फेसबुक मीडिया कैलारस मुरैना मध्यप्रदेश

  • Home
  • India
  • Sabalgarh
  • फेसबुक मीडिया कैलारस मुरैना मध्यप्रदेश

फेसबुक मीडिया कैलारस मुरैना मध्यप्रदेश मुरैना जिलेभर सहित मध्यप्रदेश एवं देश-दुनियाँ की ताजा खबरें देखने के लिये इस पेज को तुरंत like करें।

सबलगढ़ अटार घाट स्थित सिद्ध स्थान ठाकुर बाबा की जय हो...सबलगढ़- आज अटार घाट चम्बल के पास में स्थित श्री ठाकुर बाबा के दर्...
08/09/2025

सबलगढ़ अटार घाट स्थित सिद्ध स्थान ठाकुर बाबा की जय हो...
सबलगढ़- आज अटार घाट चम्बल के पास में स्थित श्री ठाकुर बाबा के दर्शन लाभ प्राप्त करें। ठाकुर बाबा सिद्ध स्थान पर हर सोमवार को लगती हैं जात, दूर-दूर से आते हैं लोग। दर्शन मात्र से फोड़ा फुंसी जैसे कई रोग ठीक हो जाते हैं।

#मुरैना

मध्यप्रदेश में मंत्री और विधायकों ने 20 माह में क्या काम किया हिसाब लेंगे मुख्यमंत्री।
08/09/2025

मध्यप्रदेश में मंत्री और विधायकों ने 20 माह में क्या काम किया हिसाब लेंगे मुख्यमंत्री।

कैलारस- भवानी शंकर गड़ी वालों का हुआ आकस्मिक निधन।ॐ शांति................
02/09/2025

कैलारस- भवानी शंकर गड़ी वालों का हुआ आकस्मिक निधन।
ॐ शांति................

21/08/2025

कैलारस- मध्यप्रदेश के कैलारस में 700 फुट ऊँची पहाड़ी पर शान से लहरायेगा भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा। पूरे कैलारस में से दिन-रात तिरंगा लहराता नजर आयेगा।

माउंट यूनाम तथा माउंट यूटी कांगड़ी पीक पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज...मुरैना- मध्यप्रदेश के कैलारस शहर के अभिषेक बंसल पुत्र ...
14/08/2025

माउंट यूनाम तथा माउंट यूटी कांगड़ी पीक पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज...
मुरैना- मध्यप्रदेश के कैलारस शहर के अभिषेक बंसल पुत्र अशोक माया बंसल (हींग वाले) जो फिलहाल केंद्रीय रक्षा मंत्रालय दिल्ली में कार्यरत हैं, ने कैलारस शहर एवं मुरैना जिले का मान बढ़ाते हुए भारत के सर्वोच्चतम शिखरों में से दो शिखर क्रमशः माउंट यूटी कांगड़ी (20 हजार फुट - 6096 मीटर) लद्दाख में तथा दूसरा माउंट युनम (20049 फुट - 6111 मीटर) हिमाचल प्रदेश पर एक ही सप्ताह में तिरंगा फहराया है, ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले अभिषेक बंसल देश के कुछ चुनिंदा माउंटेनियर में से एक तथा जिले के इकलौते व्यक्ति हैं।
अभिषेक ने बताया कि माउंट यूटी कांगड़ी लद्दाख की चोटी पर सफलतापूर्वक पीक समिट करने के बाद माउंट यूनाम तक पहुंचने के लिए 9 अगस्त को भरतपुर बेस कैंप पहुंचे तथा 11अगस्त को रात 1.30 बजे चढ़ाई शुरू की थी, और सुबह 6.40 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान दुर्गम रास्ते, बड़े बड़े वाटर स्ट्रीम ह्यूमन चैन बनकर पार किया तथा खराब मौसम का सामना करना पड़ा। उनके साथ प्रति व्यक्ति 22 कि.ग्रा. वजन था। उन्होंने यह एक्सपीडिशन अल्पाइन स्टाइल में अपने और तीन अन्य पर्वतारोहियों राहुल, शना, जनार्दन पाल के साथ समिट किया।
क्लीन माउंटेन का दिया संदेश

चूंकि अभिषेक बंसल हम सब फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य हैं तथा हम सब फाउंडेशन द्वारा भारत के स्वच्छता कार्यक्रम में भागीदारी करते हुए माउंट यूनाम के एडवांस बेस कैंप से BSF की टीम के साथ लगभग 50 किलोग्राम कूड़ा-प्लास्टिक इकट्ठा कर स्वच्छता का संदेश दिया।

