
17/05/2025
दिल्ली में पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने रेल मंत्री से की मुलाकात, संझौली व बिक्रमगंज में ट्रेन ठहराव की मांग
दिल्ली: आज भारत सरकार के माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से पूर्व विधायक श्री राजेश्वर राज ने औपचारिक मुलाकात कर क्षेत्र की महत्त्वपूर्ण रेल सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने संझौली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या अप 13250 और डाउन 13249 "भभुआ–पटना इंटरसिटी" तथा बिक्रमगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या अप 18639 और डाउन 18640 "आरा–रांची एक्सप्रेस" के ठहराव हेतु एक ज्ञापन सौंपा।
पूर्व विधायक श्री राज ने मंत्री जी को बताया कि इन ट्रेनों का ठहराव दोनों स्टेशनों पर अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि इससे क्षेत्रीय यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा और आवागमन अधिक सुगम होगा।
माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने ज्ञापन पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए संबंधित रेलवे अधिकारियों से तुरंत वार्ता की और आश्वासन दिया कि जल्द ही दोनों स्थानों पर ट्रेनों के ठहराव को सुनिश्चित किया जाएगा।
यह पहल क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी राहत साबित हो सकती है, जो लंबे समय से इन सुविधाओं की मांग कर रहे हैं।