पहाड़ी तीकड़ी Pahadi Teekdi

पहाड़ी तीकड़ी Pahadi Teekdi पहाड़ी तीकड़ी
(आप मैं ओर पहाड़)
(1)

हालिया पंचायत चुनावों में अपनी प्रभावशाली जीत के बादअब ऋतु नेगी जी जिला पंचायत अध्यक्ष पद की सबसे प्रबल दावेदार बन चुकी ...
04/08/2025

हालिया पंचायत चुनावों में अपनी प्रभावशाली जीत के बाद
अब ऋतु नेगी जी जिला पंचायत अध्यक्ष पद की सबसे प्रबल दावेदार बन चुकी हैं।
मुख्यमंत्री जी से मुलाकात के बाद
उनकी अध्यक्ष पद तक की राह और भी साफ़ नज़र आ रही है।
अब तो साफ संकेत मिल रहे हैं कि अध्यक्ष की कुर्सी उन्हीं के नाम होगी। 🙌

“हालिया पंचायत चुनावों में अपनी प्रभावशाली जीत के बाद ऋतु नेगी अब जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रबल दावेदार मानी जा रही है...
03/08/2025

“हालिया पंचायत चुनावों में अपनी प्रभावशाली जीत के बाद ऋतु नेगी अब जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं।”

03/08/2025

पहाड़ों में प्रधान बनें के बाद समर्थक झूमती हुई ।।

ल्वारा वार्ड से जिला पंचायत सुबोध बगवाड़ी की जीत
31/07/2025

ल्वारा वार्ड से जिला पंचायत सुबोध बगवाड़ी की जीत

“केदारघाटी का उभरता हुआ युवा चेहरा श्री अमित मैखण्डी को त्रियुगीनारायण वार्ड से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होने पर हार्...
31/07/2025

“केदारघाटी का उभरता हुआ युवा चेहरा श्री अमित मैखण्डी को त्रियुगीनारायण वार्ड से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं मंगलमय राजनीतिक भविष्य की शुभकामनाएं। हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में हमारी केदारघाटी विकास और उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होगी

रितु नेगी /अलोक नेगी ज़ी को शानदार जीत की बहुत बहुत बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं ll
31/07/2025

रितु नेगी /अलोक नेगी ज़ी को शानदार जीत की बहुत बहुत बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं ll

रुद्रप्रयाग पंचायत चुनाव- 2025 - कांग्रेस - 1 सीट रुद्रप्रयाग जिला पंचायत कंडारा वार्ड से अजयबीर भंडारी जीते, सुमन नेगी ...
31/07/2025

रुद्रप्रयाग पंचायत चुनाव- 2025 - कांग्रेस - 1 सीट
रुद्रप्रयाग जिला पंचायत कंडारा वार्ड से अजयबीर भंडारी जीते, सुमन नेगी हारे

3 अगस्त से होने वाले गुप्तकाशी में श्रीमद् भागवत कथा की तैयारी सुंदर सजा गुप्तकाशी मार्केट।।
30/07/2025

3 अगस्त से होने वाले गुप्तकाशी में श्रीमद् भागवत कथा की तैयारी सुंदर सजा गुप्तकाशी मार्केट।।

30/07/2025

अगस्त्यमुनि: धन्यूं गांव में बाघ का आतंक, वन विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल

रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि ब्लॉक के धन्यूं गांव में बीती रात एक बाघ ने घर में घुसकर हमला बोल दिया। बाघ ने पालतू मवेशियों को निशाना बनाया और देर रात तक गांव में घूमता रहा, जिससे ग्रामीणों में भारी दहशत फैल गई।

ग्रामीणों के अनुसार, सूचना देने के बावजूद वन विभाग की टीम मौके पर काफी देर से पहुंची। अब तक न तो बाघ को पकड़ा गया है और न ही किसी ठोस कार्रवाई के संकेत हैं। यह पहली घटना नहीं है — ग्रामीणों का कहना है कि बीते कुछ हफ्तों से क्षेत्र में लगातार जंगली जानवरों की आवाजाही बढ़ी है, लेकिन विभाग कागजों में ही सक्रिय नजर आता है।

02/04/2025

खेल एवं प्रतिभा सम्मान समारोह डॉ. जैक्स वीन नेशनल डाजैक्सवीननेशनल स्कूल भैंसारी गुप्तकाशी में ।।

डॉ. जैक्स वीन जी के जन्मदिन के अवसर पर 4 अप्रैल 2025 को एक भव्य खेल एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा

01/04/2025

हाइवे पर स्टंटबाजी पड़ी भारी, रुद्रप्रयाग पुलिस ने किया वाहनों को सीज

रुद्रप्रयाग जिले में हाईवे पर गाड़ियों के साथ स्टंट कर रील बनाना दो युवकों को महंगा पड़ गया। अगस्त्यमुनि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया, जिससे उनकी सारी होशियारी काफूर हो गई।

ये हैं मामले के मुख्य आरोपी:

1. वाहन संख्या: UK 02 TA 1628 (बोलेरो)

चालक: दीपजोत सिंह, पुत्र केसर सिंह

निवासी: ग्राम उछोला, तहसील जखोली, जिला रुद्रप्रयाग

2. वाहन संख्या: UK 19 TA 0509 (बोलेरो)

चालक: विजय, पुत्र भ्यूराज

निवासी: ग्राम बड़ेथ, थाना अगस्त्यमुनि, जिला रुद्रप्रयाग

पुलिस की इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सड़क सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

31/03/2025

Address

Rudraprayag

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पहाड़ी तीकड़ी Pahadi Teekdi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to पहाड़ी तीकड़ी Pahadi Teekdi:

Share