Reporter Mahabir Mittal

Reporter Mahabir Mittal Media and Journalism

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ( दिशा) की बैठक 3 नवम्बर कोसिरसा लोकसभा की सांसद कुमारी शैलजा करेंगी बैठक की अध्यक्ष...
25/10/2025

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ( दिशा) की बैठक 3 नवम्बर को
सिरसा लोकसभा की सांसद कुमारी शैलजा करेंगी बैठक की अध्यक्षता
जींद: नगराधीश मोनिका रानी ने बताया कि जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ( दिशा) की बैठक आगामी 3 नवम्बर को दोपहर बाद 2 बजे होनी निश्चित हुई है। इस बैठक की अध्यक्षता सिरसा लोकसभा की सांसद कुमार शैलजा करेंगी। उन्होंने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैठक से संबंधित सभी प्रकार की तैयारी कर निश्चित समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

प्रधानमंत्री पुरस्कारों के लिए 15 नवंबर तक जमा करवाएं आवेदनलोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए तीन श्रेणियों में दिए जाएंग...
25/10/2025

प्रधानमंत्री पुरस्कारों के लिए 15 नवंबर तक जमा करवाएं आवेदन
लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए तीन श्रेणियों में दिए जाएंगे पुरस्कार: डीसी मोहम्मद इमरान रजा
जींद: केंद्र सरकार की ओर से लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कारों के लिए पंजीकरण और आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित की गई है। प्रधानमंत्री पुरस्कारों के लिए निर्धारित शर्तें और मापदंड पूरे करने वाले 15 नवंबर तक अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं।
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग की ओर से वर्ष 2006 में लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार नाम से एक योजना शुरू की थी, जिसका उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकारों के जिलों/संगठनों द्वारा किए गए असाधारण और अभिनव कार्यों को स्वीकार करना, मान्यता देना और पुरस्कृत करना है। पुरस्कार प्रथम श्रेणी जिलों का समग्र विकास, द्वितीय श्रेणी आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम व श्रेणी नवाचार में प्रदान किए जाएंगे। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए पोर्टल पीएमअवार्डडाॅटजीओवीडाॅटइन तथा दूरभाष 011-23367966 पर संपर्क किया जा सकता है।

सुशासन, गुणात्मक और मात्रात्मक आधार पर किया जाएगा आवेदनों का मूल्यांकन- डीसी
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि प्राथमिकता कार्यक्रमों, नवाचारों और आकांक्षी जिलों में जिला कलेक्टरों के प्रदर्शन को मान्यता देने के लिए 2014 में इस योजना का पुनर्गठन किया गया। जिले के आर्थिक विकास की दिशा में जिला कलेक्टरों के प्रदर्शन को मान्यता देने के लिए 2020 में इस योजना का फिर से पुनर्गठन किया गया। रचनात्मक प्रतिस्पर्धा, नवाचार, प्रतिकृति और सर्वोत्तम प्रथाओं के संस्थागतकरण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 2021 में एक नए दृष्टिकोण के साथ योजना को नया रूप दिया गया। इस दृष्टिकोण के तहत केवल मात्र लक्ष्यों की प्राप्ति के बजाए सुशासन, गुणात्मक उपलब्धि और अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी पर जोर दिया गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए, पुरस्कारों के लिए आवेदनों का मूल्यांकन तीन मानदंडों सुशासन, गुणात्मक और मात्रात्मक आधार पर किया जाएगा।

पात्र महिलाएं निःसंकोच उठाएं दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ: एडीसी विवेक आर्यजींद : लघु सचिवालय में एडीसी के सभागार ...
25/10/2025