कैलारस- ऋषिकेश में कैलारस की माँ-बेटी गंगा में बह गई।
10/07/2025

कैलारस- ऋषिकेश में कैलारस की माँ-बेटी गंगा में बह गई।

मुरैना- कैलारस के नए तहसीलदार बने नरेश शर्मा। पूर्व में यह सबलगढ़ के तहसीलदार भी रह चुके हैं।
04/07/2025

मुरैना- कैलारस के नए तहसीलदार बने नरेश शर्मा। पूर्व में यह सबलगढ़ के तहसीलदार भी रह चुके हैं।

कैलारस में जौरा विधायक उपाध्याय ने किया जनता के साथ जल सत्याग्रह...मुरैना- जौरा विधानसभा के विधायक पंकज उपाध्याय ने कैला...
24/06/2025

कैलारस में जौरा विधायक उपाध्याय ने किया जनता के साथ जल सत्याग्रह...
मुरैना- जौरा विधानसभा के विधायक पंकज उपाध्याय ने कैलारस नगर में रविवार को हुई बारिश के बाद जल भराव को लेकर जल सत्याग्रह किया, कैलारस नगर की एम एस रोड, पुरानी सब्जी मंडी, नहर के पास, पहाड़गढ़ रोड, गांधी मार्ग, रेल पटरी के पास, रेलवे के सभी अंडर ब्रिज, ग्राम आंतरी, रिठौनिया, डोंगरपुर, कैलारस ग्रामीण खुमान का पुरा एवं समस्त कैलारस नगर पहली बारिश में 1 घंटे में ही तीन से चार फुट पानी भर गया क्षेत्र के आमजन रहवासी बड़े परेशान रहे। विधायक पंकज उपाध्याय ने कहा कि कई वर्षों से जल भराव की समस्या जस की तस बनी हुई है मेरे द्वारा विधानसभा में भी इस बाबत प्रश्न किया गया शासन के द्वारा लगातार कहा जा रहा है कि हम जल्दी ही इसका निराकरण करेंगे। पिछले वर्ष भी मेरे द्वारा तहसील प्रांगण में धरना दिया गया परंतु कोई सुनवाई नहीं की गई इसी समस्या को लेकर आज नगर के रहवासियों के साथ पानी में बैठकर जल सत्याग्रह कर धरना दिया सोमवार सुबह 10:00 बजे विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ एमएस रोड श्रीजी स्कूल के सामने पहुंचे जहां पर कई दुकानदारों ने बताया कि उनके दुकानों घरों में दो से तीन फुट पानी भर गया लाखों का नुकसान हुआ विधायक उपाध्याय ने तुरंत अपने साथियों के साथ सड़क पर गंदे पानी में बैठ गए। लगभग 2 घंटे बाद एसडीएम, तहसीलदार एवं अन्य आल्हा अधिकारी जल सत्याग्रह स्थान पर पहुंचे एवं विधायक को समझाने का प्रयास किया विधायक पंकज उपाध्याय ने कहा कि हर बार की तरह आपके आश्वासन से नहीं मानेगें, तब एसडीएम ने कलेक्टर से फोन के माध्यम से चर्चा कर समस्या से अवगत कराया उन्होंने तुरंत समस्या के समाधान का आश्वासन दिया तथा SDM ने आश्वस्त किया कि पानी की जल्द से जल्द निकासी की जाएगी और आगे से ऐसी समस्या पुनः उत्पन्न नहीं होगी। SDM के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया एवं चेतावनी दी कि अगर फिर से ऐसी समस्या उत्पन्न हुई तो इससे भी बड़ा उग्र आंदोलन किया जायेगा।

#कैलारस #जलभराब #समस्या

ग्वालियर-कैलारस रेलखंड पर चला टिकट जांच अभियान...कैलारस- झाँसी मंडल के ग्वालियर-कैलारस रेलखंड पर बिना टिकट यात्रियों की ...
12/06/2025

