News Diary 24×7

  • Home
  • News Diary 24×7

News Diary 24×7 जनहित और जनता के मुद्दे

10/10/2025

बड़ी खबर - िरप पर उत्तराखंड सरकार की सख्ती, हरिद्वार में FDA की बड़ी कार्रवाई।

मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामलों के बाद उत्तराखंड सरकार ने भी बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ निर्देश दिए हैं कि बच्चों की ज़िंदगी से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा। इसी के तहत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने हरिद्वार में बड़ी कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर्स पर औचक छापेमारी की है। औषधि निरीक्षक अनीता भारती के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में दर्जनों कफ सिरप के नमूने जब्त किए गए हैं। इन सभी सैंपलों को राज्य औषधि विश्लेषणशाला भेजा गया है ताकि उनकी गुणवत्ता और सुरक्षा की जांच हो सके। वहीं विभाग ने सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को सख्त चेतावनी दी है कि पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को डॉक्टर की सलाह के बिना किसी भी तरह की कफ सिरप न बेची जाए, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई दिखाती है कि सरकार बच्चों की सेहत और सुरक्षा को लेकर कितनी गंभीर है।

#रील

ब्रेकिंग् न्यूज़ - करवा चौथ आज- आया छुट्टी का आदेश
10/10/2025

ब्रेकिंग् न्यूज़ - करवा चौथ आज- आया छुट्टी का आदेश

09/10/2025

रूडकी के मंगलौर की अगर बात करें तो कभी मंगलौर को आम की उत्तम फ़सल में से एक माना जाता था यहाँ मंगलौर के चारों और आम के बड़े बड़े बाग देखने को मिलते थे पर अब उद्यान विभाग और वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते एक एक कर मंगलौर से आम के हरे भरे फल दार पेड़ो को वन माफियाओं द्वारा प्रतिदिन काटा जा रहा है हालांकि अक्सर देखने को मिलता है कि इन काटे जाने वाले पेड़ो की वन माफियाओं के पास परमिशन भी नही होती
क्योंकि कहावत है जब सैयां भय कोतवाल तो डर काहे का , इसी का फायदा मंगलौर क्षेत्र के वन माफिया उठाते हुए दिन रात आम के हरे भरे पेड़ो पर आरी चला रहे है हाल में ही मंगलौर के लंढौरा रोड पर वन माफियाओं ने दो ही दिनों के अंदर आम के लगभग 30 पेड़ो को काट डाला वही जब इसकी सूचना मीडिया तक पहुँची तो वहाँ पर बस पेड़ो की जड़ो और कुछ पत्तो के अलावा कुछ नही मिला और तो और वन माफियाओं ने वहाँ हल बहा कर ज़मीन को समतल दिखाने का प्रयास भी किया
वहीं नारसन ब्लॉक में बैठने वाले उद्यान अधिकारी नरेश कुमार की पूरे मामले की सूचना दी गई पर वह व्यवस्त होने की बात कहकर आज तक मामले को टालते आ रहे है वही हरिद्वार जिला उद्यान अधिकारी तेजपाल से इस मामले में जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने भी किसी तरह की कोई जानकारी देने से साफ मना कर दिया अब जब इसी मामले में वन विभाग द्वारा मंगलौर वन चौकी में मौजूद धीरज राणा से पेड़ो के सम्बंध में जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने भी पूरे मामले को लेकर अनभिज्ञता ज़ाहिर की
यह सब साफ जाहिर हो चुका है सभी अधिकारी मामले से साफ बचते नज़र आ रहे है और दस दिन बीत जाने के बाद भी किसी भी वन माफिया के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गई वही अब हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता लेखराज सैनी ने वन माफियाओं और वन अधिकारियों के खिलाफ आवाज़ बुलंद करते हुए बताया कि मंगलौर में जो वन माफिया अपनी भूमिका निभा रहे है उसमें संबंधित अधिकारियों का बड़ा हाथ है ।
अब देखने वाली बात यह होगी कि इन वन माफियाओं के साथ साथ इन भृष्ट अधिकारियों पर कौन और क्या कार्यवाही करेगा

