Ashok Arya

Ashok Arya Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Ashok Arya, Arya sadan, .

राष्ट्र सेवा मे समर्पित महान कर्मयोगी🚩   अभूतपूर्व मुख्यमन्त्री हरियाणा,केन्द्रिय मंत्री श्री Manohar Lal जी से पानीपत आ...
19/08/2025

राष्ट्र सेवा मे समर्पित महान कर्मयोगी🚩
अभूतपूर्व मुख्यमन्त्री हरियाणा,केन्द्रिय मंत्री श्री Manohar Lal जी से पानीपत आगमन पर आत्मीय भेंट हुई तथा मिलकर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाऐ दि।

पौधारोपण🌳🌲 पानीपत नगर निगम के 1 लाख पौधारोपण के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में द पानीपत डायर्स एसोसियेशन द्वारा आयोजित ...
16/08/2025

पौधारोपण🌳🌲
पानीपत नगर निगम के 1 लाख पौधारोपण के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में द पानीपत डायर्स एसोसियेशन द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम सेक्टर 29 पार्ट 2 में मेयर बहन कोमल सैनी जी ,DA राजेश चौधरी,DSP राजेश यादव,भाई मुकेश बोस जी,पार्षद रोकी गहलोत जी,श्री अमरनाथ गुप्ता जी प्रसिद्ध समाजसेवी, प्रवेश मित्तल जी उधोगपत्ति व कार्यक्रम आयोजक भाई संदीप जिन्दल जी सहित विशिष्टअतिथि के रूप मे उपस्थित रहा तथा उद्योगपतियों एवं सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर सैकड़ों पौधे लगाए।

उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किया कि स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर हम सभी देश के अमर शहीदों के नाम एक पौधा अवश्य लगाए एवं उसके पेड़ बनने तक उसकी देखभाल भी करे।

तिरंगा विजय का प्रतीक है, तिरंगा जीत का प्रतीक है.. यदि हमारा तिरंगा ऊँचा रहेगा तो दुनिया की कोई ताकत हमें नहीं झुका सकत...
14/08/2025

तिरंगा विजय का प्रतीक है, तिरंगा जीत का प्रतीक है.. यदि हमारा तिरंगा ऊँचा रहेगा तो दुनिया की कोई ताकत हमें नहीं झुका सकती...पानीपत तिरंगा यात्रा मे पानीपत विधायक श्री प्रमोद विज जी,सासंद प्रतिनिधि श्री गजेन्द्र सलुजा जी,भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दुष्यंत भट्ट जी,मेयर पानीपत कोमल सैनी जी,प्रिय चाँद भाटिया जी सहित हजारो की संख्या मे शहरवासियो के साथ तिरंगा लेकर सम्मलित हुआ व देश के वीर शहीदो को नमन किया।
जय भारत🇮🇳

"किसी की मुस्कराहटो पे हो निशार जीना ईसी का नाम है" करने,कराने वाला श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा पानीपत मॉडल टाऊन स्थित राजक...
02/08/2025

"किसी की मुस्कराहटो पे हो निशार जीना ईसी का नाम है"

करने,कराने वाला श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा पानीपत मॉडल टाऊन स्थित राजकीय अंध विद्यालय के दिव्यांग बच्चों को चूलकाना धाम में बाबा श्याम जी के श्री चरणों में हाजिरी लगाने हेतु ले जाया गया।

इस पुण्य अवसर पर राष्ट्रीय भाजपा नेता व पुर्व सासंद करनाल बडे भाई संजय भाटिया जी अन्य वरिष्ठ नेताओ सहित मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इन मासूम बच्चों का उत्साह और आस्था देखकर मन अभिभूत हो गया।

ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे इस महान सेवा कार्य की जितनी सराहना की जाए, कम है। इन दिव्यांग बच्चो के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए ट्रस्ट के सभी उर्जावान साथी जसबीर राणा जी,सतीश सैनी,मुकेश मित्तल, एडवोकेट संदीप गर्ग,विकास बंसल,तरुण तागरा,कुलदीप गोयल,सागर सिंगला जी सहित सभी का ह्रदय से आभार।

