23/07/2025
जिले के चर्चित युवा #समाजसेवी भाई राजू साहनी ने #पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराया राहत सामग्री!
रिपोर्टर/ संतोष कुमार ठाकुर
समस्तीपुर। जिले के दलसिंहसराय थाना अंतर्गत पांड़ पंचायत के वार्ड संख्या 07 निवासी, स्वर्गीय सहदेव मल्लिक के परिजन से मुलाकात करने , जिला के चर्चित युवा समाजसेवी भाई राजू साहनी, मंगलवार 22 जुलाई को पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक सहदेव मल्लिक की पत्नी व उनके पिड़ित परिवार से मुलाकात किया तथा, उनका हालचाल जाना! साथ ही इस दौरान पिड़ित परिवार को अपने निजि कोष से करीब 20-25 हजार रू की राहत सामग्री भी उपलब्ध कराया। इस दौरान मौके पर मौजूद स्थानीय मुखिया प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि, उनके पंचायत के वार्ड 07 निवासी सहदेव मल्लिक का असामयिक निधन उस वक्त हो गया था, जब स्नान करने के बाद भींगा हुआ कपड़ा घर के बाहर बिजली के पोल के पास धूप में रखने जा रहे थे। जहां बिजली के खंभे में प्रवाहित बिजली के करंट की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर हीं हो गयी। मृतक सहदेव मल्लिक अकेला घर का ऐसा सदस्य था, जिसके मेहनत मजदुरी के बल पर उनका पुरा परिवार चलता था। घटना के बाद उन्होंने इसकी सुचना, युवा समाजसेवी भाई राजू साहनी को दिया। सुचना मिलने के बाद आज वह मृतक के परिवार वालों से मुलाकात कर, उन्हें करीब 20-25 हजार रूपए की राहत सामग्री उपलब्ध करायी है। इस दौरान मौके पर मौजूद युवा समाजसेवी भाई राजू साहनी ने बताया कि, देर रात को उन्हें सुचना मिली कि, दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के पांड़ गांव में, सहदेव मल्लिक नामक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गयी है। सुचना इलने के बाद, वह तत्काल पिड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें निजि कोष से हरसंभव मदद की गयी है। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि, मैं भी एक गरीब घर का ही बेटा हूं। इसलिए जब भी इस तरह की कोई घटना कहीं होती है, वह तुरंत उनलोगों की सहायता करने पहुंच जाते हैं। मौके पाड पंचायत के मुखिया प्रमोद सिंह वरुण राय बहादुर साहनी सियाराम राय भीम साहनी, जयराम साहनी, श्रीराम साहनी, मदन साहनी, सुजित कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।