thakur_mohan_singh__

thakur_mohan_singh__ लोधी सेना संगठन बंडा ब्लाक उपाध्यक्ष

Happy birthday lokendra
28/12/2023

Happy birthday lokendra

25/08/2023

मैं मोहन सिंह लोधी नीमोन बंडा जिला सागर मप्र अपने फेसबुक एकाऊंट मेटा एकाऊंट,ट्विटर,इंस्ट्राग्राम या सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म को यह सूचित करता हूँ कि फेस बुक मेरी किसी भी पोस्ट मेरे किसी भी पेज मेरे किसी भी ग्रुप जो मेरे नाम पर बना है और मेरे ब्लॉग आदि पर कॉपी राईट नहीं दे रहा हूं ।
यह सब मेरी मौलिक रचनायें हैं मेरी सृजनात्मक क्रियेटिव बौद्धिक संपत्ति है मेरे लेख,मेरे स्वयं के चित्र मेरे परिवार के चित्र मेरे निजी फोन नंबर को किसी को किसी प्रकार से प्रयोग करने की शेयर करने की अनुमति कभी नहीं दे रहा हूं ।
मेरा ई मेल फोन नंबर लोकेशन मेरी निजी जानकारियाँ मेरा प्रोफाईल शेयर करने की मेटा या फेस बुक या किसी ऑनलाईन मीडिया को कोई अधिकार नहीं है
यह प्लेगैरिज्म के तहत मेरी बौद्धिक संपत्ति है और प्रायवेसी के अंतर्गत मेरी संपत्ति है जिसका किराया हम चुकाते हैं
मेरी कोई पारिवारिक सूचना नितांत निजी मामला है मेरी सब तस्वीरें मेरी निजी संपत्ति हैं
याद रखें कि कल से नया फेसबुक नियम (उर्फ... नया नाम मेटा) शुरू हो रहा है,जहाँ वे आपकी तस्वीरों का उपयोग कर सकते हैं। मत भूलो कि अंतिम तिथि आज है!!! मैं फेसबुक या फेसबुक से जुड़ी किसी भी इकाई को अपने अतीत और भविष्य के चित्रों,सूचनाओं,संदेशों या प्रकाशनों का उपयोग करने की अनुमति नहीं देता।
इस बयान के साथ,मैं फेसबुक को सूचित करता हूंँ कि इस प्रोफ़ाइल या इसकी सामग्री के आधार पर मेरे खिलाफ खुलासा, प्रतिलिपि, वितरण या कोई अन्य कार्रवाई करना सख्त वर्जित है।निजता का उल्लंघन करने पर कानून द्वारा दंडित किया जा सकता है।
नोट-
यदि आप चाहें तो आप इस संस्करण को कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं। यदि आप कम से कम एक बार कोई बयान प्रकाशित नहीं करते हैं तो यह चुपचाप आपकी तस्वीरों के उपयोग की अनुमति देगा, साथ ही आपकी प्रोफ़ाइल और स्थिति अपडेट में मौजूद जानकारी भी।
कृपया साझा ना करें, कॉपी पेस्ट करें।

जो कुछ नहीं करता, वह जाहिर तौर पर सहमत होता है।

ह्रदय प्रिय मित्र ठा.राजा सिहं लोधी जमुनिया (सह संस्थापक लोधी सेना प्रदेश कार्यकरणी अध्यक्ष) को जन्मदिन की हार्दिक शुभका...
07/08/2023

ह्रदय प्रिय मित्र ठा.राजा सिहं लोधी जमुनिया (सह संस्थापक लोधी सेना प्रदेश कार्यकरणी अध्यक्ष) को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।बाबा महाकाल की कृपा आप पर सदैव बनी रहे।

02/03/2023

*मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना मध्यप्रदेश*

*जिसमे प्रदेश की महिलाओ को प्रतिमाह 1000/- की सहायता राशि सीधे उनके बैंक खाते मे मध्यप्रदेश सरकार द्वारा भेजी जाएगी*
*Sabhi say share karay ye jankari*

प्रदेश की महिलाओ के उत्थान और विकास हेतु लाडली बहना योजना क़ा शुभारम्भ किया जा रहा है
योजना के पात्र महिलाओ की सूची

1) दिनांक 01 जनवरी,2023 को 23 वर्ष से लेकर 59 वर्ष तक की आयु की विवाहित,विधवा,तलाकशुदा,परित्यकता महिलाएं

2) ऐसी महिलाएं जिनकी परिवार के सभी सदस्यों की मिलाकर पारिवारिक आय 2.5 लाख से अधिक ना हो

3) ऐसी महिला जिनके परिवार मे किसी भी सदस्य के नाम पर चार पहिया वाहन (ट्रेक्टर सहित) रजिस्टर्ड ना हो

4) ऐसी महिलाएं जिनकी परिवार मे क़ृषि भूमि 5 एकड़ से अधिक ना हो

*आवश्यक दस्तावेज*

1) आधार कार्ड (आधार कार्ड मे मोबाइल नम्बर लिंक होना चाहिए)

2) बैंक खाता (बैंक खाते मे आधार कार्ड लिंक होना चाहिए)

3) समग्र आयडी (समग्र आयडी मे आधार कार्ड लिंक होना चाहिए एवं जानकारी आधार के अनुसार ही होना चाहिए )

4) पासपोर्ट फोटो

5) आय क़ा प्रमाण पत्र

6) मूलनिवासी प्रमाण पत्र (महिला के नाम से होना चाहिए)

7) मोबाइल नम्बर

महत्वपूर्ण तिथियां

(1) योजना क़ा शुभारम्भ 05/03/2023
(2) आवेदन प्राप्ति 15/03/2023
(3) आवेदन की अंतिम तिथि 30/04/2023
(4) पात्र महिलाओ की सूची जारी करना 01/05/2023
(5) आपत्ति,संशोधन पश्चात फाइनल सूची जारी करना 31/05/2023
(6) प्रथम 1000/- खातों मे आना 10/06/2023
(7) प्रतिमाह खाते मे राशि प्रतिमाह की 10 तारीख को

*योजना मे लगने वाले आवश्यक दस्तावेज जो आपके पास ना हो तो अपने गांव के किसी mp online के सेंटर पर जाकर तैयार कराये।*

Address

Nimon
Sagar
470335

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when thakur_mohan_singh__ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category