News Diary 24×7

  • Home
  • News Diary 24×7

News Diary 24×7 जनहित और जनता के मुद्दे

21/07/2025

रुड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र में कोटवाल आलमपुर गांव के पास आज एक तेज रफ्तार बाइक ने आगे जा रही ट्रैक्टर बोगी को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की शेरपुर खेलमऊ गांव निवासी शेखर नाम के एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। ट्रैक्टर बोगी को टक्कर मारने की यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसका एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

बता दे की शेरपुर खेलमऊ गांव निवासी शेखर नाम का एक युवक आज सुबह बाइक पर सवार होकर फैक्ट्री में काम पर जा रहा था। हल्की बरसात भी हो रही थी। कोटवाल आलमपुर गांव के पास पहुंचने पर शेखर की तेज रफ्तार बाइक ने आगे जा रही ट्रैक्टर बोगी को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की शेखर की मौके पर ही मौत हो गई है। ट्रैक्टर बोगी को टक्कर मारने की यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसका एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हल्की बरसात हो रही है और एक ट्रैक्टर बोगी रोड पर जा रही है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि तभी पीछे से एक तेज रफ्तार बाइक आती हुई दिखाई देती है। जो अचानक ही ट्रैक्टर बोगी को पीछे से टक्कर मार देती है। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी की शेखर नाम का बाइक सवार तुरंत ही सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो जाता है। तभी कुछ लोग मौके पर पहुंचते है। लेकिन तब तक शेखर की मौत हो जाती है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शेखर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। जहां पर शेखर के परिजन भी पहुंच गए है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बातचीत में बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

21/07/2025

काँवड़ यात्रा के अंतिम चरम में पहुँचते पहुँचते एन एच 34 पर डाक कांवड़ियों के छोटे बड़े वाहनों से घिर गया है हर तरफ गाड़ियों की गड़गड़ाहट देखने को मिल रही है जिसके चलते पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट नज़र आ रहा एस पी देहात शेखरचन्द सुयाल अपने अधिकारियों के साथ नगला इमरती चौराहे पर डटे हुए है और आने जाने वाले वाहनों को व्यवस्थित कराने में लगे हुए है
आपको बता दे कि डाक काँवड़ के दौरान हरियाणा राजस्थान दिल्ली सहित कई राज्यों के लोग हरिद्वार से गंगा जल लेकर अपने अपने गंतव्य तक जाते है

21/07/2025

रूडकी, नजरपूरा मंगलौर के समीप नए पुल के पास स्थित विद्युत पोल में फॉल्ट आने के कारण आग लगने से ब्लास्ट हो गया। जिस कारण बिजली के कुछ तार नीचे लटक गए।

कावंडियों की सुरक्षा के दृष्टिगत हरिद्वार पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए लंढौरा विद्युत स्टेशन को तुरंत सूचित विद्युत आपूर्ति तत्काल बंद करने और लाइनमैन को मौके पर भेजने हेतु अवगत कराया गया।

इसके साथ ही आसपास से गुजर रहे लामा यात्रियों को विद्युत तार से सुरक्षित दूरी बनाए रखने हेतु रोका गया तथा स्थिति को नियंत्रित किया गया।

बारिश के मौसम को देखते हुए सभी शिव भक्ति एवं आम जनमानस से अपील की जाती है, कि वह विद्युत ट्रांसफार्मर एवं विद्युत लाइनों के आसपास आवागमन से दूरी बनाए रखें

20/07/2025

#मंगलौर_मामूली "सी बात को लेकर दो पक्ष आमने सामने आए...जमकर हुआ #पथराव...मोके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया,, सीओ बोले माहौल फिलहाल शांत...माहौल खराब करने वालो पर होगी कार्यवाही.... मोहल्ला किला की घटना...जांच में जुटी पुलिस

20/07/2025

मंगलौर में ऑनर किलिंग की घटना से मचा हड़कंप,
बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने अपनी 18 वर्षीय बेटी को मंगलौर गंगनहर में दिया धक्का.
गंगनहर में धक्का देते देखे कावाड़ियों ने आरोपी पिता को मौके से पकड़ा, किया पुलिस के हवाले,
सुबह तड़के मोहम्मद पुर झाल से युवती का शव भी बरामद,
सिडकुल थाना क्षेत्र के रहने वाला है आरोपी,

