Hindustaansamachar

Hindustaansamachar खबरें सच्चाई की तह तक..
ख़बरें छुपाएंगे नही दिखाएंगे..
क्योंकि सच देखता है हिंदुस्तान🇮🇳🇮🇳

हरिद्वार पुलिस के दो अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी-पुलिस उपाधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नति..प्रिंस शर्मा हिं...
29/11/2025

हरिद्वार पुलिस के दो अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी-पुलिस उपाधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नति..

प्रिंस शर्मा हिंदुस्तान समाचार
हरिद्वार में आज पुलिस विभाग के दो जांबाज़ अधिकारियों के करियर में ऐतिहासिक क्षण जुड़ गया। वरिष्ठता के आधार पर पुलिस मुख्यालय द्वारा पुलिस उपाधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नत किए गए मंगलौर सीओ विवेक कुमार और रुड़की सीओ नरेन्द्र पंत को आज एक औपचारिक कार्यक्रम में नई रैंक का अलंकरण किया गया। कैंप कार्यालय में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने दोनों अधिकारियों के कंधों पर अशोक स्तंभ अलंकृत कर उनका मनोबल बढ़ाया और मिठाई खिलाकर बधाई दी। कार्यक्रम में अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।एसएसपी डोबाल ने इस अवसर पर कहा कि पदोन्नति केवल सम्मान नहीं, बल्कि कर्तव्य के प्रति बढ़ी हुई उम्मीदों का प्रतीक है। उन्होंने दोनों अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों को निष्ठा, समर्पण और कर्तव्यपरायणता के साथ निभाने की प्रेरणा दी।एसएसपी ने विश्वास जताया कि विवेक कुमार और नरेन्द्र पंत अपने अनुभव और नेतृत्व क्षमता से जनपद की कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने में अग्रणी भूमिका निभाएँगे। हरिद्वार पुलिस के लिए यह पदोन्नति न केवल गर्व का क्षण है बल्कि आने वाले समय में बेहतर पुलिसिंग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।

रुड़की में यातायात सुधार अभियान- वाटर टैंक डिवाइडर से बदली तस्वीर,यातायात पुलिस की मास्टर प्लानिंग रॉन्ग साइड चालकों पर ...
28/11/2025

रुड़की में यातायात सुधार अभियान- वाटर टैंक डिवाइडर से बदली तस्वीर,यातायात पुलिस की मास्टर प्लानिंग रॉन्ग साइड चालकों पर लगाम.

प्रिंस शर्मा रूड़की/हिंदुस्तान समाचार
रुड़की में यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए यातायात पुलिस ने एक नई और सराहनीय पहल की है जिससे शहर की सड़कों पर न सिर्फ़ ट्रैफिक सुगम होगा बल्कि लोगों को सुरक्षित यात्रा का अनुभव भी मिलेगा। आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश और पुलिस अधीक्षक यातायात तथा पुलिस उपाधीक्षक यातायात की देखरेख में यातायात निरीक्षक रुड़की ने यातायात सुधार अभियान चलाया। इस दौरान प्रेम मंदिर तिराहा और नया पुल पश्चिम चौराहा पर टीम ने वाटर टैंक बैरियर की मदद से अस्थायी डिवाइडर बनाए ताकि ट्रैफिक का दबाव नियंत्रित हो सके और वाहन चालक एक व्यवस्थित दिशा में चलें। इसके साथ ही रॉन्ग साइड ड्राइविंग और गलत दिशा से ओवरटेक जैसी खतरनाक आदतों पर भी सख्त नकेल कसी गई। ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर चालकों को जागरूक किया और नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की। प्रभारी निरीक्षक यातायात राजेंद्र नाथ ने शहरवासियों से अपील करी कि यातायात नियमों का पालन करें क्योंकि सुरक्षा हमारी और आपके परिवार की जिम्मेदारी है। इस दौरान सड़क सुरक्षा जीवन सुरक्षा का संदेश दिया। रुड़की–हरिद्वार यातायात पुलिस की यह पहल शहर के यातायात को नई दिशा देने की ओर एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

इंटर स्कूल चैंपियनशिप में गुरु ज्ञान सागर स्कूल मंगलौर की वॉलीबॉल टीम ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन,प्रथम पुरस्कार प्राप्...
28/11/2025

इंटर स्कूल चैंपियनशिप में गुरु ज्ञान सागर स्कूल मंगलौर की वॉलीबॉल टीम ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन,प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर जीता स्वर्ण पदक..

