10/10/2025
बड़ी खबर - िरप पर उत्तराखंड सरकार की सख्ती, हरिद्वार में FDA की बड़ी कार्रवाई।
मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामलों के बाद उत्तराखंड सरकार ने भी बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ निर्देश दिए हैं कि बच्चों की ज़िंदगी से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा। इसी के तहत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने हरिद्वार में बड़ी कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर्स पर औचक छापेमारी की है। औषधि निरीक्षक अनीता भारती के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में दर्जनों कफ सिरप के नमूने जब्त किए गए हैं। इन सभी सैंपलों को राज्य औषधि विश्लेषणशाला भेजा गया है ताकि उनकी गुणवत्ता और सुरक्षा की जांच हो सके। वहीं विभाग ने सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को सख्त चेतावनी दी है कि पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को डॉक्टर की सलाह के बिना किसी भी तरह की कफ सिरप न बेची जाए, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई दिखाती है कि सरकार बच्चों की सेहत और सुरक्षा को लेकर कितनी गंभीर है।
#रील