Saharanpur Taza Samachar

Saharanpur Taza Samachar All Latest News

03/09/2025

गंगोह पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना को किया गिरफ्तार

02/09/2025

टिहरी झील से छोड़ा गया पानी

29/08/2025

रबीउल अव्वल के महीने में नबी की शान में पढ़ी नात शरीफ (आरिफ खान ने दुआओं से नवाज़ा)

सहारनपुर में चौकी सराय शहीद अशफाक उल्ला खां चौक स्थित मस्जिद ख़्वाजा वाली में जुमे की नमाज के बाद मस्जिद हज़रत शाहविलायत के इमाम साहब कारी सैफ साहब ने रबीउल अव्वल के महीने में नबी करीम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में नात शरीफ पढ़ी। इस दौरान समाजसेवी आरिफ खान बिन अब्दुल हफीज ने कारी सैफ साहब को साफा पहनाकर उनका खेर मकदम किया और कारी साहब की बहुत तारीफ करी। इस दौरान ज़की हंफी,मोहम्मद वली व आदि लोग मौजूद रहे।

25/08/2025

Georgia Andriani looks super

24/08/2025

"वोट चोर,गद्दी छोड़,बाईक महारैली" को लेकर सांसद सहित जिलाध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्ष को किया नज़र बंद

゚viralシfypシ゚viralシalシ ゚

23/08/2025

नानौता में कोयो होटल पर एसडीएम की छापेमारी,दर्जनभर युवक-युवतियां हिरासत में ゚viralシfypシ゚viralシalシ ゚ Hindi Live News ✔️ Today News Saharanpur Taza Samachar Saharanpur news update OYO HOME

उम्मे कुलसुम ने सीबीएसई बोर्ड के 10वीं में 93.4% प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप 5 में जगह की हासिल________________...
13/05/2024

उम्मे कुलसुम ने सीबीएसई बोर्ड के 10वीं में 93.4% प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप 5 में जगह की हासिल
____________________________________

सहारनपुर - सहारनपुर में रहे इंस्पेक्टर व वर्तमान में मेरठ मे तैनात सैयद हेशामुद्दीन की बिटिया उम्मे कुलसुम ने सीबीएसई बोर्ड के 10 वीं में 93.4% प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप 5 में जगह हासिल की। सीबीएससी बोर्ड 10 वीं का परीक्षा परिणाम सोमवार को दोपहर में जारी हुआ। जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल की उम्मे कुलसुम ने 93.4% प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप 5 मे अपनी जगह बनाया है, साथ ही स्कूल में दूसरे नम्बर पर रहीं। उम्मे कुलसुम ने बताया कि उसका लक्ष्य सिविल सेवा करने की हैं। बताया कि पढ़ाई के लिए कोई समय सेट करके पढ़ाई नहीं किया। बस पढ़ने और समझने की लगन में जब मौका मिला पढ़ने बैठ गई। मोबाइल से, सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखने की बात करते हुए कहा कि मोबाइल को पढ़ाई में मदद के लिए प्रयोग किया। कहा कि मां रोमा खान और पिता सैय्यद हेशामुद्दीन ने कभी पढ़ाई के लिए नहीं डाटा। बस कुछ करने की लगन और सिविल सेवा के साथ देश सेवा के लिए पढ़ाई जारी है। टेकनोलाजी ग्रुप से ही पढ़ाई करने वाली उम्मेे कुलसुम का लक्ष्य आई ए एस बनना हैं। बताया कि धरती पर देश सेवा एक ऐसी सेवा हैं जिसमें कुछ को ही देश का सेवा करने का मौका मिलता है। पिता हेशामुद्दीन सहारनपुर में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे वर्तमान में मेरठ में तैनात है, उम्मे कुलसुम बताती हैं कि वह अपने पिता को ही अपना आदर्श मानती हैं और उन्ही के रास्ते पर चलकर देश सेवा करना चाहती हैं।

12/05/2023

मण्डी समिति रोड पर सड़क ना बनने के कारण पलटी ट्रैक्टर ट्राली बड़ा हादसा होने से बचा।
#मनकीबात #नगरविकास

10/05/2023

निगम गली-गली बेचेगा गोबर और गौमूत्र से बने उत्पाद

04/05/2023

फर्जी वोट डलवाने हेतु फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले 2 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार #बसपा #मनकीबात

03/05/2023

अखिलेश यादव के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

Address

Saharanpur

Telephone

+918791853102

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Saharanpur Taza Samachar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Saharanpur Taza Samachar:

Share