रंत रैबार

रंत रैबार pahad

मशरूम उत्पादन से बदली तक़दीर,अब हर महीने 18,000 रुपये  कमा रही हैं माहेश्वरी देवी! कभी दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार चलाने वा...
04/07/2025

मशरूम उत्पादन से बदली तक़दीर,अब हर महीने 18,000 रुपये कमा रही हैं माहेश्वरी देवी! कभी दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार चलाने वाली माहेश्वरी देवी ने आज स्वरोजगार की मिसाल कायम की है।

ग्रामोत्थान परियोजना और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर उन्होंने मशरूम उत्पादन सीखा और शुरू कर दिया अपना कारोबार,130 बैग से की शुरुआत, पहले ही महीने में 44,000 रुपये की बिक्री और 30,000 रुपये का शुद्ध लाभ हुआ!अब हर महीने औसतन 8,000 कमा रही है।इस सफलता ने गांव की अन्य महिलाओं को भी स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया है।

उत्तराखंड पुलिस के सिपाही सुनील गुर्जर ने अमेरिका में रचा इतिहास, दो-दो स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया!हरिद्वार स...
04/07/2025

उत्तराखंड पुलिस के सिपाही सुनील गुर्जर ने अमेरिका में रचा इतिहास, दो-दो स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया!

हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लक्सर तहसील के गाँव टाढेकी ढाणा निवासी एवं उत्तराखंड पुलिस में तैनात अपर उपनिरीक्षक श्री सुनील गुर्जर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देवभूमि का परचम लहरा दिया है।

वर्ल्ड पुलिस एवं फायर गेम्स 2025 जो कि अमेरिका के ‘कैलिफ़ोर्निया बर्मिंघम’ में आयोजित हुआ, उसमें श्री गुर्जर ने 10 किमी क्रॉस कंट्री दौड़ और 5000 मीटर रेस वॉकिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए।

यह केवल उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है,सुनील गुर्जर की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

प्रदेशवासियों, पुलिस विभाग, और पूरे देश की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

जय हिंद! जय उत्तराखंड!

18 एकड़ ज़मीन के मालिक का दर्दनाक अंत!
04/07/2025

18 एकड़ ज़मीन के मालिक का दर्दनाक अंत!

नाली में पड़े जिस कुत्ते के पिल्ले को बचाया उसी के काटने से मौत॥ यूपी के बुलंदशहर में एक दुखद घटना हुई!यहां के फराना गां...
04/07/2025

नाली में पड़े जिस कुत्ते के पिल्ले को बचाया उसी के काटने से मौत॥ यूपी के बुलंदशहर में एक दुखद घटना हुई!यहां के फराना गांव में 22 साल के कबड्डी खिलाड़ी बृजेश सोलंकी की रेबीज से दर्दनाक मौत हो गई!

मार्च 2025 में उन्हें एक कुत्ते के छोटे बच्चे ने काट लिया था,ब्रजेश ने एंटी रेबीज का इंजेक्शन नहीं लगवाया था जिसके बाद उनकी हालत खराब होने लगी और अब उनकी मौत हो गई! लोगों ने बताया कि पिल्ला कुछ दिन पहले नाले में गिर गया था उसको बचाने के समय ब्रजेश को उसने काट लिया था!

रेबीज एक वायरल बीमारी है जो लगभग सभी स्तनधारियों को संक्रमित कर सकती है, जिसमें कुत्ते, बिल्लियाँ, चमगादड़, रैकून, लोमड़ी, और स्कंक शामिल हैं! यह बीमारी मुख्य रूप से संक्रमित जानवरों की लार के माध्यम से फैलती है, खासकर काटने या खरोंचने से!

पालतू जानवर कुत्ते और बिल्लियाँ रेबीज के सामान्य वाहक हैं, खासकर उन क्षेत्रों में जहां टीकाकरण दर कम है..जंगली जानवर चमगादड़, रैकून, लोमड़ी, स्कंक, और कोयोट जंगली जानवरों में रेबीज के मुख्य वाहक हैं साथ ही कुछ मामलों में, बंदर, घोड़े, और अन्य जानवर भी रेबीज फैला सकते हैं!

