Ambala 24 news

Ambala 24 news Har khbar par nazar
(1)

19/09/2025

Ambala हेरिटेज वाक और फ़ूड वाक के माध्यम से शहर के ऐतिहासिक सफर का अनुभव

19/09/2025

हेरिटेज वाक और फ़ूड वाक के माध्यम से शहर के ऐतिहासिक सफर का अनुभव

19/09/2025

LIVE

परवीन ने बताए फिल्म शेरा के दिलचस्प किस्से हम फिल्म के हिसाब से करते एक्शन

19/09/2025

11 वर्षीय मासूम को राजस्थान से बहला फुसलाकर अंबाला छोड़ फरार हुआ ,GRP की टीम ने दबोचा

रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने रोटरी इंटरनेशनल महीने की बुनियादी शिक्षा और साक्षरता महीने के दौरान जिला परियोजना...
19/09/2025

रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने रोटरी इंटरनेशनल महीने की बुनियादी शिक्षा और साक्षरता महीने के दौरान जिला परियोजना नन्हे दीपक के तहत सरकारी प्राथमिक विद्यालय करधन में स्कूल बैग वितरित किए।

परियोजना निदेशक रोटेरियन राजेश शर्मा थे और उन्होंने स्कूल बैग को प्रायोजित किया।

क्लब ने रोटरी इंटरनेशनल के राष्ट्रीय निर्माता पुरस्कार परियोजना के तहत विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों अंकिता, संजय वर्मा, रंजना, वरिंदर कौर, शीतल शर्मा, ज्योति, हेमा राठौर, कविता, पूनम रानी, राजेश शर्मा, निशा, बबीता, मनदीप कुमार, रेखा रानी।को भी सम्मानित किया है।

रोटेरियन अध्यक्ष डॉ. जोगिंदर सिंह, निवर्तमान अध्यक्ष दलीप मेहता, कोषाध्यक्ष रीटा थापर, सहायक गवर्नर निर्वाचित राज कुमार शर्मा, पूर्व अध्यक्ष डी. पी. गुलाटी, राजेश शर्मा, के. एल. यादव, विरिंदर धुरेजा , अनिल सहगल, डॉली चोपड़ा, शशि गुलाटी प्रशिक्षण लर्नर जोन 14 भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

सरकारी प्राथमिक विद्यालय कराधान के प्रधानाचार्य विनोद नेगी , पुनम रानी और कर्मचारियों ने रोटरी क्लब को धन्यवाद किया

इस उत्सव में छात्रों ने ग्रामीण युवा नेतृत्व जागरूकता कार्यक्रम के तहत नृत्य, स्वागत गीत और सांस्कृतिक गीत प्रस्तुत किए।

रोटरी क्लब ने छात्रों को दोपहर का भोजन प्रदान किया।

19/09/2025

वार्ड 8 में चल रहा धरना समाप्त:- अधिकारीयों के साथ मौके पहुंचे संदीप सचदेवा, सचदेवा के आश्वासन पर समाप्त हुआ धरना

रोटरी इंटरनेशनल के राष्ट्रीय निर्माता पुरस्कार परियोजना के तहत विभिन्न स्कूलों के 11 शिक्षकों को भी सम्मानित किया रोटरी ...
19/09/2025

रोटरी इंटरनेशनल के राष्ट्रीय निर्माता पुरस्कार परियोजना के तहत विभिन्न स्कूलों के 11 शिक्षकों को भी सम्मानित किया

रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने रोटरी इंटरनेशनल महीने की बुनियादी शिक्षा और साक्षरता महीने के दौरान जिला परियोजना नन्हे दीपक के तहत सरकारी प्राथमिक विद्यालय करधन में स्कूल बैग वितरित किए

वीयो: परियोजना निदेशक रोटेरियन राजेश शर्मा थे और उन्होंने स्कूल बैग को प्रायोजित किया।

क्लब ने रोटरी इंटरनेशनल के राष्ट्रीय निर्माता पुरस्कार परियोजना के तहत विभिन्न स्कूलों के 11 शिक्षकों को भी सम्मानित किया है।

रोटेरियन अध्यक्ष डॉ. जोगिंदर सिंह, निवर्तमान अध्यक्ष दलीप मेहता, कोषाध्यक्ष रीटा थापर, सहायक गवर्नर निर्वाचित राज कुमार शर्मा, पूर्व अध्यक्ष डी. पी. गुलाटी, राजेश शर्मा, के. एल. यादव, विरिंदर धुरेजा , अनिल सहगल, डॉली चोपड़ा, शशि गुलाटी प्रशिक्षण लर्नर जोन 14 भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