पात्र महिलाएं निःसंकोच उठाएं दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ: एडीसी विवेक आर्य
जींद : लघु सचिवालय में एडीसी के सभागार में एडीसी विवेक आर्य ने दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत आगामी 1 नवंबर, से हरियाणा की पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 2,100 रूपये का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाएगा। यह योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है और जिला प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि कोई भी पात्र महिला इस लाभ से वंचित न रहे।
इससे पहले, चंडीगढ़ से वीडियो कान्फ्रैनसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने सभी उपायुक्तों और अतिरिक्त उपायुक्तों से योजना से जुड़े आवेदनों की प्रगति की समीक्षा की और आवेदन की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने मोबाइल ऐप के उपयोग को आसान और प्रभावी बनाने के लिए अधिकारियों से सुझाव भी मांगे।
एडीसी ने कहा कि हरियाणा सरकार महिलाओं के सामने आने वाली वित्तीय चुनौतियों को समझती है और उनका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। योजना का शुभारंभ 25 सितम्बर, 2025 को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था। इस योजना का लाभ वही महिलाएं उठा सकती हैं जिन महिलाओं की आयु 23 से 60 वर्ष होगी और जिनके परिवार की वार्षिक आय 1 लाख से अधिक नहीं होगी। इसके अलावा, महिला स्वयं या उसका पति हरियाणा का निवासी होना चाहिए और पिछले 15 वर्षों से राज्य में निवासरत होना चाहिए। इस योजना में पहले से कुछ सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभार्थी महिलाएं भी शामिल हैं और एक परिवार में किसी भी संख्या में पात्र महिलाएं लाभ प्राप्त कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। महिलाएं घर बैठे दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना ऐप के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं। यदि किसी महिला को आवेदन में कठिनाई हो, तो सीपीएल, आंगनबाड़ी वर्कर या सीएससी संचालक मदद कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर विशेष तैयारियाँ की जा रही हैं। जिला में अब तक तकरीबन 43 हजार पात्र महिलाओं के रजिस्ट्रेशन किये जा चुके है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को रजिस्ट्रेशन बढ़ाने के निर्देश दिए है।उन्होंने कहा है कि अगले दो दिनों में ग्राम स्तर और शहर में वार्ड स्तर पर विशेष कैंप लगाकर महिलाओं का पंजीकरण और पात्रता सत्यापन सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए अतिरिक्त स्टाफ गांवों में भेजा जाएगा ताकि हर महिला लाभ पा सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि योजना का पंजीकरण कराने से राशन कार्ड व हैप्पी कार्ड जैसी किसी भी स्कीम में कोई कटौती नहीं होगी। उन्होंने सभी पात्र महिलाओं से अपील की है कि वे निःसंकोच योजना का लाभ उठाएं और इस पहल को सफल बनाएं। इस दौरान बैठक में डीडब्लूओ नरेंद्र सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

प्रधान राजकुमार गोयल ने ली अग्रवाल समाज की बैठकपरिचय सम्मेलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पदाधिकारियों को किया गया ...
25/10/2025

