
25/01/2024
आज दिनांक24/01/2024 को जिला रोहतास डेहरी ऑन सोन में आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती के मौके पर डालमिया नगर परिषद की मुख्य पार्षद शशि कुमारी जी समाजसेवी मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू चंद्रवंशी जी के नेतृत्व में माला अर्पण किया गया साथ में सैफुल हक पार्षद प्रतिनिधि वार्ड नंबर 23 और मोहम्मद समीर आलम वार्ड पार्षद 20 सोनू खान भीम आर्मी अध्यक्ष दीपक चंद्रवंशी शिवपूजन शास्त्री रमेश राणा प्रकाश पासवान कम्मू भाई साथ में देहरी की जनता मौजूद रहे और देहरी डालमियानगर की मुख्य पार्षद शशि कुमारी जी और समाजसेवी मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू चंद्रवंशी जी ने कहा कि आज बिहार के लिए बहुत गौरव का दिन है कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से नवाजा गया है यह हम सभी के लिए गौरव का छन है उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी गरीबों वंचितों की आवाज थे
#
news #
news #
#