Churu Jhalak

Churu Jhalak छाती पर चढ़कर सच बोलने की आदत है हमारी
हम किसी हुकूमत की दलाली नही करते है!
विज्ञापन हेतु-9359765502 जनता की आवाज नेताओ के कानों में गूंजेगी...
चूरू झलक
(1)

10/08/2025

राज्य सरकार से अनुमति के बाद भी नगरपालिका ने रुकवाया रिसोर्ट का काम,व्यवसायी राघव सरावगी ने लगाया रिश्वत मांगने का आरोप!

आज सिद्धमुख मंण्डल कार्यालय में तिरंगा यात्रा एवं विभाजन की विभिषिका कार्यक्रम की मंण्डल  कार्यशाला नत्थूराम प्रजापत की ...
10/08/2025

आज सिद्धमुख मंण्डल कार्यालय में तिरंगा यात्रा एवं विभाजन की विभिषिका कार्यक्रम की मंण्डल कार्यशाला नत्थूराम प्रजापत की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सादुलपुर विधानसभा प्रभारी श्री सुरेन्द्र राठौड़ मिठ्डी ,भाजपा नेता कृष्ण भाकर थें ।
कार्यक्रम संयोजक ओम प्रकाश किरोड़ीमल ,पंचायत समिति सदस्य सजय खुंडियां, भाजपा वरिष्ठ नेता हनुमान जी ठेकेदार ,मचस्थ रहें।

इस अवसर पर सर्वप्रथम भारत माता,पंडित दीनदयाल उपाध्याय,डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं वंदे मातरम गीत के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई।

इस अवसर पर मंण्डल अध्यक्ष नत्थूराम प्रजापत कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए कहा कि 10 से 14 अगस्त तक तिरंगा यात्रा आयोजित होगी जहां वरिष्ठ नेता विभाजन विभिषिका कार्यक्रम में कार्यकर्ताओ को संबोधित करेगे। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम का उदेश्य देश में राष्ट्र प्रथम की भावना को मजबूत करना है। उन्होने बताया कि विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस के आयेजन में विभाजन से प्रभावित लोगो से भेंट करना एवं उनका सम्मान किया जायेगा।
सादुलपुर विधानसभा प्रभारी श्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़ मिठड़ी ने कहा कि इस देश की सेनाओं ने यह दिखा दिया कि उनमें कितनी सार्मथय है। उन्होने कहा कि तिरंगा हमारी आन बान शान का प्रतिक है उन्होने इस यात्रा के उदेश्य की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह उदेश्य है की आने वाली पिढियों में राष्ट्रीयता की भावना पैदा हो।

उन्होने कहा कि ऑपरेशन सिदूर ने दिखा दिया है कि भारत के पास शक्ति और सामर्थय दोनो है और देश में नरेन्द्र मोदी जैसा मजबूत नेतृत्व है जिन्होने देश को शक्तिशाली और साधन सम्पन्न बनाया है। उन्होने कहा कि दुनिया ने यह मान लिया है कि यह नया भारत है जो झुकता नही है बल्कि डट कर मजबूती के साथ सामना करता है।
इस अवसर पर भाजपा नेता कृष्ण भाकर ने कहा कि यह हम सब के लिए गर्व की बात है कि हमारे पास विश्व का सर्वाधिक लोकप्रिय नेता है जिन्होने देश को कुशल नेतृत्व दिया है। उन्होने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओ की पार्टी है यहां के कार्यकर्ताओ में देश के प्रति प्रेम कुट कुट कर भरा हुआ है। भाकर ने कहा कि शेखावाटी की धरती में राष्ट्रवादी विचारधारा हमेशा रही है इस विचारधारा का ही परिणाम है कि देश की सेना में इस क्षेत्र के युवा सेवा देने के लिए तत्पर रहते है। उन्होने कहा कि हमारी नेतृत्व क्षमता पुरी दुनिया ने देखा की भारत ने किस प्रकार ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया की कई शक्तियों को पराजीत किया है। उन्होने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व एवं भारतीय सैना के पराक्रम ने देश के लोगो को रतिभर भी नुकसान नही होने दिया।
उन्होने सभी कार्यकर्ताओ का आह्वान किया कि वे देश व प्रदेश के सरकार की नितियों की चर्चा चौपाल पर करे जिससे लोगो को सरकार की कल्याणकारी नितियों का पता लगे उन्होने सभी से आग्रह किया कि वे तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर उसे ज्यादा से ज्यादा सौशल मिडिया के माध्यम से प्रसारित करे।
इस अवसर पर सिद्धमुख मंण्डल पर तिरंगा यात्रा की रूप रेखा तैयार की ।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।
इस अवसर पर प्रधान राकेश ढाका,भरथ झाझड़िया, राजपाल फौजी, बंजरग रतीवाल , विक्रम भाटी मलवास, जितेंद्र ज्याणी, महावीर गोस्वामी, हवासिंह जाखड़, मनोज पूनिया, मनीष शर्मा, गोरधन लाल , सुभाष खुंडियां सहित जनप्रतिनिधि,वरिष्ठ नेता एवं अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

