Azad Samaj Party - Haridwar

Azad Samaj Party - Haridwar Official Facebook Account Of Azad Samaj Party - Haridwar

ज़ुल्म के साये में जुबां खोलेगा कौन,अगर हम चुप रहे तो आख़िर बोलेगा कौन??जलियांवाला बाग नरसंहार में सैकड़ों निर्दोष भारती...
31/07/2025

ज़ुल्म के साये में जुबां खोलेगा कौन,
अगर हम चुप रहे तो आख़िर बोलेगा कौन??

जलियांवाला बाग नरसंहार में सैकड़ों निर्दोष भारतीयों के बलिदान के प्रतिशोध स्वरूप माइकल ओडवायर को लंदन जाकर गोली मारने वाले महान क्रांतिवीर शहीद शिरोमणि “उधम सिंह जी” के शहादत दिवस पर उन्हें शत-शत नमन एवं विनम्र आदरांजलि।

वन नेशन, वन इलेक्शन की बड़ी-बड़ी बातें करने वाली सरकार "एक दवा, एक दाम" ( One Drug One Price) की नीति पर चुप क्यों है?▪️...
25/07/2025

वन नेशन, वन इलेक्शन की बड़ी-बड़ी बातें करने वाली सरकार "एक दवा, एक दाम" ( One Drug One Price) की नीति पर चुप क्यों है?

▪️एक ही दवा – सौ कंपनियों के सौ दाम!
▪️5 रुपये की दवा 500 में बिक रही है!
▪️कैंसर की दवा 10 हज़ार से लेकर लाखों में मिल रही है क्यों?

क्योंकि फार्मा माफिया से चंदा चाहिए, जनता की जान नहीं!

अब वक्त है 3 बड़ी मांगों को लागू करने का: -

जन सरोकारों से जुड़े हुए इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी माननीय प्रधानमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से ये मांग करती है कि

1 - एक दवा – एक दाम नीति लागू करो।

2 - डॉक्टरों को Generic दवाएं लिखने का कानून बनाओ।

3 - हर गली-मोहल्ले में सस्ती दवाओं के लिए सरकारी जनऔषधि केंद्र खोले जाएं

जनता लूट नहीं, नीति चाहती है!
ा_एक_दाम

सम्मान के लिए अगर अपना सबकुछ दांव पर लगाना पड़े तो लगा दो। आत्मसम्मान के लिए विद्रोह की प्रतीक एवं महिलाओं की प्रेरणास्र...
25/07/2025

सम्मान के लिए अगर अपना सबकुछ दांव पर लगाना पड़े तो लगा दो। आत्मसम्मान के लिए विद्रोह की प्रतीक एवं महिलाओं की प्रेरणास्रोत वीरांगना फूलन देवी जी के शहादत दिवस पर उन्हें शत-शत नमन एवँ विनम्रआदरांजलि। #फूलन_देवी_अमर_रहे

भीम आर्मी भारत एकता मिशन के 10वें स्थापना दिवस व द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन पर आज बिहार की राजधानी पटना में अपनों के बीच।...
21/07/2025

भीम आर्मी भारत एकता मिशन के 10वें स्थापना दिवस व द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन पर आज बिहार की राजधानी पटना में अपनों के बीच। शानदार कार्यक्रम के लिये टीम बिहार को बहुत-बहुत बधाई एवं मंगलकामनाये।

जय भीम! जय भारत!
#भीम_आर्मी_स्थापना_दिवस

आज हम गर्व और संकल्प के साथ भीम आर्मी के दसवें स्थापना दिवस और द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन मना रहे हैं। यह केवल संगठन की ए...
21/07/2025

आज हम गर्व और संकल्प के साथ भीम आर्मी के दसवें स्थापना दिवस और द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन मना रहे हैं। यह केवल संगठन की एक वर्षगांठ नहीं, बल्कि बहुजन समाज के संघर्ष, आत्मसम्मान और संगठनबद्ध प्रतिरोध की एक दशक लंबी यात्रा का प्रतीक है।

भीम आर्मी उस विचार की संतान है जिसे राष्ट्रपिता ज्योतिबाफुले, छत्रपति शाहू जी महाराज व परम पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी ने जन्म दिया – ‘शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो।’ हमने शिक्षा के माध्यम से शोषितों को अधिकारों का ज्ञान दिलाया, संगठन के बल पर अन्याय के खिलाफ खड़े हुए और संविधान के मूल्यों की रक्षा के लिए संघर्ष को अपना धर्म बनाया।

हमारा अधिवेशन केवल कार्यकर्ताओं की मुलाकात नहीं, यह भारत की जातिवादी व्यवस्था को चुनौती देने वाले योद्धाओं की रणनीति का मंच है। हम यहां से यह संकल्प लेते हैं कि जब तक एक भी बहुजन पर अत्याचार होता रहेगा, तब तक भीम आर्मी की मशाल जलती रहेगी।

इस अवसर पर मैं देश के युवाओं से आह्वान करता हूँ – उठो, पढ़ो, सवाल करो, और अन्याय के खिलाफ संगठित हो जाओ। यह लड़ाई सत्ता की नहीं, समानता और इंसाफ की है। हमें संसद से सड़क तक, न्यायालय से गांव की चौपाल तक हर जगह संविधान के प्रहरी बनकर खड़ा होना है।

