ALL INDIA MEDIA NEWSs

ALL INDIA MEDIA NEWSs Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from ALL INDIA MEDIA NEWSs, Media/News Company, Safidon.
(1)

28/10/2025
*हरियाणा सरकार का बड़ा निर्णय:-🧐* *आयुष्मान कार्ड से 11 सर्जरी और बाहर हो गई है.........!!**निजी हस्पताल मे नही होगा ईला...
28/10/2025

*हरियाणा सरकार का बड़ा निर्णय:-🧐*

*आयुष्मान कार्ड से 11 सर्जरी और बाहर हो गई है.........!!*

*निजी हस्पताल मे नही होगा ईलाज ❌❌*

1. घूटना बदलना ( Knee transplant)
2. हर्निया की सर्जरी
3. कुलहा बदलना ( Transplant)
4. कान के पर्दे का ईलाज
5. अपॅडिकस का ऑपरेशन
6. गला व जीभ की गांठ
7. बवासीर
8. टॉन्सिल
9. अंडकोष मे पानी भरना
10. खतना
11. एडेनोइड्रस

7 सेकेंड के लिए रुकी जिंदगी, देख ली मौत के उस पार वाली दुनिया शख़्स ने सुनाई दस्ता,सुन आप भी हो जाओगे हैरान वैज्ञानिकों ...
27/10/2025

7 सेकेंड के लिए रुकी जिंदगी, देख ली मौत के उस पार वाली दुनिया शख़्स ने सुनाई दस्ता,सुन आप भी हो जाओगे हैरान

वैज्ञानिकों ने हाल ही में यह खुलासा किया है कि मस्तिष्क मृत्यु के बाद भी लगभग 7 मिनट तक सक्रिय रहता है। इस दौरान मस्तिष्क जीवन स्मरण की प्रक्रिया से गुजरता है, जिसमें व्यक्ति अपनी पूरी जिंदगी के यादगार पलों को एक फिल्म की तरह फिर से देखता है। इस खोज की शुरुआत एक मिर्गी से पीड़ित मरीज की मस्तिष्क गतिविधि की निगरानी के दौरान हुई, जब अचानक उसकी मृत्यु हो गई, जिससे वैज्ञानिकों को मस्तिष्क की अंतिम गतिविधि रिकॉर्ड करने का मौका मिला। इस दौरान मस्तिष्क 900 सेकंड यानी करीब 15 मिनट तक सक्रिय रहा, जिसमें हृदय रुकने के पहले और बाद के समय की गतिविधि शामिल थी। यह शोध मृत्यु के बाद मस्तिष्क की क्रियाशीलता और जीवन के अनुभव को समझने में नई दिशा प्रदान करता है।इसके अतिरिक्त, एक स्पेन के न्यूरोसाइंटिस्ट डॉ. एलेक्स गोमेज मारिन का अनुभव भी है, जिनकी दिल की धड़कन सात सेकंड के लिए रुक गई थी। उन्हीं सात सेकंडों में उन्होंने एक रहस्यमयी दुनिया देखी, जिसमें उन्होंने अपने जीवन के गहरे अर्थ और मृत्यु के पार की दुनिया का अनुभव किया, जो विज्ञान की सीमाओं से बाहर था। उन्होंने देखा कि उनके सामने तीन आकृतियां थीं, जिनसे उन्होंने टेलीपैथिक संवाद किया और अपने खालीपन और शांति के अनुभव का वर्णन किया।इस प्रकार, वैज्ञानिक दृष्टि से देखा जाए तो मस्तिष्क मृत्यु के तुरंत बाद भी कुछ समय के लिए सक्रिय रहता है और इस अवधि में व्यक्ति को जीवन के अनेक अनुभव पुनः जीने को मिलते हैं, जबकि व्यक्तिगत अनुभवों के आधार पर मृत्यु के बाद की परिस्थितियों की परिकल्पना भी की जा रही है जो विज्ञान की सामान्य समझ से परे हैं।यह जानकारी इस सवाल का स्पष्ट जवाब देती है कि "7 सेकेंड के लिए रुकी जिंदगी" के पीछे वैज्ञानिक अध्ययन और व्यक्तिगत अनुभव दोनों मौजूद हैं, जो मृत्यु के बाद मस्तिष्क की आश्चर्यजनक गतिविधि और जीवन के अंतिम अनुभवों को दर्शाते हैं।

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 54 युवकों के नाम व पते
27/10/2025

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 54 युवकों के नाम व पते

27/10/2025

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने नकली ईनो बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

हरियाणा के सभी थानों के SHO को DGP OP सिंह ने लिखी चिट्ठी, ठगों बदमाशों को जेल में ठूंसते रहे, कुर्सी पर ना चिपके रहे, क...
26/10/2025

हरियाणा के सभी थानों के SHO को DGP OP सिंह ने लिखी चिट्ठी, ठगों बदमाशों को जेल में ठूंसते रहे, कुर्सी पर ना चिपके रहे, कोई दिक्कत हो तो मुझे चिट्ठी लिखे, थानेदार की मर्जी के बगैर परिंदा भी पर नहीं मार सकता और एक पत्ता भी नहीं हिल सकता, जनता आप पर बहुत भरोसा करती है, उस भरोसे को कायम रखें.