10/08/2025

AI टेक्नोलॉजी और नेशनल अवॉर्ड से सजा जिनियस पब्लिक स्कूल – प्रवेश प्रारम्भ
"तो देर किस बात की?
📌 आज ही संपर्क करें:
👉 मुकेश कुमार – 📞 99284-16836
👉 विक्रम सिंह – 📞 94605-25771"

‘राखी बनाओ प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई बहुआयामी प्रतिभा‘सादुलपुर स्थित आशा देवी विद्यालय में शुक्रवार को राखी बनाओ प...
08/08/2025

‘राखी बनाओ प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई बहुआयामी प्रतिभा‘
सादुलपुर स्थित आशा देवी विद्यालय में शुक्रवार को राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें सभी प्रतिभागियों ने पूरे जोष एवं उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।विद्यालय संरक्षिका आषा देवी पुनियाँ ने छात्रों को उत्साहित करते हुए बताया कि इस तरह की गतिविधियों से विद्यार्थियों का मानसिक विकास भी होता है तथा यह पर्व भाई बहिन के पवित्र रिष्ते को मजबुत बनाता है। विद्यालय निदेशक डॉ. कौशल पुनियाँ ने बताया कि आज के समाज में विद्यार्थियों को अपने त्यौहारों का महत्व बताना अत्यंत आवश्यक है ताकि हम अपने संस्कारों से जुड़े रह सके।उन्होनें कहा कि संस्था के विद्यार्थियों को विभिन्न पारम्परिक पर्वों में सक्रिय रूप से शामिल करा उन्हें अपनी परम्परा व विरासत से जोड़ने कि कोशिश की जाती है। प्राचार्य विनोद कुमार ने रक्षाबन्धन पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 9 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया व सुन्दर सुन्दर राखियाँ बनाकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया।
इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक सुधनसिंह जड़िया तथा समस्त शिक्षक व षिक्षिकाएँ मौजुद रही।

08/08/2025

एक आदमी.... 200 पेड़.... और पूरी पीढियों के लिए छाया।
हरियाली के हीरो की कहानी

राजगढ़ में मित्तल कोठी के पास किसी भाई का पर्स गिरा है जो चौधरी कॉलेज में कार्यरत मुकेश जी को मिला है।जिसमे कुछ नगद रुपये...
08/08/2025

राजगढ़ में मित्तल कोठी के पास किसी भाई का पर्स गिरा है जो चौधरी कॉलेज में कार्यरत मुकेश जी को मिला है।जिसमे कुछ नगद रुपये भी है लेकिन उसमे कोई ID नही है।
अगर आप किसी का है यो आप मुकेश जी से ले सकते है।
मोबाइल नंबर-8875920420

नरवासी रेलवे स्टेशन के पास पटरियों पर एक बैग मिला है।इस बैग में जरूरी डोकोमेंट भी है।इस बैग में आशा नाम की बच्ची के डॉक्...
08/08/2025

नरवासी रेलवे स्टेशन के पास पटरियों पर एक बैग मिला है।इस बैग में जरूरी डोकोमेंट भी है।इस बैग में आशा नाम की बच्ची के डॉक्यूमेंट है।जिसका गांव जसवंतपूरा है।
अगर कोई इस बच्ची को जनता है तो ये जानकारी उन तक पहुंचाए। अब ये बैग रेलवे कर्मचारी कुलवंत स्वामी के पास है जिनका मोबाइल नंबर 9256094467

