पहाड़ी तीकड़ी Pahadi Teekdi

पहाड़ी तीकड़ी Pahadi Teekdi पहाड़ी तीकड़ी
(आप मैं ओर पहाड़)
(1)

24/09/2025

उत्तराखंड के युवाओं का दुःख ।। आप किसी भी पार्टी या राजनीति दल से हो लेकिन युवाओं का दुःख के आगे कुछ भी नहीं ।।

23/09/2025

सरकार के विरुद्ध बेरोजगार युवाओं का कही जिलों में प्रदर्शन ।।

21/09/2025

हेली केदारनाथ ।।

"अत्यंत दुःखद समाचार...मनीष जी का जाना हम सबके लिए गहरी क्षति है।वे सरल स्वभाव के, मिलनसार और मेहनती इंसान थे।इस दुख की ...
20/09/2025

"अत्यंत दुःखद समाचार...
मनीष जी का जाना हम सबके लिए गहरी क्षति है।
वे सरल स्वभाव के, मिलनसार और मेहनती इंसान थे।
इस दुख की घड़ी में बाबा केदार से प्रार्थना है कि
परिवार को इस असीम पीड़ा को सहने की शक्ति और धैर्य प्रदान करें।
श्रद्धांजलि..."

19/09/2025

बसुकेदार में गुलदार का हमला, महिला ने दिखाई बहादुरी

बसुकेदार तहसील के डालसिंगी निवासी दिनेश्वरी (64 वर्ष), पत्नी सोवत सिंह भंडारी पर आज शाम करीब 4 बजे खेतों में घास काटते समय गुलदार ने अचानक हमला कर दिया। गुलदार ने महिला के सिर और हाथ पर वार किया।

19/09/2025

रुद्रप्रयाग में महिलाओं का हंगामा, शराब की दुकान हटाने की मांग
रुद्रप्रयाग: क्षेत्र की महिलाओं ने शराब की दुकान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। महिलाओं का कहना है कि जब तक दुकान बंद नहीं होगी, उनका संघर्ष जारी रहेगा। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

18/09/2025

#जनपद #चमोली से बड़ी खबर 🚨
कल रात नंदा नगर (घाट) के कुंतरी में बादल फटने से भारी तबाही 😔
कई लोगों के हताहत होने की सूचना, 5 लोग लापता, 2 को सुरक्षित बचा लिया गया है।

हे भगवान 🙏 इस आपदा से प्रभावित सभी लोगों को शक्ति दें।

16/09/2025

प्रशासन से निवेदन है की जो जो ये लड़ाई कर रहे है इनको सीधे नेपाल भेजा जाए इसे असामाजिक तत्व हमारे केदार क्षेत्र में नहीं चाहिए ।।
"यात्रा का मुख्य पड़ाव गौरीकुंड आज भय के साए में है। नेपालियों के आतंक से तीर्थयात्री डरे-सहमे हैं। यह हमें सोचना होगा कि आखिर तीर्थयात्री यहाँ से कौन सा संदेश लेकर लौटेंग..

16/09/2025

🛑 बड़ी खबर – स्वास्थ्य विभाग पर सवाल!
पिल्खी सरकारी अस्पताल की लापरवाही के चलते अनिशा रावत की दर्दनाक मौत...
गांव के लोग आक्रोशित – "कब तक पहाड़ के लोग यूँ ही मरते रहेंगे?"
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की उठ रही मांग।

14/09/2025

भारत माता की जय ।।

02/04/2025

खेल एवं प्रतिभा सम्मान समारोह डॉ. जैक्स वीन नेशनल डाजैक्सवीननेशनल स्कूल भैंसारी गुप्तकाशी में ।।

डॉ. जैक्स वीन जी के जन्मदिन के अवसर पर 4 अप्रैल 2025 को एक भव्य खेल एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा

01/04/2025

हाइवे पर स्टंटबाजी पड़ी भारी, रुद्रप्रयाग पुलिस ने किया वाहनों को सीज

रुद्रप्रयाग जिले में हाईवे पर गाड़ियों के साथ स्टंट कर रील बनाना दो युवकों को महंगा पड़ गया। अगस्त्यमुनि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया, जिससे उनकी सारी होशियारी काफूर हो गई।

ये हैं मामले के मुख्य आरोपी:

1. वाहन संख्या: UK 02 TA 1628 (बोलेरो)

चालक: दीपजोत सिंह, पुत्र केसर सिंह

निवासी: ग्राम उछोला, तहसील जखोली, जिला रुद्रप्रयाग

2. वाहन संख्या: UK 19 TA 0509 (बोलेरो)

चालक: विजय, पुत्र भ्यूराज

निवासी: ग्राम बड़ेथ, थाना अगस्त्यमुनि, जिला रुद्रप्रयाग

पुलिस की इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सड़क सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Address

Rudraprayag

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पहाड़ी तीकड़ी Pahadi Teekdi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to पहाड़ी तीकड़ी Pahadi Teekdi:

Share