Ambala 24 news

Ambala 24 news Har khbar par nazar
(1)

24/08/2025

आज सुबह हारे का सहारा बाबा श्याम सेवा सोसाइटी के सदस्यों ने 29, 30 31 अगस्त 2025 को होने वाले 3 दिवसीय श्री खाटू श्याम संकीर्तन का भूमि पूजन व झंडा पूजन किया। इसके बाद पूरे रामबाग ग्राउंड का जायजा लिया गया और संकीर्तन की तैयारियां पूरे जोर शोर के साथ शुरू कर दी गई। संस्था ने सभी प्रेमियों से निवेदन किया कि 29 तारीख को सुबह 11:11बजे बाबा श्याम के नाम की मेहंदी लगवाने के लिए रामबाग ग्राउंड में पहुंचे। मेहंदी लगाने के साथ-साथ सुबह 11:11बजे संकीर्तन भी शुरू हो जाएगा जो पूरा दिन चलेगा। और तीनों समय का भंडारा भी रहेगा। और अगले दिन 30 अगस्त को निशान यात्रा सुबह 11:11 बजे खाटू श्याम मंदिर के प्रांगण से निकलेगी। जिसने मेहंदी का और निशान का टोकन लेना हो वह हमारे किसी भी सदस्य या खाटू मंदिर के बाहर काउंटर लगता है वहां से ले सकता है। और 31 अगस्त दिन रविवार को श्री खाटू श्याम जी का अखंड संकीर्तन सुबह 11:11बजे रामबाग में होगा। सभी से प्रार्थना बाबा का आशीर्वाद लेने और संकीर्तन का आनंद लेने ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे

24/08/2025

गुरुग्राम के महरौली रोड पर सवारी से भरा सीएनजी ऑटो पलटा

*रक्त सेवक परिवार सोसायटी* द्वारा भारत विकास परिषद (स्वामी विवेकानंद शाखा)* ,*रेड क्रॉस सोसायटी एम.डी.एस.डी कॉलेज* की सह...
24/08/2025

*रक्त सेवक परिवार सोसायटी* द्वारा भारत विकास परिषद (स्वामी विवेकानंद शाखा)* ,*रेड क्रॉस सोसायटी एम.डी.एस.डी कॉलेज* की सहायता से स्वर्गीय श्री नन्द लाल बत्रा जी की याद में संजीवनी ब्लड बैंक की टीम से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया |जिसमें रितेश गोयल भाजपा कार्यकर्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की | रितेश ने आयोजकों का इस पुण्य कार्य करने पर सराहना की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर अरविंद अग्रवाल (कॉलेज प्रधान)और सुनीता ढाका (एस.एच.ओ.वूमेन सैल ) उपस्थित रहे |इस ब्लड डोनेशन कैंप में कई संस्थाए भी मौजूद रहीं |जिनको *रक्त सेवक परिवार सोसायटी* द्वारा सम्मानित किया गया | ब्लड डोनेट करने वाले को सर्टीफिकेट ओर मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया |कैंप में 140 लोगों द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाया गया |जिसमें से 108 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया |*रक्त सेवक परिवार सोसायटी* द्वारा एम.डी .एस .डी .कॉलेज कैशियर अनित बिंदल व प्रिसिपल कर्मजीत कौर,वाइस प्रिसिपल निशू बंसल कैंप कॉर्डिनेटर और रक्त सेवक डॉ सीमा सिंघल(इंचार्ज रेड क्रॉस सोसायटी ), डॉ पुनीत व सहयोगी स्टॉफ का सहयोग के लिए धन्यवाद किया गया |रक्त दान शिविर के साथ साथ ऑई चेकअप कैंप भी *सक्षम (माधव नेत्र बैंक )*द्वारा लगाया गया |
इस मौके पर उनके परिवार जन सक्षम हरियाणा प्रांत के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ,नरेश चौपडा (सरंक्षक ),अरविंद जैन ,श्री कृष्ण सैनी ,मीना गर्ग ,प्रमोद गर्ग ओर रक्त सेवक परिवार सोसायटी से सरंक्षक के रूप में सुरेंद्र दुबे,कृष्ण गुप्ता ,बृजमोहन मेहता ,बलविंदर जगदीप सिह (प्रधान),अमन शर्मा (चेयरमैन),मोनिका मल्हौत्रा (कैशियर),पंकज शर्मा (उपप्रधान)तरविंदर सिह गोल्डी(सेक्रेटरी ),आदित्य (उपप्रधान )रेनू गोयल ,हीना नागपाल (मीडिया प्रभारी ), डॉ सीमा सिंघल,सोनिया जोय,ईशा ,पूनम नागपाल,सुरेंद्र शर्मा टोनी,संजीव शर्मा ,सुरेंद्र बजाज उपस्थित रहे |रक्त सेवक परिवार सोसायटी के मैम्बर्स द्वारा भी ब्लड डोनेट किया गया | आज कैंप में 10 से ज्यादा महिलाओं ने रक्त दान किया।
कॉलेज के एन.सी.सी. और रैड क्रॉस वाल्टिंयर्स ने कैंप को सफल बनाने में अथक प्रयास किए। कॉलेज के 10 स्टूडेंट्स ने पहली बार रक्त दान किया। अन्य मैम्बर्स के तौर पर पूजा गुप्ता ,रजनी,चांद भी उपस्थित रहे |
संजीवनी ब्लड बैंक से कमल ओर उनकी टीम का पूरा सहयोग रहा साथ ही मीडिया कर्मियों का भी पूरा सहयोग रहा |

