Rohtak Aajkal

Rohtak Aajkal हमसे जुड़ें और अपने बिज़नेस, इवेंट और किसी भी पोस्ट को फ्री में प्रमोट करें।और साथ में रोहतक शहर के कार्यक्रम और अन्य जानकारी से अपडेट रहें।

थैलेसीमिया जागरूकता पर राष्ट्रीय सेमिनार एवं सम्मान समारोह का सफल आयोजन"एक कदम थैलेसीमिया मुक्त समाज की ओर""हम और आप सोश...
02/07/2025

थैलेसीमिया जागरूकता पर राष्ट्रीय सेमिनार एवं सम्मान समारोह का सफल आयोजन
"एक कदम थैलेसीमिया मुक्त समाज की ओर"

"हम और आप सोशल वेलफेयर सोसाइटी" एवं "रक्तगिरी फाउंडेशन" के संयुक्त तत्वावधान में डेरा बाबा लक्ष्मणपुरी जी, गौकर्णधाम, रोहतक में आयोजित राष्ट्रीय थैलेसीमिया सेमिनार व सम्मान समारोह सामाजिक चेतना का एक प्रेरणादायक उदाहरण बनकर सामने आया। इस भव्य आयोजन का उद्देश्य थैलेसीमिया जैसी गंभीर आनुवंशिक बीमारी के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना, विवाहपूर्व जांच को प्रोत्साहित करना तथा इस दिशा में कार्यरत योद्धाओं को सम्मानित करना रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा कपिल पुरी जी महाराज के पावन सान्निध्य में हुआ, जिनकी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर गंगवा। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री श्री मनीष ग्रोवर, PGIMS के कुलपति प्रो. एच.के. अग्रवाल, CMO डॉ. रमेश चंदर आर्य, तथा LPS Bossard के MD श्री राजेश जैन ने भी अपनी प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराई।

सेमिनार में देशभर से आए डॉक्टरों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने थैलेसीमिया की रोकथाम, विवाहपूर्व स्क्रीनिंग और जनसहभागिता पर विस्तृत चर्चा की। छात्रों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रदर्शनी और जनजागरूकता गतिविधियाँ कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रहीं।

इस अवसर पर उत्कृष्ट योगदान देने वाले सैकड़ों रक्तदाताओं, चिकित्सकों, समाजसेवियों एवं संस्थाओं को सम्मानित किया गया। विशेष रूप से संस्था उमेश अरोड़ा, फरीदाबाद और संजीव सचदेवा, करनाल को थैलेसीमिया मुक्ति अभियान में निरंतर योगदान हेतु विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

"हम और आप सोशल वेलफेयर सोसाइटी" के संरक्षक गुलशन निजहावन के नेतृत्व में चिराग बेरी, गुरप्रीत सिंह, संदीप दुआ, तरुण जुनेजा, अजय अरोड़ा, सोनू खान, अरुण विर्मानी, गौरव ढल, लकी धींगडा, विनय ग्रोवर एवं सभी स्वयंसेवकों ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही रक्तगिरी फाउंडेशन की टीम का योगदान भी अत्यंत सराहनीय रहा।

सेमिनार के प्रमुख उद्देश्यों में निम्नलिखित बिंदु सम्मिलित रहे:

थैलेसीमिया जैसी गंभीर एवं आनुवंशिक बीमारी के प्रति आमजन में व्यापक जन-जागरूकता का प्रसार करना।

विवाहपूर्व थैलेसीमिया जांच की अनिवार्यता पर बल देते हुए इससे संबंधित सामाजिक जिम्मेदारी को प्रोत्साहित करना।

इस क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहे समाजसेवियों, चिकित्सकों, रक्तदाताओं एवं संस्थाओं को सम्मानित कर उनके योगदान को सार्वजनिक मंच पर मान्यता प्रदान करना।

अब हर सपना होगा पूरा!पाएं पर्सनल लोन, होम लोन और बिज़नेस लोन – वो भी आसान किश्तों में और बिना किसी झंझट के।📞 संपर्क करें:...
07/06/2025

अब हर सपना होगा पूरा!
पाएं पर्सनल लोन, होम लोन और बिज़नेस लोन – वो भी आसान किश्तों में और बिना किसी झंझट के।

📞 संपर्क करें:
📱 +91-8199819999
📱 +91-7531030005

📍 Visit us today or 📞 connect via WhatsApp: https://wa.me/919053905600

हमसे जुड़ें और अपने बिज़नेस, इवेंट या किसी भी पोस्ट को बिल्कुल फ्री में प्रमोट करें।

📲 फ़ॉलो करें: Rohtak Aajkal page Rohtak Aajkal

14/05/2025

्लास्टिक_डिस्पोजल_को_कहे_बाए_बाए
अपने निजी या सार्वजनिक कार्यों में हम और आप निःशुल्क स्टील के बर्तन उपयोग में लाए

11/04/2025
10/04/2025
10/04/2025
खजाना कार्यालय व सरकारी लेनदेन से संबंधित बैंक जनहित में 31 मार्च को रात्रि 12 बजे तक रहेंगे खुलें   उपायुक्त धीरेंद्र ख...
30/03/2025

खजाना कार्यालय व सरकारी लेनदेन से संबंधित बैंक जनहित में 31 मार्च को रात्रि 12 बजे तक रहेंगे खुलें
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा

उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा है कि वर्तमान वित्त वर्ष के 31 मार्च 2025 को समापन के दृष्टिïगत राजकीय खजाना एवं सरकारी कार्यालयों के लेनदेन से संबंधित सभी बैंकों को 31 मार्च को रात्रि 12 बजे तक जनहित में खोलने के आदेश जारी किए है। यह आदेश पीएफआर खंड 1 भाग 1 नोट 5 के नियम 3.40 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए गए है।
उपायुक्त द्वारा जारी आदेश के तहत जिला खजाना अधिकारी, उपमंडल स्तर पर तैनात सहायक खजाना अधिकारी, भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा व लघु सचिवालय स्थित शाखा तथा कलानौर स्थित यूको बैंक की शाखा प्रबंधक को हिदायतें जारी की गई है कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि 31 मार्च 2025 को अर्धरात्रि 12 बजे तक अपने कार्यालयों व बैंकों को खुला रखेंगे तथा इन कार्यालयों में प्राप्त होने वाले सभी बिलों, ग्रांट चैक इत्यादि का नियमानुसार निष्पादन करेंगे ताकि सरकारी लेनदेन में किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा कोई ग्रांट व फंड लैप्स न हो।

Address

Rohtak

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rohtak Aajkal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share