सरकारी प्राथमिक विद्यालय कराधान के प्रधानाचार्य विनोद नेगी , पुनम रानी और कर्मचारियों ने रोटरी क्लब को धन्यवाद किया

इस उत्सव में छात्रों ने ग्रामीण युवा नेतृत्व जागरूकता कार्यक्रम के तहत नृत्य, स्वागत गीत और सांस्कृतिक गीत प्रस्तुत किए।

रोटरी क्लब ने छात्रों को दोपहर का भोजन प्रदान किया।

राष्ट्रीय डोपिंग विरोधी एजेंसी (नाडा)की वेबिनार मीटिंग में सत्यवीर धनखड फरीदाबाद हुए शामिल।वेबिनार सेमिनार में मुख्य रूप...
19/09/2025

राष्ट्रीय डोपिंग विरोधी एजेंसी (नाडा)की वेबिनार मीटिंग में सत्यवीर धनखड फरीदाबाद हुए शामिल।

वेबिनार सेमिनार में मुख्य रूप से डाक्टर वजीर सिंह फौगाट हाई परफोर्मेंस डायरेक्टर एथलेटिक्स स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया हैड आफिस नयी दिल्ली उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय डोपिंग विरोधी एजेंसी (नाडा) भारत की सर्वोच्च डोपिंग विरोधी संगठन है, जिसकी स्थापना 2005 में भारत सरकार द्वारा डोप-मुक्त खेलों को बढ़ावा देने के लिए की गई थी। नाडा युवा मामले और खेल मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त निकाय के रूप में काम करती है और इसके मुख्य कार्य हैं,राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों में भाग लेने वाले एथलीटों के लिए प्रतियोगिता और प्रतियोगिता से बाहर परीक्षण करना है।

सत्यवीर धनखड फरीदाबाद मीडिया प्रभारी खेल ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे भारतवर्ष से सभी राष्ट्रीय खेल संघों के वरिष्ठ पदाधिकारियों और खेल प्रशिक्षकों ने वेबिनार मीटिंग में भाग लिया और अपने लम्बे खेल अनुभव को सांझा करते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि एथलीटों, प्रशिक्षकों और सहायक कर्मियों को डोपिंग के खतरों के बारे में शिक्षित करना और स्वच्छ खेल प्रथाओं को बढ़ावा देना ही इस सेमिनार का उद्देश्य है।

वेबिनार सेमिनार के माध्यम से चेताया गया कि डोपिंग उल्लंघनों की जांच करना और दोषी पाए गए एथलीटों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

एथलीटों को वैध चिकित्सा कारणों से प्रतिबंधित पदार्थों का उपयोग करने की अनुमति प्रदान की जाएगी।
नाडा का प्राथमिक उद्देश्य एथलीटों के स्वास्थ्य की रक्षा करना और प्रदर्शन-बढ़ाने वाली दवाओं के उपयोग को रोककर निष्पक्ष खेल सुनिश्चित करना है। एजेंसी भारत में डोपिंग विरोधी नीतियों और नियमों को लागू करने के लिए विश्व डोपिंग विरोधी एजेंसी (WADA) जैसे अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ मिलकर काम कर रही है।

नाडा अधिकारियों ने सेमिनार के माध्यम से बताया कि नाडा के द्वारा
करियर के अवसर
नाडा एंटी-डोपिंग ऑपरेशंस, अनुसंधान, शिक्षा और प्रशासन जैसे क्षेत्रों में विभिन्न नौकरी के अवसर भी प्रदान करती है एवं डोपिंग नियंत्रण एजेंसी में डोपिंग नियंत्रण अधिकारी,अनुसंधान वैज्ञानिक,शिक्षा अधिकारी एवं खेल अधिकारी शामिल हैं।

स्वदेशी जागरण मंच, जिला अम्बाला द्वारा अम्बाला शहर में निकाली गई स्वदेशी रथ यात्राअंबाला : आज स्वदेशी जागरण मंच,जिला अंब...
19/09/2025

स्वदेशी जागरण मंच, जिला अम्बाला द्वारा अम्बाला शहर में निकाली गई स्वदेशी रथ यात्रा

