News Point HARYANA

News Point HARYANA "न्यूज प्वाइंट हरियाणा" प्रदेश का नंबर 1 न्यूज चैनल है। यहां राज्य की हर खबर सबसे जल्द मिलती है।

Breaking News:सीनियर IPS अफसर Y पूरन कुमार मामले में शनिवार को रोहतक के SP नरेंद्र बिजारणिया को हटा दिया गया.उनकी जगह IP...
11/10/2025

Breaking News:
सीनियर IPS अफसर Y पूरन कुमार मामले में शनिवार को रोहतक के SP नरेंद्र बिजारणिया को हटा दिया गया.उनकी जगह IPS अफसर सुरेंद्र सिंह भौरिया को SP लगाया गया है. फिलहाल बिजारणिया को कहीं पोस्टिंग नहीं दी गई है.

10/10/2025

चंडीगढ

IPS Y पूरन कुमार के घर के बाहर सिक्यॉरिटी बूथ लगाया गया

यहाँ हरियाणा पुलिस के कर्मचारी तैनात किए जाएंगे,

Y पूरन कुमार के परिवार की सुरक्षा के लिए लगाया गया सिक्योरटी बूथ।

हरियाणा कैडर के 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी वाई पुरन सिंह ने चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली है। सूत्रों के अनु...
07/10/2025

हरियाणा कैडर के 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी वाई पुरन सिंह ने चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली है। सूत्रों के अनुसार उन्होंने चंडीगड़ के सेक्टर 11 स्थित आवास पर खुद को मारी गोली मारी है।

चंडीगड़ पुलिस के आईजी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। चंडीगढ़ पुलिस जांच में जुटी है। पूरन सिंह फिलहाल आईजी पीटीसी सुनारिया के पद पर कार्यरत थे। वे रोहतक के आईजी के पद पर रह अपनी सेवाएं दे चुके थे।

24/05/2025
24/05/2025

थानेसर नगर परिषद की हाउस बैठक में हुआ जमकर हंगामा,विधायक अशोक अरोड़ा व भाजपा समर्थित पार्षदों में तीखी नोकझोंक व हाथापाई, विधायक द्वारा आउटसाइडरस को रोकने पर हुआ बवाल।

23/05/2025

दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक डीसी को सिखाया प्रोटोकॉल।

रोहतक डीसी पर भड़के कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा।

प्रोटोकॉल की अनदेखी करने पर आया गुस्सा।

राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा भी थे मीटिंग में मौजूद।

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की मीटिंग में आए थे दीपेंद्र हुड्डा।

इस मीटिंग में दीपेंद्र हुड्डा बतौर चेयरमैन और रामचंद्र जांगड़ा को-चेयरमैन के तौर पर रहे मौजूद।

पाक खुफिया एजेंसी को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में हरियाणा की यूट्यूबर समेत 6 गिरफ्तारहरियाणा की ज्योति मल्होत्रा ग...
17/05/2025

पाक खुफिया एजेंसी को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में हरियाणा की यूट्यूबर समेत 6 गिरफ्तार

हरियाणा की ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार यूट्यूब पर ब्लॉग बनाती है ज्योति

पाकिस्तान भी कई बार जा चुकी है ज्योति मल्होत्रा

ज्योति पर देश की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को देने का आरोप

28/03/2025

विधायकों व चंडीगढ़ पुलिस कर्मी के बीच हुई नौकझौक। गाड़ी में महम विधायक बलराम दांगी व अन्य विधायक थे मौजूद।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक योजना विद्यार्थियों में परिश्रम और अनुशासन का बीजारोपण करती है।** कैप्टन मलिकगांव सांघी के रेतीली ट...
27/03/2025

राष्ट्रीय स्वयं सेवक योजना विद्यार्थियों में परिश्रम और अनुशासन का बीजारोपण करती है।** कैप्टन मलिक