प्रधान राजकुमार गोयल ने ली अग्रवाल समाज की बैठक
परिचय सम्मेलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित
प्रधान राजकुमार गोयल बोले यह सम्मेलन समाज की एकता और सामूहिक प्रयास का परिणाम रहा
गोयल ने कहा कि इस परिचय सम्मेलन के काफी सार्थक परिणाम सामने आए है और अब भी लगातार रिश्तों की इंक्वारियां चल रही है
जींद : अखिल भारतीय अग्रवाल समाज जिला जींद की एक बैठक प्रधान राजकुमार गोयल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 07 सितम्बर को जींद में आयोजित हुए उत्तर भारत स्तरीय विवाह योग्य अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन की सफलता की विस्तार से समीक्षा की गई साथ ही सम्मेलन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पदाधिकारियों को प्रधान राजकुमार गोयल द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर प्रधान राजकुमार गोयल ने कहा कि यह सम्मेलन समाज की एकता और सामूहिक प्रयास का परिणाम रहा वही उपस्थित पदाधिकारियों ने इस सम्मेलन को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व करार दिया। गोयल ने यह भी कहा कि इस परिचय सम्मेलन के काफी सार्थक परिणाम सामने आए है और अब भी लगातार रिश्तों की इंक्वारियां चल रही है
बैठक में रामधन जैन, सावर गर्ग, पवन बंसल, सोनू जैन, मनीष गर्ग, रजत सिंगला, जयभगवान सिंगला, गोपाल जिंदल, सुनील गोयल, सुशील सिंगला, सतीश जैन, बजरंग गर्ग, बजरंग सिंगला, सतीश गोयल, राजेश गोयल सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रधान राजकुमार गोयल ने कहा कि 7 सितम्बर को जींद की धरती पर ऐसा ऐतिहासिक परिचय सम्मेलन हुआ जो आज तक नहीं हुआ। इस सम्मेलन में 17 राज्यों से हजारों अग्रबंधु पहुंचे और विवाह योग्य प्रत्याशियों की संख्या 1200 से अधिक रही। मंच से सैकड़ों परिचय हुए और समाज में नई ऊर्जा का संचार हुआ। इस आयोजन की सफलता समाज की एकजुटता, मेहनत और अनुशासन का परिणाम रहा। गोयल ने कहा कि इस परिचय सम्मेलन के सार्थक परिणाम सामने आए है और अब भी लगातार रिश्तों की इंक्वारियां चल रही है।
इस मौके पर सावर गर्ग व रामधन जैन ने कहा कि यह सम्मेलन केवल विवाह योग्य युवाओं के लिए नहीं बल्कि समाज के एकजुट होने और आपसी परिचय बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम बनकर उभरा। सम्मेलन में आमजन के साथ साथ महिलाओं और युवाओं की सहभागिता भी सराहनीय रही। पवन बंसल व सोनू जैन ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता ने यह साबित किया कि जब समाज एकजुट होकर काम करता है तो असंभव को भी संभव बना सकता है। वहीं मनीष गर्ग व रजत सिंगला ने इसे समाज की नई पीढ़ी को जोड़ने वाला “मील का पत्थर” बताया। बैठक में यह भी बताया गया कि सम्मेलन की सफलता पर चारों ओर से शुभकामनाएं और बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं तथा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने अग्रवाल समाज की इस पहल को अनुकरणीय बताया है। अंत में सभी सदस्यों ने भविष्य में भी इसी तरह के सार्थक व उपयोगी सामाजिक आयोजनों को जारी रखने का संकल्प लिया और आने वाली गतिविधियों की रूपरेखा तय की।

शामलात भूमि पर बने 20 वर्ष या उससे अधिक पुराने मकानों को वैध करने का अवसर - पात्र ग्रामीण करें आवेदन: एडीसी विवेक आर्य-ज...
25/10/2025

शामलात भूमि पर बने 20 वर्ष या उससे अधिक पुराने मकानों को वैध करने का अवसर - पात्र ग्रामीण करें आवेदन: एडीसी विवेक आर्य
-जिले से कुल 7 केस सरकार को मंजूरी के लिए भेजे जा चुके हैं।
जींद, 25 अक्टूबर: एडीसी विवेक आर्य ने बताया कि गांवों की शामलात भूमि पर बने पुराने अवैध मकानों को वैध रूप से नियमित करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की गई है। यह प्रक्रिया केवल उन ग्रामीण निवासियों पर लागू होगी जिसमें कम क्षेत्रफल की जोहड़ की जमीन एवं ऐसी भूमि जिससे रास्ते में रुकावट हो, उसे छोड़कर जिन्होंने 500 वर्ग गज या शामलात देह की गैर-कृषि भूमि पर 31 मार्च 2004 से पहले मकान बना लिया था।
एडीसी विवेक आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि संबंधित व्यक्ति को ग्राम पंचायत को आवेदन देना होगा, जिसमें यह स्पष्ट करना होगा कि मकान 31 मार्च 2004 से पहले बनाया गया है। इसके साथ जमाबंदी, खसरा गिरदावरी, साइट प्लान, मकान के फोटोग्राफ एवं कब्जा साबित करने वाले दस्तावेज संलग्न करने होंगे। साथ ही पंचायत द्वारा भूमि उपयोग योजना भी तैयार की जाएगी। ग्राम सचिव उक्त प्रस्ताव को आवश्यक दस्तावेजों सहित बीडीपीओ को भेजेगा। बीडीपीओ निरीक्षण रिपोर्ट तैयार कर प्रस्ताव को डीसी के पास भेजेगा, जिसमें वर्ष 2004 या उसके बाद की कलेक्टर दर भी शामिल होगी। डीसी यदि ग्राम पंचायत के हित में उपयुक्त समझें, तो प्रस्ताव निदेशक पंचायती राज विभाग को स्वीकृति हेतु भेजेंगे। निदेशक पंचायती राज द्वारा 2004 की कलेक्टर दर अथवा पंचायत द्वारा प्रस्तावित दर पर स्वीकृति दी जाएगी। स्वीकृति के पश्चात ग्राम पंचायत द्वारा अधिकृत व्यक्ति के माध्यम से विक्रय पत्र जारी किया जाएगा तथा आवेदनकर्ता को निर्धारित स्टांप शुल्क एवं रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करना होगा। उन्होने पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की कि वे इस प्रक्रिया की जानकारी आमजन तक पहुँचाएं और पात्र मामलों को नियमानुसार शीघ्रता से आगे बढ़ाएं।
बॉक्स :
एडीसी ने बताया कि जींद जिले से कुल 7 केस सरकार को मंजूरी के लिए भेजे गए हैं। इनमें उझाना ब्लॉक के गांव दिनधोली का 1 केस, सफीदों ब्लॉक के गांव बसिनी के 5 केस और जुलाना ब्लॉक के गांव शामलो कलां का 1 केस शामिल है
उन्होने आमजन से अपील की है कि जिनका कब्जा शामलात भूमि पर है वे अपने कब्जे संबंधी दस्तावेजों सहित समस्त आवश्यक प्रमाण शीघ्र अति शीघ्र खंड विकास कार्यालय में जमा करवाएं, ताकि समय पर नियमन की प्रक्रिया पूर्ण की जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि जोहड़ के रास्ते की भूमि पर किसी भी प्रकार का कब्जा वैध नहीं किया जाएगा ।

