WeGarhwali

WeGarhwali Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from WeGarhwali, News & Media Website, Rudraprayag.

WeGarhwali.com - we गढ़वाली से हमारा उद्देश्य उत्तराखंड के इतिहास, संस्कृति, पर्यटन स्थलों, और यहां के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उपयोगी सामग्री को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है। WeGarhwali.com एक ऐसा मंच है जहाँ उत्तराखंड की अनमोल धरोहर को संजोने और साझा करने का प्रयास किया जाता है। हमारा उद्देश्य उत्तराखंड के इतिहास, संस्कृति, पर्यटन स्थलों, और यहां के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के

लिए उपयोगी सामग्री को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है।

यह वेबसाइट खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाई गई है, जो उत्तराखंड की जड़ों से जुड़ना चाहते हैं, यहां के गौरवशाली इतिहास को जानना चाहते हैं, और राज्य की खूबसूरती को महसूस करना चाहते हैं।

हमारी विशेषताएं:

उत्तराखंड का गौरवशाली इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर।
प्रसिद्ध और अनछुए पर्यटन स्थलों की जानकारी।
उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अध्ययन सामग्री।
लोकगीत, लोककथाएं और पारंपरिक व्यंजनों की जानकारी।
यदि आप उत्तराखंड को गहराई से जानना चाहते हैं या यहां की परीक्षाओं की तैयारी में मदद ढूंढ रहे हैं, तो WeGarhwali.com आपके लिए एक भरोसेमंद साथी है।

हमारे साथ जुड़ें और उत्तराखंड की खूबसूरती और जानकारी के इस सफर में भागीदार बनें।

रुद्रप्रयाग जनपद के विकास खण्ड जखोली के सुदूरवर्ती गांव खोड़ बांगर निवासी नरेन्द्र राणा जी के सुपुत्र अंकित राणा भारतीय स...
27/09/2025

रुद्रप्रयाग जनपद के विकास खण्ड जखोली के सुदूरवर्ती गांव खोड़ बांगर निवासी नरेन्द्र राणा जी के सुपुत्र अंकित राणा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने। पूरे क्षेत्र और जनपद के लिए गौरव का क्षण है।

कभी आबाद था चमोली नंदनगर का कुंतरी गाँव और अब तबाही के निशान बचे हैं। 😢
23/09/2025

कभी आबाद था चमोली नंदनगर का कुंतरी गाँव और अब तबाही के निशान बचे हैं। 😢

सेंट थेरेसा स्कूल, श्रीनगर (गढ़वाल) की अंडर-19 गर्ल्स क्रिकेट टीम ने CISCE नेशनल गेम्स में शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश और ...
18/09/2025

सेंट थेरेसा स्कूल, श्रीनगर (गढ़वाल) की अंडर-19 गर्ल्स क्रिकेट टीम ने CISCE नेशनल गेम्स में शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश और विद्यालय का नाम रोशन किया। पहली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उतरी इस टीम ने अपने जज़्बे, अनुशासन और खेल कौशल से साबित कर दिया कि हमारी बेटियाँ किसी से कम नहीं।

विद्यालय प्रबंधन, कोच और शिक्षकों ने इस सफलता पर खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। यह उपलब्धि न केवल विद्यालय बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व का क्षण है।
#सेंटथेरेसा_स्कूल #उत्तराखंड #गर्ल्सक्रिकेट

18/09/2025

अब इस सैटेलाइट मैप से समझिये, कि पहाड़ों की क्या स्थिति है
नंदानगर के आसपास पहले भूस्खलन होता है, फिर बादल फटना आखिर पहाड़ के लोगों पर ये आफत के बादल कब छटेंगे, वाकेही स्थिति अब चिंता जनक है।

18/09/2025

ये तस्वीरें डरा रही हैं, नींद खुलती है तबाही का नया मंजर दिखने लगता है
#जनपद #चमोली के नंदा नगर (घाट) के कुंतरी में बादल फटने से भारी तबाही, कई लोगों की हता हत होने की सूचना
पांच लोग लापता और दो को बचा लिया गया है

