खबरनामा

खबरनामा हमेशा सच के साथ News Live is a News Portal Blog.

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Madhusudan Ramchandra Gupta, Narendra Kaushik, Sanjay Rat...
24/08/2025

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Madhusudan Ramchandra Gupta, Narendra Kaushik, Sanjay Rathore, Alvinder Singh Kamboj

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में पैसों के अभाव की वजह से इलाज ना मिल पाने के कारण एक नवजात की मौत हो गई. बच्चे के पिता न...
22/08/2025

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में पैसों के अभाव की वजह से इलाज ना मिल पाने के कारण एक नवजात की मौत हो गई. बच्चे के पिता ने बताया कि वो अपनी प्रेगनेंट गर्भवती पत्नी को डिलीवरी कराने के लिए महेवागंज स्थित गोलदार अस्पताल लेकर गए थे. जहां अस्पताल के कर्मचारियों ने पैसे ना होने की वजह से इलाज करने से मना कर दिया, जिसकी वजह से नवजात की मां के पेट में ही मौत हो गई. घटना के बाद पिता अपने नवजात बच्चे की लाश झोले में लेकर डीएम ऑफिस पहुंच गया. बच्चे के पिता ने बताया कि उसकी पत्नी की हालत बेहद नाजुक है. वह बार-बार अपना बच्चा मांग रही है, लेकिन हम उससे झूठ बोल रहे हैं कि बच्चे को कांच में रखवा दिया है. उसे क्या जवाब दें. वहीं मामले को देखते हुए प्रशासन की तरफ से जांच के आदेश दिए गए हैं, साथ ही उस अस्पताल को भी सील कर दिया गया है.

17/08/2025
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के अलीगंज में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां 22 वर्षीय युवक दर्शन को अस्पताल से ‘प्रे...
15/08/2025

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के अलीगंज में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां 22 वर्षीय युवक दर्शन को अस्पताल से ‘प्रेगनेंसी’ रिपोर्ट मिलने के बाद हड़कंप मच गया। दर्शन, जो एक सीमेंट फैक्ट्री में काम करता है, कई दिनों से पेट दर्द से परेशान था और अलीगढ़ के सनराइज अस्पताल में जांच कराने पहुंचा। डॉक्टरों की सलाह पर अल्ट्रासाउंड कराया गया, लेकिन रिपोर्ट में गर्भावस्था की पुष्टि देख डॉक्टर और मरीज दोनों हैरान रह गए। रिपोर्ट में यहां तक लिखा था कि गर्भ फिलोपियन ट्यूब में है और गुर्दे की नली में सूजन है।

इस अप्रत्याशित रिपोर्ट से परेशान होकर दर्शन ने सीएमओ और जिलाधिकारी से शिकायत की। मामले की जांच में डॉक्टर आलोक गुप्ता ने स्वीकार किया कि यह रिपोर्टिंग में गंभीर गलती थी, जिससे मरीज को मानसिक पीड़ा हुई। फिलहाल दर्शन इस घटना से मानसिक तनाव में है, और यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के अलीगंज में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां 22 वर्षीय युवक दर्शन को अस्पताल से ‘प्रेगनेंसी’ रिपोर्ट मिलने के बाद हड़कंप मच गया। दर्शन, जो एक सीमेंट फैक्ट्री में काम करता है, कई दिनों से पेट दर्द से परेशान था और अलीगढ़ के सनराइज अस्पताल में जांच कराने पहुंचा। डॉक्टरों की सलाह पर अल्ट्रासाउंड कराया गया, लेकिन रिपोर्ट में गर्भावस्था की पुष्टि देख डॉक्टर और मरीज दोनों हैरान रह गए। रिपोर्ट में यहां तक लिखा था कि गर्भ फिलोपियन ट्यूब में है और गुर्दे की नली में सूजन है।

इस अप्रत्याशित रिपोर्ट से परेशान होकर दर्शन ने सीएमओ और जिलाधिकारी से शिकायत की। मामले की जांच में डॉक्टर आलोक गुप्ता ने स्वीकार किया कि यह रिपोर्टिंग में गंभीर गलती थी, जिससे मरीज को मानसिक पीड़ा हुई। फिलहाल दर्शन इस घटना से मानसिक तनाव में है, और यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। .com

⚠️ Disclaimer:
We don't claim trueness of this news. Sources are news websites and social media. Please cross-verify facts yourself.

