02/08/2025
"किसी की मुस्कराहटो पे हो निशार जीना ईसी का नाम है"
करने,कराने वाला श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा पानीपत मॉडल टाऊन स्थित राजकीय अंध विद्यालय के दिव्यांग बच्चों को चूलकाना धाम में बाबा श्याम जी के श्री चरणों में हाजिरी लगाने हेतु ले जाया गया।
इस पुण्य अवसर पर राष्ट्रीय भाजपा नेता व पुर्व सासंद करनाल बडे भाई संजय भाटिया जी अन्य वरिष्ठ नेताओ सहित मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इन मासूम बच्चों का उत्साह और आस्था देखकर मन अभिभूत हो गया।
ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे इस महान सेवा कार्य की जितनी सराहना की जाए, कम है। इन दिव्यांग बच्चो के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए ट्रस्ट के सभी उर्जावान साथी जसबीर राणा जी,सतीश सैनी,मुकेश मित्तल, एडवोकेट संदीप गर्ग,विकास बंसल,तरुण तागरा,कुलदीप गोयल,सागर सिंगला जी सहित सभी का ह्रदय से आभार।