दिव्यांग छात्रवृति योजना के लिए 31 अक्टूबर तक करें आवेदन: एडीसी विवेक आर्यजींद, 25 अक्टूबर: दिव्यांग छात्रों के लिए सामा...
25/10/2025

दिव्यांग छात्रवृति योजना के लिए 31 अक्टूबर तक करें आवेदन: एडीसी विवेक आर्य
जींद, 25 अक्टूबर: दिव्यांग छात्रों के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग केंद्र सरकार द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक, प्री-मैट्रिक व टॉप क्लास एजुकेशन स्कॉलरशिप योजना चलाई जा रही हैं। जिसके तहत दिव्यांग छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने का प्रावधान है। एडीसी विवेक आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्रों को पोर्टल https://scholarships.gov.in/ पर आवेदन करना होगा। इसकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित कर गई है। इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र विद्यार्थी समय रहते संबंधित पोर्टल पर पंजीकरण करा लें।

NPCI has launched Bharat Aadhaar Seeding Enabler (BASE) platform to facilitate Aadhaar Seeding and De-seeding activities in self-service mode for Direct Benefit Transfer(DBT) by enabling the citizens to carry out certain activities in digital mode. For more details click here

श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस : एडीसी विवेक आर्य 31 अक्टूबर को सरदार...
25/10/2025

श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस : एडीसी विवेक आर्य
31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित होगी “रन फॉर यूनिटी”
एडीसी ने अधिकारियों की बैठक में दिए दोनों आयोजनों की तैयारी के निर्देश
जींद, 25 अक्तूबर: एडीसी विवेक आर्य ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस पूरे श्रद्धा, सम्मान और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेशभर में निकाली जाने वाली यात्राएं शांति, त्याग, मानवता और सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश जन-जन तक पहुंचाएंगी। यह यात्रा आगामी 18 व 19 नवंबर को जिले से होकर गुजरेगी, जिसके पश्चात 25 नवंबर को धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
एडीसी विवेक आर्य शनिवार को लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को दोनों आयोजनों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

-गुरु तेग बहादुर जी के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प
एडीसी विवेक आर्य ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत मानवता, सहिष्णुता और धार्मिक स्वतंत्रता की सर्वोच्च मिसाल है। उनकी स्मृति में निकाली जाने वाली यह यात्रा समाज में एकता, सद्भाव और सेवा भावना को प्रेरित करेगी। 18 व 19 नवंबर को यात्रा के आगमन पर संगत द्वारा श्रद्धापूर्वक स्वागत किया जाएगा।उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह इस ऐतिहासिक अवसर को और भव्य बनाएगा। एडीसी ने यात्रा के दौरान सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं, साफ-सफाई और ठहराव की सभी व्यवस्थाएं पहले से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

-विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से दी जाएगी भागीदारी
एडीसी ने बताया कि इस पावन अवसर पर जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 1 नवंबर को रक्तदान शिविर तथा 3 नवंबर को श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन एवं शिक्षाओं पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रदेश के लगभग तीन लाख विद्यार्थी भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत और पंजाबी—चार भाषाओं में आयोजित होगी। विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 8 नवंबर को रोड़ी, 11 नवंबर को पिंजौर और 14 नवंबर को फरीदाबाद से यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अतिरिक्त 9 नवंबर को करनाल में “हिंद दी चादर रन” तथा अन्य जिलों में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
रन फॉर यूनिटी के माध्यम से दी जाएगी राष्ट्रीय एकता की प्रेरणा
एडीसी विवेक आर्य ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया जाएगा। इस दौड़ का उद्देश्य युवाओं और नागरिकों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और भाईचारे के महत्व से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर नागरिक बड़ी संख्या में भाग लेकर राष्ट्रनिर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।
एडीसी ने यह भी बताया कि 25 नवंबर से पूर्व शहर में एक पदयात्रा भी निकाली जाएगी, जिसकी तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।देश के राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ये कार्यक्रम चार फेज में होंगे। पहला फेज 7 नवंबर से 14 नवंबर 2025, दूसरा 19 जनवरी से 26 जनवरी 2026, तीसरा 7 अगस्त से 15 अगस्त 2026 और चौथा 1 नवंबर से 7 नवंबर 2026 तक चलेगा।
-सभी विभागों को दिए समन्वित प्रयासों के निर्देश
एडीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दोनों आयोजनों की तैयारियों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। यातायात व्यवस्था, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छता और अन्य सुविधाओं को लेकर विस्तृत योजना बनाई जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करें ताकि कार्यक्रम सफल और गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न हो। एडीसी विवेक आर्य ने इस दौरान धान खरीद प्रक्रिया में किसी भी अनियमितता को रोकने के लिए भी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। एडीसी ने कहा कि अन्य राज्यों से आने वाले धान की जांच की जाए, नाके लगाकर निगरानी बढ़ाई जाए और आवश्यक जगहों पर सीसीटीवी कैमरे चालू रहें। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में डीएमसी सुरेंद्र सिंह, डीडीपीओ संदीप भारद्वाज, डीएफएससी सौरभ चोयल, डीएसओ रामपाल हूडा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

श्री श्याम वंदना महोत्सव 29 अक्टूबर को सेठों वाली धर्मशाला मेंकृष्ण मिढ़ा, राजकुमार गोयल, पवन गर्ग इत्यादि होंगे मुख्य अत...
25/10/2025

श्री श्याम वंदना महोत्सव 29 अक्टूबर को सेठों वाली धर्मशाला में
कृष्ण मिढ़ा, राजकुमार गोयल, पवन गर्ग इत्यादि होंगे मुख्य अतिथि
जींद : श्री श्याम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्री श्याम प्रचार महिला समिति जींद द्वारा 29 अक्टूबर को तीसरा भव्य श्री श्याम वंदना महोत्सव का आयोजन सेठों वाली धर्मशाला घंटाघर चौक जींद में किया जा रहा है। कार्यक्रम में हरियाणा सरकार के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिढ़ा, अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी डॉ. राजकुमार गोयल, युवा कांग्रेस नेता पवन गर्ग, प्रमुख चिकित्सक रमेश बंसल, आम आदमी पार्टी महिला की प्रदेश सलाहकार डॉ. रजनीश जैन, नगर परिषद जींद की चेयरपर्सन अनुराधा सैनी, मेट्रो हॉस्पिटल से डॉ. पूजा बंसल और किन्नर समाज से सीमा महंत मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

