19/09/2025
नगर परिषद् रोसड़ा की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ महापर्व पर स्वच्छता व जनसुविधाओं की होगी विशेष व्यवस्था
रोसड़ा,
नगर परिषद् रोसड़ा की सशक्त स्थायी समिति की बैठक सभापति महोदया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें आगामी दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ महापर्व को देखते हुए नगर की स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था और जनसुविधाओं को सुदृढ़ बनाने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में कार्यकारी एजेंसी को निर्देश दिया गया कि पूरे नगर क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए, साथ ही पूजा पंडालों के आसपास स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। रोसड़ा की बड़ी मैया के विसर्जन से पूर्व महावीर चौक से बूढ़ी गंडक नदी (गोला घाट) तक क्षतिग्रस्त पीसीसी सड़कों की मरम्मति कराने का निर्णय लिया गया। इसके लिए कनीय अभियंता को शीघ्र प्राक्कलन तैयार कर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया।
आगामी दीपावली और छठ महापर्व को ध्यान में रखते हुए संपूर्ण नगर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के साथ प्रमुख घाटों पर मिट्टीकरण, बैरिकेडिंग, खतरनाक घाटों की पहचान कर चेतावनी संकेतक लगाने, अस्थायी शौचालय एवं चेंजिंग रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्णय लिया गया।
नगर की रोशनी व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु सभी हाई मास्ट एवं GROW लाइट की त्वरित मरम्मति कराने, आवश्यकता अनुसार नए लाइट लगाने तथा स्ट्रीट लाइट हेतु निविदा प्रकाशित करने का आदेश भी दिया गया।
कर्मचारियों के हित में नगर परिषद् ने बड़ा कदम उठाते हुए संविदा कर्मियों को दुर्गा पूजा उपहार स्वरूप उनके वेतन में वृद्धि की घोषणा की, वहीं स्थायी कर्मियों और पेंशनधारियों को सप्तम वेतनमान स्वीकृत किया गया। इसके अतिरिक्त नव सम्मिलित वार्डों में सामुदायिक भवनों के निर्माण कराने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में यह संकल्प लिया गया कि आने वाले पर्व-त्योहारों पर नगरवासियों को स्वच्छ, सुरक्षित और प्रकाशमान वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे नगर की परंपरा और गरिमा बनी रहे।