Ujjwal Darpan Haryana

Ujjwal Darpan Haryana राजनीति और सामाजिक खबरों का सबसे बड़ा अड्डा ! आपका अपना चैनल

17/05/2025

जींद में जिन फड़ी वालों की टूटी थी दुकान उनको डिप्टी स्पीकर ने दी राहत राशि..? कहा गरीब के लिए मेरे दरवाजे खुले...

27/04/2025

एस्ट्रोलॉजर प्रदीप शास्त्री ने कहा महिलाएं जीवन का आधार... सुषमा लाठर की इस पहल को सलाम...
Pardeep Shastri

एक साथ इन दोनों महापुरुषों की जयंती पर सामाजिक सुरक्षा मंच का बड़ा काम.. आप जरूर इस कार्यक्रम का हिस्सा बने🙏
20/04/2025

एक साथ इन दोनों महापुरुषों की जयंती पर सामाजिक सुरक्षा मंच का बड़ा काम.. आप जरूर इस कार्यक्रम का हिस्सा बने🙏

19/04/2025

हनीट्रैप मामले का पुलिस ने किया भांडाफोड़..? जींद पुलिस को बड़ी सफलता..

Haryana :  हिसार के प्राइवेट स्कूलों में NCERT पुस्तके लगाने के निर्देश, नही तो होगी कार्यवाही....
04/04/2025

Haryana : हिसार के प्राइवेट स्कूलों में NCERT पुस्तके लगाने के निर्देश, नही तो होगी कार्यवाही....

पीएम विश्वकर्मा योजना से कारीगरों और शिल्पकारों के हुनर को मिल रही नई पहचान : एसडीएमसफीदों,(जोगिंदर बीरवाल)एसडीएम पुलकित...
02/04/2025

पीएम विश्वकर्मा योजना से कारीगरों और शिल्पकारों के हुनर को मिल रही नई पहचान : एसडीएम

सफीदों,(जोगिंदर बीरवाल)

एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने बताया कि शिल्पकार व कारीगर समाज के नवनिर्माण में अपना बहुमूल्य सहयोग देते हैं। शिल्पकारों व कारीगरों के हुनर को सम्मान देते हुए केंद्र सरकार की ओर से पीएम विश्वकर्मा योजना चलाई जा रही है, जिससे उनके हुनर को पहचान मिल रही है।
एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना भारत की पारंपरिक कला और शिल्पकला को जीवित रखने और देश के कारीगरों और शिल्पकारों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने में सहायक है। पीएम विश्वकर्मा योजना का मुख्य बिंदु कारीगरों और शिल्पकारों के उत्पादों और सेवाओं की पहुंच के साथ-साथ गुणवत्ता में सुधार करना है। इसके साथ ही यह सुनिश्चित करना कि वे घरेलू और वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं के साथ एकीकृत हों। यह योजना पूरे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता प्रदान करती है।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत 18 विभिन्न प्रकार के पारंपरिक व्यवसायों को शामिल किया गया है, जिनमें नाव बनाना, शस्त्राकार, लुहार, हथौड़ा व लोहे के औजार बनाना, ताला बनाना, सुनार, कुम्भकार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, टोकरी, सुथार, चटाई बनाना, गुडिया व खिलौने बनाना, बारबर, धोबी, दर्जी और मछली पकड़ने के लिए जाल बनाने का काम आदि शामिल है। उन्होंने योजना के पात्र सभी कारीगरों का आह्वान किया कि वे तुरंत इस योजना को लेकर अपना रजिस्ट्रेशन करें और लाभ उठाएं। योजना के तहत आवेदन फार्म को गांव के सरपंच तथा शहरी स्थानीय निकाय के पार्षद द्वारा सत्यापित किया जाएगा कि आवेदनकर्ता द्वारा दर्शाया गया कारीगरी का कार्य वह करता है या नहीं।

विकास की बाट जोह रहा सफीदों का महाभारतकालीन सर्पदधी तीर्थसफीदों, (महाबीर मित्तल)सफीदों का महाभारतकालीन ऐतिहासिक तीर्थ एव...
02/04/2025

विकास की बाट जोह रहा सफीदों का महाभारतकालीन सर्पदधी तीर्थ

सफीदों, (महाबीर मित्तल)

