01/04/2025
हाइवे पर स्टंटबाजी पड़ी भारी, रुद्रप्रयाग पुलिस ने किया वाहनों को सीज
रुद्रप्रयाग जिले में हाईवे पर गाड़ियों के साथ स्टंट कर रील बनाना दो युवकों को महंगा पड़ गया। अगस्त्यमुनि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया, जिससे उनकी सारी होशियारी काफूर हो गई।
ये हैं मामले के मुख्य आरोपी:
1. वाहन संख्या: UK 02 TA 1628 (बोलेरो)
चालक: दीपजोत सिंह, पुत्र केसर सिंह
निवासी: ग्राम उछोला, तहसील जखोली, जिला रुद्रप्रयाग
2. वाहन संख्या: UK 19 TA 0509 (बोलेरो)
चालक: विजय, पुत्र भ्यूराज
निवासी: ग्राम बड़ेथ, थाना अगस्त्यमुनि, जिला रुद्रप्रयाग
पुलिस की इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सड़क सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।