
12/07/2025
असम की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अर्चिता फुकन (Archita Pukham) पिछले कुछ दिनों से टॉप सर्च में चल रही हैं. हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है. उनकी खूबसूरत को देख लोगों के होश उड़ गए हैं. ऐसे में अमेरिकी एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट (Kendra Lust) के साथ फोटो वायरल होने के बाद तो हर जगह अर्चिता के नाम की चर्चा होने लगी है.
सोशल मीडिया पर अर्चिता बेबीडॉल आर्ची के नाम से पॉपुलर हैं. उनकी इंस्टाग्राम ट्रांसफॉर्मेशन रील्स और वीडियो इतने परफेक्ट होते हैं कि कुछ लोग उन्हें AI कैरेक्टर बताते हैं. हालांकि इसमें कोई सच्चाई नहीं है. अब अर्चिता फुकन से जुड़े कुछ नए खुलासे हुए हैं.