अंबाला : आज स्वदेशी जागरण मंच,जिला अंबाला द्वारा अंबाला शहर स्थित प्राचीन मां दुख भांजनी काली माता मंदिर से स्वदेशी रथ यात्रा का शुभारंभ किया गया। यह यात्रा अंबाला शहर काली माता मंदिर से प्रारंभ होकर राधा कृष्ण बाजार, सराफा बाजार एवं दाल बाजार होते हुए भगवान वामन मंदिर,गुड मंडी,अंबाला शहर में पूर्ण हुई। मुख्यातिथि के रूप में मनदीप राणा जी जिला अध्यक्ष भाजपा रहे। यात्रा का शुभारंभ मुख्यातिथि मनदीप राणा जिला अध्यक्ष भाजपा, नगर संघचालक प्रदीप गोयल , एवं उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथियां द्वारा नारियल फोड़कर किया गया। यात्रा में स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी,अध्यापक,प्राध्यापक,प्रबुद्ध सज्जन शक्ति,सेवा भारती के केंद्रों के विद्यार्थी एवं अध्यापक तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनेक सम्मानित कार्यकर्ता शामिल हुए। यात्रा को सभी ने स्वदेशी गीतों एवं नारों का उद्घोष करते हुए सम्पन्न किया। यात्रा में भारत माता के चित्र वाला एक सुस्सजित स्वदेशी रथ भी था।पूरी यात्रा में सभी तिरंगे झंडे,भगवा ध्वज एवं स्वदेशी नारों की तख्तियां लेकर चले। यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज में स्वदेशी का भाव जगाना एवं उन्हें स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने एवं विदेशी कंपनियों के उत्पादों को बहिष्कार करने हेतु प्रेरित करना था। विभिन्न स्थानों पर अनेकानेक सामाजिक,धार्मिक संस्थाओं द्वारा पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। यात्रा का समापन भगवान वामन मंदिर, गुड मंडी अंबाला शहर में प्रसाद वितरण द्वारा किया गया। यात्रा में जिला संयोजक, सुसंस्कारी स्वास्थ्य सेवा एवं IMA अम्बाला अध्यक्ष डॉ सतपाल बहल , माधव नगर कार्यवाह राजिंदर सैनी ,उपनगर कार्यवाह राजपाल जी,जिला समन्वयक संजीव महंत ,यात्रा संयोजक उज्ज्वल वर्मा ,जिला प्रशिक्षक साहिल आदि उपस्थित रहे।

19/09/2025

प्रेम नगर में चला पीला पंजा, देखिए पर लाइव तस्वीर

19/09/2025

कुम्हार मोहल्ले के लोग नाले की जगह पर पाईप डालने के विरोध में प्रदर्शन पर बैठे

*न्यू राष्ट्रीय कला केंद्र (झंडे वाली रामलीला) द्वारा आयोजित रामलीला मंचन की तैयारियों का शुभारंभ*न्यू राष्ट्रीय कला कें...
19/09/2025

*न्यू राष्ट्रीय कला केंद्र (झंडे वाली रामलीला) द्वारा आयोजित रामलीला मंचन की तैयारियों का शुभारंभ*

न्यू राष्ट्रीय कला केंद्र (झंडे वाली रामलीला) द्वारा आयोजित रामलीला मंचन की तैयारियों का शुभारंभ गणेश पूजन और ध्वजारोहण के साथ हुआ। पंडित जी ने मंत्रोच्चारण से धरती माता की पूजा की और ध्वजारोहण करके रामलीला की तैयारियों का शुभारंभ कराया। सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल व सचिव मुकेश जिंदल ने बताया कि रामलीला का आयोजन 22सितंबर से 3 अक्टूबर तक किया जाएगा। इसमें लोगों को धार्मिक भावनाओं से जागृत कर भगवान श्रीराम के चरित्र पर मंचन किया जाएगा। रामलीला का मंचन प्रतिदिन रात 9 बजे से 12 बजे किया जाएगा। जिसके लिए मंच सहित भव्य पंडाल लगाने की तैयारियां शुरू कर दी है। इस मौके पर कुलभूषण गोयल,संत लाल अग्रवाल,रवि अग्रवाल,अशोक ठाकुर,विनोद अग्रवाल,राकेश बग्गा,दीपक गोयल,रामरतन प्रजापति ,सुदेश धीमान,राजकुमार गोयल,अनिल कुमार गुप्ता,गुलजार सिंह,अनिल कुमार अग्रवाल, प्रेमचंद,राहुल अग्रवाल,विपिन आनन्द, साहिल गुप्ता,रोहित अग्रवाल,राजेश अग्रवाल व अन्य सदस्य मौजूद थे।

Address

Sadar Bazar Ambala Canttonment
134003

Telephone

+919355555123

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ambala 24 news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ambala 24 news:

Share