गांव सांघी के रेतीली टीलों पर बने चौधरी मातूराम आर्य गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में चल रहे एन एस एस कैंप में समाजसेवी कैप्टन जगवीर मलिक चरित्र निर्माण ,नशा मुक्ति और सेना में अधिकारी के रूप में प्रवेश पाने की मुहिम के साथ मुख्य अतिथि के रूप में स्वयंसेवकों के बीच व्याख्यान देने पहुंचे। कॉलेज में पहुंचते ही कॉलेज के प्रिंसिपल प्रदीप कुमार,एनएसएस अधिकारी दीपक मदान ,चेतन कुमार और मैडम सुमन देवी ने उनका अभिनंदन किया। एनएसएस अधिकारी दीपक मदान ने खचाखच भरे लाइब्रेरी हाल में विद्यार्थियों से कैप्टन मलिक का परिचय कराया। कैप्टन मलिक ने सर्वप्रथम जंगल में मंगल कर रहे इस संस्थान के विद्यार्थियों से रूबरू होते हुए कहा कि आप सभी बड़े भाग्यशाली हैं जो आप सबको इतने अच्छे संस्थान में प्रवेश मिला है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी जीवन अनुशासन, मेहनत और तपस्या का जीवन होता है यदि आप विद्यार्थी जीवन में परिश्रम और अनुशासन के साथ अपनी पढ़ाई करते हैं तो सफलता आपके कदम चूमेगी। शिक्षा में कोई भी शॉर्टकट नहीं होता । विद्यार्थी जीवन में मेहनत और अनुशासन सफलता की कुंजी होते हैं ।आप सबको अपने अभिभावकों और अध्यापकों के सपनों को साकार करने के लिए भरपूर प्रयास करने चाहिए। देखने में आ रहा है कि आजकल हमारे युवाओं में नशा रूपी महारोग तेजी से घर कर रहा है । आप सबको नशे रूपी इस रोग से बचकर रहना है ,क्योंकि नशा व्यक्ति के धन,मन , शरीर और आत्मा के पतन के साथ-साथ नैतिक पतन भी करता है। नशा अनेकों बुराइयों और अवगुण की खान है। नशा करने वाला व्यक्ति झूठ ,छल कपाट,चोरी ,अनुशासनहीनता व्यभचार, भ्रष्टाचार और,दुराचार जैसी बुराइयों से घिरता चला जाता है नशा व्यक्ति का हर तरह से नैतिक पतन करता है ।उसका व्यक्तित्व और चरित्र दोनों नष्ट हो जाते हैं ।इसलिए आप सबको इस महा रोग से दूर रहकर मजबूत चरित्र का निर्माण करना है ,ताकि आप जीवन में सफलता की सीढ़ियां चढ़ते चले जाएं ।***अपने व्याख्यान के दूसरे चरण में कैप्टन मलिक ने युवाओं के लिए सेना में अधिकारी बनकर जाने के अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारियां दी ।सेना में अधिकारी बनने के लिए क्या-क्या कार्यवाही करें इसके बारे चार्ट के माध्यम से समझाया । उन्होंने व्याख्यान के दौरान पूछे गए प्रश्नों के ठीक उत्तर देने वाले विद्यार्थी राहुल और सैफतुल्ला को हरियाणा पूर्व सैनिक संघ की तरफ से मेडल पहनाकर सम्मानित किया । वहीं प्रिंसिपल प्रदीप कुमार, एनएसएस अधिकारी दीपक मदान और चेतन कुमार ने कैप्टन मलिक को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानि करते हुए उन्हें शानदार व्याख्यान के लिए साधुवाद दिया । पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए कैप्टन मलिक ने कॉलेज परिसर में अपने साथ लाए तीन जामुन के पौधों का रोपण भी करवाया।

शहीद ए आजम भगत सिंह ,राजगुरु और सुखदेव के  शहीदी दिवस पर मोखरा खेड़ी में हुआ श्रद्धांजलि सभा और रक्तदान शिविर का आयोजन ।...
23/03/2025

शहीद ए आजम भगत सिंह ,राजगुरु और सुखदेव के
शहीदी दिवस पर मोखरा खेड़ी में हुआ श्रद्धांजलि सभा और रक्तदान शिविर का आयोजन ।
**भारतवर्ष शहीद ए आज़म भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव की शहादत को कभी भूल नहीं सकता।**सरपंच चांद पोखरा