📌 Source:
Gyan Hi Gyan Hindi/ website

यूपी वायरल खबर, युवक की प्रेगनेंसी रिपोर्ट, मेडिकल ब्लंडर यूपी, कासगंज अजीब मामला, अलीगढ़ अस्पताल गलती, strange viral news, rewasatnanewsai, satnarewanewsai, mpnewsai, rewanewsai, latest breaking news, nnt, nntlive,
#सादाबाद

14/08/2025

14/08/2025
लिपि उपाध्याय ने MBBS FMG परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया परिवार और शहर का मानराष्ट्रीय लोक दल हाथरस की जिला उपाध्यक्ष अनीता ...
14/08/2025

लिपि उपाध्याय ने MBBS FMG परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया परिवार और शहर का मान

राष्ट्रीय लोक दल हाथरस की जिला उपाध्यक्ष अनीता उपाध्याय व डॉ. राजेश उपाध्याय की बेटी ने रचा नया कीर्तिमान

डॉ. राजेश उपाध्याय एवं राष्ट्रीय लोक दल हाथरस की जिला उपाध्यक्ष अनीता उपाध्याय की सुपुत्री लिपि उपाध्याय ने MBBS FMG परीक्षा उत्तीर्ण कर परिवार, शहर और समाज का नाम रोशन किया है। इस सफलता पर घर में खुशी का माहौल है।

इस अवसर पर डॉ. नूर मोहम्मद ,परिवारजन और सभी शुभ चिंतकों ने उनके निवास पर पहुँचकर डॉ. राजेश उपाध्याय एवं लिपि उपाध्याय को मिठाई खिलाकर बधाई एवं आशीर्वाद दिया।

अपनी सफलता पर लिपि उपाध्याय ने कहा, "मेरी मेहनत का श्रेय मेरे मम्मी-पापा को जाता है, जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया और मुझे इस मुकाम तक पहुँचाया।" उन्होंने आगे बताया, "मैं अब पीजी करना चाहती हूँ और लोगों की सेवा में अपना जीवन समर्पित करना चाहती हूँ। जो लोग अपना इलाज नहीं करा पाते, उनके लिए मैं एक एनजीओ खोलकर मुफ्त इलाज कराना चाहती हूँ, ताकि अपने माँ-पापा का सपना पूरा कर सकूँ। मैं उन सभी का दिल से आभार व्यक्त करती हूँ जिन्होंने हर तरह से मेरा समर्थन किया।"

अब  #सादाबाद में भी 5 लाख तक का निःशुल्क ईलाज
13/08/2025

अब #सादाबाद में भी 5 लाख तक का निःशुल्क ईलाज

12/08/2025

#आन के लिए अपनों ने ली जान: सिर धड़ से किया अलग, पिता-सौतेली मां और नाना गिरफ्तार, ऐसे किया तमन्ना का मर्डर

अलीगढ़ निवासी तमन्ना की झूठी आन के लिए पिता, सौतेली मां और नाना ने ही सिर धड़ से अलग कर दिया था और शव के दोनों हिस्से अल्हैपुर रजबहे में फेंक दिए थे। पुलिस ने 12 अगस्त को घटना का खुलासा कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

