रोसड़ा नगर परिषद - "स्वच्छ, हरित और विकसित रोसड़ा"

  • Home
  • India
  • Rosera
  • रोसड़ा नगर परिषद - "स्वच्छ, हरित और विकसित रोसड़ा"

रोसड़ा नगर परिषद -
"स्वच्छ, हरित और विकसित रोसड़ा" Mission & vission betterment of my society

29/09/2025

🙏 रोसड़ा थाना परिसर में माँ थानेश्वरी का पावन दर्शन 🙏

🌺✨ रोसड़ा में बड़ी मैया के पट खुलते ही उमड़ा श्रद्धा का सैलाब ✨🌺
29/09/2025

🌺✨ रोसड़ा में बड़ी मैया के पट खुलते ही उमड़ा श्रद्धा का सैलाब ✨🌺

29/09/2025

🙏🌺 रोसड़ा बड़ी माता मंदिर में श्रद्धा का सैलाब 🌺🙏

शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर आज रोसड़ा स्थित बड़ी माता मंदिर में माता का पाट विधिवत रूप से खुल गया, जिसके साथ ही पूरे नगर में भक्ति और आस्था का माहौल बन गया है।

माता रानी के दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। हर तरफ “जय माता दी” के जयघोष से वातावरण गूंज उठा। भक्तों ने माता के चरणों में फूल, नारियल और प्रसाद अर्पित कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि और मंगलकामनाएं मांगी। 🌸🪔

नगर परिषद् रोसड़ा की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🎉आज का दिन हमारे लिए विशेष है क्योंकि  नगर परिषद् रोसड़ा की सभापति श्रीमत...
29/09/2025

नगर परिषद् रोसड़ा की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🎉

आज का दिन हमारे लिए विशेष है क्योंकि नगर परिषद् रोसड़ा की सभापति श्रीमती मीरा सिंह जी का जन्मदिन है। 🎂✨

हम सभी नगरवासी और नगर परिषद् परिवार की ओर से उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे स्वस्थ, दीर्घायु रहें और इसी तरह जनसेवा के मार्ग पर समाज को नई दिशा देती रहें। 🌸💐

साथ ही, आप सभी को शारदीय नवरात्रि की भी मंगलकामनाएं!
माँ दुर्गा की कृपा से हमारे नगर में सुख, समृद्धि और शांति बनी रहे। 🙏🌺

– नगर परिषद्, रोसड़ा परिवार 🏙️💙

22/09/2025

"रोसड़ा की बड़ी माता नवरात्रि महोत्सव के शुभारंभ को लेकर श्रद्धालुओं ने उमंग और आस्था के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली।"

21/09/2025

🚦 रोसड़ा को मिलेगा जाम से निज़ात – गांधी चौक पर बनेगा आरओबी, शहरवासियों में खुशी की लहर

रोसड़ा, (समस्तीपुर)।
शहर के गांधी चौक स्थित रेलगुमटी संख्या 17 ए पर बनने वाले आरओबी (रेल ओवर ब्रिज) की मंज़ूरी से रोसड़ा के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। लंबे समय से लोग इस गुमटी पर घंटों जाम की समस्या से परेशान थे, अब आरओबी बनने के बाद शहर के यातायात को बड़ी राहत मिलेगी।

103.42 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह आरओबी न सिर्फ जाम की समस्या का स्थायी समाधान करेगा बल्कि शहर के विकास की राह भी खोलेगा। एसएच-55 से जुड़ने के कारण लोगों को सुगम और निर्बाध आवागमन की सुविधा मिलेगी।

गुमटी बंद रहने से अब तक जहां आमजन को घंटों तक इंतज़ार करना पड़ता था, वहीं व्यापारी, विद्यार्थी और मरीजों को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। आरओबी निर्माण के बाद इन सभी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।

लोगों का कहना है कि यह निर्माण रोसड़ा के लिए ऐतिहासिक साबित होगा, क्योंकि इससे शहर का ट्रैफिक सिस्टम सुधरेगा और विकास की रफ्तार तेज़ होगी।

नगर परिषद् रोसड़ा की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णयदुर्गा पूजा, दीपावली और छठ महापर्व पर स्वच्छता व जनसुविधाओं की ...
19/09/2025

नगर परिषद् रोसड़ा की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ महापर्व पर स्वच्छता व जनसुविधाओं की होगी विशेष व्यवस्था