16/09/2025

उत्तराखंड के देहरादून में भारी बारिश के चलते तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं। कल रात हुई बारिश से ऋषिकेश, हरिद्वार और देहरादून के इलाकों में नुकसान हुआ है। चंद्रभागा नदी भी उफान पर है। वहीं देहरादून में मालदेवता, सहस्त्रधारा, टपकेश्वर में भी बारिश आफत बनकर बरसी।

पिथौरागढ़ जनपद के कुछ क्षेत्रों में मनाया जाने वाला हिलजात्रा मूल रूप से पशुपालकों और कृषकों का पर्व है। यह उत्सव नेपाल ...
05/09/2025

पिथौरागढ़ जनपद के कुछ क्षेत्रों में मनाया जाने वाला हिलजात्रा मूल रूप से पशुपालकों और कृषकों का पर्व है। यह उत्सव नेपाल के सोराड़ (महाकाली) क्षेत्र से यहां आया और सबसे पहले कुमौर गांव में मनाया गया। बाद में बाजेठी, कनालीछीना और अस्कोट में इसे कुछ बदलावों के साथ हिरण-चीतल रूप में स्वीकार किया गया। यह पर्व धान की रोपाई और वर्षा ऋतु के कृषि कार्यों से जुड़ा है। विकासक्रम में आठौं (भादो की अष्टमी) और गवरा विसर्जन भी इसमें शामिल हुए। हिलजात्रा चंपावत शासक की विजय से भी जुड़ा हुआ माना जाता है।

05/09/2025

लॉकडाउन में आए थे घर अब कर रहे स्वरोजगार, एक छोटे से ढाबे के जरिए फास्टफूड बनाते हैं, उनके चूल्हे के मोमोज खाने कीर्तिनगर और श्रीनगर से लोग आते हैं।
ये व्यक्ति हैं संजय पडियार जिनका एक छोटा सा ढाबा दुगड्डा के पास डांग चूरा में हैं। ये बताते हैं कि पहले अच्छा ढाबा बना था जिसमें लोग भी खूब आते थे मगर ज़ब प्रशासन ने अतिक्रमण का फीता लगाया तो फिर आमदनी पर भी फर्क पड़ गया। खैर उनके हाथ में स्वाद तो है आप भी जाए तो हो आइएगा। उनसे बातचीत पूरी कि थी मगर ऑडियो ही रिकॉर्ड नहीं हुआ इस कारण आप बस चाउमीन बनाते ही उन्हें देखिये।

03/09/2025

रूद्रप्रयाग का जवाड़ी बायपास भी चिंता का सबब बना हुआ है।
रुद्रप्रयाग में हो रही लगातार बारिश से धीरे धीरे यह जवाड़ी बायपास धंस रहा है। जिसको लेकर स्थानीय जनों ने चिंता जतायी है। इन हालातों को देखकर कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह रावत चिंता व्यक्त करके कहते हैं कि केंद्र सरकार को उत्तर भारत के हालत देखकर इन्हें राष्ट्रीय आपदा घोषित कर देना चाहिए।

सोनप्रयाग में शटल पार्किंग धंसी, दो वाहन भू-धंसाव की चपेट मेंरुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर लगातार हो रही बारिश क...
02/09/2025

सोनप्रयाग में शटल पार्किंग धंसी, दो वाहन भू-धंसाव की चपेट में

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर लगातार हो रही बारिश के चलते सोनप्रयाग में स्थित शटल पार्किंग में बड़ा हादसा टल गया। सोमवार को पार्किंग क्षेत्र में अचानक हुए भू-धंसाव से पार्किंग का एक हिस्सा धंस गया और वहां खड़े दो वाहन उसकी चपेट में आ गए।

सूचना मिलते ही कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस मौके पर पहुँची और स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर राहत कार्य शुरू किया। जे.सी.बी. मशीन की मदद से धंसे हुए वाहनों को बाहर निकाला गया। इसके बाद वाहनों को सुरक्षित स्थान पर खड़ा करवा दिया गया है।