सफीदों का महाभारतकालीन ऐतिहासिक तीर्थ एवं सरोवर डेरा हंसराज तीर्थ खानसर जोकि सर्पदधी के नाम से भी जाना जाता है, विकास की बाट जोह रहा है। गौरतलब है कि यह तीर्थ स्थल सफीदों के प्रवेश द्वार खानसर चौक पर स्थित है। कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड की परिधि में शुमार इस तीर्थ का दौरा लगभग 8 साल पहले प्रदेश के गवर्नर कप्तान सिंह सौलंकी ने किया था, तब उन्होंने इस तीर्थ के जीर्णोद्धार का वायदा किया था। उनके दौरे के बाद में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सफीदों आगमन पर इस तीर्थ के जीर्णोद्धार की खातिर 11 फरवरी 2019 को इसकी आधारशिला रखने के बाद लगभग सवा तीन करोड़ रुपए की राशि मंजूर की थी जो कि कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड की द्वारा वहन की जानी थी। इस तीर्थ स्थल का दौरा करने के बाद कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड की तरफ से इसके जीर्णोद्धार की खातिर टेंडर जारी किया था और उसके बाद इसका विकास कार्य शुरू कर दिया गया। लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की राशि से पहले चरण में निर्माण कार्य कराया गया जिसके तहत इसके दो मंजिला भवन का निर्माण कराया गया जिसमें यहां पर एक बड़ा हाल (कथास्थल), एक अन्य हाल व तीर्थ यात्रियों की खातिर 8 कमरों का निर्माण किया गया। इसके अलावा शौचालय आदि का निर्माण भी कराया गया है। यह निर्माण कार्य लगभग चार साल पहले शुरू हुआ था जिसमें से अभी भी पौने दो करोड़ रुपए का निर्माण कार्य बाकी है जो अधर में लटका हुआ है। शेष राशि से इस तीर्थ स्थल के पवित्र सरोवर का जीर्णोद्धार व प्रवेश द्वार के इलावा कई अन्य प्रमुख कार्य शेष हैं जोकि अभी तक अधर में लटक रहे हैं। इस तीर्थ की देखरेख कर रहे राजेश शास्त्री का कहना है कि इस तीर्थ स्थल के प्रांगण मे एक भव्य मंदिर भी बना हुआ जिसमे सभी देवी-देवताओं की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा हो चुकी हैं, जिनके दर्शनार्थ हजारों श्रद्धालु हर महीने यहां आते हैं। इस तीर्थ स्थल के प्रांगण मे बजरंग बलि हनुमान जी की भव्य विशाल मूर्ति भी हैं। प्रत्येक मंगलवार को मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता हैं। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को इस तीर्थ स्थल पर आने पर इसके आधे-अधूरे विकास को देखकर काफी ठेस लगती हैं। राजेश शास्त्री ने कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड से मांग की है कि शीघ्र ही इस तीर्थ स्थल के निर्माण कार्य को पूरा कराया जाए।

जय बाबा खाटू श्याम नरेश की..?  हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा...
24/03/2025

जय बाबा खाटू श्याम नरेश की..? हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा...

जन्मदिन का गिफ्ट देने आए पति के धर्मपत्नी ने किए टुकड़े टुकड़े... पुलिस ने खोले राज.ब्यूरो डेस्क/ उज्जवल दर्पणउत्तरप्रदे...
21/03/2025

जन्मदिन का गिफ्ट देने आए पति के धर्मपत्नी ने किए टुकड़े टुकड़े... पुलिस ने खोले राज.