09/10/2025

नकली पनीर बनाने की फैक्ट्री पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में लगा छापा-भारी मात्रा में तैयार और कच्चा माल बरामद..मंगलौर। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने छापेमारी करते हुए एक नकली पनीर की फैक्ट्री पकड़ी है। जहां भारी मात्रा में पनीर के साथ पनीर बनाने की सामग्री बरामद हुई है। मौके पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को बुलाकर सैंपल भी लिए गए।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट को सूचना मिली थी कि कोतवाली क्षेत्र के देवबंद रोड स्थित ग्राम मुंडेट में काफी लम्बे नकली पनीर बनाने की फैक्ट्री चल रही है। मौके पर पहले नायब तहसीलदार युसूफ अली को भेजा गया। उन्होंने मौके से पहले 2 ड्रम में पनीर पकड़ा और वापस लौटने लगे लेकिन उसके बाद वह वापस फैक्ट्री में घुसे तो वहाँ पर भारी मात्रा में नकली पनीर के साथ काफी मात्रा में मिल्क पाउडर और रिफाइंड के कनस्तर भी बरामद किए। सूचना पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र पांडेय भी मोके पर पहुँचे और रात में ही सेम्पलिंग की कार्य शुरू कर दिया। देर रात तक यह कार्यवाही चलती रही। वही जॉइन्ट मजिस्ट्रेट दीपक रामचन्द्र शेट ने बताया कि प्रशासन की तरफ से यह एक बड़ी कार्यवाही है और वह नायाब तहसीलदार यूसुफ अली की कार्यशैली को लेकर अति उत्साहित है कि उन्होंने इतनी बड़ी कार्यवाही कराने में उनकी मदद की है वही फ़िलहाल पनीर की फैक्ट्री में काम करने वाले सभी लोग मौके से फरार हो गए और प्रशासन अपनी कार्यवाही में जुटा हुआ है।

09/10/2025

रूडकी #फ़र्ज़ी #अफसर गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस और आर्मी इंटेलिजेंस सी आई यू , एल आई यू की संयुक्त टीम फ़र्ज़ी सैन्य कर्मी को किया गिरफ्तार

फ़र्ज़ी सैन्य कर्मी के पास से 18 डेबिड कार्ड ,सेना की वर्दी , नेम प्लेट ,आर्मी कार्ड ,व एक फ़र्ज़ी जॉइनिंग लेटर भी किया बरामद

फिलहाल पुलिस फ़र्ज़ी सैन्य कर्मी से गहन पूछताछ कर रही है संयुक्त टीम के अधिकारी

संघन पूछताछ के बाद कई तरह के हो सकते है खुलासे

09/10/2025

नारसन के मुंडलाना में ड़ेंगू के प्रकोप की खबर सभी न्यूज़ चैनलों द्वारा प्रमुखता से चलाए जाने के बाद आज सी एम ओ के द्वारा मलेरिया जाँच की टीम ने गाँवो में घर घर जाकर लार्वा की जाँच के साथ साथ फॉगिंग करने के साथ साथ ग्रामीणों को ड़ेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए पम्पलेट भी बांटे वहीं नारसन समुदायिक सवास्थ्य केंद्र

से पहुँचे चिकिसको ने प्राथमिक सवास्थ्य केंद्र में ग्रमीणों के खून की जाँच की जिसके चलते आने वाले मरीज़ो की लम्बी कतारे लग गई
वहीं ग्राम मुंडलाना में बुखार से तीन लोंगो की मौत के बाद भारी संख्या में ग्रामीण प्राथमिक सवास्थ्य केंद्र में पहुँचे पर उन्होंने सवास्थ्य विभाग की टीम के कार्य से संतुष्ट नज़र नही आये

08/10/2025

रुड़की ब्लॉक के झबरेडी खुर्द गांव में एक आंगनबाड़ी केंद्र पर नवनियुक्त सहायिका के पिता की दबंगई का मामला सामने आया है।सहायिका के पिता अपनी बेटी को आंगनबाड़ी केंद्र पर भेजना नहीं चाहते हैं।क्योंकि सहायिका के घर से चंद कदमों की दूरी पर ही गांव के बाहर रोड पर स्थित एक बारात घर मैं यह आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहा है।जबकि इस बारात घर में यह आंगनबाड़ी केंद्र चलते लगभग 18 साल हो चुके है।

