
18/09/2025
सेंट थेरेसा स्कूल, श्रीनगर (गढ़वाल) की अंडर-19 गर्ल्स क्रिकेट टीम ने CISCE नेशनल गेम्स में शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश और विद्यालय का नाम रोशन किया। पहली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उतरी इस टीम ने अपने जज़्बे, अनुशासन और खेल कौशल से साबित कर दिया कि हमारी बेटियाँ किसी से कम नहीं।
विद्यालय प्रबंधन, कोच और शिक्षकों ने इस सफलता पर खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। यह उपलब्धि न केवल विद्यालय बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व का क्षण है।
#सेंटथेरेसा_स्कूल #उत्तराखंड #गर्ल्सक्रिकेट