निकटवर्ती गांव मोखरा खेडी़ में सरपंच भाई चांद मोखरा के सौजन्य से शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के 95 वें शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि सभा और रक्तदान शिवर का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में हरियाणा पूर्व सैनिक संघ के दर्जनों पूर्व सैनिकों ने वहां पहुंचकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा से नमन किया ।वहीं सैकड़ो ग्रामीणों ने सरपंच भाई चांद मोखरा के नेतृत्व में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की, सरपंच चंद मुखड़ा में सबसे पहले रक्तदान स्वेच्छा से रक्तदान किया । इस अवसर पर 60 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर शहीदों के प्रति सद्भावना प्रकट । इस अवसर पर गांव के सरपंच भाई चांद मोखरा हरियाणा पूर्व सैनिक संघ के प्रवक्ता कैप्टन जगबीर मलिक, हवलदार धर्मवीर खटकड़, हवलदार नरेंद्र सिंह ,हवलदार गुलाब वर्मा ,हवलदार धर्मवीर सिंह रक्तदाता , रघुवीर सिंह सोनू, आजाद मिस्त्री ,श्रीपाल संजय ,मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।रक्तदाताओं को आशीर्वाद देने के लिए 95 वर्षीय जय नारायण ताऊ मुख्य रूप से रक्तदान शिविर में पहुंचे थे।

शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर पूर्व सैनिकों ने मौन रखकर शहीदों को श्रद्धा से किया नमन ।रोहतक सेक्टर 4 स्थित हरियाणा पूर्...
22/03/2025

शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर पूर्व सैनिकों ने मौन रखकर शहीदों को श्रद्धा से किया नमन ।

रोहतक सेक्टर 4 स्थित हरियाणा पूर्व सैनिक संघ मुख्यालय भवन पर 22 मार्च शनिवार को 3 जाट के पूर्व सैनिकों ने बैठक कर राष्ट्र के अमर शहीदों, शहीद ए आजम भगत सिंह ,राजगुरु और सुखदेव को उनके शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर याद कर उनके सम्मान में 2 मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रध्दा से नमन कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा
राष्ट्र की आजादी में उनके साहसिक कार्यों और बलिदानों को याद किया ।इस अवसर पर बोलते हुए सूबेदार रामकुमार मलिक ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के इस बलिदान को राष्ट्र कभी भूल नहीं सकता। वहीं कप्तान जगबीर मलिक ने महान क्रांतिकारियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि देश का हर नागरिक उनको श्रद्धा से नमन करता है और उनके त्याग व बलिदान को हमेशा याद करता है।
वहीं 3 जाट बटालियन के 100 वर्षीय हवलदार अमर सिंह के देहांत पर भी पूर्व सैनिकों ने उन्हें याद कर अपने श्रध्दा सुमन अर्पित किए। इस ***मौके पर पूर्व सैनिकों ने सैनिकों के पुनर्वास के लिए प्रशिक्षण योजना और युवाओं के लिए सेना में भर्ती के लिए चरखी दादरी ,हिसार और यमुनानगर में प्रशिक्षण केन्द्र शुरू करने की घोषणा के लिए सरकार को शुक्रिया अदा किया ।इस बैठक में पूर्व ***सैनिकों ने सरकार से लंबित पड़े रोहतक में विजय द्वार के पुनर्निर्माण और सिसाना गांव के प्राइमरी स्कूल में हरियाणा के एकमात्र परमवीर चक्र से सम्मानित कर्नल होशियार सिंह दहिया के समाधि स्थल के जीर्णोद्धार की मांग को दोहराया तथा सनसिटी रोड नए चौक को कमांडर इंदर सिंह ,वीर चक्र के नाम पर करने की मांग को शीघ्र मंजूरी देने की गुजारिश की। इस अवसर पर शौर्य चक्र विजेता कैप्टन राजवीर सिंह , कैप्टन जगबीर मलिक ,कैप्टन अमर सिंह नांदल ,सूबेदार रामकुमार मलिक, सूबेदार विजेंद्र सिंह, हवलदार संदीप डांगी, हवलदार देवेंद्र सिंह हवलदार नरेश रिटौली, हवलदार विद्यानंद ,विजेंद्र सिंह , कुलदीप सिंह, सुनहरा सिंह, जय भगवान और हवलदार कृष्णा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Address

Rohtak

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Point HARYANA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share