25/07/2025
सभी जानते हैं कि यहां पर अधिकतर लोग बस टाइमपास करने आते हैं या फिर कपल की आईडी पर सिंगल ही निकलते हैं..!!
उसके अतिरिक्त भी यहां बहुत से जेन्युइन कपल और सिंगल भी बहुत हैं जो हर किसी से नहीं मिलते हैं,,, उन्हें अपने लेवल का सेक्स पार्टनर मिल गया तो वहीं बहुत है।
ऐसे लोग बहुत हैं,,,पर बताया तो कि ऐसे पार्टनर जब मिल जाते हैं तो वो फिर किसी और से मतलब नहीं रखते हैं और इसीलिए वो किसी की पोस्ट पर नहीं नजर आतें हैं,,,,,,,!!
पहली बात कामकाजी और घरेलू लोग दो-चार महीने में एक/दो बार ही निकल पाएंगे,,,,,,खलिहर और बाप-दादा की कमाई पर पलने वाले हर समय उपलब्ध होंगे।........ ...... ......... ...... ......... ...... ..... ..... .....
आप एक बार कपल के नाम से आईडी बनाकर दे लीजिएगा,,आपको खुद अंदाजा हो जाएगा कि एक कपल की आईडी पर कैसे कैसे लोग और कमेंट आंतें है।
आप बस इतना सोचिए कि जिस कैटेगरी के लोगों के साथ आप बैठना या बोलना न पसंद करते हों,,,, क्या आप ऐसे लोगों संग ऐसी मौज मस्ती कर पाएंगे..???
आपका दिल गवारा करेगा..??
एक पढ़ा लिखा और समझदार कपल बात करते ही मिलने ना दौड़ा आएगा और ना आपको बुलाएगा।।........ ...... ......... ...... ......... ...... ..... ..... .....
कुछ दिनों की बात-चीत से अंदाजा लग जाता है और कैज्युअल मुलाकात से भी पता चल जाता है।।
व्यक्ति के काम और उसकी बोलचाल से ही उसकी सामाजिक, मानसिक स्थिति का पता चल जाता है।।
सबसे बड़ी बात,,एक तो यहां जल्दी अच्छे कपल मिलते नहीं है और जब किसी सिंगल से ऐसा कोई कपल बात करने लगता है तो सिंगल चाहते हैं कि वो अब अपना किराया भाड़ा खर्च करके और अपना समय निकाल कर उनके शहर आ जाए उनसे मिलने,,,,जो कि बहुत ही मूर्खतापूर्ण सोच होती है।।।
कौवा,,,,लाख कोयल की तरह बनावटी कूं--कूं करें,, चिड़चिड़ा कर वो कांव कांव की करने लगता है..और वो झट से पहचाना जाता है!!!
बस इसीलिए मेरी पोस्ट थोड़ी कड़वी होती है जी❗
ी_आपने