
07/11/2024
सभी छठव्रतियों तथा देशवासियों को ूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
लोक आस्था के चार दिवसीय पावन महापर्व #छठ के तीसरे दिन आज शाम अस्ताचलगामी, और चौथे दिन कल प्रात: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ यह पूजा संपन्न हो जाएगी। प्रकृति और अपनी जड़ों से जुड़ने, सामाजिक समरसता, विचार एवं व्यवहार की शुद्धता तथा अपने आसपास की स्वच्छता का संदेश देने वाले इस लोकपर्व के अवसर पर मेरी कामना है कि सूर्य देव और छठी मईया सभी श्रद्धालुओं को सुखमय एवं निरोगी दीर्घ जीवन प्रदान करें। 🙏