अति आवश्यक सूचना
कल दिनांक 17 जनवरी 2023 को दोपहर 2:00 बजे जनमंच सभागार में होने वाली बैठक के संबंध में जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र का संदेश
सहारनपुर एसएसपी ने भी 12वी में अपने पापा से की थी बाइक की डिमांड....
खुद एसएसपी से ही सुनिए क्या मिला था जवाब......
➡️ध्वनि विस्तारक नियमो का उल्लंघन करने वालो पर पुलिस द्वारा निरन्तर कार्यवाही की जा रही है।
➡️विशेष अभियान चलाकर धार्मिक स्थलों/बैंकेट हालो/डीजे वालो ईत्यादि को चैक कर अब तक 56 लोगो को धारा 107/116 सीआरपीसी के तहत पाबन्द किया गया है।
➡️अवैध लाऊडस्पीकरों को कब्जे मे लेकर गठिक कमेटी के माध्यम से वैध रूप से आवश्यक्तानुसार स्थानो पर वितरण किया जायेगा।
➡️मा0 उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का पालन करें एवं परेशानी व उल्लंघन होने पर 112 के माध्यम से शिकायत दर्ज करवायें।
➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर की बाईट।
हरिद्वार
➡️अपनी पहली क्राइम मीटिंग में बेहद तल्ख दिखे एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल , अधीनस्थों के कसे पेंच
🔹फील्ड में अच्छा प्रदर्शन करने वाले 18 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी किए सम्मानित
🔸नशा तस्करों के प्रति कड़ी कार्यवाही, आगामी लोक सभा चुनाव व त्योहारी सीजन को देखते हुए संवेदनशील स्थानों पर लगातार चैकिंग/गश्त बढ़ाने पर दिया जोर; डायल 112 पर प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेने एवं response time बेहतर बनाए जाने को दिए सख्त निर्देश
⭕मैन ऑफ़ द मंथ नाम अधिकारी/कर्मचारी
🔸कोतवाली रानीपुर
SHO नरेंद्र सिंह बिष्ट
सीआईयू
SI रणजीत सिंह
🔹कोतवाली नगर
SI मनोज गैरोला
SI प्रवीन रावत
कांस्टेबल कमल मेहरा कांस्टेबल राकेश नेगी
कांस्टेबल मुकेश उनियाल
कांस्टेबल आशीष अधिकारी
🔸थाना कनखल
SO नितेश शर्मा
SI देवेंद्र सिंह तोमर
कांस्टेबल सत्येंद्र रावत
कांस्टेबल बलवंत सिंह
🔹थाना कलियर
सहारनपुर
नवरात्रों के अवसर पर मां शाकुंभरी देवी सिद्दीपीट मंदिर पर आने वाले मेले के दृष्टिगत श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था हेतु किए गए व्यापक प्रबंध के सम्बन्ध में सहारनपुर एसएसपी ने दी जानकारी।
उत्तराखंड पुलिस गजेंद्र चौहान जी ने अपने देश के लिए बेहद खूबसूरत गीत "#यह भारत है" गाया,जिसके लेखक भी गजेंद्र जी ही है और म्यूजिक की धुन भी उन्होंने ही बनाई है। हरिद्वार,ऋषिकेश के पावन स्थल को अपने गीत में बेहद खूबसूरती से दिखाया है। आज हजारों लोग गजेंद्र जी के कुशल और मित्रवत व्यवहार से उनके प्रशंसक है, साथ ही उनके गीतों ने उत्तराखंड पुलिस का नाम पूरे देश में प्रसिद्ध कर दिया है।
सुप्रसिद्ध खाटू श्याम भजन गायिका अंजलि द्विवेदी जी का आज आराधना एक आध्यात्मिक यात्रा के लिए बधाई संदेश प्राप्त हुआ आपका सहयोग प्रेम एवं स्नेह चैनल को मिलता रहे प्रभु श्री हरि से हम यही कामना करते हैं जय श्री कृष्णा जय श्री राधे।
एडवोकेट चौधरी अनुराग पंवार गुर्जर
#सहारनपुर:- मंडलायुक्त, डीआईजी अजय कुमार साहनी, जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताड़ा द्वारा हैलीकॉप्टर द्वारा शहर मे भ्रमण करके जनपद के विभिन्न मार्गो से होते हुए विभिन्न शहरो/राज्यो को जा रहे शिवभक्त कांवडियो पर पुष्प वर्षा की गई तथा उनका अभिवादन कर और उनकी पवित्र कांवड़ यात्रा के सकुशल सम्पन्न होने की कामना की गई।
हरिद्वार में कार से कांवड़ टकराने की घटना को सांप्रदायिक रंग देना गलत। सोशल मीडिया पर भ्रामक व असत्य प्रचार करने के संबंध में धारा 153 (क) के तहत थाना मंगलौर में मुकदमा दर्ज किया है जिसमें ऐसे लोगों पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। उपरोक्त संबंध में SSP हरिद्वार अजय सिंह जी की बाइट