रोसड़ा नगर परिषद - "स्वच्छ, हरित और विकसित रोसड़ा"

  • Home
  • India
  • Rosera
  • रोसड़ा नगर परिषद - "स्वच्छ, हरित और विकसित रोसड़ा"

रोसड़ा नगर परिषद -
"स्वच्छ, हरित और विकसित रोसड़ा" Mission & vission betterment of my society

🔶 ABVP स्थापना दिवस पर UR कॉलेज में हुआ विशेष कार्यक्रम — नगर सभापति मीरा सिंह ने दी प्रेरणादायक संबोधन 🔶 रोसड़ा (समस्ती...
09/07/2025

🔶 ABVP स्थापना दिवस पर UR कॉलेज में हुआ विशेष कार्यक्रम — नगर सभापति मीरा सिंह ने दी प्रेरणादायक संबोधन 🔶
रोसड़ा (समस्तीपुर):अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के स्थापना दिवस के पावन अवसर पर आज UR कॉलेज, रोसड़ा में एक प्रेरणादायक और उत्साहवर्धक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रोसड़ा नगर परिषद की सभापति श्रीमती मीरा सिंह ने बतौर अतिथि शामिल होकर विद्यार्थियों को संबोधित किया।

अपने प्रभावशाली संबोधन में मीरा सिंह जी ने कहा कि —
"ABVP न केवल एक छात्र संगठन है, बल्कि यह देश की युवा शक्ति को दिशा देने वाला एक मजबूत मंच है, जो शिक्षा सुधार, राष्ट्र निर्माण और सामाजिक दायित्वों को लेकर सदैव अग्रसर रहा है।"

उन्होंने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने भीतर की नेतृत्व क्षमता और सेवा भावना को पहचानें तथा समाज और राष्ट्रहित में सक्रिय भागीदारी निभाएं।
उन्होंने आश्वासन दिया कि नगर परिषद रोसड़ा शिक्षा और छात्र विकास के हर क्षेत्र में भरपूर सहयोग देने को प्रतिबद्ध है।

सभा के अंत में उन्होंने जोर देते हुए कहा —
"जब छात्र जागेगा, तभी समाज बदलेगा,
जब युवा आगे बढ़ेगा, तभी राष्ट्र आगे बढ़ेगा।"

कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षकगण, ABVP के कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। मीरा सिंह जी के संबोधन से छात्रों में नई ऊर्जा और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध का भाव जाग्रत हुआ।

कार्यक्रम के अंत में ABVP के कार्यकर्ताओं और कॉलेज प्रशासन ने मीरा सिंह जी का आभार प्रकट किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।

07/07/2025

📢 महत्वपूर्ण अपील
मुख्य पार्षद, नगर परिषद रोसड़ा की ओर से

आप सभी सम्मानित वार्ड पार्षदगण से विनम्र अनुरोध है कि वर्तमान में चल रहे मतदाता सूची सर्वेक्षण कार्य में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।

कृपया अपने-अपने वार्ड में BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) से संपर्क कर वोटर लिस्ट से संबंधित फॉर्म प्राप्त करें तथा उन्हें भरवाकर नगर परिषद कार्यालय में समय पर जमा कराएं।

आपकी तत्परता और सहयोग से यह कार्य अधिक प्रभावी, पारदर्शी और जनहितकारी सिद्ध होगा।

मीरा सिंह
मुख्य पार्षद, नगर परिषद रोसड़ा

🔷 रोसड़ा नगर परिषद की सभापति मीरा सिंह राष्ट्रीय सम्मेलन में बनीं नगर निकायों की आवाज़ 🔷नगर विकास व आवास विभाग, बिहार द्...
04/07/2025

🔷 रोसड़ा नगर परिषद की सभापति मीरा सिंह राष्ट्रीय सम्मेलन में बनीं नगर निकायों की आवाज़ 🔷
नगर विकास व आवास विभाग, बिहार द्वारा नामित प्रतिनिधियों में शामिल