नन्हें सपनों की उड़ान बनी प्रेरणा -असीम गोयल                   नन्हें सपनों की उड़ान(NSU)द्वारा 79 वे स्वतंत्रता दिवस पर...
24/08/2025

नन्हें सपनों की उड़ान बनी प्रेरणा -असीम गोयल

नन्हें सपनों की उड़ान(NSU)द्वारा 79 वे स्वतंत्रता दिवस पर सैक्टर 8 के कम्यूनिटी सैंटर पर 79 पौधे लगाने का कार्यक्रम रखा गया |NSU के द्वारा अपने किए हुए कार्यों को एक प्रोजैक्टर के द्वारा दिखाया गया | जिसमें पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल और जिलाध्यक्ष मनदीप राणा ने अतिथि के रूप में शिरकत की| असीम गोयल द्वारा नन्हें सपनों की उड़ान (NSU)को कार्यक्रम की बधाई देते हुए उनकी समाजसेवा ओर पर्यावरण संरक्षण की इस कोशिश की सराहना की गई |उन्होंने कहा कि नन्हें सपनों की उड़ान हमारे ओर समाज के लिए एक प्रेरणा है |हमारे देश का भविष्य है ओर हमारा साथ हमेशा इन बच्चों पर हमेशा ऐसे बना रहेगा |इस पौधारोपण कार्यक्रम में कई सम्मानित संस्थाए ओर उनके पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे |जिनके द्वारा नन्हें सपनों की उड़ान (NSU)के साथ पौधारोपण करके पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया गया ओर सभी से अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को हरा भरा ओर सुंदर बनाए रखने की अपील की गई |🌱🙏
इस पौधारोपण कार्यक्रम में रक्तसेवक परिवार सोसायटी, इद्रीश फांउडेशन, इंसानियत फाउडेशन अंबाला, एकम नेयस, हैल्पिंग हैण्डस, सनातन मंच सेवा सभा, शिव शक्ति वृक्षारोपण समिति , मंगलम ग्रुप, कलाधारा ग्रुप, रेड क्रॉस सोसायटी (वृद्धा आश्रम ), शहीद -ए आजम भगत सिंह सेवा ट्रस्ट पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया साथ ही डॉ सुरेश कौल जी द्वारा भी छोटे - छोटे प्लांट सभी को देते हुए पर्यावरण को हरा-भरा ओर सुंदर बनाए रखने का संकल्प लिया |🪴
नन्हें सपनों की उड़ान (NSU)द्वारा सभी संस्थाओ के मैम्बरों के सम्मान में उन को पटका पहनाकर ओर पौधा भेंट स्वरूप दिया गया|सभी संस्थाओं ने नन्हें सपनों की उड़ान (NSU)के इस प्रयास को सराहते हुए उनके मनोबल को बढ़ाया |🪴
इस कार्यक्रम मे नन्हें सपनों की उड़ान के संस्थापक चेतन ओर प्रिया ,डा सुरेश कौल जी, बॉबी गुलाटी, अभय, मंगलम ग्रुप से पूनम नागपाल,हीना नागपाल, जानवी, जैस्मिन, परियांशी, मन्नत, निखिल, कृष्णा, पीयूष, प्रांजल, मानविक, प्रतीक, काव्या, हर्षिता, वंदना, समर, उत्सव, व्यापक, शिप्रा, प्राची,निधि, उपकरण, पार्थ, जशन और टीम के सभी अन्य मैम्बर उपस्थित रहे| |इन सबमें वन विभाग का भी पूर्णतया सहयोग रहा | 🙏
चेतन और प्रिया (फांउडर)- चेतन ओर प्रिया के द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया |उनका कहना था कि हमारा ये प्रोगाम आप सबके आने से ओर वन विभाग के सहयोग से संपन्न हुआ |🙏💐