रेबीज से संक्रमित होने का सबसे आम तरीका है, किसी संक्रमित जानवर द्वारा काटा जाना..यदि आपको किसी जानवर ने काटा है, तो तुरंत चिकित्सा सहायता लेना महत्वपूर्ण है.!

बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पुरसाड़ी के पास कार एक्सीडेंट जिसमें तीन लोग सवार थे नारायण बगड़ हार्मनी के बताए जा रहे हैं!कृपया ग...
02/07/2025

बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पुरसाड़ी के पास कार एक्सीडेंट जिसमें तीन लोग सवार थे नारायण बगड़ हार्मनी के बताए जा रहे हैं!
कृपया गाड़ी आराम और सुरक्षा के साथ चलायें!

आदरणीय श्री प्रताप सिंह रौथाण जी को जिला उद्यान अधिकारी रूद्रप्रयाग पद पर पदोन्नत होने पर बहुत बहुत बधाइयाँ एवं शुभकामना...
02/07/2025

आदरणीय श्री प्रताप सिंह रौथाण जी को जिला उद्यान अधिकारी रूद्रप्रयाग पद पर पदोन्नत होने पर बहुत बहुत बधाइयाँ एवं शुभकामनायें!उम्मीद है कि आपके कुशल नेतृत्व में रुद्रप्रयाग जनपद उद्यानिकी/बाग़बानी के क्षेत्र में महत्वपूर्ण मुक़ाम हासिल करते हुए आगे बढ़ेगा!

इससे बड़ा दानी नहीं कोई.गत्ते बटोरकर 600 रुपये रोज कमाने वाले इस 'फकीरचंद' के आगे बौने हैं दुनिया के बड़े से बड़े दानवीर......
02/07/2025

इससे बड़ा दानी नहीं कोई.
गत्ते बटोरकर 600 रुपये रोज कमाने वाले इस 'फकीरचंद' के आगे बौने हैं दुनिया के बड़े से बड़े दानवीर...!

हर रोज जो कमाता हूं उसे बैंक में जमा करा देता हूं. जब ज्यादा पैसे जुड़ जाते हैं तो उन्हें इकट्ठा करके किसी भी सामाजिक संस्था को दान कर देता हूं. मैं अकेला ही हूं. भाई-बहनों की मौत हो चुकी है. शादी नहीं की है.!

कैथल,
''नाम फकीरचंद... काम कबाड़ बीनना.. हर रोज की कमाई 600 से 700 रुपये, लेकिन 90 फीसदी कमाई को फकीरचंद दान कर देते हैं. अब तक 35 लाख रुपये का दान कर चुके हैं. खुद शादी नहीं की लेकिन कई लड़कियों की शादी करा चुके हैं जो गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थीं. फकीरचंद के चर्चे अब हर जगह हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि उनका नाम जरूर फकीरचंद हैं, लेकिन वह दिल से अमीर हैं. !''

दरअसल, कैथल के फकीरचंद अपनी कमाई का 90 प्रतिशत हिस्सा दान में दे देते हैं. शहर के अर्जुन नगर खनौरी रोड बाईपास गली नंबर-1 में रहने वाले फकीरचंद की उम्र 53 साल है. अकेले जीवन बिताने वाले फकीरचंद के घर की बात की जाए तो 200 गज की जमीन पर बने घर में केवल एक कमरा बना हुआ है.
फकीरचंद कीपैड वाला फोन चलाते हैं. कमरे में लोहे का गेट लगा हुआ है. कमरे में कबाड़ रखा रहता है. एक सीलिंग फैन लगा है, पुराना संदूक है, कुछ बर्तन हैं, दीवारों पर कई सारे देवी-देवताओं की तस्वीरें मौजूद हैं.!

फकीरचंद कहते हैं कि वे 5 भाई-बहन थे. 4 का देहांत हो चुका है और हम में से किसी की भी शादी नहीं हुई. वह घर में अकेले ही रहते हैं. फकीरचंद कहते हैं कि मरने से पहले इस मकान को भी दान करके जाऊंगा.!

