24/08/2025
नन्हें सपनों की उड़ान बनी प्रेरणा -असीम गोयल
नन्हें सपनों की उड़ान(NSU)द्वारा 79 वे स्वतंत्रता दिवस पर सैक्टर 8 के कम्यूनिटी सैंटर पर 79 पौधे लगाने का कार्यक्रम रखा गया |NSU के द्वारा अपने किए हुए कार्यों को एक प्रोजैक्टर के द्वारा दिखाया गया | जिसमें पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल और जिलाध्यक्ष मनदीप राणा ने अतिथि के रूप में शिरकत की| असीम गोयल द्वारा नन्हें सपनों की उड़ान (NSU)को कार्यक्रम की बधाई देते हुए उनकी समाजसेवा ओर पर्यावरण संरक्षण की इस कोशिश की सराहना की गई |उन्होंने कहा कि नन्हें सपनों की उड़ान हमारे ओर समाज के लिए एक प्रेरणा है |हमारे देश का भविष्य है ओर हमारा साथ हमेशा इन बच्चों पर हमेशा ऐसे बना रहेगा |इस पौधारोपण कार्यक्रम में कई सम्मानित संस्थाए ओर उनके पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे |जिनके द्वारा नन्हें सपनों की उड़ान (NSU)के साथ पौधारोपण करके पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया गया ओर सभी से अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को हरा भरा ओर सुंदर बनाए रखने की अपील की गई |🌱🙏
इस पौधारोपण कार्यक्रम में रक्तसेवक परिवार सोसायटी, इद्रीश फांउडेशन, इंसानियत फाउडेशन अंबाला, एकम नेयस, हैल्पिंग हैण्डस, सनातन मंच सेवा सभा, शिव शक्ति वृक्षारोपण समिति , मंगलम ग्रुप, कलाधारा ग्रुप, रेड क्रॉस सोसायटी (वृद्धा आश्रम ), शहीद -ए आजम भगत सिंह सेवा ट्रस्ट पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया साथ ही डॉ सुरेश कौल जी द्वारा भी छोटे - छोटे प्लांट सभी को देते हुए पर्यावरण को हरा-भरा ओर सुंदर बनाए रखने का संकल्प लिया |🪴
नन्हें सपनों की उड़ान (NSU)द्वारा सभी संस्थाओ के मैम्बरों के सम्मान में उन को पटका पहनाकर ओर पौधा भेंट स्वरूप दिया गया|सभी संस्थाओं ने नन्हें सपनों की उड़ान (NSU)के इस प्रयास को सराहते हुए उनके मनोबल को बढ़ाया |🪴
इस कार्यक्रम मे नन्हें सपनों की उड़ान के संस्थापक चेतन ओर प्रिया ,डा सुरेश कौल जी, बॉबी गुलाटी, अभय, मंगलम ग्रुप से पूनम नागपाल,हीना नागपाल, जानवी, जैस्मिन, परियांशी, मन्नत, निखिल, कृष्णा, पीयूष, प्रांजल, मानविक, प्रतीक, काव्या, हर्षिता, वंदना, समर, उत्सव, व्यापक, शिप्रा, प्राची,निधि, उपकरण, पार्थ, जशन और टीम के सभी अन्य मैम्बर उपस्थित रहे| |इन सबमें वन विभाग का भी पूर्णतया सहयोग रहा | 🙏
चेतन और प्रिया (फांउडर)- चेतन ओर प्रिया के द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया |उनका कहना था कि हमारा ये प्रोगाम आप सबके आने से ओर वन विभाग के सहयोग से संपन्न हुआ |🙏💐