📍 रोसड़ा
दिनांक 03–04 जुलाई 2025 को गुरुग्राम (हरियाणा) में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन "The Role of Urban Local Bodies in Strengthening Constitutional Democracy and Nation Building" में बिहार राज्य से चयनित नगर निकाय प्रतिनिधियों की सूची में रोसड़ा नगर परिषद की सभापति श्रीमती मीरा सिंह का नाम भी शामिल किया गया था।

मीरा सिंह ने 3 और 4 जुलाई को आयोजित इस सम्मेलन में सक्रिय रूप से भाग लिया, जहां देशभर से आए प्रतिनिधियों के साथ नगर निकायों की भूमिका पर विचार-विमर्श हुआ। यह रोसड़ा वासियों के लिए गर्व का विषय है कि उनकी प्रतिनिधि को राष्ट्रीय मंच पर भागीदारी का अवसर मिला।

नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार द्वारा कुल 40 प्रतिनिधियों को इस सम्मेलन के लिए नामित किया गया था।

🔸 यह उपलब्धि न केवल रोसड़ा नगर परिषद के लिए बल्कि पूरे समस्तीपुर जिले के लिए भी गौरव की बात है। मीरा सिंह की यह भागीदारी आने वाले समय में रोसड़ा के विकास के लिए नई दिशा दे सकती है।

✍️ रोसड़ा की गरिमा बढ़ी: मुख्य पार्षद मीरा सिंह होंगी राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित ✨रोसड़ा (समस्तीपुर):नगर परिषद रोसड़ा की...
02/07/2025

✍️ रोसड़ा की गरिमा बढ़ी: मुख्य पार्षद मीरा सिंह होंगी राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित ✨

रोसड़ा (समस्तीपुर):
नगर परिषद रोसड़ा की मुख्य पार्षद मीरा सिंह जी को भारत सरकार द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय सम्मान समारोह में आमंत्रित किया गया है। यह कार्यक्रम हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित हो रहा है, जहां देशभर से उत्कृष्ट जनप्रतिनिधियों को उनके सार्वजनिक जीवन में अनुकरणीय कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा।

मीरा सिंह जी ने अपने कार्यकाल में पारदर्शिता, विकास और जनसेवा की नई मिसालें कायम की हैं। इन्हीं उपलब्धियों के आधार पर उन्हें यह राष्ट्रीय स्तर का सम्मान मिलने जा रहा है।

वे आज हरियाणा के लिए प्रस्थान कर चुकी हैं। उनके इस उपलब्धि पर रोसड़ा वासियों में गर्व और हर्ष का माहौल हैं!

🟣 रोसड़ा की शान बनीं सभापति मीरा सिंह — हरियाणा में राष्ट्रीय मंच पर करेंगी नेतृत्व 🟣✍️ रोसड़ा (समस्तीपुर): नगर परिषद की...
30/06/2025

🟣 रोसड़ा की शान बनीं सभापति मीरा सिंह — हरियाणा में राष्ट्रीय मंच पर करेंगी नेतृत्व 🟣

✍️ रोसड़ा (समस्तीपुर): नगर परिषद की सभापति मीरा सिंह जी ने एक बार फिर रोसड़ा को गौरवान्वित किया है। उन्हें हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है, जो 3 और 4 जुलाई को आयोजित होगा।

इस प्रतिष्ठित सम्मेलन का आयोजन नगर विकास एवं आवास विभाग,भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है, जिसमें पूरे बिहार से केवल 40 प्रतिनिधियों का चयन हुआ है। रोसड़ा नगर परिषद से मीरा सिंह जी का चयन होना गर्व की बात है।

यह सम्मेलन नीति-निर्माण, स्थानीय शासन के विकास और नगर निकायों के अनुभव साझा करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। देश के विभिन्न हिस्सों से आए प्रतिनिधियों के बीच मीरा सिंह जी का योगदान निश्चित रूप से रोसड़ा की साख को और मजबूत करेगा।

