
18/07/2025
निगम क्षेत्र में करवाई जायेगी चित्रकारिताः- निगमायुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा
सहारा हरियाणा, रोहतक। आयुक्त डॉ शर्मा ने कहा कि "नगर निगम द्वारा शहर के मुख्य स्थानो जैसे कि पुलो, सरकारी भवनो की दीवारो इत्यादि पर चित्रकारिता करवाई जायेगी, जिससे सफाई एवं सुन्दरता का संदेश आमजन तक पहुंचेगा। नगर निगम द्वारा इस कार्य के लिए ई-निविदा कर कार्य आदेश दिए जा चुके है तथा यह कार्य लगभग 48 लाख रूपये की लागत से करवाया जायेगा। चित्रकारिता हेतु कुछ ऐसे स्थान चिन्हित किए जा चुके है जहां पर आमजन का आवागमन अधिक होता है। इसके अतिरिक्त इस कार्य हेतु अन्य उचित स्थान भी चिन्हित किए जा रहे है, जल्द ही कार्य आरंभ करवा दिया जायेगा"।