20/07/2025

बीते दिनों मंगलौर नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन और सभासद पति के बीच हुए विवाद को लेकर पुलिस ने पूर्व चेयरमैन चौधरी इस्लाम सहित उनके समर्थको के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद सभासद पति एडवोकेट शफी ने मरहूम विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी के कार्यालय पर विधानसभा प्रत्याशी रहे उबैदुर्रहमान उर्फ मोंटी के साथ प्रेस वार्ता करते हुए पूर्व चेयरमैन व उनको समर्थकों से जान का खतरा बताया हे। उन्होंने पत्रकार वार्ता में आरोप लगाते हुए कहा कि विगत 2016 में चेयरमैन रहे चौधरी इस्लाम द्वारा नगर पालिका में कई भ्रष्टाचार किए गए थे जिनको उजागर कर जनता के सामने लाए थे उन्हीं बातों से नाराज होकर रंजिशन पूर्व चेयरमैन अपने समर्थकों से जान से मारने की कोशिश कर रहे हे। ओर हाल दिनों में उन्होंने उनके साथ मारपीट कर जन से मारने की कोशिश की हे। उन्होंने प्रशाशन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की है। वहीं उबैद्रहमान उर्फ मोंटी ने कहा कि नगर पालिका में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है पूर्व अध्यक्ष जबरदस्ती नगर पालिका में अपनी दखल देते हैं जो किसी भी तरह सही नहीं है।

20/07/2025

रुड़की कोतवाली क्षेत्र में शराब गोदाम के पास नगर निगम के कर्मचारी आज पुतला दहन की सूचना पर ही कूड़ा उठाकर ले गए है। यहां पर लंबे समय से नगर निगम के कर्मचारियों के द्वारा कूड़ा इकट्ठा किया जा रहा था। जिस कारण आसपास के लोगों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। इस कूड़े की शिकायत जब कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह को मिली तो उन्होंने नगर निगम रुड़की की मेयर अनीता अग्रवाल और सहायक नगर अधिकारी दलजीत कौर का पुतला दहन करने का ऐलान किया था। चौधरी राजेंद्र सिंह के ऐलान के बाद पुतला दहन से पहले ही नगर निगम के कर्मचारी यहां से कूड़ा उठ कर ले गए है।

बता दे की शराब गोदाम के पास नगर निगम के कर्मचारियों के द्वारा कूड़ा इकट्ठा किया जा रहा था। जिस कारण आसपास काफी गंदगी फैल रही थी। आसपास के लोगों को इस गंदगी के कारण काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। इस कूड़े की शिकायत कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह को मिली थी। जिसके बाद उन्होंने पुतला दहन का ऐलान किया था। लेकिन रविवार होने के बावजूद आज सुबह ही नगर निगम के कर्मचारी कूड़ा उठाकर ले गए और यहां पर साफ सफाई भी कर दी गई है। चौधरी राजेंद्र सिंह महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे तो हैरान रह गए। क्योंकि यहां से कूड़ा उठाकर पहले ही साफ सफाई की जा चुकी थी। लेकिन फिर भी महानगर कांग्रेस कमेटी ने मेयर अनीता अग्रवाल और सहायक नगर अधिकारी का पुतला दहन किया है और उन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे है।

20/07/2025

रुड़की की लक्सर तहसील के खानपुर थाना क्षेत्र के गिद्दावाली गांव में रात करीब 2:00 बजे खुसर पाल सिंह नाम के व्यक्ति के घर में अचानक ही एक विशालकाय मगरमच्छ घुस गया। घर में हलचल की आवाज सुनकर परिवार जाग गया। जिसके बाद विशालकाय मगरमच्छ को देखकर परिवार में हड़कंप मच गया। शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद वन विभाग की टीम के द्वारा करीब 2 घंटे की मेहनत के बाद जाल बिछाकर मगरमच्छ को पकड़ लिया गया। जिसके बाद आज सुबह विशालकाय मगरमच्छ को सुरक्षित दूर गंगा में छोड़ दिया गया है।

