Rohtak Ki Aawaz Newspaper - रोहतक की आवाज

  • Home
  • Rohtak Ki Aawaz Newspaper - रोहतक की आवाज

Rohtak Ki Aawaz Newspaper - रोहतक की आवाज हर खबर सच के साथ

28/07/2025
गाँव फरमाना, रोहतक से अवैध नशीला पदार्थ की तस्करी करते एक नशा तस्कर को हरियाणा एनसीबी की भिवानी यूनिट ने किया काबू।1.034...
27/07/2025

गाँव फरमाना, रोहतक से अवैध नशीला पदार्थ की तस्करी करते एक नशा तस्कर को हरियाणा एनसीबी की भिवानी यूनिट ने किया काबू।
1.034 किलोग्राम अवैध नशीला पदार्थ चरस हुआ बरामद।
थाना महम जिला रोहतक मे एन.डी.पी.एस. अधिनियम की विभिन्न धाराओं में वाणिज्यिक मात्रा का मुकदमा दर्ज।
रोहतक (27 जुलाई 2025) हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त करने के हरियाणा सरकार के अभियान को साकार करते हुए हरियाणा एनसीबी की भिवानी यूनिट ने सफलता प्राप्त करते हुए रोहतक जिले के महम थाना क्षेत्र के गांव फरमाना में अवैध नशीले पदार्थों के कारोबार मे लिप्त एक नशा तस्कर को 1.034 किलोग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया। विदित है कि ब्यूरो प्रमुख/महानिदेशक ओ.पी. सिंह के दिशा निर्देशों पर पुरे प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। विस्तृत जानकारी देते हुए हरियाणा एनसीबी भिवानी यूनिट के इंचार्ज निरीक्षक अमर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुश्री पंखुडी कुमार के नेतृत्व व उप पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक मंजीत अपनी टीम के साथ थाना महम जिला रोहतक के एरिया में मौजूद था। तभी गुप्त सूचना मिली कि गांव फरमाना में एक नशा तस्कर अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाला है। अगर पुलिस टीम द्वारा तुरन्त कार्यवाही की जाए तो आरोपी को अवैध नशीले पदार्थ सहित काबू किया जा सकता है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचकर आरोपी को काबु कर लिया गया। मोके पर राजपत्रित अधिकारी के सामने तलाशी लेने पर आरोपी के पास से कुल 1.034 किलोग्राम अवैध नशीला पदार्थ चरस बरामद हुआ। आरोपी की पहचान रोहतास पुत्र लखमी के रूप मे हुई जोकि नरेंद्र कॉलोनी, जुलाना जिला जींद का रहने वाला है। अतिरिक्त जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया की आरोपी के खिलाफ थाना महम जिला रोहतक में एन.डी.पी.एस. अधिनियम की विभिन्न धाराओं में वाणिज्यिक मात्रा का मुकदमा दर्ज करवाया गया और तस्कर द्वारा तस्करी में इस्तेमाल स्कूटी को भी पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय मे पेश करके आगामी कार्यवाही के लिए एक दिन के रिमांड पर लिया गया है और नशे के व्यापार में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आगे आमजन से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही नशें संबंधित टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल NCBMANAS.GOV.IN और हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न. 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। पुलिस प्रशासन द्वारा सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।

नमस्ते रोहतक 🌸अब आपके शहर में — *Rangreet*  "जहां कपड़े सिर्फ फैशन नहीं, हमारी परंपराओं की पहचान हैं।"🗓️ उद्घाटन: 27 जुल...
26/07/2025

नमस्ते रोहतक 🌸

अब आपके शहर में — *Rangreet*
"जहां कपड़े सिर्फ फैशन नहीं, हमारी परंपराओं की पहचान हैं।"

🗓️ उद्घाटन: 27 जुलाई
📍 1530, सेक्टर - 4 एक्सटेंशन, रोहतक
🎁 शुभारंभ ऑफर: पूरे कलेक्शन पर 10% की छूट

बनारसी हो या चिकनकारी, जयपुरी हो या चंदेरी — आइए, अपनी परंपरा को पहनिए... *दिल से।*

🛍️ rangreet.online
📞 +91 96535 29735

26/07/2025

HSSC चेयरमैन Himmat Singh ने रोहतक के शिक्षा भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। अभ्यर्थियों के परिजनों से भी बातचीत की।

26/07/2025

हरियाणा CET दूसरी शिफ्ट का एग्जाम के लिए एंट्री करते हुए अभ्यर्थी

26/07/2025

हरियाणा CET पहली शिफ्ट का एग्जाम खत्म...

26/07/2025

रोहतक में CET की परीक्षा देने के लिए एंट्री करते हुए अभ्यर्थी...

25/07/2025

रोहतक में Naveen Jaihind की प्रेस कॉन्फ्रेंस

24/07/2025

रोहतक में किसान नेत्री सुमन हुड्डा की गाड़ी घेराव मामले में प्रशासन से मिलने के बाद क्या बोले नेता...?

महम में 11.5 एकड़ में तोड़े गए इंटरलॉक टाइल, कच्चा व पक्का रोड़ नेटवर्क :- उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह- अवैध निर्माण / कॉलोन...
24/07/2025

महम में 11.5 एकड़ में तोड़े गए इंटरलॉक टाइल, कच्चा व पक्का रोड़ नेटवर्क :- उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह
- अवैध निर्माण / कॉलोनी को गिराने का निरंतर अभियान जारी
रोहतक, 24 जुलाई : उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा रोहतक नियंत्रित एवं शहरी क्षेत्र में अवैध रूप से किये जा रहे निर्माणों/कालोनियों को गिराने का निरंतर अभियान जारी है। इस अभियान के तहत महम में लगभग 11.5 एकड़ में इंटर लॉक टाइल नेटवर्क, पक्का एवं कच्चा रोड नेटवर्क को तोड़ा गया। यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।
धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जिला में अवैध निर्माण अथवा अवैध कॉलोनियों को नहीं पनपने दिया जाएगा। इस तोड़-फोड़ अभियान में जिला नगर योजनाकार कार्यालय के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने व किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तोड़ फोड़ अमले के साथ मौजूद रहा। उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया है कि वे अपने जीवन की कमाई को अवैध निर्माण या कॉलोनी में निवेश न करें। जिला प्रशासन द्वारा नियमित अंतराल पर अवैध निर्माण/कॉलोनी को गिराने का अभियान चलाया जाता है।
जिला नगर योजनाकार सुमनदीप ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने जीवन की पूंजी अवैध निर्माणों या डीलर/भू-मालिकों द्वारा काटी जा रही अवैध कालोनियों में निवेश न करें क्योकि इस तरह की विभागीय कार्यवाही समय-समय पर प्रशासन द्वारा अमल में लाई जायेगी। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अपनी पूंजी को निवेश करने से पहले स्थानीय सेक्टर-1 स्थित उनके कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में आकर पूछताछ कर सकते हंै।

24/07/2025

रोहतक पीजीआई अनुबंधित कर्मचारियों पहुंचे DC office

24/07/2025

रोहतक पीजीआई के अनुबंधित कर्मचारियों की महापंचायत ने 2 बजे तक समय दिया प्रशासन को बताया किसान नेत्री मामले में क्या कारवाई की

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rohtak Ki Aawaz Newspaper - रोहतक की आवाज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rohtak Ki Aawaz Newspaper - रोहतक की आवाज:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share