24/08/2025

नशा नहीं शिक्षा हा बच्चों को दिलाई नशा न करने की शपथ

मिशन एडमिशन 2025 के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अंबाला शहर में आज छुट्टी वाले दिन भी विभागीय आदेशानुसार दिनांक...
23/08/2025

मिशन एडमिशन 2025 के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अंबाला शहर में आज छुट्टी वाले दिन भी विभागीय आदेशानुसार दिनांक 23.08.2025 को रिक्त सीट्स पर दाखिला लेने हेतु कुल 2 आवेदन प्राप्त हुए और इसमें से कुल 2 छात्रों ने दाखिला लिया एक छात्र द्वारा हेल्थ सैनिटरी इंस्पेक्टर ओर दूसरे छात्र द्वारा वुड वर्क टेक्नीशियन ट्रेड में दाखिला लिया ,श्री दिनेश राणा APO राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अंबाला शहर द्वारा बताया गया कि आई टी आई अंबाला शहर मे अभी भी कुल 195 सीट्स रिक्त है जिसमें से फाउंड्रीमैन ,वुड वर्क टेक्नीशियन ,पेंटर जनरल,प्लंबर ,lomm,DMM इत्यादि ट्रेड में भी छात्र दाखिला ले कर नौकरी प्राप्त कर सकते है। ओर दिनेश राणा APO राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अंबाला शहर ने बताया कि संस्थान में प्लेसमेंट सेल द्वारा भी समय समय पर विभागीय आदेशानुसार रोजगार मेलों का भी आयोजन किया जाता है और आई टी आई अंबाला शहर में लगभग 83.58%दाखिला सम्पूर्ण हो चुका है छात्रों की दाखिला लेने की होड़ को देखते हुए लगभग 96%से ऊपर दाखिला होने की संभावना लगाई जा सकती है ।

अंबाला बास्केटबॉल अंडर 14  लड़कियों की टीम पहुंची 50 वी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में-सचदेवा अंबाला जिल...
23/08/2025

अंबाला बास्केटबॉल अंडर 14 लड़कियों की टीम पहुंची 50 वी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में-सचदेवा