मीरा सिंह जी ने कहा कि,

> "यह मौका मेरे लिए नहीं, पूरे रोसड़ा की जनता के लिए गर्व की बात है। मैं हर संभव प्रयास करूंगी कि रोसड़ा की समस्याएं और समाधान इस राष्ट्रीय मंच पर उठें और कुछ ठोस दिशा निकले।"

नगर परिषद और नगरवासियों में इस उपलब्धि को लेकर खुशी और गर्व की लहर है। स्थानीय विकास और महिला नेतृत्व की एक मिसाल पेश करते हुए मीरा सिंह जी लगातार जनता के विश्वास पर खरी उतर रही हैं।

📢 रोसड़ा नगर परिषद का बड़ा फैसला!अब दुकानों पर लगे होर्डिंग, साइनबोर्ड और विज्ञापन के लिए देना होगा टैक्स!🧾 टैक्स का भुग...
26/06/2025

📢 रोसड़ा नगर परिषद का बड़ा फैसला!
अब दुकानों पर लगे होर्डिंग, साइनबोर्ड और विज्ञापन के लिए देना होगा टैक्स!

🧾 टैक्स का भुगतान ऑनलाइन
📆 लाइसेंस लेना हर 3 साल में अनिवार्य
🚫 बिना पंजीकरण के बोर्ड होंगे अवैध

👉 छोटे दुकानदारों से लेकर बड़े शोरूम तक, सभी के लिए नियम एक जैसे लागू!
📈 शहर की आय बढ़ेगी, अवैध विज्ञापन होंगे बंद।

🗣️ कार्यपालक पदाधिकारी: "निर्देशों का पालन न करने पर कार्रवाई तय है!"

📲 लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया ऑनलाइन उपलब्ध है।

िषद #व्यापार #शहरी_विकास

🛑 अब थानाध्यक्ष देंगे लिखित गारंटी – शराबबंदी पर नीतीश सरकार का बड़ा फैसला! 🛑📍 पटना बिहार में शराबबंदी को पूरी तरह प्रभा...
19/06/2025

🛑 अब थानाध्यक्ष देंगे लिखित गारंटी – शराबबंदी पर नीतीश सरकार का बड़ा फैसला! 🛑

📍 पटना

बिहार में शराबबंदी को पूरी तरह प्रभावी बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिया ऐतिहासिक निर्णय।

अब से हर थाना प्रभारी को लिखित में देना होगा कि उनके क्षेत्र में शराब का न तो निर्माण हो रहा है, न बिक्री और न तस्करी। यदि किसी थाना क्षेत्र में शराब पकड़ी जाती है, तो सीधी जवाबदेही थानाध्यक्ष की होगी और उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

🔍 मुख्यमंत्री ने साफ कहा:

“अब सिर्फ दिखावे की कार्रवाई नहीं चलेगी, शराब माफिया और तस्करों पर पूरी गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी।”

▪️ शराबबंदी की साप्ताहिक समीक्षा सरकार द्वारा की जाएगी
▪️ टेक्नोलॉजी से निगरानी – "iProhibition System" लागू
▪️ सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष निगरानी: हरियाणा व अन्य राज्यों से अवैध आपूर्ति पर रोक

👮‍♂️ अब सिर्फ जुर्माना नहीं, गहराई से जांच और सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।
मुख्यमंत्री ने चेताया – “अगर आपके थाना क्षेत्र में शराब बिक रही है, तो जवाबदेह सिर्फ आप होंगे।”

🔴 जनता से अपील
अगर आपके आस-पास कहीं शराब का अवैध धंधा हो रहा है, तो तुरंत पुलिस या हेल्पलाइन को सूचित करें। शराब मुक्त बिहार, सबका संकल्प!