ग्वालियर-कैलारस रेलखंड पर चला टिकट जांच अभियान...
कैलारस- झाँसी मंडल के ग्वालियर-कैलारस रेलखंड पर बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम एवं रेल यात्रा को अधिक अनुशासित एवं सुव्यवस्थित बनाने हेतु एक वृहद स्तर का टिकट जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस विशेष जांच अभियान में टिकट चेकिंग स्टाफ एवं रेल सुरक्षा बल की टीमों द्वारा रेलखंड के सभी स्टेशनों पर गहनता से जांच की गई। इसके अंतर्गत न केवल ट्रेनों में यात्रियों की जांच की गई, बल्कि स्टेशनों के यात्री प्रतीक्षालयों एवं खानपान स्टालों की भी बारीकी से निगरानी की गई।
अभियान की व्यापकता को देखते हुए स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटरों पर यात्रियों की कतारें देखी गईं, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि यात्रियों में टिकट लेकर यात्रा करने की जागरूकता बढ़ी है। इस अभियान के दौरान बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा तथा सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने जैसे मामलों में 31 यात्री पकडे गए यात्रियों से नियमानुसार रु. 8215/- जुर्माना स्वरुप रेल राजस्व वसूल किया गया। इस अभियान की सफलता में सहायक वाणिज्य प्रबंधक आर के वर्मा, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक रूप सिंह मीना, रेल सुरक्षा बल कर्मी, टिकट निरीक्षक मुकुल कुमार राजोरिया, श्रीनिवास महतो, जुगल किशोर सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहेI झाँसी मंडल द्वारा इस प्रकार के अभियानों को आगे भी नियमित रूप से जारी रखने का संकल्प लिया गया है, जिससे यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक एवं अनुशासित रेल सेवा प्रदान की जा सके।
टिकट जांच अभियान के क्रम में बांदा स्टेशन पर भी वृहद स्तर पर जांच अभियान चलाया गया, इस अभियान के दौरान बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा तथा सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने जैसे मामलों में 154 यात्री पकडे गए यात्रियों से नियमानुसार रु. 95865 जुर्माना स्वरुप रेल राजस्व वसूल किया गया। इस अभियान की सफलता में मुख्य टिकट जांच वाणिज्य निरीक्षक वी एस श्रीवास्तव, कुलदीप श्रीवास्तव, निखिल सिंह, एन के कोचर, दशरथ राम, अरुण सचान सहित रेल सुरक्षा बल कर्मी सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे I

12/06/2025

अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा, विमान हुआ क्रैश...
204 यात्रियों की मौत की पुष्टि की खबर, एक ब्यक्ति जिंदा बचा
➡️ Air India फ्लाइट AI171 (अहमदाबाद से लंदन) क्रैश
➡️ टेकऑफ के सेकंड्स बाद संपर्क टूटा। हादसा मेघानी नगर (मेंटल हॉस्पिटल कैंपस के ऊपर)
➡️ विमान में 242 यात्री सवार थे
➡️ Flightradar24: अंतिम सिग्नल 1:38 PM IST पर मिला
➡️ EXCLUSIVE हमारे पास हादसे की पहली LIVE FOOTAGE धुएं का गुबार, मौके पर मची अफरा-तफरी
➡️ राहत-बचाव टीम मौके पर, फायर ब्रिगेड, NDRF तैनात
➡️ DGCA ने जांच के आदेश दिए
➡️ 242 यात्रियों के परिवारों में चिंता का माहौल
मृत लोगों के परिवार को टाटा ग्रुप द्वारा 1 - 1 करोड़ देने का ऐलान
ॐ शांति.................

कैलारस- आज श्री बहरारे वाली माता मंदिर पर प्रजापति समाज की भागवत के भंडारे में उमड़ा जनसैलाब, सुबह से अब तक हजारों लोग प...
12/06/2025

कैलारस- आज श्री बहरारे वाली माता मंदिर पर प्रजापति समाज की भागवत के भंडारे में उमड़ा जनसैलाब, सुबह से अब तक हजारों लोग पा चुके है प्रसादी।
पोस्ट- पंकज प्रजापति, (जाबरौल)

मध्यप्रदेश में 160 तहसीलदार व नायब तहसीलदारों के हुये स्थानांतरण...सबलगढ़ तहसीलदार भारतेंदु यादव का अशोकनगर व नायब तहसीलद...
11/06/2025

मध्यप्रदेश में 160 तहसीलदार व नायब तहसीलदारों के हुये स्थानांतरण...
सबलगढ़ तहसीलदार भारतेंदु यादव का अशोकनगर व नायब तहसीलदार रजनी बघेल का श्योपुर तबादला।

Address

Sabalgarh

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when फेसबुक मीडिया कैलारस मुरैना मध्यप्रदेश posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share