सादाबाद के गांव बहरदोई में खेतों से होकर जा रहे रजबहे में गत 10 अगस्त को एक युवती का बोरे में बंद धड़ मिला था। बाद में कुछ दूरी पर उसका सिर भी मिल गया था। अगले दिन कपड़ों के आधार पर युवती की पहचान तमन्ना (21) पुत्री हसरत अली निवासी अधौना, थाना अकराबाद, जिला अलीगढ़ के रूप में हुई थी।
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि इस मामले में तमन्ना के पिता हसरत अली, उसकी दूसरी पत्नी रानी, रानी के पिता रज्जो पहलवान उर्फ राजू निवासी अल्हैपुर थाना चंदपा हाथरस को गिरफ्तार किया है। इन्होंने पुलिस को बताया कि तमन्ना के प्रेम संबंध क्षेत्र के एक युवक से थे और वह उसके साथ दो बार घर छोड़कर चली गई थी। इससे समाज में उनकी बदनामी हो रही थी।

एसपी ने बताया कि हसरत ने अपने ससुर रज्जो पहलवान और पत्नी से मिलकर हत्या की साजिश रची और तमन्ना को लेकर आठ अगस्त को अल्हैपुर स्थित अपनी ससुराल पहुंच गया। यहां तीनों ने उसका सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया। धड़ को बोरे में बंद कर रजबहे में फेंक दिया और सिर कुछ दूर आगे जाकर फेंका। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया, वहां से इन्हें जेल भेज दिया गया

समीर बने हैड बाॅय तो हिना बनी हैड गर्ल- नारायण इण्टरनेशनल स्कूल में हुआ छात्र संसद सेरेमनी का आयोजनसादाबाद। क्षेत्र के ग...
10/08/2025

समीर बने हैड बाॅय तो हिना बनी हैड गर्ल
- नारायण इण्टरनेशनल स्कूल में हुआ छात्र संसद सेरेमनी का आयोजन
सादाबाद। क्षेत्र के गांव अभयपुरा स्थित नारायण इण्टरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को आयोजित नवीन छात्र संसद सेरेमनी का आयोजन हुआ। सेरेमनी में स्कूल के नवनिर्वाचित छात्र परिषद के प्रतिनिधियों को बैच व स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया गया।
समारोह में स्कूल के हैड बाॅय के रूप में कक्षा 11 के समीर तथा हैड गर्ल के रूप में कक्षा 11 की हिना को मनोनीत किया गया। वहीं कक्षा 11 के मयंक को रमन हाउस, नेहा को टेरेसा हाउस, कक्षा 9 की तनवी को कलाम हाउस, कक्षा 11 की कल्पना को टैगोर हाउस का कैप्टन चुना गया। प्रशासक के रूप में कक्षा 11 की तनीशा एवं कक्षा 9 की लवी को चुना गया। अनुशासन प्रभारी के रूप में खुशबू व हर्षिता को चुना गया। इस मौके पर शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा नवनिर्वाचितों को बैच व स्काॅर्फ पहना कर सम्मानित किया गया और विद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटिव अभिषेक सारस्वत द्वारा सभी को अपने पद की शपथ दिलायी गई।
इस मौके पर स्कूल के चैयरमेन प्रो. हरीश चौधरी ने बताया कि इन्वेस्टर सेरेमनी एक महत्वपूर्ण अवसर है। जहां नवनिर्वाचित छात्र परिषद के प्रतिनिधियों को कुछ भूमिकाएं और जिम्मेदारियां सौंपी जाती हैं। युवा नेता न केवल मार्गदर्शन करते हैं बल्कि अन्य छात्र छात्राओं को प्रेरित भी करते हैं। उन्होने कहा कि जीवन में अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा बहुत जरूरी हैं और यह पद हमें अनुशासित रहने और अपनी जिम्मेदारियों के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहने का अहसास दिलाते हैं। इस अवसर पर करीशमा सिन्हा, अभिषेक सारस्वत, सनी गुप्ता, मुकेश वार्ष्णेय, गोपाल सिंह, वीना चौधरी, गौरव कुमार आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Address

Sadabad
281306

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when खबरनामा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to खबरनामा:

Share