ब्यूरो डेस्क/ उज्जवल दर्पण

उत्तरप्रदेश के मेरठ की यह ख़बर आपको भयभीत कर देगी और अंदर तक दहला देगी। जिसके साथ लिए सात फेरे , जन्मों का साथ निभाने की उठाई थी कसमे उसी धर्मपत्नी ने प्रेमी के प्यार ने जर दिए टुकड़े टुकड़े। आपको बता दे कि मेरठ के सौरभ लंदन में मर्चेंट नेवी में जॉब करते थे, वह अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाने मेरठ आए हुए थे, तो पत्नी ने सौरभ को बेहोशी की दवा देकर अपने प्रेमी साहिल शुक्ला को घर बुला लिया, और साहिल और सौरभ की पत्नी मुस्कान ने सौरभ की हत्या कर दी, हत्या करने के बाद सौरभ के शव के कई टुकड़े कर ड्रम में डालकर सीमेंट और डस्ट का खोल बनाकर जमा दिया।। घटना को अंजाम देकर मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ शिमला घूमने चली गई,। अब यह जानकारी सामने आई है तब पुलिस ने कार्यवाही शुरू की और दोनों को गिरफ्तार किया। वो ड्रम भी बरामद किया जिसमें सौरभ के टुकड़े टुकड़े करके सीमेंट के घोल में जमा दिया था। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया है लगातार हत्या से जुड़े तारो को पुलिस वन बाई वन करके खोल रही है। आपको बता दे कि मिली जानकारी के अनुसार सौरभ और मुस्कान ने साल 2016 में प्रेम विवाह किया था। और लव मैरिज के बाद भी उसी साथी को मौत के घाट उतार दिया । पति पत्नी की गृहस्थ जीवन रूपी गाड़ी विश्वास पर चलती है लेकिन मुस्कान ने तो सारी हदें पार करके उस भरोसे और प्रेम को टुकड़े टुकड़े करके ड्रम में भर दिया। आप इस खबर को लेकर क्या सोचते है कमेंट बॉक्स में राय जरूर दे।।

20/03/2025

नवीन जयहिंद ने कॉन्फ्रेंस कर फिर उठाया मंत्री और MLA गौतम का मुद्दा..? देखिए माफ़ी नहीं माँगने को लेकर क्या बोले..?
#अरविंद_शर्मा #रामकुमार_गौतम #समाज
Naveen Jaihind Naveen jaihind fan club Ram kumar Gautam Bhupinder Singh Hooda Satpal Brahmchari BJP INDIA

सडक़ सुरक्षा के दृष्टिïगत हो व्यापक प्रबंध--अतिक्रमण हटाने के लिए निरंतर चलता रहे अभियान:उपायुक्त -सडक़ सुरक्षा समिति की ब...
19/03/2025

सडक़ सुरक्षा के दृष्टिïगत हो व्यापक प्रबंध--अतिक्रमण हटाने के लिए निरंतर चलता रहे अभियान:उपायुक्त

-सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक का हुआ आयोजन

-यातायात नियमों की अवहेलना पर करें चालान, पुलिस अधीक्षक ने दिए सख्त आदेश

जींद, 19 मार्च (जोगिंदर)

उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि सडक़ सुरक्षा के दृष्टिïगत सभी प्रबंध व्यापक होने चाहिए, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में सडक़ सुरक्षा को लेकर संबंधित विभाग समय रहते सभी इंतजाम करना सुनिश्चित करे। अतिक्रमण हटाने के लिए निरंतर अभियान चलाए रखे। सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत निरंतर स्कूल बसों को चैक भी करते रहे।
उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में सडक़ सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने पुलिस विभाग से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं को जड़ से खत्म करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर ठोस कदम उठाए जाएं। सडक़ों पर सफेद पट्टी, कैट आई, साइन बोर्ड, चेवरॉन और अन्य सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करना सुनिश्चित करे। मानव जीवन अनमोल है, और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नई सडक़ों का निर्माण गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए और जर्जर सडक़ों की मरम्मत करवाई जाए। सडक़ किनारे अवैध रूप से उगी झाडिय़ों और लटकती हुई सूखी टहनियों की छंटाई भी करवाई जाए। सूखे और गिरने की संभावना वाले पेड़ों को चिन्हित कर हटाने और उस स्थान की मरम्मत का कार्य किया जाए। सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत स्कूल बसों की नियमित जांच होनी चाहिए, ताकि संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने बच्चों की सुरक्षा को पहली प्राथमिकता बताया।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने यातायात पुलिस को सख्त हिदायत दी कि ओवर स्पीड, मोबाइल का उपयोग, नशे में ड्राइविंग, सीट बेल्ट और हेल्मेट ना पहनने जैसे नियमों की अनदेखी करने वालों के ऑनलाइन चालान काटकर उनके घर भेजे जाएं, ताकि लोग नियमों का पालन करने के प्रति गंभीर हों। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य, एसडीएम सत्यवान सिंह मान, डीएमसी गुलजार मलिक, नगराधीश डॉ. आशीष देशवाल, आरटीए गिरीश, डीडीपीओ संदीप भारद्वाज समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Address

Mahatma Gandhi Marg/Safidon
Safidon
126112

Telephone

+919053831936

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ujjwal Darpan Haryana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ujjwal Darpan Haryana:

Share