11/10/2025
केदारघाटी के सौड़ी में युवती ने लगाई नदी में छलांग, SDRF की तत्परता से बची जान
रुद्रप्रयाग जनपद के केदारघाटी क्षेत्र अंतर्गत सौड़ी में एक युवती ने नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ (SDRF) टीम ने मौके पर पहुंचकर तत्परता और सूझबूझ दिखाते हुए युवती की जान बचा ली।
जानकारी के अनुसार, आज दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को पोस्ट अगस्त्यमुनि से अपर उपनिरीक्षक हरीश बंगारी को डीसीआर रुद्रप्रयाग से सूचना प्राप्त हुई कि सौड़ी नामक स्थान पर एक महिला नदी में बह गई है।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
मौके पर पहुंचने पर टीम को पता चला कि एक नेपाली मूल के व्यक्ति द्वारा युवती को पहले ही नदी से सकुशल निकाल लिया गया था।
इसके बाद एसडीआरएफ टीम ने युवती को सुरक्षित रोड हेड तक पहुंचाया और प्राथमिक उपचार हेतु 108 एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया।
टीम की यह त्वरित कार्रवाई एक बार फिर साबित करती है कि एसडीआरएफ हर आपात स्थिति में लोगों की सुरक्षा के लिए सदैव तैयार रहती है।
#रुद्रप्रयाग #केदारघाटी #सौड़ी #अगस्त्यमुनि #रुद्रप्रयागसमाचार #उत्तराखंडपुलिस #जनसेवा #आपदाप्रबंधन #साहसिकबचाव #मानवता #उत्तराखंड #पहाड़ीजीवन24x7