यह जानकारी देते हुए आयोजित समिति की पदाधिकारी की ममता बंसल, सुमन मितल इत्यादि ने बताया कि महोत्सव में कुरुक्षेत्र के प्रसिद्ध भजन गायक हर्ष गोयल तथा जींद के नरेश भजनी सहित अन्य भजन गायक अपने सुमधुर भजनों से बाबा श्याम के भक्तों को भक्ति रस में सराबोर करेंगे। बाबा का श्रृंगार साहिल अत्री द्वारा किया जाएगा जबकि संगीत व्यवस्था राहुल मुण्डे म्यूजिकल ग्रुप एवं साउंड व्यवस्था एके साउंड द्वारा की जाएगी। महोत्सव को कामयाब बनाने के लिए आयोजन समिति की पदाधिकारी ममता बंसल, साधना गुप्ता, सुमन मित्तल, अनीता गर्ग, लक्ष्मी गर्ग, मोनिका, सोनिया, आशीष जिंदल इत्यादि पिछले लम्बे समय से तैयारियों में जुटे है। इसी कड़ी में पिछले कई दिनों से समिति की पदाधिकारियों द्वारा शहर में निमंत्रण पत्र बांटे जा रहे है। आज महोत्सव के मुख्य अतिथि राजकुमार गोयल व अन्यों को भी निमंत्रण दिए गए। इन सभी पदाधिकारियों ने श्रद्धालुओं से भारी संख्या में उपस्थित होकर बाबा श्याम के भजनों का आनंद लेने का आह्वान किया है।

राज्य सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी ने सफीदों व पिल्लूखेड़ा मंडियों का किया निरीक्षणकहा-सुचारू ढंग से चल रही धान खरीद प्रक्र...
25/10/2025

राज्य सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी ने सफीदों व पिल्लूखेड़ा मंडियों का किया निरीक्षण
कहा-सुचारू ढंग से चल रही धान खरीद प्रक्रिया, किसानों व आढतियों को नहीं होगी कोई परेशानी
सफीदों: हरियाणा राज्य सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी ने शनिवार को सफीदों विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने सफीदों व पिल्लूखेड़ा अनाज मंडियों में पहुंचकर धान खरीद कार्य का औचक निरीक्षण किया और किसानों व आढ़तियों से बातचीत की। निरीक्षण के दौरान कर्मवीर सैनी ने मंडियों में सरकार द्वारा की गई व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा फसल खरीद कार्य को लेकर किए गए प्रबंध बेहद बेहतर और सुव्यवस्थित हैं। मंडियों में किसानों, आढ़तियों और मजदूरों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी स्वयं प्रदेश की सभी मंडियों पर नजर रखे हुए हैं और संबंधित अधिकारियों को समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। जिनके फलस्वरूप मंडियों में धान की खरीद प्रक्रिया पूरी तरह सुचारू ढंग से चल रही है। हरियाणा राज्य सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी ने कहा कि सफीदों क्षेत्र में स्थानीय विधायक भी स्वयं मंडियों में पहुंचकर खरीद कार्य की निगरानी कर रहे हैं ताकि किसी स्तर पर कोई लापरवाही न हो। सरकार की स्पष्ट प्राथमिकता है कि मंडियों में आने वाली किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाए और उन्हें समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए। इससे न केवल किसानों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि प्रदेश की कृषि अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। कर्मवीर सैनी ने बताया कि मंडियों में फसल की तौल, भुगतान और उठान की प्रक्रिया पारदर्शी और डिजिटल माध्यम से की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता की गुंजाइश न रहे। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि हरियाणा का किसान आत्मनिर्भर और खुशहाल बने। वहीं राज्य सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी सफीदों नगर के नंदी गौ सेवा धाम में पहुंचे। जहां पर उन्होंने गऊओं को गुड़ खिलाकर गौ सेवा का संदेश दिया। गौशाला प्रबंधन की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर कर्मवीर सैनी का स्वागत किया। इसके उपरांत उन्होंने जींद शहर की रानी तालाब के पास स्थित गुरुद्वारा में गुरु तेग बहादुर के प्रकटोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए सिख संगत को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि गुरु जी को जो इतिहास रहा है, वह देश भक्ति से प्रोत, सेवा, समर्पण एवं गरीबों की सुरक्षा का रहा है।
विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान उनके साथ राइस मिल्स एसोसिएशन सफीदों के प्रधान सुभाष जैन,आढती एसोसिएशन सफीदों के प्रधान कृष्ण गोपाल, मार्केट कमेटी सफीदों के चेयरमैन चंद्र सैनी,उप चेयरमैन मदन गोयल, नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि संजय अधलखा उर्फ बिट्टा, सफीदों नगर पालिका के पूर्व प्रधान सेवा राम सैनी,आढ़ती एसोसिएशन पिल्लूखेड़ा मंडी के प्रधान वेदपाल बनवाला, मंगत गोयल,जय किशन जैन, श्रवण गोयल, श्याम शर्मा, सतीश, सत्तू मलिक, राकेश मित्तल, जगदीश कश्यप, संदीप तायल, एमसी सुनील सैनी,एमसी दीपक चौहान,एनडी दहिया, ज्योति दहिया, राकेश भोला, नंद किशोर गुप्ता,होशियार सैनी सूरजभान देशवाल,जसवीर देशवाल,रामपाल नंबरदार, रणजीत सैनी, जय किशन सैनी पूर्व सरपंच जामनी,रोशन पूर्व सरपंच, वीरेंद्र सरपंच, हवा सिंह कालवा, मांगेराम, हरीश शर्मा पूर्व सरपंच, हंसराज धानिया,राज शर्मा, सुनील सैनी, पप्पू हाट, सरदार गुरमीत सिंर, विकास रोहिल्ला, कपिल सैनी आदि मौजूद रहे।