अंबाला जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट संदीप सचदेवा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुग्राम में चल रही 50वीं सब जूनियर स्टेट प्रतियोगिता में अंबाला की लड़कियों की टीम ने अपने पहले दोनों मैच जीतते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई!पहले मैच में लड़कियों ने 20-10 से कैथल की टीम को और दूसरे मैच में 16-9 से रेवाड़ी को हराते हुए अंबाला का परचम लहराया और अब उनका क्वार्टर फाइनल मैच फरीदाबाद से आज 23.8.2025 को रात्रि 8:00 बजे होगा ! उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस मैच में भी लड़कियां अच्छा खेलेंगीऔर सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी!
आज गुरुग्राम में अंबाला बास्केटबॉल एसोसिएशन के प्रधान संदीप सचदेवा, इंद्रजीत सिंह गोल्डी ,अमनदीप सिंह लाडी अमृतशेर गिल ने वहां जाकर शिरकत की और अपनी टीम का हौसला बढ़ाया! इस अवसर पर स्टेट बास्केटबॉल एसोसिएशन के प्रधान अजय शयोरान ने अंबाला जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी को सम्मान स्वरूप पटका देकर और एक-एक स्मृति चीन्ह देकर सम्मानित भी किया!

*नशा करके वाहन चलाने वालों के अंबाला ट्रैफिक पुलिस ने काटे 23 चालान lआमजन से अपील यातायात नियमों की करें पालना, नशा करके...
23/08/2025

*नशा करके वाहन चलाने वालों के अंबाला ट्रैफिक पुलिस ने काटे 23 चालान l
आमजन से अपील यातायात नियमों की करें पालना, नशा करके ना चलाएं वाहन l

अम्बाला पुलिस ने मुम्बई से पकड़े 03 साइबर ठग, 02 लाख 60 हजार रूपये व 04 मोबाइल बरामद,   मामले में अब तक 24 आरोपी काबू कर ...
23/08/2025

अम्बाला पुलिस ने मुम्बई से पकड़े 03 साइबर ठग, 02 लाख 60 हजार रूपये व 04 मोबाइल बरामद,
मामले में अब तक 24 आरोपी काबू कर लगभग 62 लाख रूपये किए बरामद

*एक्यूप्रेशर पॉइंट दबाने और मसाज थेरेपी का लाभकारी  ज्ञानवर्धक सैशन  अंबाला कैंट के संकल्प योग केंद्र में महिलाओं के लिए...
23/08/2025

*एक्यूप्रेशर पॉइंट दबाने और मसाज थेरेपी का लाभकारी ज्ञानवर्धक सैशन

अंबाला कैंट के संकल्प योग केंद्र में महिलाओं के लिए एक विशेष एवं निशुल्क कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें योग शिक्षिका एकता डांग द्वारा आंतरिक अंगों ,शारीरिक नसों, मांसपेशियों में बेहतरीन खिंचाव तथा रक्त संचार की वृद्धि करने के लिए मसाज के विशेष ढंग को करके दिखाया गया ।साथ ही साथ कुछ एक्यूप्रेशर पॉइंट्स दबाने सिखाए गए जैसे पाचन शक्ति को बढ़ाना, रीड की हड्डी को सुरक्षित रखना, गर्दन की नस नाड़ियों में दर्द से बचाव, हार्ट, लिवर, फेफड़े, गुर्दे तथा पैरों की एड़ियों के दर्द जैसी दिक्कतो के निवारण के लिए प्वाइंट्स दबाना सिखाया गया। ईश्वर के सिमरन से आरंभ किया गया यह उपयोगी सैशन महिलाओं के लिए अत्यंत लाभकारी रहा। मालिश करने के लिए सभी महिलाओं को दर्द निवारक तेल दिया गया। जिसमें पैर के अंगूठे से लेकर सिर की चोटी तक की मसाज का अदभुत अनोखा तरीका सिखाया गया। शिक्षिका ने बताया कि हमारे पैरों में हार्ट , लीवर, अमाशय, छोटी अं।त ,बड़ी आंत का के पॉइंट्स होते हैं, हमें प्रतिदिन रात को पैरों के तलवों की मालिश करके सोना चाहिए जिससे नींद क्वालिटी में सुधार होगा तथा आंतरिक अंगों को 100% ऑक्सीजन मिलेगा। भाग लेने वाली महिलाओं की संख्या लगभग 40 रही। महिलाओं की मांग पर एक बार फिर से इसी तरह का ज्ञानवर्धक सेशन और भी अन्य एवं रक्त प्रवाह वृद्धि में उपयोगी नई तकनीकों से करवाया जाएगा ।

