रंत रैबार

रंत रैबार pahad

25/09/2025
पेपर लीक के खिलाफ आंदोलन करने के छात्रों ने अपने अपने तरीके खोज रखे हैं।           #पेपर_चोर  #उत्तराखंड
25/09/2025

पेपर लीक के खिलाफ आंदोलन करने के छात्रों ने अपने अपने तरीके खोज रखे हैं।

#पेपर_चोर
#उत्तराखंड

 #गुमशुदगी॥,,, कृपया ढूँढने में मदद कीजिएगा दिनांक,,,, 22/09/2025 , हिमाचल मण्डी के गाँव लुछाधार पांगना, से लापता है। उन...
25/09/2025

#गुमशुदगी॥,,, कृपया ढूँढने में मदद कीजिएगा दिनांक,,,, 22/09/2025 , हिमाचल मण्डी के गाँव लुछाधार पांगना, से लापता है। उनके साथ कोई नहीं है और वे अपने पीछे केवल 4 वर्ष का बच्चा छोड़ गई हैं।

24/09/2025

“ये दांत हवा से नहीं टूटे” पहाड़ियों को हल्के में मत लेना,

नंदानगर अपडेट:नंदानगर के धुर्मा गांव में रेस्क्यू टीम द्वारा एक महिला का शव निकाला गया । जबकि एक व्यक्ति की खोजबीन जारी।...
24/09/2025

नंदानगर अपडेट:

नंदानगर के धुर्मा गांव में रेस्क्यू टीम द्वारा एक महिला का शव निकाला गया । जबकि एक व्यक्ति की खोजबीन जारी।

आपदा से अब तक कुन्तरी और धुर्मा में 8 लोगों की मौत।

ॐ स्वाहा,  सब कुछ स्वाहा, सख्त नकल विरोधी कानून स्वाहा,क्या उत्तराखंड राज्य का निर्माण चोर,डकैत, लुटेरों के लिए ही किया ...
23/09/2025

ॐ स्वाहा, सब कुछ स्वाहा, सख्त नकल विरोधी कानून स्वाहा,

क्या उत्तराखंड राज्य का निर्माण चोर,डकैत, लुटेरों के लिए ही किया गया था?

आज सरकार का भ्रष्टाचार, भू-माफिया का आतंक, पेपर लीक के खेल, गुंडागर्दी और पुलिस प्रशासन की चरमराई कानून व्यवस्था ने उत्तराखंड की आत्मा को घायल कर दिया है।

सरकार के ही लोग मां-बहनों के साथ बलात्कार जैसे घिनौने अपराध कर रहे हैं और पीड़िताओं को न्याय तक नहीं मिल पा रहा। यह प्रदेश के लिए सबसे बड़ी शर्म है।

  पेपर लीक मामले में   #देहरादून पुलिस ने खालिद मालिक की बहन सबिया को गिरफ्तार किया है। सबिया ने ही असिस्टेंट प्रोफेसर स...
23/09/2025

पेपर लीक मामले में #देहरादून पुलिस ने खालिद मालिक की बहन सबिया को गिरफ्तार किया है। सबिया ने ही असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को पेपर सॉल्व करने के लिए भेजा था। खालिद की तलाश अभी भी जारी है....

चमोली -  सुनला (थराली) में दो बाइक सवारों की सड़क किनारे खड़े पिकअप लोडर से हुई टक्कर। आज मंगलवार शाम लगभग 06:00 बजे करी...
23/09/2025

चमोली - सुनला (थराली) में दो बाइक सवारों की सड़क किनारे खड़े पिकअप लोडर से हुई टक्कर।

आज मंगलवार शाम लगभग 06:00 बजे करीब अभ्युदय स्टोन क्रेशर सुनला (थराली) के समीप दो बाइक सवार व्यक्ति सड़क किनारे खड़े UK11 CA 2122 पिकअप लोडर से टकराकर घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की सूचना पर घायलों को 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थराली ले जाया गया, दुर्घटना में राहुल रावत पुत्र स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह रावत, निवासी ग्राम- चौण्डा (थराली) चमोली, उम्र- 28 वर्ष, गंभीर रुप से घायल हो चुका है, जिसको चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर श्रीनगर रेफर कर दिया गया है, दूसरे व्यक्ति गोविंद पुत्र लक्ष्मी राम, निवासी-चौण्डा(थराली) चमोली,उम्र 32 वर्ष, को सामान्य चोटें आई है,उनका उपचार चल रहा हैं।

थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि दोनों बाइक सवार अलग - अलग बाइक से कुलसारी से थराली की तरफ आ रहे थे, इस बीच सुनला के पास खड़े एक पिकअप लोडर से दोनों बाइक सवार एक के बाद एक टकरा गए, सूचना मिलने पर थाना पुलिस थराली मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सीएससी थराली लाया गया।

Address

Pokhri Road Belni
Rudraprayag
246471

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when रंत रैबार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share