फेसबुक मीडिया कैलारस मुरैना मध्यप्रदेश

  • Home
  • India
  • Sabalgarh
  • फेसबुक मीडिया कैलारस मुरैना मध्यप्रदेश

फेसबुक मीडिया कैलारस मुरैना मध्यप्रदेश मुरैना जिलेभर सहित मध्यप्रदेश एवं देश-दुनियाँ की ताजा खबरें देखने के लिये इस पेज को तुरंत like करें।

कैलारस- कैलाशचंद्र सिंघल के सुपुत्र राहुल सिंघल (हंसपूरा वाले) का निधन दिनांक 14/10/2025, मंगलवार को हो गया हैं। अंतिम स...
14/10/2025

कैलारस- कैलाशचंद्र सिंघल के सुपुत्र राहुल सिंघल (हंसपूरा वाले) का निधन दिनांक 14/10/2025, मंगलवार को हो गया हैं। अंतिम संस्कार 11 बजे किया जावेगा। भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें ।।
शोकाकुल परिवार

मुन्नालाल, श्रीनिवास, शिवकुमार, गोपालदास, बृजमोहन, विष्णु एवं समस्त सिंघल परिवार (हंसपूरा वाले) कैलारस

ॐ शांति................

बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम में हजारों की संख्या में जौरा गल्ला मंडी प्रांगण में उमड़ा जनसैल...
03/10/2025

बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम में हजारों की संख्या में जौरा गल्ला मंडी प्रांगण में उमड़ा जनसैलाब...

मुरैना जिले के जौरा गल्ला मंडी प्रांगण में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के दर्शनों एवं प्रवचन सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

दिव्य दरबार में शामिल होने के लिए सुबह से ही श्रद्धालु दूर-दराज़ क्षेत्रों से पहुँच रहे हैं।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के प्रवचनों को सुनने और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
#मुरैना
#बागेश्वर

     #मुरैना
01/10/2025

#मुरैना

कैलारस- नेमीचंद्र गर्ग जी (पहाड़गढ़ वालों) की माताजी श्रीमती मथुरा देवी गर्ग का निधन आज दिनांक 23/09/2025 को हो गया है। ...
23/09/2025

कैलारस- नेमीचंद्र गर्ग जी (पहाड़गढ़ वालों) की माताजी श्रीमती मथुरा देवी गर्ग का निधन आज दिनांक 23/09/2025 को हो गया है। जिनकी शवयात्रा कल सुबह दिनाँक 24/09/25 बुधबार को प्रातः 9 बजे निजनिवास शास्त्री मार्ग कैलारस से मुक्तिधाम के लिये प्रस्थान करेगी।

ॐ शांति...................

मुरैना में विशाल किसान मजदूर महापंचायत – जन सत्याग्रह...21/09/2025मुरैना में कैलारस शक्कर कारखाना पुनः चालू करवाने की मा...
22/09/2025

मुरैना में विशाल किसान मजदूर महापंचायत – जन सत्याग्रह...
21/09/2025
मुरैना में कैलारस शक्कर कारखाना पुनः चालू करवाने की मांग को लेकर आयोजित किसान मजदूर महापंचायत जन सत्याग्रह में हज़ारों किसानों व मज़दूरों की मौजूदगी रही।
इस महापंचायत में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, किसान नेता राकेश टिकैत, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, सीकर सांसद अमरा राम एवं किसान नेता बादल सरोज ने विशेष रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री लाखन सिंह, वरिष्ठ विधायक फूलसिंह बरैया, विधायक पंकज उपाध्याय, विधायक दिनेश गुर्जर, सुरेश राजे, मुकेश मल्होत्रा, कैलाश कुशवाहा, देवेंद्र सकवार, साहब सिंह गुर्जर, पूर्व विधायक नीटू सिकरवार, बैजनाथ कुशवाहा, किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौहान, जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष गजेन्द्र जाटव, ग्रामीण जिला अध्यक्ष मधुराज सिंह तोमर सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं किसान नेता उपस्थित रहे।

किसानों ने एक स्वर में कहा कि कैलारस शक्कर कारखाना पुनः प्रारंभ होना चाहिए, ताकि क्षेत्र के किसानों और मज़दूरों को रोज़गार और न्याय मिल सके।

मुरैना किसान मजदूर महापंचायत
कैलारस शक्कर कारखाना पुनः शुरू
जीतू पटवारी किसान आंदोलन
राकेश टिकैत मुरैना
कांग्रेस किसान सत्याग्रह
चंबल अंचल किसान आंदोलन
किसान कांग्रेस मध्यप्रदेश
मुरैना राजनीतिक खबर
किसान आंदोलन कैलारस
शुगर मिल मुरैना

कैलारस में अग्रसेन जयंती के दिन विशाल प्रभात फेरी में पहलीबार नजर स्कूल का बैंड शामिल किया गया हैं जो शहर में नई पहल हैं...
21/09/2025

कैलारस में अग्रसेन जयंती के दिन विशाल प्रभात फेरी में पहलीबार नजर स्कूल का बैंड शामिल किया गया हैं जो शहर में नई पहल हैं जो आकर्षण का केंद्र रहेगा।

19/09/2025

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they help me earn money to keep making content you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars!

गाली-ग़लोंच करने वाले SDM माहौर की मुख्यमंत्री ने की छुट्टी, नोकरी से किया तत्काल निलबिंत...सबलगढ़ के पूर्व SDM अरविंद माह...
19/09/2025

गाली-ग़लोंच करने वाले SDM माहौर की मुख्यमंत्री ने की छुट्टी, नोकरी से किया तत्काल निलबिंत...
सबलगढ़ के पूर्व SDM अरविंद माहौर को उनके अभद्र व्यवहार की बजह से मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उन्हें पद से तत्काल निलंबित कर दिया हैं।

सबलगढ़ अटार घाट स्थित सिद्ध स्थान ठाकुर बाबा की जय हो...सबलगढ़- आज अटार घाट चम्बल के पास में स्थित श्री ठाकुर बाबा के दर्...
08/09/2025

सबलगढ़ अटार घाट स्थित सिद्ध स्थान ठाकुर बाबा की जय हो...
सबलगढ़- आज अटार घाट चम्बल के पास में स्थित श्री ठाकुर बाबा के दर्शन लाभ प्राप्त करें। ठाकुर बाबा सिद्ध स्थान पर हर सोमवार को लगती हैं जात, दूर-दूर से आते हैं लोग। दर्शन मात्र से फोड़ा फुंसी जैसे कई रोग ठीक हो जाते हैं।

#मुरैना

मध्यप्रदेश में मंत्री और विधायकों ने 20 माह में क्या काम किया हिसाब लेंगे मुख्यमंत्री।
08/09/2025

मध्यप्रदेश में मंत्री और विधायकों ने 20 माह में क्या काम किया हिसाब लेंगे मुख्यमंत्री।

कैलारस- भवानी शंकर गड़ी वालों का हुआ आकस्मिक निधन।ॐ शांति................
02/09/2025

कैलारस- भवानी शंकर गड़ी वालों का हुआ आकस्मिक निधन।
ॐ शांति................

21/08/2025

कैलारस- मध्यप्रदेश के कैलारस में 700 फुट ऊँची पहाड़ी पर शान से लहरायेगा भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा। पूरे कैलारस में से दिन-रात तिरंगा लहराता नजर आयेगा।

Address

Sabalgarh

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when फेसबुक मीडिया कैलारस मुरैना मध्यप्रदेश posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share