*मैं चाहता तो आराम से जिंदगी काट सकता था- फकीरचंद*
फकीरचंद कहते हैं कि भाई-बहनों के गुजर जाने के बाद पारिवारिक जायदाद मुझे ही मिली. मैं चाहता तो जिंदगी भर आराम से बैठकर खा सकता था. सारी सुख-सुविधाओं का आनंद ले सकता था, लेकिन मेरा विश्वास मेहनत करके कमाने-खाने पर है. जब तक मेहनत करता रहूंगा, शरीर भी ठीक रहेगा और शायद इस जन्म में किए गए पुण्य का फल मुझे अगले जन्म में मिले.!

बैंक में जमा करता हूं कमाई, फिर दान कर देता हूं - फकीरचंद
फकीरचंद बताते हैं कि वे पिछले 25 साल से कबाड़ बीनने का काम कर रहे हैं. पैदल ही दुकानों से गत्ता खरीदते हैं और फिर उसे कबाड़ी को बेच देता है. इससे 600-700 रुपये की हर रोज कमाई हो जाती है. कमाई की रकम को बैंक अकाउंट में जमा करा देते हैं. जब ज्यादा रकम इकठ्ठा हो जाती है तो उसे विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को दान दे देते हैं या फिर सामाजिक कार्यों में लगा देते हैं. !

फकीरचंद अब तक गरीब परिवार से आने वालीं 5 लड़कियों की शादी करा चुके हैं. उन्होंने हर एक लड़की को 75 हजार रुपये का सामान भी दिया. !

1-कैथल गोपाल धर्मशाला में गायों के लिए शेड बनवाया, जिस पर 3 लाख रुपए खर्च किए.!

2-नंदीशाला गौशाला में शेड के लिए 4 लाख रुपये का दान.!

3-कैथल की नई अनाज मंडी के नजदीक बनी गौशाला को 4 लाख रुपए का दान!

4-अरुणाय मंदिर पिहोवा में बनी कैथलवालों की धर्मशाला में भी 1 लाख 70 हजार रुपए की लागत से बनवाया शेड.!

5-निर्माणाधीन नीलकंठ मंदिर में भी फकीरचंद अब तक 12 से 13 लाख रुपए दान दे चुके हैं.!

6-वृद्ध आश्रम कमेटी चौक में 2 लाख 30 हजार रुपये की लागत से कमरा बनवाया.!

7-कैथल में मौजूद खाटू श्याम मंदिर में 3 लाख 60 हजार रुपये से शेड बनवाया.!

30/06/2025

#महत्वपूर्ण📢
भारत मौसम विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान एवं रेड अलर्ट के मध्यनजर दिनांक 01 जुलाई 2025 को जनपद में संचालित समस्त शिक्षण संस्थानों कक्षा 1-12 तक के (शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों) में छात्र-छात्रों की सुरक्षा के दृष्टिगत अवकाश घोषित किया जाता है। मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास रुद्रप्रयाग उक्तानुसार अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे।

* #सावधान:  20 पेटी शराब के साथ 02 व्यक्तियों को रुद्रप्रयाग पुलिस ने धर दबोचा। साथ स्कॉर्पियो वाहन किया सीज।(रिपोर्ट- ब...
30/06/2025

* #सावधान: 20 पेटी शराब के साथ 02 व्यक्तियों को रुद्रप्रयाग पुलिस ने धर दबोचा। साथ स्कॉर्पियो वाहन किया सीज।

(रिपोर्ट- बेबाक फौजी की आवाज।)

*आगामी पंचायत निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस के स्तर से निरन्तर की जा रही सघन चेकिंग की कार्यवाही।*

आगामी समय में होने वाले पंचायत सामान्य निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी होने के उपरान्त वर्तमान में ग्रामीण इलाकों में आदर्श आचरण संहिता प्रचलित है। निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराये जाने हेतु एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने जनपद के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब की धरपकड़ किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।

