
09/10/2025
सामाजिक और राजनीतिक परिवर्तन की महानायक बहुजन समाज को 6500 जातियों में बटे बहुजन समाज एकजुट कर शोषित पीड़ित वंचित इन सभी वर्ग मुख्य धारा में जोड़कर सामाजिक परिवर्तन से देश के हुक्मरान बनाने की चिंगारी देने वाले एवम देश के सबसे बड़े सूबे मे चार बार सरकार बनाने वाले बहुजन नायक मान्यवर साहब काशीराम जी के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें शत-शत नमन l
भीम आर्मी जय भीम संगठन आपके आंदोलन को बड़ी ईमानदारी और निष्ठा से आगे बढ़ा रहा है आपने जो सपना देखा उस सपने को हम किसी परिस्थिति में पूरा करेंगे है आपकी बताये हुए मार्ग पर पहले हमें देश में सामाजिक परिवर्तन वाला संगठन तैयार करना होगा उसके बाद हुक्मरान बनने के रास्ते पर लेकर जाएंगे उसके लिए आपने अपने वक्तव्य मे कहा था हमें बहुजन कैडर तैयार करना होगा आज भीम आर्मी जय भीम संगठन संगठन के नेतृत्व में आपकी जन्म स्थल पहुंचकर क्रन्तिकारी पावन भूमि पर पहुंचकर बड़ी घोषणा की जाएगी l
Manjeet Singh Notiyal
Manjeet Singh Notiyal Tiger