07/08/2025

"सिद्धमुख में खेल भावना का उत्सव: एम.डी. भाटी स्कूल में सीबीएसई क्लस्टर खो-खो प्रतियोगिता का भव्य आगाज़"

भारतीय ज्ञान प्रणाली से पोषित शिक्षा से ‘‘विकसित एम.जी.एस.यू.-विकसित भारत’’ की ओर बढ़ते हुए कदम में आचार्य मनोज दीक्षित क...
07/08/2025

भारतीय ज्ञान प्रणाली से पोषित शिक्षा से ‘‘विकसित एम.जी.एस.यू.-विकसित भारत’’ की ओर बढ़ते हुए कदम में आचार्य मनोज दीक्षित के दो वर्षीय कार्यकाल।

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित के दो वर्षीय कार्यकाल में विद्यार्थियों को प्राचीन, सांस्कृतिक और बौद्धिक धरोहर का संरक्षण एवं पुनर्जीवन करते हुए विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों का समाधान करने के लिए विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों में भाारतीय ज्ञान प्रणाली को समावेशित किया गया है जिससे विद्यार्थियों को आधुनिक भारत में आत्मनिर्भरता के उद्देश्य को साकार करते हुए उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सके। कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित की प्रेरणा से राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुसरण में तैयार करवाये पाठ्यक्रमों में भारत की समृद्ध विरासत पर प्रकाश डाला गया है और भारत की धरोहर, सांस्कृतिक पहचान, विरासत और आत्म विश्वास जैसे भारत के अतीत से प्रेरणा लेकर एक नए भारत का निर्माण में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करना इंगित किया गया है। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा तैयार पाठ्यक्रम शिक्षार्थियों को भारतीय ढांचे और माॅडलों का उपयोग करके स्वंतत्र और मौलिक रूप से सोचने में सक्षम बनाता है ताकि वर्तमान व्यावसायिक दुनिया की समस्याओं का हल किया जा सकें।
आचार्य दीक्षित के दो वर्षीय कार्यकाल में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा विद्यार्थियों के हित में अनेक निर्णय लेते हुए डाॅक्टर आॅफ लिटरेचर एवं डाॅक्टर आॅफ सांइस जैसी उच्च श्रेणी की उपाधि प्रदान करने का अवसर दिया गया है। वर्ष 2018 के पश्चात् वर्ष 2023 में पीएच.डी. की 2964 विद्यार्थियों की प्रवेश परीक्षा आयोजित करवाकर कोर्सवर्क पश्चात 380 विद्यार्थियों के शोध कार्य प्रारम्भ करने का शुभारम्भ हो चुका है। साथ ही वर्ष 2025 में 360 सीटों पर प्रवेश हेतु विज्ञापन जारी कर दिया गया है। वैश्वीकरण के इस युग में हमारा शोध कार्यक्रम हमारी संस्कृति और पहचान को संरक्षित करते हुए भारतीय ज्ञान परंपरा के विविध पहलुओं पर शोध करने और उन्हें नई दृष्टि से प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। भारतीय ज्ञान परंपरा पर आधारित शोध हमारी सांस्कृतिक धरोहर को आधुनिक संदर्भ में उपयोग की बनाते हुए न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया के लिए ज्ञान और विकास का एक अमूल्य स्रोत साबित होगी।
आचार्य मनोज दीक्षित के कुलगुरु कार्यकाल के दो वर्षो में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय ऊँचाईयों को स्पर्श करता हुआ विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय को पी.एम. उषा योजना के तहत 20 करोड़ राशि का अनुदान प्राप्त हुआ है जिससे पश्चिमी राजस्थान के रेगीस्तानी भू-भाग में स्थापित इस विश्वविद्यालय में अकादमिक, शोध और भौतिक संसाधनों में अभिवृद्धि हो रही है और विद्यार्थियों को दी जा रही सुविधाएं हाईटेक की जा रही है।