भीम आर्मी न किसी से झुकी है, न किसी से बिकेगी ना रुकेगी – यह बहुजन समाज की सबसे मजबूत आवाज़ है। हम बाबा साहेब, मान्यवर साहब कांशीराम जी और सभी महापुरुषों के सपनों को ज़मीन पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

देश व दुनिया मे रहने वाले सभी भारतीय संविधान प्रेमियों को भीम आर्मी भारत एकता मिशन के दसवें स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई और मंगलकामनाये।

जय भीम! जय भारत!
#भीम_आर्मी_स्थापना_दिवस

19/07/2025

भीम आर्मी के 10वें स्थापना दिवस के अवसर पर विशेष लाइव

🗓 दिनांक: 21 जुलाई 2025
🕙 समय: प्रातः 11:00 बजे
📍 स्थान: बापू सभागार, गांधी मैदान के निकट, पटना, बिहार

ुलाई_पटना_चलो
ुलाई_पटना_चलो

भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जांबाज़ साथियों को नीला सलाम! ✊भूल मत जाना —हमारे संघर्ष, बलिदान और मेहनत से बना यह आंदोलन आ...
16/07/2025

भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जांबाज़ साथियों को नीला सलाम! ✊

भूल मत जाना —
हमारे संघर्ष, बलिदान और मेहनत से बना यह आंदोलन आज नई ऊंचाइयों पर है।
अब वक्त है — फिर से इतिहास रचने का!

📅 21 जुलाई 2025
स्थान 📍- बापू सभागार, पटना (बिहार)

भीम आर्मी भारत एकता मिशन का 10वां स्थापना दिवस

आपका एक-एक कदम इस आंदोलन की शक्ति है।
आइए, पटना की धरती पर फिर से गूंजे हमारी एकता की आवाज़।

🚉✈️ अगर पटना रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट या बस स्टैंड पर कोई परेशानी हो तो तुरंत संपर्क करें!

📞

1. +91 75468 54766
2. +91 70707 77877
3. +91 74884 81086
4. +91 62025 15508
5. +91 62000 15556
6. +91 70047 56832
7. +91 80020 40030
8. +91 77399 99958
9. +91 77799 91599
10. +91 62035 90659

हम आपका इंतज़ार कर रहे हैं।
एक बार फिर से बिहार में इतिहास लिख डालो!

आप सभी सादर आमंत्रित हैं।
12/05/2025

आप सभी सादर आमंत्रित हैं।

कल उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में आयोजित "अस्तित्व बचाओ–भाईचारा बनाओ" प्रबुद्ध जनसम्मेलन में अपनों के बीच अनेक महत्वपूर...
12/05/2025

कल उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में आयोजित "अस्तित्व बचाओ–भाईचारा बनाओ" प्रबुद्ध जनसम्मेलन में अपनों के बीच अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर विचार साझा किए।

1. ओबीसी की जातिवार जनगणना का मुद्दा:
केन्द्र सरकार द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की जाति आधारित जनगणना को जानबूझकर न कराना, सामाजिक न्याय के सिद्धांतों के खिलाफ एक सोचा-समझा षड्यंत्र है। यह बहुजन समाज की वास्तविक संख्या और उनके अधिकारों को दबाने का एक प्रयास है।

2. आरक्षण और संविधान पर विश्लेषण:
वर्तमान शासन व्यवस्था आरक्षण को निष्प्रभावी करने तथा संविधान की मूल भावना को कमज़ोर करने में लगी हुई है। हमें परम पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा प्रदत्त संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए सतत जागरूक और संगठित रहना होगा।

3. EVM प्रणाली का लोकतंत्र पर प्रभाव:
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के माध्यम से चुनाव कराना लोकतंत्र की पारदर्शिता और जनविश्वास के विरुद्ध है। यह व्यवस्था शासक वर्ग के षड्यंत्र का हिस्सा प्रतीत होती है, जिसका उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया को नियंत्रित करना है।

4. दलित, पिछड़े, आदिवासी वर्ग एवं अल्पसंख्यकों व मुस्लिमों पर बढ़ते अत्याचार:

वर्तमान समय में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और मुस्लिम समाज पर होने वाले अत्याचारों में चिंताजनक वृद्धि हो रही है। यह न केवल संवैधानिक मूल्यों पर आघात है, बल्कि सामाजिक ताने-बाने को भी छिन्न-भिन्न करने वाला संकट है।

5. प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण की मांग:
सरकारी क्षेत्र के निजीकरण के कारण आरक्षण प्राप्त अवसर सीमित होते जा रहे हैं। अतः यह आवश्यक है कि प्राइवेट सेक्टर में भी अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग को आरक्षण मिले, ताकि समावेशी विकास सुनिश्चित किया जा सके।

6. मंडल कमीशन की सिफारिशों का पूर्ण क्रियान्वयन:
मंडल कमीशन ने सामाजिक न्याय को स्थापित करने हेतु जिन सिफारिशों को प्रस्तुत किया था, उनका पूर्ण रूप से लागू किया जाना समय की आवश्यकता है।

Address

Roorkee
247661

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Azad Samaj Party - Haridwar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category