आढ़ती वेलफै यर एसोसिएशन के दोबारा प्रधान चुने गये सोनू भारद्वाजमंडी में व्यवस्था के लिए जींद से चंडीगढ़ तक आवाज होगी बुल...
25/10/2025

आढ़ती वेलफै यर एसोसिएशन के दोबारा प्रधान चुने गये सोनू भारद्वाज
मंडी में व्यवस्था के लिए जींद से चंडीगढ़ तक आवाज होगी बुलंद : प्रधान
जींद : जींद की नई अनाज मंडी के आढ़तियों ने शनिवार को एक अहम बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए सोनू भारद्वाज बुआना को आढ़ती वेलफै यर एसोसिएशन का दोबारा से प्रधान चुना है। महाबीर जागलान की अध्यक्षता में मंडी की धर्मशाला में हुई इस बैठक में तमाम आढ़तियों ने सोनू भारद्वाज द्वारा अतीत में किये गये कार्यो पर सराहना की मोहर लगाते हुए एक मत से उनको दोबारा से यह जिम्मेदारी दे दी। इस दौरान राजा ढांडा को एसोसिएशन के संरक्षक की जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर रमेश सांगवान, धर्मवीर खर्ब, राकेश गोस्वामी, राजेश, विरेन रेढू, तस्वीर खटकड़, सतीश रेढू, जय किशन पिलानिया, सुरेश मलिक, बब्लू रेढू, रमेश भारद्वाज, महाबीर, संदीप गोस्वामी आदि मौजूद थे। मंडी वेलफै यर एसोसिएशन की दोबारा जिम्मेदारी मिलने पर सोनू भारद्वाज बुआना ने कहा कि आढ़ती भाइयों ने उन पर जो दूसरी बार विश्वास जताया है उस पर खरा उतरने के लिए वे दोगुनी ऊर्जा से काम करेंगे। आढ़तियों के हितो पर आंच नहीं आने दी जायेगी। मंडी में व्यवस्था के लिए जींद से लेकर चंडीगढ़ तक आवाज बुलंद की जायेगी। भारद्वाज ने कहा कि उनके लिए आढ़तियों और किसानो के हित सर्वोपरी होंगे। क्योंकि किसान और आढ़ती एक-दूसरे के पूरक है। उन्होंने कहा कि मंडी को लेकर जो भी मांग होगी उनको प्राथमिकता से एसोसिएशन सिरे चढ़वाने का कार्य करेगी।

25/10/2025

Address

Safidon

Telephone

+919896365390

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Reporter Mahabir Mittal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Reporter Mahabir Mittal:

Share