Ankit mishra

Ankit mishra जय श्री राम

09/07/2025

: गुजरात के आणंद में पुल टूटने से कई गाड़ियां नदी में गिरीं 9 लोगों की मौत।

गुजरात के आणंद और वडोदरा जिलों को जोड़ने वाला गंभीरा ब्रिज बुधवार सुबह अचानक टूट गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब भारी बारिश के चलते नदी में जलस्तर पहले से ही काफी बढ़ा हुआ था। जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त पुल पर कई वाहन मौजूद थे, जो टूटे हुए हिस्से के साथ नदी में जा गिरे। बता दें, इस दर्दनाक हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी हैं, जबकि कई लोग बुरी तरह से घायल हैं।

09/07/2025

🌕 गुरु पूर्णिमा महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏

संतों की कृपा और गुरुओं के आशीर्वाद से ही जीवन का अंधकार दूर होता है।
पावन अवसर पर आइए मिलकर करें गुरु चरणों में वंदन।

📅 10 जुलाई 2025, गुरुवार
📍 स्थान - मंदिर श्रीदेव रामकौमार सरकार, अजबधाम, दमोह (म.प्र.)

🔱 महंत: श्री राम अनुग्रह दास जी महाराज (छोटे सरकार) के दिव्य सान्निध्य में
💬 जै जै सरकार

#जैजैसरकार #छोटेसरकार #गुरुपूर्णिमा

09/07/2025

रात एक बजे महाराजा बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में मलाईदार विभागों के प्रभारी आकाश जैन की शराबखोरी

आकाश जैन, दो अन्य कर्मचारियों (एक प्रोफेसर, एक बाबू) के साथ कार्यालय में शराब पीते दिखाई दिए।

पुराना वीडियो

09/07/2025

नौगांव में युवक बाइक सहित नदी में बहा, पुलिस के मना करने के बावजूद युवक ने तेज बहाव में डाली बाइक, ग्रामीणों की मदद से बची जान..
जिले के नौगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली भडार नदी बेलाताल मार्ग पर लोगों के मना करने के बावजूद भी राहगीर कर रहे आवागमन |

08/07/2025

गाड़ियों को चेक करने और रोकने को लेकर कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर और पुलिस कर्मियों में हुई बहस। वीडियो वायरल। बोले साहब सिंह “मैं एक जनप्रतिनिधि हूँ, कोई अपराधी या आतंकवादी नहीं!”आज अशोक नगर में न्याय सत्याग्रह के दौरान मुझे जानबूझकर और द्वेषपूर्ण भावना से पुलिस द्वारा रोका गया।

08/07/2025

अयोध्या: मंगलवार को हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

08/07/2025

⚠️ छतरपुर ब्रेकिंग न्यूज़ | बागेश्वर धाम हादसा ⚠️

छतरपुर/बागेश्वर धाम:
आज बागेश्वर धाम क्षेत्र में एक भयानक हादसा हो गया। एक ढाबे की दीवार अचानक गिरने से 1 व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

🏥 सभी घायलों को छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

📍 सीएमएचओ डॉ. आर.पी. गुप्ता मौके की निगरानी में हैं और स्वास्थ्य विभाग की टीमें घायलों को हर संभव सहायता देने में जुटी हैं।

यह हादसा एक बार फिर बुनियादी संरचनाओं की लापरवाही और भारी भीड़ नियंत्रण की असफलता की ओर इशारा करता है।

➡️ प्रशासन से मांग: ✅ हादसे की जांच कराई जाए
✅ ढाबा संचालक पर लापरवाही का केस दर्ज हो
✅ घायलों को मुआवजा व उचित इलाज मिले
✅ भविष्य में ऐसे आयोजनों में सुरक्षा मानकों का पालन हो

🕯️ मृतक को श्रद्धांजलि और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना...

#छतरपुर #बागेश्वरधाम #हादसा #छतरपुर_हादसा

07/07/2025

भोपाल में जाम से मुक्ति के लिए पौने 3 किमी लंबा जीजी फ्लाईओवर बनाया ।
आज उसी पर लम्बा जाम लग गया,वाहन रैंग रहे हैं।

07/07/2025

सागर -भाग्योदय हॉस्पिटल में भर पानी लोगों को निकालने में हो रही है अंदर परेशानी

07/07/2025

खजुराहो में अनोखा प्रदर्शन गूंजे राष्ट्रभक्ति गीत "रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम"

पक्की सड़क की मांग को लेकर बमीठा सरपंच सहित दर्जनों ग्रामीण बैठे कच्ची सड़क के गड्ढे में

झांसी-खजुराहो फोरलेन से बमीठा – बेनीसागर – खर्रोही – धनुपुरा रोड बनाए जाने की उठी मांग

दर्जनों गांव के ग्रामीण सालों से परेशान हर बारिश में गड्ढों से जूझते हैं लोग

प्रदर्शन में गूंजे राष्ट्रभक्ति गीत रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम

ग्रामीणों की साफ चेतावनी अब सड़क नहीं तो वोट नहीं

Address

Sagar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ankit mishra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share