25/10/2025
कायराना हमला । समाज के एक सम्मानित नेता के साथ इस तरह की दरिंदगी एक निहत्थे व्यक्ति को दस दस मिलकर लाठी डंडों लोहे की रोड से पीट रहे हैं। में इस घटना की कड़े शब्दों में निन्दा करता हु 😡। ओर शासन प्रशासन से आग्रह करता हु कि इन गुंडों को ये अहसास हो जाय कि ये उत्तराखंड है यहां के लोग। यहां का शासन प्रशासन इस तरह की गुंडा गर्दी बर्दाश्त नहीं करते है। S s p हरिद्वार डोभाल जी से इस सम्बन्ध में बात कर उनसे आग्रह किया है कि इन गुंडों की तत्काल रूप से गिरफ्तारी कर कठोर से कठोर धाराएं लगा कर इनको जेल भेजने का कष्ट करे। जिससे कि दोबारा इस अमनपरस्त जिले मे ऐसी जघन्यय घटना की पुनरावृति ना हो। ऊपरवाले से गुरु जी महाराज से प्रार्थना करता हु कि योगेश भाई जल्द से जल्द स्वस्थ होकर अपने घर आए ।।