17/06/2024
रोहतक में चाकू की नोंक पर लूटरोहतक में चाकू की नोक पर लूट की घटना सामने आई है। दो युवकों ने 300 रुपए किराए पर ई-रिक्शा बुक की और बाद में अपने साथियों के साथ मिलकर कैश व ई-रिक्शा लूट ली। पीड़ित विशाल ने बहु अकबरपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। घटना 15 जून की रात को आईडीसी चौक के पास से शुरू हुई, जब विशाल ने दो युवकों को बहु अकबरपुर गाँव ले जाने के लिए अपनी ई-रिक्शा किराए पर दी। रास्ते में नहर के पास तीन अन्य मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया। ई-रिक्शा में बैठे युवकों ने चाकू निकालकर 5 हजार रुपए कैश और ई-रिक्शा लूट ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।