मामला यह है कि रुड़की ब्लॉक के झबरेड़ी खुर्द गांव में एक आंगनवाड़ी केंद्र बारात घर में संचालित हो रहा है। इस केंद्र पर केवल एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री कार्य कर रही है।अभी हाल ही में जून माह में सहायिका के पद पर गांव की ही प्रीति पुत्री जसपाल का चयन इस केंद्र पर हुआ है। लेकिन बीते 19 सितंबर से सहायिका प्रीति केंद्र अनुपस्थित चल रही है इस संबंध में जब इस केंद्र के आंगनबाड़ी कार्यकत्री संजू देवी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सहायिका प्रीति के पिता जसपाल अपनी बेटी को केंद्र पर भेजने से मना कर रहे हैं और वह छोटे बच्चों को भी आंगनबाड़ी केंद्र पर आने जाने से डरा धमका रहे हैं और वह दबाव बना रहे हैं कि यह केंद्र घर से दूर रोड पर पड़ता है।और जबरदस्ती इस आंगनवाड़ी केंद्र को घर के पास स्थित रविदास मंदिर पर चलाने का दबाव बना रहे हैं।जबकि सरकारी आदेशों के अनुसार धार्मिक स्थल पर आंगनवाड़ी केंद्र नहीं चलाया जा सकता है।आंगनबाड़ी कार्यकत्री संजू देवी ने बताया कि उनके पति कई सालों से पैरालाइज बीमारी से ग्रसित है और उक्त सहायिका के पिता ने बीते माह की 19 तारीख को आंगनबाड़ी केंद्र पर मेरे साथ गाली गलौज करते हुए आंगनबाड़ी केंद्र को बंद कराया और बच्चों को डराते हुए घर वापस भेज दिया जिसकी मेरे द्वारा वीडियो बनाई गई है। जिसकी मेरे द्वारा झबरेडा थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी।उस दिन से आज तक भी नव नियुक्त सहायिका का ना तो मेरे पास कोई फोन आया और ना ही कोई मैसेज आया।और वह लगातार अपने केंद्र से अनुपस्थित चल रही है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बताया कि इसकी सूचना मेरे द्वारा सुपरवाइजर और सीडीपीओ रुड़की प्रथम को भी दे दी गई है लेकिन अभी तक भी इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है इस संबंध में जब सीडीपीओ रुड़की प्रथम देव सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पूरा मामला हमारे संज्ञान में है और मामले की जांच की जा रही है उन्होंने बताया कि अगर सहायिका अनुपस्थित चल रही है तो उसे सरकार की तरफ से कोई भी मानदेय नहीं दिया जाएगा और उसकी सैलरी भी रोक दी जाएगी। खैर अभी देखने वाली बात यह होगी कि उक्त मामले को बाल विकास विभाग कितनी गंभीरता से लेता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन देखने वाली बात यह है कि नौकरी के लिए लोगों को कितनी दूर-दूर जाना पड़ता है और एक यह नवनियुक्त सहायिका है जो चंद कदमों की दूरी पर स्थित अपने आंगनबाड़ी केंद्र पर भी जाना पसंद नहीं कर रही है

08/10/2025

रूडकी के पिरान कलियर पहुँचे भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता व वरिष्ठ भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने साबिर साहब की दरगाह पर चादर चढ़ाई और देश मे चेन ओ अमन के लिए दुआ माँगी
आज सुबह केंद्रीय चुनाव सिमिति के सदस्य शाहनवाज हुसैन पिरान कलियर पहुँचे जहाँ भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर सवागत किया जिसके बाद उन्होंने दरगाह साबिर साहब में चादरपोशी की जिसके पश्चात उन्होंने बताया कि इस बार बिहार में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है और इसमें कोई संशय नही की भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलती है और सभी वर्गों का विकास भी करती है

