03/12/2025
🚨 *कोतवाली रुड़की पुलिस की बड़ी कार्यवाही — 50.27 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार*
*Chingari News Network | रुड़की*
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत हरिद्वार पुलिस लगातार नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में सभी थाना प्रभारियों को नशा मुक्त प्रदेश के उद्देश्य से सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में कोतवाली रुड़की पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए
50.27 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
📍 *घटना का विवरण*
दिनांक 02 दिसंबर 2025 को सोनाली पार्क के पास पुलिस टीम द्वारा नियमित वाहन चेकिंग की जा रही थी।
इसी दौरान एक स्कूटी UK 17AA 2219 को रोकने का प्रयास किया गया,
लेकिन चालक पुलिस को देखकर मुड़कर भागने लगा।
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर उसे मौके पर ही पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम—
👉 मौ० समीर पुत्र इम्तियाज (उम्र 33 वर्ष)
निवासी ग्राम बेलड़ा, कोतवाली रुड़की, जनपद हरिद्वार
बताया।
🔍 बरामदगी
*तलाशी के दौरान निम्न अवैध सामग्री मिली* :
50.27 ग्राम स्मैक
स्कूटी संख्या UK 17AA 2219
एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू
₹1850 नकद
एक मोबाइल फोन
पूछताछ में समीर ने स्वीकार किया कि वह यह स्मैक बरेली से लेकर आया था और स्थानीय स्तर पर सप्लाई करने वाला था।
⚖️ *कानूनी कार्रवाई*
आरोपी के विरुद्ध
मु.अ.सं. 447/2025
धारा 8/21/29/60 NDPS Act
के अंतर्गत कोतवाली रुड़की में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
*पुलिस टीम*
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मी:
1. व0उ0नि0 मनोज गैरोला
2. उ0नि0 आनन्द मेहरा
3. हे0का0 नूर हसन
4. हे0का0 प्रवीण चौधरी
5. का0 इतेन्द्र ध्यानी
6. का0 रविन्द्र सिंह
इनकी सतर्कता, त्वरित निर्णय क्षमता और टीमवर्क के कारण एक बड़ी मात्रा में स्मैक पकड़ी गई है।
🗣️ Chingari News Network की अपील
नशा समाज को अंदर से तोड़ देता है।
पुलिस की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि रुड़की पुलिस नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
Chingari News Network इस सफल अभियान की सराहना करता है और जनता से अपील करता है कि नशीले पदार्थों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।