WeGarhwali

WeGarhwali Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from WeGarhwali, News & Media Website, Rudraprayag.

WeGarhwali.com - we गढ़वाली से हमारा उद्देश्य उत्तराखंड के इतिहास, संस्कृति, पर्यटन स्थलों, और यहां के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उपयोगी सामग्री को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है। WeGarhwali.com एक ऐसा मंच है जहाँ उत्तराखंड की अनमोल धरोहर को संजोने और साझा करने का प्रयास किया जाता है। हमारा उद्देश्य उत्तराखंड के इतिहास, संस्कृति, पर्यटन स्थलों, और यहां के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के

लिए उपयोगी सामग्री को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है।

यह वेबसाइट खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाई गई है, जो उत्तराखंड की जड़ों से जुड़ना चाहते हैं, यहां के गौरवशाली इतिहास को जानना चाहते हैं, और राज्य की खूबसूरती को महसूस करना चाहते हैं।

हमारी विशेषताएं:

उत्तराखंड का गौरवशाली इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर।
प्रसिद्ध और अनछुए पर्यटन स्थलों की जानकारी।
उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अध्ययन सामग्री।
लोकगीत, लोककथाएं और पारंपरिक व्यंजनों की जानकारी।
यदि आप उत्तराखंड को गहराई से जानना चाहते हैं या यहां की परीक्षाओं की तैयारी में मदद ढूंढ रहे हैं, तो WeGarhwali.com आपके लिए एक भरोसेमंद साथी है।

हमारे साथ जुड़ें और उत्तराखंड की खूबसूरती और जानकारी के इस सफर में भागीदार बनें।

रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और स्थानीय लोक संस्कृति की झलक के बीच शुरू हुआ रुद्रप्रयाग के जखोली विकासखंड का कृषि औद्...
26/10/2025

रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और स्थानीय लोक संस्कृति की झलक के बीच शुरू हुआ रुद्रप्रयाग के जखोली विकासखंड का कृषि औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेला 2025

चौखुटिया से देहरादून तक चल रही पदयात्रा ‘आपरेशन स्वास्थ्य’ केवल एक आंदोलन नहीं है, बल्कि उत्तराखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था...
24/10/2025

चौखुटिया से देहरादून तक चल रही पदयात्रा ‘आपरेशन स्वास्थ्य’ केवल एक आंदोलन नहीं है, बल्कि उत्तराखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था में मूलभूत सुधार की पुकार है। ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में अस्पताल खाली हैं, डॉक्टर और विशेषज्ञ कम हैं, और सरकारी योजनाएँ अक्सर कागजों तक सीमित रह जाती हैं।

आज जो लोग चौखुटिया से पैदल यात्रा कर रहे हैं, वे केवल अपने हक के लिए नहीं लड़ रहे, बल्कि हर उस नागरिक के स्वास्थ्य अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जो सस्ती और प्रभावी चिकित्सा सेवाओं का हकदार है। उनकी यह पहल हम सबके लिए चेतावनी भी है और प्रेरणा भी।

हम समाज के हर व्यक्ति से आग्रह करते हैं कि वे इस आंदोलन का समर्थन करें। जन सहयोग से ही यह पहल सफल हो सकती है। हमारे समर्थन और सहभागिता से पैदल चल रहे आंदोलनकारियों का हौसला बढ़ेगा। यह उनकी ताकत बनेगा और सरकार पर दबाव डालने में मदद करेगा।

स्वास्थ्य कोई लक्जरी नहीं है; यह जीवन का अधिकार है। आज हमें यह सुनिश्चित करना है कि जो लोग इस आंदोलन के माध्यम से हमारी आवाज़ उठा रहे हैं, उनका मनोबल मजबूत रहे। हमें उनके संघर्ष में साथ खड़ा होना है, ताकि यह संदेश हर जगह पहुँचे कि उत्तराखंड के नागरिक स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार चाहते हैं और इसके लिए संगठित हैं।

आइए, हम सब मिलकर इस आंदोलन का समर्थन करें। पैदल यात्रा में शामिल होकर, जन सहयोग देकर, या सोशल मीडिया पर जागरूकता फैलाकर हम यह दिखा सकते हैं कि हमारे लिए स्वास्थ्य एक अधिकार है, और इसके लिए हम पीछे नहीं हटेंगे।

#आपरेशन_स्वास्थ्य #उत्तराखंड #स्वास्थ्य_अधिकार ोग #पदयात्रा #देवेश_आदमी #स्वास्थ्य_सुधार #उत्तराखंड_मोबिलाइजेशन #सामाजिक_जागरूकता

