Reporter Mahabir Mittal

Reporter Mahabir Mittal Media and Journalism

हरिद्वार से नैनीताल हाईकोर्ट जा रहे हेल्थ अफसरों की गाड़ी पर पहाड़ से मोटा पत्थर गिरा। गनीमत रही कि ये पत्थर बोनट पर आकर...
02/09/2025

हरिद्वार से नैनीताल हाईकोर्ट जा रहे हेल्थ अफसरों की गाड़ी पर पहाड़ से मोटा पत्थर गिरा। गनीमत रही कि ये पत्थर बोनट पर आकर गिरा। कार सवार 2 लोग घायल हुए।

02/09/2025

कांग्रेस-आरजेडी के मंच से भद्दी-भद्दी गालियां दी गईं: पीएम मोदी

नि:क्षय मित्र बनकर टीबी उन्मूलन में सहयोग करें आमजन एवं सामाजिक धार्मिक संस्थाएं : डीसी मोहम्मद इमरान रजाजींद, 02 सितम्ब...
02/09/2025

नि:क्षय मित्र बनकर टीबी उन्मूलन में सहयोग करें आमजन एवं सामाजिक धार्मिक संस्थाएं : डीसी मोहम्मद इमरान रजा
जींद, 02 सितम्बर: डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम पूरे देश में चलाया जा रहा है। निक्षय मित्र योजना, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान का एक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य टीबी रोगियों को पोषण, अतिरिक्त निदान और व्यावसायिक सहायता प्रदान करना है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे नि:क्षय मित्र बने और टीबी रोगियों की सहायता का संकल्प लें।
उन्होने बताया कि कोई भी सामान्य नागरिक, प्रतिनिधि, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं, कॉरपोरेट संस्थान नि:क्षय मित्र बन सकते हैं। इसके लिए communitysupport.nikshay.in पर पंजीकरण करना होगा। इस योजना का उद्देश्य टीबी रोगियों को समुदाय-आधारित सहायता प्रदान करना और भारत को टीबी मुक्त बनाना। इस योजना के तहत जिस क्षय रोगी को गोद लिया हो, उसको छह माह तक पोषण संबंधी सहायता एवं अन्य वैकल्पिक सहयोग दे सकता है।
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि यह टीबी उन्मूलन के लिए जन भागीदारी का अभियान है, जो कि टीबी के खिलाफ लड़ाई में सामूहिक प्रयास को बढ़ावा देती है। इसके अलावा राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन अभियान (एनटीईपी) के तहत डॉक्टरों द्वारा अधिसूचित सभी टीबी रोगियों को सरकार द्वारा मुफ्त निदान एवं उपचार किया जाता है और साथ ही पोषण सहायता के लिए एक हजार प्रतिमाह संबंधित टीबी रोगी के खाते में भेजे जाते हैं

02/09/2025

चिरायु विस्तार योजना का लाभ लेने के लिए वार्षिक अंशदान का 31 अक्टूबर तक करें भुगतान
जींद, 02 सितंबर: डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा चिरायु आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत जिन परिवारों की वार्षिक वेरीफाइड आय 1 लाख 80 हजार रुपये से कम है, उन्हें इस महत्वाकांक्षी योजना का निशुल्क लाभ दिया जाता है। वहीं जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपये से ज्यादा 3 लाख रुपये तक है, उन्हें चिरायु विस्तार योजना के तहत केवल 1500 रुपये प्रीमियम की अदायगी के साथ योजना का लाभ ले सकते हैं। पात्र लाभार्थी पोर्टल https://chirayuayushmanharyana.in/ पर 1500 रुपये के वार्षिक अंशदान 31 अक्टूबर 2025 तक भुगतान करके एक नवम्बर 2025 से 31 अक्तूबर 2026 तक योजना का लाभ उठा सकते हैं। पोर्टल पर सफल पंजीकरण के बाद पात्र लाभार्थी सूचीबद्ध अस्पतालों में प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का कैशलेस उपचार प्राप्त कर सकते हैं।

Chriyau Ayushman Bharat Scheme

हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत डीसी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का हुआ आयोजनजींद, 2 सितम्बर। हरियाणा शहर...
02/09/2025

हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत डीसी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन
जींद, 2 सितम्बर। हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान-2025 के अंतर्गत लघु सचिवालय सभागार में डीसी मोहम्मद इमरान रजा की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। यह अभियान आगामी 25 नवम्बर तक संचालित रहेगा। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने अधिकारियों से इस सप्ताह की गई गतिविधियों की समीक्षा करते हुए जिला को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि सभी सरकारी दफ्तरों को जीरो वेस्ट ऑफिस बनाया जाए और उन्हें आधिकारिक रूप से घोषित किया जाए। उन्होंने ई-ऑफिस प्रणाली अपनाने पर भी बल दिया ताकि कागजों का उपयोग कम हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि सितंबर माह में बाजारों, खाली प्लॉटों, वेंडिंग जोन, शौचालयों, आवासीय क्षेत्रों, जीवीपी, सीटीयू एवं सेकेंडरी कलेक्शन प्वाइंट की प्रतिदिन सफाई सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि सड़कों पर वाहनों के आवागमन में बाधा न हो और इसके लिए कुछ वेंडिंग जोन बनाए जाएं। शहर से अनावश्यक बैनर और पोस्टर हटाए जाएं, बेसहारा पशुओं को सड़कों से हटाकर उचित स्थानों पर भेजा जाए तथा दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में ट्रैफिक लाइट्स लगवाई जाएं। आमजन को जागरूक करने के लिए लगातार स्वच्छता ड्राइव चलाई जाए । उन्होंने कहा कि इस अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए आरडब्ल्यूए, एनजीओ, विद्यालयों और आमजन को जोड़कर एक व्यापक मुहिम चलाई जाए। साथ ही वृक्षारोपण कार्य को गति देते हुए नीम, बरगद जैसे छायादार व कम देखभाल वाले वृक्ष लगाए जाएं।
बैठक में सम्बंधित अधिकारियों ने बताया कि सितम्बर माह में शहर के बाजारों, पार्कों और कार्यालयों में चिन्हित स्थानों पर हरे, नीले और भूरे डस्टबिन लगाए जाएंगे। शहर में ‘वेस्ट टू वंडर पार्क’ विकसित किया जाएगा, जिसके लिए स्थान का चयन किया जा चुका है। साथ ही उन्होने बताया कि रानी तालाब व वेस्टर्न यमुना कैनाल की सफाई जारी है तथा वार्ड और मार्केट क्षेत्रों में जागरूकता गतिविधियां चलाई जा रही हैं। नगर परिषद क्षेत्र के सभी सार्वजनिक शौचालयों की मरम्मत करवाई जाएगी तथा जिला स्तर पर स्ट्रे कैटल कमेटी का गठन किया गया है। जो सड़कों पर घूम रहे पशुओं को सुरक्षित तरीके से पकड़कर निर्दिष्ट स्थान पर भेजना सुनिश्चित करेगी।
बैठक में डीएमसी सुरेंद्र सिंह, ईओ जींद ऋषिकेश चैधरी, ईओ नरवाना रविंदर कुहाड़, नोडल अधिकारी चहल, सचिव जुलाना सौरव जैन, सचिव उचाना अशोक डांगी, एसआई सफीदों करवीर सिंह, सीएसआई जींद सुनील दत्त, एसआई जींद नीलम सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

07 सितम्बर को होने वाले परिचय सम्मेलन की तैयारियां जोर-शोर परप्रधान राजकुमार गोयल ने पदाधिकारियों की ड्यूटियां की तयजींद...
02/09/2025

07 सितम्बर को होने वाले परिचय सम्मेलन की तैयारियां जोर-शोर पर
प्रधान राजकुमार गोयल ने पदाधिकारियों की ड्यूटियां की तय
जींद : आगामी 07 सितम्बर को जीन्द के अग्रसेन स्कूल में आयोजित होने वाले उत्तर भारत स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन को लेकर अग्रवाल समाज में उत्साह का माहौल है। समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गोयल के नेतृत्व में निरंतर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। विवाह योग्य प्रत्याशी भी बढ़-चढ़कर पंजीकरण करवा रहे हैं। राजकुमार गोयल ने बताया कि 22 अगस्त तक कराए गए पंजीकरण परिचय पुस्तिका में शामिल किए जा चुके हैं जबकि उसके बाद पंजीकरण करवाने वाले प्रत्याशियों का विवरण सप्लीमेंट्री कॉपी में प्रकाशित किया जाएगा।
इसी कड़ी में पालिका बाजार में अग्रवाल समाज के प्रधान राजकुमार गोयल एवं पदाधिकारियों ने व्यापारियों से मुलाकात कर सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिन योग्य प्रत्याशियों ने अभी तक पंजीकरण नहीं करवाया है वे अगले एक-दो दिन में अवश्य अपना पंजीकरण करवा लें। इस अवसर पर पालिका बाजार से जयकुमार गोयल, रामधन जैन, सावर गर्ग, पवन बंसल, दीपक गर्ग, मनीष गर्ग, रजत सिंगला, गोपाल जिंदल, राजेश गोयल, बजरंग लाल सिंगला, जयभगवान सिंगला, सतीश कुमार, सुनील गोयल सहित अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।
इधर परिचय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर अग्रवाल समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रधान राजकुमार गोयल की अध्यक्षता में शर्मा नगर में प्रेस सचिव सोनू जैन के प्रतिष्ठान पर सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न समितियों की ड्यूटी तय की गई और कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। राजकुमार गोयल ने कहा कि यह सम्मेलन समाज के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सशक्त मंच साबित होगा।

