04/08/2025
मंगलौर में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला का शव बंद पड़े मकान में मिला। मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच में जुटी। मृतक की बहन तरन्नुम के अनुसार मृतक जेबा खानम उर्फ मोना की शादी सात माह पूर्व समीर मुजफ्फरनगर हाल निवासी नबिया कॉलोनी मंगलौर के साथ हुई थी तरन्नुम ने आरोप लगाया कि उसकी बहन की हत्या समीर द्वारा ही की गई है।