08/10/2025

रूडकी के थाना पिरान कलियर क्षेत्र में बाहर से आये जायरीन आमना पत्नी रियासत अली द्वारा अपनी 4 वर्षीय पोती साबरिन पुत्री हैदर निवासी को दरगाह साबिर पाक, पिरान कलियर में कहीं गुम हो जाने के संबंध में सूचना दी गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना पिरान कलियर पर अज्ञात में पंजीकृत किया गया।
पिरान कलियर पुलिस ने तीन पुलिस टीमों का गठन कर टीमों द्वारा दरगाह क्षेत्र एवं आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए खोजबीन की।
पुलिस के अथक प्रयासों के से मात्र 12 घंटे के भीतर गुमशुदा मासूम बच्ची को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

परिजनों द्वारा कलियर पुलिस की भरपूर प्रशंसा की गई है।

08/10/2025

नारसन ब्लॉक के मुंडलाना क्षेत्र में ड़ेंगू का जबरदस्त कहर देखने को मिल रहा है पर सरकारी अस्पतालों में बढ़ते ड़ेंगू के कहर को लेकर कोई सुविधा उपलब्ध नही है ख़ासकर मुंडलाना के प्राथमिक सवास्थ्य केंद्र में किसी भी समय तैनात फार्मेसिस्ट मौजूद नही मिलते अब हाल यह हो चला है कि ग्राम वासियों को मंगलौर के प्राइवेट अस्पतालों का सहारा ले रहे है पर इन अस्पताल वालों के द्वारा ड़ेंगू की पुष्टि होने के बावजूद मंगलौर सामुदायिक सवास्थ्य केन्द्र को नही दी जा रही जबकि एक एक अस्पताल में ड़ेंगू के दस दस मरीजों का ईलाज चल रहा है वहीं मंगलौर सामुदायिक सवास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सा अधिकारी गंभीर तालियांन तो नही मिले पर वही डॉ विपिन कुमार ने बताया कि उनके अस्पताल में ड़ेंगू को लेकर सभी सुविधाएं मौजूद है पर अब तक वहाँ कोई भी डेंगु का मरीज नही आया है और ना ही कि की प्राइवेट नर्सिंग होम वाले ने कोई भी किसी प्रकार के ड़ेंगू के पेशेंट होने की सूचना नही दी

07/10/2025

राज्यपाल ने उत्तराखंड अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक को मंजूरी देने का काम किया है. जिसके बाद प्रदेश में मदरसा बोर्ड अब पूरी तरह से समाप्त होगा और केवल इतिहास के पन्नों में ही दर्ज रह जाएगा. इस विधेयक के लागू होने के बाद प्रदेश में संचालित सभी मदरसों को अब उत्तराखंड अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण से मान्यता प्राप्त करनी होगी और उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद से संबद्धता लेनी होगी। वहीँ उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद जे अध्यक्ष मुफ़्ती शमूम काजमी ने भी इस विधेयक का स्वागत करते हुए कहा है कि मदरसे में पढ़ने वाले बच्चे भी अब मुख्यधारा में शामिल होंगे. सरकार का यह निर्णय राज्य में शिक्षा व्यवस्था को समान और आधुनिक बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।

07/10/2025

भगवानपुर के बालेकी युसुफपुर गांव में आज सुबह लगभग 5 बजे पनीर सप्लाई कर रहे वाहन को पकड़ा गया।
खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर वाहन को मौके पर रोका।

वाहन चालक से पूछताछ के दौरान पनीर की सप्लाई से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

प्राथमिक जांच में पनीर की गुणवत्ता को लेकर संदेह जताया गया, सैंपल जांच हेतु लैब भेजे जा रहे हैं।

खाद्य सुरक्षा विभाग ने बताया कि बिना अनुमति खाद्य पदार्थों की सप्लाई करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई होगी।

अधिकारियों के अनुसार, क्षेत्र में मिलावटी और असुरक्षित खाद्य सामग्री की रोकथाम को लेकर अभियान जारी रहेगा।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Diary 24×7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Diary 24×7:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share