📢 #शराबमुक्त_बिहार #नीतीश_सरकार #जनहित_में_निर्णय

समस्तीपुर के नए एसपी के रूप में श्री अरविंद प्रताप सिंह ने किया पदभार ग्रहण।पुलिस प्रशासन को नई ऊर्जा और दिशा देने वाले ...
17/06/2025

समस्तीपुर के नए एसपी के रूप में श्री अरविंद प्रताप सिंह ने किया पदभार ग्रहण।
पुलिस प्रशासन को नई ऊर्जा और दिशा देने वाले ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी से जिलेवासियों को बेहतर कानून-व्यवस्था की अपेक्षा है।
समस्तीपुरवासी की ओर से उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं एवं स्वागत।

🙏🚓💐

रोसड़ा नगर परिषद में ऑनलाइन संपत्ति कर प्रणाली शुरूदिनांक: 17 जून 2025 | स्थान: नगर परिषद, रोसड़ारोसड़ा नगर परिषद ने आज ...
17/06/2025

रोसड़ा नगर परिषद में ऑनलाइन संपत्ति कर प्रणाली शुरू
दिनांक: 17 जून 2025 | स्थान: नगर परिषद, रोसड़ा

रोसड़ा नगर परिषद ने आज ऑनलाइन टैक्सेशन प्रणाली का शुभारंभ किया। अब नागरिक घर बैठे ही संपत्ति कर जमा कर सकेंगे। यह पहल डिजिटल इंडिया को समर्थन देने के साथ-साथ कर प्रक्रिया को पारदर्शी और सुविधाजनक बनाएगी।

इस अवसर पर सभापति, उप सभापति, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर प्रबंधक, वार्ड पार्षदगण एवं बीरा वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड की टीम मौजूद रही।

16/06/2025

समस्तीपुर जिला पुलिस कप्तान के रूप में श्री अरविंद प्रताप सिंह जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।
आपके नेतृत्व में कानून-व्यवस्था को नई दिशा और आमजन को न्याय की नई उम्मीद मिलेगी, यही हम सभी की आशा है।

ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ और जनहित के प्रति समर्पित नेतृत्व को नमन।
स्वागत है आपका समस्तीपुर की धरती पर।

🙏🚔💐

15/06/2025

#अहमदाबाद प्लेन हादसे का दर्द अभी थमा भी नहीं था कि केदारनाथ से एक और दिल दहला देने वाली खबर आई है।
आज सुबह 5:17 बजे आर्यन कंपनी का एक हेलिकॉप्टर केदारनाथ हेलीपैड से 6 श्रद्धालुओं और पायलट के साथ गुप्तकाशी के लिए रवाना हुआ। लेकिन खराब मौसम के कारण रास्ते में हार्ड लैंडिंग करनी पड़ी। हेलिकॉप्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

इस दर्दनाक हादसे में पायलट समेत सभी 7 लोगों की मौत हो गई।

श्रद्धालु भगवान के दर्शन को निकले थे… किसे पता था कि ये यात्रा उनकी आख़िरी साबित होगी।

💔 ईश्वर सभी दिवंगत आत्माओं को शांति दें।
#केदारनाथ #हेलिकॉप्टरहादसा #उत्तराखंड

🔴 ब्रेकिंग न्यूज़ | समस्तीपुर पुलिस प्रशासन में बड़ा बदलावसमस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक श्री अशोक मिश्रा का तबादला कर दिया ...
14/06/2025

🔴 ब्रेकिंग न्यूज़ | समस्तीपुर पुलिस प्रशासन में बड़ा बदलाव

समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक श्री अशोक मिश्रा का तबादला कर दिया गया है। उन्हें अब विशेष शाखा में पुलिस अधीक्षक (General) के पद पर नियुक्त किया गया है।

👉 श्री अरविंद प्रताप सिंह, जो वर्तमान में जहानाबाद के एसपी थे, अब समस्तीपुर जिले के नये पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं।

Address

Rosera

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when रोसड़ा नगर परिषद - "स्वच्छ, हरित और विकसित रोसड़ा" posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to रोसड़ा नगर परिषद - "स्वच्छ, हरित और विकसित रोसड़ा":

Share