* #वहीं आज तड़के चौकी दुर्गाधार पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UK 07P1401 (सफेद रंग की स्कॉर्पियो) में से कुल 20 पेटी मैक्डॉवल मार्का (जिसमें कि 02 पेटी में 24 बोतल,आठ पेटी में 192 हाफ, व 10 पेटी में 480 क्वार्टर) बरामद की गयी। इस शराब का परिवहन करने का उचित कारण न बताये जाने पर शराब को कब्जे में लेकर, इन दोनो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा इस सम्बन्ध में कोतवाली रुद्रप्रयाग पर मु0अ0सं0 40/2025 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन सीज किया गया है।

*गिरफ्तार व्यक्तियों में 1- सन्दीप सिंह पुत्र श्री कृपाल सिंह, निवासी ग्राम व पो0 जखनोली,थाना व जिला रुद्रप्रयाग। 2- बीर बहादुर पुत्र स्व0 श्री गोविन्द सिंह, निवासी ग्राम क्यूड़ी,थाना व जिला रुद्रप्रयाग।

*पुलिस टीम का विवरण -*
1- अपर उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह
2- आरक्षी सुधीर सिंह
3- आरक्षी चालक सोनू,चौकी दुर्गाधार, कोतवाली रुद्रप्रयाग।

कृपया खोजबीन में मदद कीजियेगा— दिल्ली से लापता गंगोलीहाट, उत्तराखंड के दो भाई-बहन !एक शेयर इन बच्चों को उनके माता-पिता स...
29/06/2025

कृपया खोजबीन में मदद कीजियेगा— दिल्ली से लापता गंगोलीहाट, उत्तराखंड के दो भाई-बहन !
एक शेयर इन बच्चों को उनके माता-पिता से मिला सकता है 🙏
बताया जा रहा है कि ये दोनों बच्चे उत्तराखंड के जनपद पिथौरागढ़, ब्लॉक गंगोलीहाट, ग्राम पंचायत #दुगई_आगर के निवासी हैं और परिवार के साथ दिल्ली के निहाल विहार, नागलोई में रह रहे थे। जो 21 जून 2025 को दोपहर करीब 2 बजे से दिल्ली (नागलोई, पीरागढ़ी क्षेत्र) से गायब हैं।

तस्वीर में दिख रहे ये दोनों भाई-बहन हैं —
निकिता (उम्र 15 वर्ष)
नितेश (उम्र 9 वर्ष)

परिवार का विवरण:
पिता का नाम: गोविन्द राम
माता का नाम: सुखमनी देवी
गांव का पता: ग्राम - दुगई कंन्युरी, पोस्ट - दुगई आगर, तहसील - गंगोलीहाट, जिला - पिथौरागढ़
दिल्ली का पता: मकान नंबर B-319, अंबिका एन्क्लेव, निहाल विहार - नागलोई, दिल्ली

पहचान के लिए लड़की के माथे पर मांग की जगह पर घाव है।

यदि किसी को भी इन बच्चों के बारे में कोई जानकारी मिले, कृपया तुरंत नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें:
📞 7065542402
📞 9354300985
आपका एक शेयर, एक कमेंट, या एक फॉरवर्ड इन बच्चों को ढूंढने में मदद कर सकती है।

#लापताबच्चे
#उत्तराखंड_से_दिल्ली







केदारनाथ, केदारघाटी सहित राज्य के कई हिस्सों में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे भू धंसाव, पहाड़ियों से पत्थर गिरने क...
29/06/2025

केदारनाथ, केदारघाटी सहित राज्य के कई हिस्सों में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे भू धंसाव, पहाड़ियों से पत्थर गिरने की सूचनाएं भी मिल रही हैं ऐसे में आप सभी से निवेदन है अनावश्यक आवागमन से बचें ।
चार धाम यात्रा पर आ रहे सभी श्रद्धालुओं से भी आग्रह है मौसम का पूर्वानुमान और यात्रा मार्ग की सुरक्षित जानकारी प्राप्त करने के बाद ही यात्रा करें।

Address

Rudraprayag

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when रंत रैबार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share