केन्द्रीय पुस्तकालय के माध्यम से नवाचार करते हुए एमजीएसयू ई-लाईब्रेरी प्लेटफार्म एवं पुस्तकालय की मोबाईल ऐप सेवा का आगाज किया है। इसके तहत विश्वविद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी आॅनलाइन माध्यम से ई-किताबों, थीसिस, लेक्चर सहित कई तरह की सुविधाऐं आॅनलाइन माध्यम से देख सकेंगें। इसे रिमोट एक्सेस सबस्क्रिप्शन (ओ.एन.ओ.एस.) में शामिल किया गया है जिससे अब यू.जी.सी. की ओर से विश्वविद्यालय को मिल रहे तीस मुख्य प्रकाशकों के सबस्क्रिप्शन का फायदा सभी विद्यार्थियों को भी मिल सकेगा। यह सेवा शुरू करने वाला यह विश्वविद्यालय प्रदेश का प्रथम राजकीय विश्ववि़द्यालय है। विश्वविद्यालय द्वारा पीएच.डी. शोधग्रंथों को भी ई-प्लेटफार्म के माध्यम से पाठकों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा 2004 से 2024 की अवधि में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों के डाटा नेशनल एकेडमिक डिपोजिटरी पोर्टल पर अपलोड कर दिये गए है जिससे विद्यार्थी डिजिलाॅकर के माध्यम से अपने शैक्षणिक रिकार्ड का उपयोग कर सकते है। साथ ही विद्यार्थियों की सुविधा हेतु माइग्रेसन प्रमाण-पत्र एवं डुप्लीकेट अंकतालिका आॅनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराये जा रहे है जिससे विद्यार्थी दूरस्थ स्थान से विश्वविद्यालय आने की आवश्यकता नहीं रहती है। साथ ही विद्यार्थियों को स्वरोजगार के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ‘शिक्षा-उद्योग इन्टरफेस’ कार्यक्रम आयोजित करवाकर क्षेत्र में रोजगार के अवसरों की उपलब्धता करवाई गई।
विश्वविद्यालय के विकास को पंख लगाते हुए आचार्य दीक्षित के दो वर्षीय कार्यकाल में विश्वविद्यालय द्वारा नवाचार करते हुए शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक स्तर पर उत्कृष्ट विद्यार्थी को ’महाराजा गंगा सिंह अवार्ड‘ एवं खेलकूद के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को ‘महाराजा करणी सिंह खेल अवार्ड’, प्रदान करने का शुभारम्भ किया गया जिससे प्रतिभागों को प्रोत्साहन मिल सके। साथ ही विश्वविद्यालय स्थापना के पश्चात् प्रथमबार मानद उपाधि प्रदान करने की शुरूआत करते हुए श्री अरूण योगीराज लब्धप्रतिष्ठ मूर्तिकार को ‘‘मानद उपाधि’’ प्रदान कर एक अनुकरणीय कार्य किया है।
अपने क्षेत्र की विशिष्ट भौगोलिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक परिस्थितियों के अनुसार क्षेत्र के विकास की रूपरेखा बनाने हेतु हितधारकों से परिचर्चा एवं संवाद के उद्देश्य से विश्वविद्यालय ने यूनिसेफ राजस्थान के साथ मिलकर विकसित भारत- विकसित राजस्थान: एक परिकल्पना विषय पर कार्यशाला आयोजित कर पश्चिमी राजस्थान के भौगोलिक क्षेत्र, वनस्पतियों, जीवों, कृषि, उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं संस्कृति पर विभिन्न हितधारकांे एवं विषय विशेषज्ञों से परिचर्चाएं की गई। राजस्थान के समृद्ध साहित्य की अभिव्यक्ति का माध्यम राजस्थानी भाषा रही है इसलिए युवाओं में इस भाषा के प्रति रुझान पैदा करने के उद्देश्य से ‘‘राजस्थानी भाषा, साहित्य और कला-संस्कृति का महत्व’’ विषय पर विस्तार व्याख्यान आयोजित किया करवाया गया जिसमंे इस क्षेत्र में राजस्थानी भाषा के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया गया।