02/09/2025

#मां के अपमान पर गरजे #प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

02/09/2025

#गुरुग्राम में एक जापानी टूरिस्ट से 1000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन ने एक जोन ऑफिसर (ZO), एक पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड को सस्पेंड कर दिया।
यह मामला तब सामने आया जब जापानी नागरिक केल्टो ने सोमवार देर शाम अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला। वीडियो में उन्होंने बताया कि गुरुग्राम #पुलिस ने उनसे बिना रसीद दिए 1000 रुपए रिश्वत ली।
#केल्टो ने लिखा- वाह! गुरुग्राम पुलिस ने एक जापानी टूरिस्ट से 1000 रुपए ले लिए, वो भी बिना रसीद। इस तरह वे विदेश में भारत की छवि खराब करते हैं।

02/09/2025

पंजाब की सन्नौर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ( ) के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा #पुलिस हिरासत से फरार हो गए हैं। आज सुबह हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उन्हें थाने ले जा रही थी, तभी पठानमाजरा और उनके साथियों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी और गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, जिससे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।

02/09/2025

हिसार मिर्जापुर रोड दर्शना अकादमी के सामने तीन युवकों की करंट से मौत की सूचना, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दो सुलखनी के और एक किरावाड़ का बताया जा रहा है ,एक घायल भी हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान बंटी (गांव सुलखनी), राजकुमार उर्फ राजू (गांव संदलाना) और अमित (गांव संदलाना) के रूप में हुई है। तीनों के शवों को हिसार सिविल अस्पताल में रखा गया है।
तीनों युवक राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी से दर्शन कर अपने गांव लौट रहे थे। सोमवार रात वे बधावड़ गांव में रुके और मंगलवार सुबह घर की ओर निकले। इस दौरान बधावड़ गांव का शमशेर भी बाइक पर उनके साथ हो लिया। सुबह करीब 10:30 बजे, जैसे ही चारों मिर्जापुर रोड पहुंचे, तभी हाईटेंशन लाइन का तार उनके ऊपर गिर गया। करंट का अहसास होते ही शमशेर बाइक से कूद गया और बच गया, लेकिन तीनों युवक उसकी चपेट में आ गए और मौके पर ही मौत हो गई।

बिहार के दरभंगा में 27 अगस्त को राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान PM मोदी की मां को गाली दी गई। 7वें दिन    #मो...
02/09/2025

बिहार के दरभंगा में 27 अगस्त को राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान PM मोदी की मां को गाली दी गई। 7वें दिन #मोदी ने सामने आकर गाली देने का जवाब दिया है।
#प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा, ' #बिहार में कुछ दिन पहले जो कुछ हुआ उसकी मैंने कल्पना नहीं की थी। बिहार में कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं। ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं ये देश की मां-बहन, बेटी का अपमान है।'
पीएम ने कहा, 'इस घटना की जितनी पीड़ा मेरे दिल में है उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों के दिल में भी है। मैं आपसे अपना दुख साझा कर रहा हूं, ताकि मैं इस पीड़ा तो झेल पाऊं।' प्रधानमंत्री ने दिल्ली से बिहार की जनता को वर्चुअली संबोधित करते हुए यह बात कही। वे बिहार राज्य जीविका निधि शाखा सहकारी संघ लिमिटेड की शुरुआत के कार्यक्रम में जुड़े थे।
36 मिनट के संबोधन में पीएम ने कहा, 'मैं गरीब परिवार से हूं। समाज और देश की सेवा में लगा हूं। मैंने हर दिन हर क्षण अपने देश के लिए, देशवासियों के लिए मेहनत की। इसमें मेरी मां का आशीर्वाद, मेरी मां की बहुत बड़ी भूमिका थी। मुझे जन्म देने वाली मां ने मुझे अपने दायित्वों से मुक्त कर दिया था।'

02/09/2025

आगरा में यमुना एक बार फिर उफान पर है। नदी पानी ताजमहल की बाउंड्री तक पहुंच गया है। वहीं, कैलाश घाट, बल्केश्वर घाट, हाथी घाट और दहशरा घाट की सीढ़ियों सहित शमशान घाट के 8 चितास्थल डूब गए हैं। यमुना का जलस्तर डेंजर लेवल से 2 फीट ऊपर बह रहा है।

Address

Safidon

Telephone

+919896365390

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Reporter Mahabir Mittal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Reporter Mahabir Mittal:

Share