बद्रीनाथ धाम की कुछ पुरानी तस्वीरें, कुछ ऐसा था बद्रीनाथ धाम
24/10/2025

बद्रीनाथ धाम की कुछ पुरानी तस्वीरें, कुछ ऐसा था बद्रीनाथ धाम

कपाट बंद होने के बाद श्री केदारनाथ धाम 🙏🏻
24/10/2025

कपाट बंद होने के बाद श्री केदारनाथ धाम 🙏🏻

शीतकाल के लिए बंद हुए बाबा केदारनाथ मंदिर के कपाट।।
23/10/2025

शीतकाल के लिए बंद हुए बाबा केदारनाथ मंदिर के कपाट।।

कार्तिक स्वामी मंदिर में आजकल शांति है, मगर नजारों और खूबसूरती में कोई कमी नहीं ❤️
22/10/2025

कार्तिक स्वामी मंदिर में आजकल शांति है, मगर नजारों और खूबसूरती में कोई कमी नहीं ❤️

दिवाली पर रुद्रप्रयाग का खूबसूरत नजारा ❤️ रात के अँधेरे में रौशनी से जगमगाया नगर फोटो आभार - Anurag Jagwan  ⭐
21/10/2025

दिवाली पर रुद्रप्रयाग का खूबसूरत नजारा ❤️ रात के अँधेरे में रौशनी से जगमगाया नगर
फोटो आभार - Anurag Jagwan ⭐

हमारे अगस्त्यमुनि क्षेत्र के ग्राम जयकंडी की  #प्रतिभा नेगी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान,   में  #असिस्टेंट  #क्वॉलिटी  #कंट...
21/10/2025

हमारे अगस्त्यमुनि क्षेत्र के ग्राम जयकंडी की #प्रतिभा नेगी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, में #असिस्टेंट #क्वॉलिटी #कंट्रोल #ऑफिसर बनने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

#प्रतिभा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा चिल्ड्रन एकेडमी इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि से प्राप्त की। वर्ष 2019 में उन्होंने एम.एससी. (रसायन विज्ञान) में उत्कृष्ट अंकों के साथ उत्तीर्णता प्राप्त की। इसी वर्ष उन्होंने प्रतिष्ठित सीएसआईआर (CSIR) – काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च की नेट परीक्षा भी उत्तीर्ण की और वर्ष 2020 में गेट (GATE) परीक्षा पास की। वर्तमान में प्रतिभा सीएसआईआर–इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम, देहरादून से पीएचडी कर रही हैं। इसी दौरान उनका चयन इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड में असिस्टेंट क्वॉलिटी कंट्रोल ऑफिसर के रूप में हुआ है, जो उनके परिश्रम, लगन और समर्पण का परिणाम है।

#प्रतिभा नेगी जैसी बेटियाँ हमारे समाज और प्रदेश की शान हैं। उन्होंने यह सिद्ध किया है कि यदि लगन, मेहनत और आत्मविश्वास हो तो ग्रामीण क्षेत्र से भी बड़ी उपलब्धियाँ हासिल की जा सकती हैं। #चिल्ड्रन एकेडमी के लिए यह गर्व का विषय है कि हमारी छात्रा आज देश की शीर्ष कंपनी में महत्वपूर्ण पद पर चयनित हुई हैं। मैं उनके उज्जवल भविष्य की हार्दिक कामना करती हूं।

हमारे विद्यालय #चिल्ड्रन एकेडमी इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि में कार्यरत मैडम श्रीमती #विजया नेगी जी को बालिका की इस उपलब्धि हेतु सपरिवार बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।





जल्द बंद होने वाले हैं चारधाम के कपाट,
21/10/2025

जल्द बंद होने वाले हैं चारधाम के कपाट,




21/10/2025

राम, सीता और लक्ष्मण जी की भूमिकाएँ निभा रहे कलाकारों के लयबद्ध संवाद और सुंदर अभिनय का आनंद लें।
कल से रुद्रप्रयाग में शुरू हो रही है पारंपरिक रामलीला।

#रामलीला_रुद्रप्रयाग #संस्कृति_का_उत्सव #युवा_और_परंपरा

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किए बाबा केदारनाथ के दर्शन, विश्व कल्याण और उत्तराखंड की खुशहाली की कामनापुनर्निर्माण कार्यों और...
21/10/2025

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किए बाबा केदारनाथ के दर्शन, विश्व कल्याण और उत्तराखंड की खुशहाली की कामना

पुनर्निर्माण कार्यों और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की सराहना — बोले “केदारघाटी का प्रत्येक कण शिवमय”

उच्च हिमालय के विशाल पर्वतों के बीच, हरियाल कांठा की ओर जाती माँ हरियाली देवी की डोली ❤️
21/10/2025

उच्च हिमालय के विशाल पर्वतों के बीच, हरियाल कांठा की ओर जाती माँ हरियाली देवी की डोली ❤️

Address

Rudraprayag
246171

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when WeGarhwali posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to WeGarhwali:

Share