राष्ट्रीय वरिष्ठ भाजपा नेता,पुर्व सासंद करनाल लोकसभा बड़े भाई आदरणीय संजय भाटिया जी को जन्मदिवस की हार्दिक मगलकामनाऐ।
29/07/2025

राष्ट्रीय वरिष्ठ भाजपा नेता,पुर्व सासंद करनाल लोकसभा बड़े भाई आदरणीय संजय भाटिया जी को जन्मदिवस की हार्दिक मगलकामनाऐ।

अभूतपूर्व मुख्यमन्त्री हरियाणा,केन्द्रिय मंत्री श्री Manohar Lal जी से पानीपत आगमन पर आत्मीय भेंट हुई  तथा जैन समाज द्वा...
26/07/2025

अभूतपूर्व मुख्यमन्त्री हरियाणा,केन्द्रिय मंत्री श्री Manohar Lal जी से पानीपत आगमन पर आत्मीय भेंट हुई तथा जैन समाज द्वारा विश्व शांति हेतु रखे गये महायज्ञ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जैन समाज की तरफ से निमंत्रण दिया।
इस दौरान श्री गजेन्द्र सलुजा जी लोकसभा प्रतिनिधि(श्री मनोहर लाल जी) श्री प्रमोद विज जी विधायक पानीपत शहर,हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार जी,पानीपत मेयर बहन कोमल सैनी जी,भाजपा जिलाध्यक्ष पानीपत दुष्यंत भट्ट जी से भेंट हुई।

22/07/2025

हरियाणवी संस्कृति को अपनी शानदार आवाज ओर गीत-संगीत के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने वाले बहुत ही लोकप्रिय कलाकार मेरे मित्र एव भाई बिनदर दनोदा द्वारा मेरे जन्मदिवस दिये गये शुभकामना सन्देश के लिए ह्रदय से आभार।
ईश्वर आपकी मगलकामनाऐ पुर्ण करे।

19/07/2025

मेरे जन्मदिवस बहुत ही जनआस्था ओर धर्म के प्रचार-प्रसार व लोक कल्याण के रुप मे सर्वविखायत श्री अवधधाम पानीपत के संचालक श्री दाऊ जी महाराज सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य के श्रेष्ठ सुपुत्र तथा श्री राधे-राधे जी महाराज सुप्रसिद्ध कथावाचक के अनुज प्रवक्ता भाजपा वरिष्ठ नेता लाजवाब दोस्त ओर भाई श्री वेद पराशर जी व अवधधाम के विद्वान ब्राह्मण पुरोहित के द्वारा आलोकिक आशीर्वाद अनुष्ठान व महान वेदमन्त्रो के माध्यम से आर्यनिवास पर पधारकर दिये गये आशीर्वाद एव शुभकामनाओं के लिए ह्रदय से आभारी रहूँगा🙏

ईश्वर आप सभी की मंगलकामनाए पुर्ण करे।
धन्यवाद्
आपका
अशोक आर्य

मेरे जन्मदिवस आप सभी लाजवाब दोस्तों के द्वारा मोबाइल,सोशल मीडिया तथा आर्यनिवास पर पधारकर दिये गये अपार स्नेह ,आशीर्वाद ए...
19/07/2025

मेरे जन्मदिवस आप सभी लाजवाब दोस्तों के द्वारा मोबाइल,सोशल मीडिया तथा आर्यनिवास पर पधारकर दिये गये अपार स्नेह ,आशीर्वाद एव शुभकामनाओं के लिए ह्रदय से आभारी रहूँगा🙏
ईश्वर आप सभी की मंगलकामनाए पुर्ण करे।
धन्यवाद्
आपका
अशोक आर्य

पानीपत आगमन पर अभूतपूर्व मुख्यमन्त्री हरियाणा,केन्द्रीय मंत्री आदरणीय श्री Manohar Lal जी एव  वरिष्ठ भाजपा नेता श्री संज...
13/07/2025

पानीपत आगमन पर अभूतपूर्व मुख्यमन्त्री हरियाणा,केन्द्रीय मंत्री आदरणीय श्री Manohar Lal जी एव वरिष्ठ भाजपा नेता श्री संजय भाटिया जी पुर्व सासंद करनाल व शुभचिंतकों से आत्मीय भेंट हुई।

Address

Arya Sadan

Telephone

9215500777

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ashok Arya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share