बता दे की गिद्दावाली गांव निवासी खुसर पाल सिंह शनिवार की रात भी रोजाना की तरह अपने परिवार के साथ अपने घर में सो गए थे। तभी घर में कुछ हलचल की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद परिवार के लोग जाग गए। जिन्होंने घर में एक विशालकाय मगरमच्छ देखा तो परिवार में हड़कंप मच गया। जिस कमरे में मगरमच्छ दिखाई दिया उस कमरे से सभी लोग बाहर निकल गए। जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और मगरमच्छ को पकड़ने के लिए जाल लगाया गया। वन विभाग की टीम और आसपास के लोगों की भीड़ देखकर मगरमच्छ गुस्से में दिखाई दे रहा है। जो लोगों को घूरता हुआ भी नजर आ रहा है। जिसके बाद घंटो की मेहनत से वन विभाग की टीम ने विशालकाय मगरमच्छ को पकड़ लिया। जिसके बाद आज रविवार की सुबह करीब 6:00 मगरमच्छ को सुरक्षित दूर गंगा में छोड़ दिया गया है। जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा राहत की सांस ली गई है। हांलाकि विशालकाय मगरमच्छ के घर में घुसने की इस घटना के बाद भी क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

20/07/2025

काँवड़ यात्रा अब धीरे धीरे समाप्ति को और बढ़ है वहीं अब शिवभक्तों की सेवा करने वालों की भी तादाद बढ़ती जा है इसी के चलते आज मंगलौर हाइवे
पर किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने दल बल के साथ एक विशाल भण्डारे का आयोजन किया जिसमे हरिद्वार से जल लेकर आ रहे शिवभक्तों को कढ़ी चावल का प्रसाद वितरित किये किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी ने कहा कि काँवड़ का मेला एक बड़ा पर्व है और मोके पर शिवभक्तों की सेवा करना बहुत ही पूण्य का काम है
वही पूर्व में मंगलौर उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी रहे दीपक चमार ने भी बताया की वह और किसान यूनियन के अध्यक्ष मिलकर इस भण्डारे का आयोजन कर रहे है यह भंडारा दो दिनों तक चलेगा

19/07/2025

#कैराना_सांसद_इकरा_हसन_के_समर्थन
#में_दहाडे_मुख्या_गुर्जर- दे दी बड़ी #चेतावनी

19/07/2025

नारसन में भोले शिव के भग्त रामअवतार नोयडा से आकर उत्तराखंड के प्रवेष द्वारा गुरुकुल नारसन के पास मोहम्मद पुर जट में स्तिथ शिव मंदिर में 11 जुलाई से 22 जुलाई तक लगातार भंडारा कर शिवजी के भगतों की सेवा करते आ रहे ऐसा नही की इसी वर्ष यह भंडारा चलाया जा रहा हो बल्कि पिछले 18 वर्षों से यह लगातार यहाँ पहुँच कर पूरी काँवड़ यात्रा के दौरान यह भंडारा चलाते है भंडारा चलाने वाले नोयडा निवासी रामावतार का कहना है कोरोना काल के दो सालों को छोड़ कर वह पिछले 18 सालों से यहाँ आकर शिवभक्तों की सेवा में जुटे रहते है और वह नोयडा से आकर हरिद्वार के किसी क्षेत्र में यह कार्य करना चाहते थे इसी के चलते उन्होंने मोहम्मद पुर जट के शिव मंदिर को इस कार्य के चुना था और तभी से वह लगातार यहाँ पहुँच रहे है

19/07/2025

#रूडकी _जहां एक और पूरे देश में हिंदू मुस्लिम भाईचारे को तोड़ने की मुहिम कुछ लोग लगातार कर रहे है तो वही देश की सबसे बड़ी यात्रा कावड़ यात्रा में रूडकी से एक ऐसी तस्वीर निकलकर सामने आई है जिसे देखने के बाद दिल को बेहद ही सुकून मिलेगा, इस तस्वीर में शिव भक्तों को फल ,पानी व अन्य सामग्री बाँटते हुए व शिव भक्तों पर फूलों की बारिश करते हुए हिंदू, मुस्लिम ,सिख और ईसाई नजर आएंगे , जो भारत भाईचारा संघटन के बैनर तले ये नेक कार्ये करते दिखाई दिए

भारत भाई चारा संघटन के अध्यक्ष ए पी शर्मा ने कहा कि देश मे आज नफरती माहौल है उसे खत्म करने के लिए हमने ये पहल की है अच्छा कार्ये हमेशा से समाज को जोड़ता है,

तो वही मुस्लिम समाज के हाजी शमीम ने कहा कि कुछ लोगो ने हिन्दू मुस्लिम भाई चारे को तोड़ने की कोशिश की है लेकिन हम जोड़ने का काम इस कार्ये से कर है सभी को एक दूसरे की आस्था का सम्मान करना चाहिये

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Diary 24×7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Diary 24×7:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share