल रोहतक:

Share