26/10/2025

हरियाणा के 50 युवक अमेरिका से डिपोर्ट,
बेड़ियां पहनाकर लौटाया, सभी डंकी रूट से गए,
किसी ने जमीन बेची, किसी ने कर्ज लिया

नहीं रहे बॉलीवुड और टीवी का जाना माना नाम रहे एक्टर सतीश शाह का निधन हो गया है। 25 अक्टूबर दोपहर 2.30 बजे उन्होंने अपनी ...
25/10/2025

नहीं रहे बॉलीवुड और टीवी का जाना माना नाम रहे एक्टर सतीश शाह का निधन हो गया है। 25 अक्टूबर दोपहर 2.30 बजे उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। एक्टर लंबे समय से किडनी संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे।

जींद पुलिस कि बङी कार्यवाही चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार सोने के गहने व नकदी बरामद ।पुलिस अधीक्षक जीन्द श्री कुलदीप ...
25/10/2025

जींद पुलिस कि बङी कार्यवाही चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

सोने के गहने व नकदी बरामद ।

पुलिस अधीक्षक जीन्द श्री कुलदीप सिंह भा.पु.से. के दिशा-निर्देशन में जिला जींद में अवैध गतिविधियों पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना शहर जींद पुलिस द्वारा चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरीशुदा सोने के गहने, नकदी व मोबाईल फोन बरामद किए गए हैं।

डिटेक्टीव स्टॉफ जींद के ईंचार्ज पीएसआई चन्द्रपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 20 सितम्बर 2025 को दिनेश कुमार वासी जीन्द ने थाना शहर जीन्द में शिकायत दर्ज करवाई कि रात के समय अज्ञात चोरों ने उनके घर से 2 सोने की चैन, 4 सोने की चूड़ियाँ, 2 सेट सोने के, लगभग ₹3,90,000 नगद राशि व 2 मोबाईल फोन चोरी कर लिए ।
जिसकी शिकायत पर थाना शहर जीन्द में मुकदमा नं. 333 दिनांक 20.09.2025 धारा 305, 331(4) BNS के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही डिटेक्टिव स्टाफ जींद द्वारा अमल में लाई गई । जांच के दौरान चोरी हुए मोबाईल फोन को ट्रैकिंग किया गया , तथा आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए । दिनांक 22.10.2025 को पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी विजय उर्फ कालिया वासी जिला जीन्द को गिरफ्तार किया जाकर माननीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से ₹4,000 नकद, 2 सोने की चैन, 2 सोने के कंगन व एक सैमसंग मोबाइल बरामद किए गए । आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 14 दिन का न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेजा गया ।
पुलिस अधीक्षक जीन्द श्री कुलदीप सिंह भा.पु.से. ने कहा “जीन्द पुलिस नागरिकों की सुरक्षा और संपत्ति की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और समाज में शांति, कानून व्यवस्था एवं विश्वास बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।”

सीआईए स्टाफ सफीदो द्वारा हत्या के वांछित आरोपी को किया गया गिरफ्तार ।**इस मामले में छः आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया...
24/10/2025

सीआईए स्टाफ सफीदो द्वारा हत्या के वांछित आरोपी को किया गया गिरफ्तार ।*

*इस मामले में छः आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है ।*

*पुलिस अधीक्षक जींद श्री कुलदीप सिंह भा.पु.से. के कुशल दिशा-निर्देशन व उप पुलिस अधीक्षक सफिदों श्री गौरव शर्मा के कुशल नेतृत्व में सीआईए स्टाफ सफीदो द्वारा हत्या के मामले में एक ओर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कि है ।*

गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान साहिल वासी जिला जींद के रूप में हुई है।

सीआईए सफीदों प्रभारी उप निरीक्षक राधेश्याम ने जानकारी देते हुए बताया कि 24.06.2025 की रात को गांव भिड़ताना में आपसी लड़ाई-झगड़े के दौरान रणधीर की हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मुकदमा नंबर 118 दिनांक 24.06.2025, धाराएँ 103(1), 115(2), 190, 191(3), 333, 324(4), 351(3), 238, 117(2), 61(2) BNS तथा 25/54/59 Arms Act के अंतर्गत थाना पिल्लुखेड़ा में दर्ज किया गया था।

सीआईए स्टाफ सफीदो द्वारा लगातार की जा रही गुप्त जांच एवं तकनीकी निगरानी के आधार पर आरोपी साहिल को गिरफ्तार किया गया । आरोपी को पेश अदालत कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

Address

Safidon

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ALL INDIA MEDIA NEWSs posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ALL INDIA MEDIA NEWSs:

Share