सिलेंडर में से गैस चोरी, कई कम्पनी मालिक खुद करवाते है चोरी,दोषियों को पकड़ना जरूरी:–ओंकार सिंहगैस सिलेंडरों में संगठित ...
23/08/2025

सिलेंडर में से गैस चोरी, कई कम्पनी मालिक खुद करवाते है चोरी,दोषियों को पकड़ना जरूरी:–ओंकार सिंह

गैस सिलेंडरों में संगठित चोरी, जनता का हक मारने वालों पर कड़ी कार्रवाई जरूरी।

3-4 किलो गैस कम देकर जनता से धोखा, अम्बाला छावनी में बड़ा गैस घोटाला चल रहा।

अंबाला छावनी में गैस सिलेंडर में से तीन से चार किलो गैस चोरी करने के बड़े घोटाले पर करधान पुलिस चौकी द्वारा कार्रवाई करने पर पुलिस अधीक्षक अंबाला व चौकी इंचार्ज करधान का धन्यवाद कर के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए इनेलो प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह ने कहा कि अम्बाला छावनी में सिलेंडरों में से गैस चोरी करने का घिनौना खेल लंबे समय से चल रहा है। इस खेल में कई कंपनी वाले खुद शामिल है जो चोरी करवाते हैं। इस गोरखधंधे में कई बड़ी-बड़ी मछलियां भी शामिल हैं। बीडी फ्लोर मिल के पीछे एक घर पर छापा मारकर पुलिस ने तकरीबन सवा सौ छोटे और बड़े गैस सिलेंडर बरामद किए हैं, जो एक गैस एजेंसी मालिक से संबंधित बताए जाते हैं। यह मामला बेहद गंभीर है, क्योंकि इसमें आम जनता की मेहनत की कमाई और उनका हक मारा जा रहा है। लोगों को मिलने वाले सिलेंडरों में 3 से 4 किलो तक गैस कम दी जाती है। यह केवल उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी नहीं, बल्कि समाज के साथ छल है। इस प्रकार की घटनाएं न केवल कानून के खिलाफ हैं, बल्कि सीधे-सीधे जनता के साथ विश्वासघात है। मैंने इस मुद्दे को पहले भी जोर-शोर से उठाया था, लेकिन आज की कार्यवाही ने यह साफ कर दिया है कि इस गोरखधंधे में कई प्रभावशाली लोग शामिल हैं। अब समय आ गया है कि पुलिस इस मामले में कठोर से कठोर कार्रवाई करे और इसमें शामिल बड़ी मछलियों को भी बेनकाब करे। केवल छोटे स्तर पर कार्रवाई करने से इस बुराई का खात्मा संभव नहीं है।
जनता को ईमानदारी से पूरा गैस सिलेंडर मिलना चाहिए, न कि चोरी-छुपे घटाकर दिया जाए। यह एक सामाजिक बुराई है जिसे जड़ से खत्म करना जरूरी है। जनता अब और धोखा बर्दाश्त नहीं करेगी। मैं संबंधित प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से मांग करता हूं कि इस मामले की निष्पक्ष व गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी आमजन के हक से खिलवाड़ करने की हिम्मत न कर सक

23/08/2025

Address

Sadar Bazar Ambala Canttonment
134003

Telephone

+919355555123

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ambala 24 news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ambala 24 news:

Share