आचार्य मनोज दीक्षित के दो वर्षीय कार्यकाल में अनेक उपलब्धियां हासिल करते हुए विश्वविद्यालय एवं भारतीय राजनीति विज्ञान परिषद् के संयुक्त तत्त्वावधान मे “विकसित भारत 2047” विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित करवाई गई तथा महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित भारतीय राजनीति विज्ञान परिषद् के विशाल सम्मेलन मेें कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित को भारतीय विश्वविद्यालय संघ का अध्यक्ष घोषित किया गया।
आचार्य मनोज दीक्षित के प्रयासों से शैक्षणिक उन्नयन के साथ खेलकूद विकास की गंगा भी बही जिसके तहत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने अखिल राष्ट्रीय अंन्तरविश्वविद्यालय एवं खेलो इण्डिया विश्वविद्यालयी खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 6 स्वर्ण, 4 रजत एवं 13 कास्य पदक सहित कुल 27 पदक प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर खेल जगत में विश्वविद्यालय की उपस्थिति दर्ज करवाई। विश्वविद्यालय के दो खिलाड़ियों मानव सारडा एवं कविता सिहाग ने वल्र्ड यूनिवसिटी चैम्पियनशिप, कोस्टारिेका के लिए चयनित होकर अंतर्राष्ट्रीय पटल पर विश्वविद्यालय को पहचान दिलाई। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा चैथी बार अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय साईक्लिंग प्रतियोगिता (पुरूष एवं महिला) में 80 विश्वविद्यालयों के 500 प्रतिभागियों से प्रतिस्पर्धा कर खिताब हासिल किया। विश्वविद्यालय अकादमिक के साथ साथ स्पोटर््स हब के रूप में अपनी पहचान बनाने के ओर अग्रसर है। परिसर में उपलब्ध साईक्लिंग वैलोड्रम एवं इण्डोर स्पोट्र्स काॅम्पलेक्स विद्याड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने हेतु वरदान साबित हो रहे है।
आचार्य दीक्षित के दो वर्षीय स्वर्णिम कार्यकाल में विद्यार्थियों साथ-साथ शिक्षकांे एवं कार्मिकों के लिए भी अनेक कल्याणकारी कार्य किये गए है। लगभग दो वर्षो से लम्बित शिक्षकों को केरियर एडवांसमेन्ट स्कीम के तहत पदोन्नत करते हुए सहायक आचार्य से सह आचार्य पदों पर पदोन्नति प्रदान की गई है। साथ ही कार्मिकों को भी कार्यालय सहायक से अनुभाग अधिकारी एवं अनुभाग अधिकारी से सहायक कुलसचिव पद पर पदोन्नत किया गया है।
आचार्य दीक्षित के प्रयासों से आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत विश्वविद्यालय में ‘‘अमृत-वाटिका’’ तैयार करवाकर स्थानीय संभागीय क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों के शिलाफलक तथा पौधों का नामकरण संभागीय क्षेत्र के शहीदों के नाम से किये गये है। विश्वविद्यालय में एन.सी.सी. शूटिंग रेंज एवं बायोडायवर्सिटी रेंज भी तैयार की गई है जिससे परिसर में रहने वाले जीव-जन्तुओं का संरक्षण भी किया जा सकें।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय से जुडे़ शिक्षाविद्, प्राचार्यगण एवं विश्वविद्यालय के कार्मिकों ने आचार्य दीक्षित के कुलगुरु कार्यकाल के दो वर्षो को सफल मानते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

06/08/2025

"पुरानी से पुरानी बीमारी का इलाज अब संभव – वैध जी के आयुर्वेद से"
मिले हर गुरुवार शीले हेल्थ केअर, पुरानी DSP कोठी के सामने,महेंद्र मार्केट वकील निवास में राजगढ़।
मोबाईल न.7878503671
8607430471

06/08/2025

#राजगढ़
"स्वच्छ भारत अभियान को ठेंगा – सड़कों पर फैलाया कचरा"

06/08/2025

#राजगढ़
खबर का असर
महाविद्यालय के मुख्य मार्ग पर बने गड्ढे को किया गया सही।

Address

Sadulpur
Sadulpur
331023

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Churu Jhalak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Churu Jhalak:

Share