 #ग्राउंड जीरो पर जिलाधिकारीआपदा प्रभावित क्षेत्र  #तालजामण का स्थलीय निरीक्षण – राहत एवं पुनर्वास कार्य तेज #विषम एवं द...
29/08/2025

#ग्राउंड जीरो पर जिलाधिकारीआपदा प्रभावित क्षेत्र #तालजामण का स्थलीय निरीक्षण – राहत एवं पुनर्वास कार्य तेज

#विषम एवं दुर्गम मार्गों को पार कर जिलाधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुँची

#जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग #प्रतीक जैन ने आज आपदा प्रभावित तालजामण क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। विषम एवं दुर्गम मार्गों को पार कर जिलाधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुँची और प्रभावित क्षेत्रों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।

जिलाधिकारी ने मौके पर ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं की जानकारी ली। साथ ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय, तालजामण में बनाए गए राहत शिविर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने राहत शिविर में उपलब्ध कराई गई व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राहत शिविर में खाद्यान्न, दूध के पैकेट एवं अन्य आवश्यक सामग्री की आपूर्ति में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। बच्चों एवं प्रभावित ग्रामीणों को समुचित पोषण युक्त आहार उपलब्ध कराने के भी स्पष्ट निर्देश दिए।

#स्वास्थ्य सेवाओं की दृष्टि से जिलाधिकारी ने मुख्य #चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि चिकित्सकों की टीम लगातार मौके पर ड्यूटी में तैनात रहे। साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी स्वयं भी राहत शिविर में रात्रि विश्राम करेंगे, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी और बेहतर तरीके से हो सके।

जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्र में मवेशियों की क्षति का आकलन शीघ्र किया जाए। मृत मवेशियों का विधिवत पोस्टमार्टम कर प्रमाण पत्र जारी करने तथा #घायल मवेशियों का त्वरित उपचार एवं उचित डिस्पोजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

#आपदा से हुई भौतिक क्षति का आकलन करने हेतु जिलाधिकारी ने पाँच टीमों के गठन के आदेश दिए हैं। इन टीमों में इंजीनियर, पटवारी, कानूनगो एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों को शामिल किया गया है। ये टीमें शीघ्र ही क्षेत्र का सर्वेक्षण कर क्षति का विस्तृत आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन हर संभव सहायता एवं राहत प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत पहुँचाना तथा पुनर्वास की ठोस कार्ययोजना पर काम करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

इस दौरान #विधायक केदारनाथ आशा नौटियाल, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम प्रकाश, मुख्य पशु चिकित्सक अधिकारी आशीष रावत, व्यक्तिक अधिकारी जिलाधिकारी नीरज बिष्ट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

29/08/2025

कई किमी पैदल चलकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक पहुंचे बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र ताल जामण,

प्रभावित क्षेत्र सहित आस-पास के क्षेत्रों का पैदल भ्रमण कर सम्बन्धित अधीनस्थ अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश,

जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन व पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे तहसील बसुकेदार के दूरस्थ क्षेत्र ग्राम ताल जामण पहुंचे। गत दिवस की रात्रि में इस गांव में बादल फटने के कारण काफी नुकसान पहुंचा है। दोनों अधिकारियों ने बड़ेथ, डुंगर से पैदल चलकर क्षतिग्रस्त हो चुके मार्ग को पार करते हुए ताल जामण पहुंचकर बादल फटने से प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर हुये नुकसान का जायजा लिया गया। साथ ही स्थानीय निवासियों से देर रात में उपजे हालातों की जानकारी ली गयी है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय ताल जामण पहुंचकर प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर अवगत कराया गया है कि इन विषम परिस्थितियों में प्रशासन उनके साथ है तथा प्रशासन के स्तर से आवश्यक मदद की जा रही है। जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग ने सम्बन्धित अधिकारियों को सड़क व पैदल मार्ग को दुरुस्त किये जाने सहित तात्कालिक तौर पर आवश्यक खाद्य सामग्री सहित जरूरी सामग्री ग्रामीणों तक भिजवाए जाने के निर्देश दिये गये हैं।

Address

Rudraprayag
246171

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when WeGarhwali posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to WeGarhwali:

Share