रोसड़ा,
नगर परिषद् रोसड़ा की सशक्त स्थायी समिति की बैठक सभापति महोदया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें आगामी दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ महापर्व को देखते हुए नगर की स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था और जनसुविधाओं को सुदृढ़ बनाने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में कार्यकारी एजेंसी को निर्देश दिया गया कि पूरे नगर क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए, साथ ही पूजा पंडालों के आसपास स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। रोसड़ा की बड़ी मैया के विसर्जन से पूर्व महावीर चौक से बूढ़ी गंडक नदी (गोला घाट) तक क्षतिग्रस्त पीसीसी सड़कों की मरम्मति कराने का निर्णय लिया गया। इसके लिए कनीय अभियंता को शीघ्र प्राक्कलन तैयार कर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया।

आगामी दीपावली और छठ महापर्व को ध्यान में रखते हुए संपूर्ण नगर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के साथ प्रमुख घाटों पर मिट्टीकरण, बैरिकेडिंग, खतरनाक घाटों की पहचान कर चेतावनी संकेतक लगाने, अस्थायी शौचालय एवं चेंजिंग रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्णय लिया गया।

नगर की रोशनी व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु सभी हाई मास्ट एवं GROW लाइट की त्वरित मरम्मति कराने, आवश्यकता अनुसार नए लाइट लगाने तथा स्ट्रीट लाइट हेतु निविदा प्रकाशित करने का आदेश भी दिया गया।

कर्मचारियों के हित में नगर परिषद् ने बड़ा कदम उठाते हुए संविदा कर्मियों को दुर्गा पूजा उपहार स्वरूप उनके वेतन में वृद्धि की घोषणा की, वहीं स्थायी कर्मियों और पेंशनधारियों को सप्तम वेतनमान स्वीकृत किया गया। इसके अतिरिक्त नव सम्मिलित वार्डों में सामुदायिक भवनों के निर्माण कराने का भी निर्णय लिया गया।

बैठक में यह संकल्प लिया गया कि आने वाले पर्व-त्योहारों पर नगरवासियों को स्वच्छ, सुरक्षित और प्रकाशमान वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे नगर की परंपरा और गरिमा बनी रहे।

विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर  मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी  ने आज 1, अणे मार्ग स्थित अपने आवास से ‘वार्षिक वस्त्र स...
17/09/2025

विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने आज 1, अणे मार्ग स्थित अपने आवास से ‘वार्षिक वस्त्र सहायता योजना’ के अंतर्गत 16 लाख 4 हजार से अधिक निबंधित निर्माण श्रमिकों के बैंक खातों में सीधे ₹5000 प्रति श्रमिक की दर से कुल ₹802.46 करोड़ की राशि का ऐतिहासिक हस्तांतरण किया।

साथ ही ‘मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना’ के वेब पोर्टल की भी शुरुआत की गई।

यह नई पहल सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि रोजगार और सम्मान की दिशा में बिहार सरकार का ठोस संकल्प है। इस पोर्टल के ज़रिए अब राज्य के प्रशिक्षित युवाओं को MSME, सार्वजनिक उपक्रमों और सरकारी संस्थानों में इंटर्नशिप, नियोजन और आर्थिक सहायता का त्वरित व पारदर्शी लाभ मिलेगा।

माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के कर-कमलों द्वारा "बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड" के अंतर्ग...
17/09/2025

माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के कर-कमलों द्वारा "बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड" के अंतर्गत ₹5000 प्रति श्रमिक की दर से 16,04,929 निबंधित निर्माण श्रमिकों के खाते में वस्त्र सहायता योजना के तहत ₹802 करोड़ 46 लाख की राशि का हस्तांतरण मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के वेब पोर्टल का शुभारंभ l





“मीरा सिंह का विज़न बना हकीकत – रोसड़ा नगर परिषद में 152 लाभुकों को मिला पक्का आवास”रोसड़ा।प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना ...
15/09/2025

“मीरा सिंह का विज़न बना हकीकत – रोसड़ा नगर परिषद में 152 लाभुकों को मिला पक्का आवास”

रोसड़ा।
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत आज नगर परिषद रोसड़ा परिसर में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद की माननीय सभापति श्रीमती मीरा सिंह एवं माननीय उप सभापति श्रीमती बबीता कुमारी की गरिमामयी उपस्थिति में 152 लाभुकों को उनके नए आवास की चाभियाँ विधिवत रूप से सौंपी गईं।

कार्यक्रम की शोभा नगर परिषद के वार्ड पार्षद श्याम बाबू सिंह (वार्ड-18), लक्ष्मण पासवान (वार्ड-12), उषा देवी (वार्ड-04) सहित अन्य वार्ड पार्षदों की सक्रिय भागीदारी से और भी बढ़ गई।