प्रिंस शर्मा रूड़की/हिंदुस्तान समाचार
एंबीशन पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित इंटर स्कूल चैंपियनशिप में गुरु ज्ञान सागर स्कूल मंगलौर की वॉलीबॉल टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। एंबीशन स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में रुड़की नगर के अनेक स्कूलों ने प्रतिभाग किया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल राउंड गुरु ज्ञान सागर स्कूल और भारतीय अकादमी के बीच हुआ जिसमें गुरु ज्ञान सागर स्कूल की वॉलीबॉल टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान पर रही और स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढाया। खेल जगत की दुनिया में भारतीय खिलाडियों का विशेष योगदान रहा है। भारतीय खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा एवं योग्यता के बल पर भारत देश का नाम उपलब्धियों के शिखर पर पहुँचाया है। विद्यालय के खेल प्रशिक्षक नितिन चौधरी एवं आर्यन के कुशल निर्देशन मे वॉलीबॉल टीम कैप्टन आर्यन,आरव सुंदरम, गौतम, सौरभ,अभिषेक चौधरी आदि ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। विद्यालय के डायरेक्टर डॉ अनुज गोयल ने विजेता खिलाडी छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि हार ओर जीत से बड़ी है खेल भावना। खेलते समय सफलता का प्रयास,सच्चे मन,कठिन अभ्यास,ईमानदारी और पूर्ण निष्ठा के साथ किया जाना चाहिए। खेल हमारे स्वस्थ जीवन के लिए अत्यन्त लाभदायक है। खेलों से मानसिक और शारीरिक विकास के साथ-साथ खिलाडी मिलजुल कर टीम भावना से कार्य करने की प्रेरणा पाते है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति सारिका जैन विद्यालय कोऑर्डिनेटर जसविंदर ठाकुर एवं समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने विजेता टीम को शुभकामनाएं दीं |

हरिद्वार में अस्मिता शूटिंग बॉल लीग का सफल आयोजन,मोंटफोर्ट स्कूल चैंपियन..प्रिंस शर्मा (रूड़की/हिंदुस्तान समाचार)रूड़की की...
28/11/2025

हरिद्वार में अस्मिता शूटिंग बॉल लीग का सफल आयोजन,मोंटफोर्ट स्कूल चैंपियन..

प्रिंस शर्मा (रूड़की/हिंदुस्तान समाचार)
रूड़की की हरिद्वार यूनिवर्सिटी में आज अस्मिता शूटिंग बॉल लीग का भव्य आयोजन हुआ जिसमें शहर की 14 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ रुड़की की मेयर अनीता अग्रवाल ने फीता काटकर किया। विशेष अतिथि के रूप में ललित मोहन अग्रवाल,अध्यक्ष सत्येंद्र गुप्ता,PVC आदेश आर्य,Vice President नमन बंसल,कर्नल डी.के.यादव,लेफ्टिनेंट रजिस्ट्रार सुमित चौहान,SAI की असिस्टेंट डायरेक्टर इफरा हसन तथा शूटिंग बॉल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल मौजूद रहे। सेमीफाइनल मुकाबलों में मोंटफोर्ट स्कूल और सेंटेंस स्कूल ने जीत दर्ज की। तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में मां सरस्वती स्कूल ने दून स्कूल को हराया। फाइनल में मोंटफोर्ट स्कूल ने सेंटेंस स्कूल को 3–0 सेट से पराजित कर लीग का खिताब अपने नाम किया।
क्लोजिंग सेरेमनी के मुख्य अतिथि शोभाराम प्रजापति (राज्य मंत्री, उत्तराखंड सरकार) रहे। इस अवसर पर पारस सैनी, महासचिव सूरज रोड सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सूरज रोड ने बताया कि हरिद्वार में पहली बार आयोजित हुई इस लीग में 200 बेटियों ने हिस्सा लेकर इतिहास रचा। उन्होंने कहा — “जब तक खेलेगी नहीं बेटी, तब तक कैसे बढ़ेगी बेटी।” कार्यक्रम में सैम अली, अभिषेक कुमार, नीरज सिंह, सावन, अर्श, तनु शर्मा, विनोद, विनी आदि लोग भी मौजूद रहे।

28/11/2025

रुड़की के रणबांकुरों ने टोक्यो में बजाया जीत का डंका- शौर्य और अभिनव डेफ ओलंपिक में गोल्ड और सिल्वर जीत बने देश के अभिमान..



28/11/2025

इमलीखेड़ा में सभासद पर किसानों की ज़मीन में जेसीबी चलवा हरे भरे पेड़ उखड़वाने का आरोप,पुलिस को दी तहरीर..



28/11/2025

उत्तराखंड में भारतीय किसान यूनियन चढूनी का मजबूत आगाज़,आशु चौधरी को हरिद्वार जिलाध्यक्ष की मिली बड़ी जिम्मेदारी..



27/11/2025

इमरजेंसी से महिला वार्ड तक- स्वास्थ्य मंत्री का सर्जिकल स्ट्राइक जैसा निरीक्षण,मरीजों से सीधे मिले मंत्री ने अस्पताल की हकीकत की ली नब्ज..



27/11/2025

सड़क बनी या मज़ाक? तीन दिन में ढह गई नई तारकोल सड़क,उखड़ी परतें,निगम में हड़कंप,MNA व मेयर प्रतिनिधि मौके पर..



26/11/2025

प्रशासन का बुलडोज़र एक्शन- अवैध कब्जों पर प्रहार,पिरान कलियर में प्रशासन ने ढहाई अवैध मजार,भारी फोर्स तैनात..



25/11/2025

मॉडल जिला बनेगा हरिद्वार- सीएम धामी के मिशन पर डीएम ने संभाली कमान,रुड़की में स्वच्छता-हेल्थ सिस्टम की जाँच,चौराहो से अस्पताल तक किया निरीक्षण..



25/11/2025

लावारिसों की वारिस- शालू सैनी ने तोड़ा श्मशान का सदियों पुराना मिथक- हर लावारिस को देती है अंतिम सम्मान,देखें खास रिपोर्ट- क्रांतिकारी शालू सैनी की अनसुनी कहानी..



Address

Roorkee
247667

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hindustaansamachar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hindustaansamachar:

Share