Rajiv Choudhary

Rajiv Choudhary पत्रकार राजीव चौधरी

11/03/2024
16/01/2024

अति आवश्यक सूचना
कल दिनांक 17 जनवरी 2023 को दोपहर 2:00 बजे जनमंच सभागार में होने वाली बैठक के संबंध में जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र का संदेश

01/12/2023

सहारनपुर एसएसपी ने भी 12वी में अपने पापा से की थी बाइक की डिमांड....
खुद एसएसपी से ही सुनिए क्या मिला था जवाब......

28/11/2023

➡️ध्वनि विस्तारक नियमो का उल्लंघन करने वालो पर पुलिस द्वारा निरन्तर कार्यवाही की जा रही है।
➡️विशेष अभियान चलाकर धार्मिक स्थलों/बैंकेट हालो/डीजे वालो ईत्यादि को चैक कर अब तक 56 लोगो को धारा 107/116 सीआरपीसी के तहत पाबन्द किया गया है।
➡️अवैध लाऊडस्पीकरों को कब्जे मे लेकर गठिक कमेटी के माध्यम से वैध रूप से आवश्यक्तानुसार स्थानो पर वितरण किया जायेगा।
➡️मा0 उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का पालन करें एवं परेशानी व उल्लंघन होने पर 112 के माध्यम से शिकायत दर्ज करवायें।

➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर की बाईट।

15/10/2023

हरिद्वार

➡️अपनी पहली क्राइम मीटिंग में बेहद तल्ख दिखे एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल , अधीनस्थों के कसे पेंच

🔹फील्ड में अच्छा प्रदर्शन करने वाले 18 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी किए सम्मानित

🔸नशा तस्करों के प्रति कड़ी कार्यवाही, आगामी लोक सभा चुनाव व त्योहारी सीजन को देखते हुए संवेदनशील स्थानों पर लगातार चैकिंग/गश्त बढ़ाने पर दिया जोर; डायल 112 पर प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेने एवं response time बेहतर बनाए जाने को दिए सख्त निर्देश

⭕मैन ऑफ़ द मंथ नाम अधिकारी/कर्मचारी

🔸कोतवाली रानीपुर

SHO नरेंद्र सिंह बिष्ट
सीआईयू
SI रणजीत सिंह

🔹कोतवाली नगर

SI मनोज गैरोला
SI प्रवीन रावत
कांस्टेबल कमल मेहरा कांस्टेबल राकेश नेगी
कांस्टेबल मुकेश उनियाल
कांस्टेबल आशीष अधिकारी

🔸थाना कनखल

SO नितेश शर्मा
SI देवेंद्र सिंह तोमर
कांस्टेबल सत्येंद्र रावत
कांस्टेबल बलवंत सिंह

🔹थाना कलियर

SI विनय मोहन
HC अलियास
कांस्टेबल जमशेद

🔸थाना भगवानपुर

SI नरेंद्र सिंह
कांस्टेबल हिमांशु

14/10/2023

सहारनपुर
नवरात्रों के अवसर पर मां शाकुंभरी देवी सिद्दीपीट मंदिर पर आने वाले मेले के दृष्टिगत श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था हेतु किए गए व्यापक प्रबंध के सम्बन्ध में सहारनपुर एसएसपी ने दी जानकारी।

12/10/2023

उत्तराखंड पुलिस गजेंद्र चौहान जी ने अपने देश के लिए बेहद खूबसूरत गीत " #यह भारत है" गाया,जिसके लेखक भी गजेंद्र जी ही है और म्यूजिक की धुन भी उन्होंने ही बनाई है। हरिद्वार,ऋषिकेश के पावन स्थल को अपने गीत में बेहद खूबसूरती से दिखाया है। आज हजारों लोग गजेंद्र जी के कुशल और मित्रवत व्यवहार से उनके प्रशंसक है, साथ ही उनके गीतों ने उत्तराखंड पुलिस का नाम पूरे देश में प्रसिद्ध कर दिया है।

12/09/2023

अंजलि त्रिवेदी

16/08/2023

सुप्रसिद्ध खाटू श्याम भजन गायिका अंजलि द्विवेदी जी का आज आराधना एक आध्यात्मिक यात्रा के लिए बधाई संदेश प्राप्त हुआ आपका सहयोग प्रेम एवं स्नेह चैनल को मिलता रहे प्रभु श्री हरि से हम यही कामना करते हैं जय श्री कृष्णा जय श्री राधे।
एडवोकेट चौधरी अनुराग पंवार गुर्जर

मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
30/07/2023

मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

कृष्णा गुर्जर को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं आने वाला प्रत्येक दिन आपके जीवन में अनेक सफलताएँ एवं खुशियाँ ल...
24/07/2023

कृष्णा गुर्जर को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं आने वाला प्रत्येक दिन आपके जीवन में अनेक सफलताएँ एवं खुशियाँ लेकर आये ईश्वर आपको ऐश्वर्य,वैभव,कीर्ति,यश,उन्नति,प्रगति,उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि प्रदान करे।
Happy Birthday 🎉 🎂

15/07/2023

#सहारनपुर:- मंडलायुक्त, डीआईजी अजय कुमार साहनी, जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताड़ा द्वारा हैलीकॉप्टर द्वारा शहर मे भ्रमण करके जनपद के विभिन्न मार्गो से होते हुए विभिन्न शहरो/राज्यो को जा रहे शिवभक्त कांवडियो पर पुष्प वर्षा की गई तथा उनका अभिवादन कर और उनकी पवित्र कांवड़ यात्रा के सकुशल सम्पन्न होने की कामना की गई।

13/07/2023

हरिद्वार में कार से कांवड़ टकराने की घटना को सांप्रदायिक रंग देना गलत। सोशल मीडिया पर भ्रामक व असत्य प्रचार करने के संबंध में धारा 153 (क) के तहत थाना मंगलौर में मुकदमा दर्ज किया है जिसमें ऐसे लोगों पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। उपरोक्त संबंध में SSP हरिद्वार अजय सिंह जी की बाइट

सहारनपुर मालदीव के माले शहर में आयोजित हुई 13वीं साउथ एशियन बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिजीक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप-2023 में सहारन...
12/07/2023

सहारनपुर
मालदीव के माले शहर में आयोजित हुई 13वीं साउथ एशियन बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिजीक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप-2023 में सहारनपुर के उप निरीक्षक प्रमोद कुमार द्वारा 5th रैंक हासिल करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा उप निरीक्षक प्रमोद कुमार को मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

डीआईजी सहारनपुर रेंज श्री अजय कुमार साहनी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं Happy Birthday हम उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं...
12/07/2023

डीआईजी सहारनपुर रेंज श्री अजय कुमार साहनी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Birthday
हम उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करते हैं।

09/07/2023

हरिद्वार कावड़ यात्रा
हरिद्वार हर की पौड़ी पर शिव भक्तों पर हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा की जा रही है
हर हर महादेव

गागलहेडी पुलिस सभी शिव भक्त कावड़ियों का गागलहेडी में स्वागत व अभिनंदन करती है।आप सभी शिव भक्तों की यात्रा मंगलमय हो🚩🚩जय...
08/07/2023

गागलहेडी पुलिस सभी शिव भक्त कावड़ियों का गागलहेडी में स्वागत व अभिनंदन करती है।
आप सभी शिव भक्तों की यात्रा मंगलमय हो
🚩🚩जय शिव शंकर🚩🚩

Address

Saharanpur

Telephone

+919411292770

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rajiv Choudhary posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rajiv Choudhary:

Videos

Share


Other Saharanpur media companies

Show All