इस अवसर पर सभापति मीरा सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों के जीवन में एक नई रोशनी लेकर आई है। उन्होंने लाभुक परिवारों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा –
“सबका सपना – सबका घर अब केवल नारा नहीं, बल्कि हकीकत बन रहा है। नगर परिषद रोसड़ा का संकल्प है कि हर परिवार को सम्मानजनक आवास उपलब्ध हो।”

उन्होंने सभी लाभुकों से अपील की कि आवास प्राप्ति के उपरांत वे स्वच्छता, सौंदर्यीकरण और सामाजिक सद्भाव में नगर परिषद का सहयोग करें, ताकि रोसड़ा नगर एक आदर्श नगर के रूप में स्थापित हो सके।

समारोह में कार्यपालक पदाधिकारी उपेन्द्र नाथ वर्मा, नगर प्रबंधक मो0 कलीमुद्दीन अंसारी, आवास योजना प्रभारी सुधेंदु कुमार गौतम, योजना प्रभारी सुमित कुमार, CLTC प्रभारी हुकुमदेव यादव सहित नगर परिषद के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

चाभी पाकर लाभुकों के चेहरों पर उमंग और उत्साह साफ झलक रहा था। सभी ने प्रधानमंत्री, राज्य सरकार तथा विशेष रूप से सभापति मीरा सिंह के नेतृत्व की सराहना करते हुए नगर परिषद रोसड़ा को धन्यवाद ज्ञापित किया।

रोसड़ा में रुकेगी अमृत भारत ट्रेन, दो माह पूर्व किए वादों को पूरा किया – "शांभवी है तो संभव है"रोसड़ा। लंबे समय से रोसड़...
11/09/2025

रोसड़ा में रुकेगी अमृत भारत ट्रेन, दो माह पूर्व किए वादों को पूरा किया – "शांभवी है तो संभव है"

रोसड़ा। लंबे समय से रोसड़ा वासियों की मांग आखिरकार पूरी हो गई है। अमृत भारत ट्रेन अब रोसड़ा स्टेशन पर रुकेगी। इस निर्णय से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।

करीब दो माह पूर्व जनसभा में दिए गए आश्वासन को पूरा करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि ने यह बड़ी सौगात दिलवाई है। रेलवे ने भी आधिकारिक रूप से ट्रेन के ठहराव की अनुमति प्रदान कर दी है।

रोसड़ा नगर के सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने इस पहल का स्वागत किया है। लोगों का कहना है कि इससे न सिर्फ़ यात्रियों को सुविधा मिलेगी बल्कि व्यापार और रोज़गार के अवसर भी बढ़ेंगे।

जनता के बीच चर्चा है कि "शांभवी है तो संभव है", क्योंकि लगातार प्रयास और संघर्ष के बाद ही यह ठहराव सुनिश्चित हो पाया है।

हे महादेव… 😭🙏जीवन की सबसे बड़ी सच्चाई है — मृत्यु… लेकिन किसी मासूम, हंसमुख और सपनों से भरे बच्चे का इस तरह असमय चले जान...
05/09/2025

हे महादेव… 😭🙏

जीवन की सबसे बड़ी सच्चाई है — मृत्यु… लेकिन किसी मासूम, हंसमुख और सपनों से भरे बच्चे का इस तरह असमय चले जाना दिल को तोड़ देता है।

आज हमारे पड़ोस के रोशन कुमार (उम्र 18 वर्ष) ने करंट लगने से अपनी ज़िंदगी खो दी।
रोशन… वह बच्चा जो हमेशा हंसी बाँटता था, हर किसी को अपनापन देता था, जिसकी आँखों में अपने परिवार को संभालने के सपने थे — वो आज इस दुनिया को छोड़कर चला गया। 💔

रोसड़ा ढाबमुहल्ला वार्ड 21 निवासी रोशन के पिता जी चाय की छोटी-सी दुकान चलाकर दिन-रात मेहनत करते रहे, ताकि बेटे को पढ़ा-लिखा सकें और उसे अपने पैरों पर खड़ा होते देख सकें। लेकिन विधि का विधान कुछ और ही था…
जिस बेटे पर माता-पिता को सहारा मिलने की आस थी, वह सहारा बनने से पहले ही परिवार को बेसहारा कर गया। 😭

हे महादेव… यह पीड़ा शब्दों में बयां नहीं की जा सकती।
आपसे यही प्रार्थना है कि इस मासूम आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

ॐ शांति… ॐ शांति… ॐ शांति… 🙏🕯️😭

Address

Rosera

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when रोसड़ा नगर परिषद - "स्वच्छ, हरित और विकसित रोसड़ा" posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to रोसड़ा नगर परिषद - "स्वच्छ, हरित और विकसित रोसड़ा":

Share