
09/07/2025
🔶 ABVP स्थापना दिवस पर UR कॉलेज में हुआ विशेष कार्यक्रम — नगर सभापति मीरा सिंह ने दी प्रेरणादायक संबोधन 🔶
रोसड़ा (समस्तीपुर):अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के स्थापना दिवस के पावन अवसर पर आज UR कॉलेज, रोसड़ा में एक प्रेरणादायक और उत्साहवर्धक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रोसड़ा नगर परिषद की सभापति श्रीमती मीरा सिंह ने बतौर अतिथि शामिल होकर विद्यार्थियों को संबोधित किया।
अपने प्रभावशाली संबोधन में मीरा सिंह जी ने कहा कि —
"ABVP न केवल एक छात्र संगठन है, बल्कि यह देश की युवा शक्ति को दिशा देने वाला एक मजबूत मंच है, जो शिक्षा सुधार, राष्ट्र निर्माण और सामाजिक दायित्वों को लेकर सदैव अग्रसर रहा है।"
उन्होंने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने भीतर की नेतृत्व क्षमता और सेवा भावना को पहचानें तथा समाज और राष्ट्रहित में सक्रिय भागीदारी निभाएं।
उन्होंने आश्वासन दिया कि नगर परिषद रोसड़ा शिक्षा और छात्र विकास के हर क्षेत्र में भरपूर सहयोग देने को प्रतिबद्ध है।
सभा के अंत में उन्होंने जोर देते हुए कहा —
"जब छात्र जागेगा, तभी समाज बदलेगा,
जब युवा आगे बढ़ेगा, तभी राष्ट्र आगे बढ़ेगा।"
कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षकगण, ABVP के कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। मीरा सिंह जी के संबोधन से छात्रों में नई ऊर्जा और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध का भाव जाग्रत हुआ।
कार्यक्रम के अंत में ABVP के कार्यकर्ताओं और कॉलेज प्रशासन ने मीरा सिंह जी का आभार प्रकट किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।