Manav Awaz

Manav Awaz भ्रष्टाचार, अन्याय व अपराध के विरूद्ध

https://youtu.be/_tH84vjL7X0?si=SPbujGMQUoLgUrhH
24/09/2023

https://youtu.be/_tH84vjL7X0?si=SPbujGMQUoLgUrhH

75 वर्षों के इतिहास में पार्लियामेंट में जाने क्या हुआ पहली बार जिस पर भाजपा नेत्री व पूर्व विधायक को कहना पड़ा अपनी...

Extremely pained by the loss of lives due to an earthquake in Morocco. In this tragic hour, my thoughts are with the peo...
10/09/2023

Extremely pained by the loss of lives due to an earthquake in Morocco. In this tragic hour, my thoughts are with the people of Morocco. Condolences to those who have lost their loved ones. May the injured recover at the earliest.
Manav Awaz

12/07/2023

अंडर पास ने ले ली मासूम बच्चे की जान।
साथियों मौत इतनी आसान नहीं हैं जितनी उसको बना दी गई है। ये तस्वीर इसका जीता जागता उदाहरण हैं। लाइव तस्वीर बयां कर रही हैं की मासूम बच्चे को केसे पीछे खड़े ये लोग उसको नीचे कूदने के लिए उकसा रहे है।और बाद में उसको उपर उठाने की दुहाई देने वाले मौत के ये सोदागर ख़ुद इतनी हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। कि उसको बाहर निकालने में उसकी मदद कर सके। जिससे मासूम की जान बचाई जा सकती थी। लेकिन नहीं! ऐसा इसीलिए नहीं हुआ क्योंकि सबको अपनी जान सबसे प्यारी लगती हैं। होनी भी चाहिए, मगर सवाल ये है कि फिर इस बच्चे को क्यों पानी में कूदने के लिए कहा गया? ये मासूम घर के खर्च को अकेला ही चला रहा था और अब ये चिराग़ भी बुझ गया।

शेखपुरा कदीम( सहारनपुर )

Video source ::
मानव आवाज़ न्यूज़ सहारनपुर
Awaz
awaz news

मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने सब्जियों की महंगाई को लेकर कमांडो सुरक्षा के बीच सब्जी यात्रा निकाली और सरकार पर निशाना साधा...
09/07/2023

मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने सब्जियों की महंगाई को लेकर कमांडो सुरक्षा के बीच सब्जी यात्रा निकाली और सरकार पर निशाना साधा.

....A news is becoming increasingly viral on social media, after investigating which it was found that till now Jyoti Mo...
07/07/2023

....
A news is becoming increasingly viral on social media, after investigating which it was found that till now Jyoti Morya is still on the post she was occupying. Till now no action has been initiated against Jyoti Maurya by the government. The investigation of the matter is pending in the court. On the other hand, Jyoti Morya refused to make any statement on this matter citing the court.

🙏🏻यदि ये पोस्ट आपके पास पहुँच रही है तो कुछ मिनट इस पर भी विचार करिये। भले ही आप share, like, comment  न करें लेकिन पढ़ ...
02/06/2023

🙏🏻यदि ये पोस्ट आपके पास पहुँच रही है तो कुछ मिनट इस पर भी विचार करिये। भले ही आप share, like, comment न करें लेकिन पढ़ लें बस...

साथियों, मन कभी कभी मेरे कंट्रोल से बाहर हो जाता है। जब जब इन तमाम मीडिया वालों को किसी तरह से साफ़-साफ़ एजेंडा चलाते देखता हूँ तो ऐसा लगता है कि ये लोग कर क्या रहे हैं।
आने वाली नस्लों को हम क्या देने वाले हैं.. क्या हमारे बच्चे भविष्य में केवल नफ़रत की दीवार को और पुख़्ता करने का काम करेंगें। यानी आज हम जिसे सींच रहे हैं न, आगे के बच्चे इस ज़हरीले पौधे के बीज ख़ाकर आगे की दुनिया को सम्हलाने वाले हैं।

शायद इसलिए ही मैं बीते तीन -चार साल से पेपर नहीं पढ़ता हूँ । अब तो कई महीनों से न्यूज़ चैनल न के बराबर देखता हूं, अब तो ग़लती से भी नहीं देखता हूँ। अब यूट्यूब पर भी ढेर सारे न्यूज़ एंकर्स को mute कर दिया हूँ। क्योंकि जितनी बार ये ग़लत बोलेंगें उतनी बार मन में ग़लत विचार आते हैं इनके ख़िलाफ़, कई बार इनके वीडियो पर कमेंट भी घटिया स्तर के करना पड़ जाता है, सो बुरा बनने से अच्छा है दूर रहिये।

आपको नहीं लगता है कि ये मीडिया वाले हम लोगों को चलता फिरता जॉम्बी बना रहे हैं। कभी - कभी कोई अच्छे विचार वाले दोस्त भी बातचीत कर लेते हैं तो मन और खुश हो जाता है कि दुनिया अभी ख़ूबसूरत और प्यारी है, तमाम लड़के बड़ों का और लड़कियों का सम्मान करना जानते हैं.. तमाम लड़कियाँ अभी भी लड़कों की भावनाओं को समझती हैं।

लेकिन फिर अचानक से कोई मुद्दा समाज में उठता है और उसे चुनिंदा मुद्दे को लाश बनाकर ये गिद्ध मीडिया चीथड़े में नोचता है, फिर मन एकदम से दुःखी हो जाता है। दुखी मन से कुछ भी अच्छा नहीं हो सकता है। हर एक मामले में जाति, धर्म आदि का मसअला बनाकर उसे इतना बड़ा बना देते हैं कि हल करने लायक नहीं बचता है। रोज़ बलात्कार, हत्या, धोखेबाज़ी, महापुरुषों की शान में गुस्ताखी, वादाख़िलाफ़ी या फिर एजेंडा आदि देखकर लगता है कि हम कहाँ जी रहे हैं, क्या कर रहे हैं.. डर लगता है।

लड़कों से डर लगता है कि कौन कब आकर धमकी देते हुए गाली न बकने लगे, लड़कियों से डर लगता है कि कौन आकर ठरकी होने का तमगा न दे दे, बड़ों से डर लगता है कि कोई अपनी ओछी सोच न थोप दें, गोदी मीडिया के पत्रकारों से डर लगता है कि फिर कोई नफ़रत के कारोबार में हमें न मोहरा बना लें, नेताओं से डर लगता है कि दुश्मन न मान बैठें, पुलिस से डर लगता है कि कहीं बिना बात के ही किसी केस पर अपनी भावना आहत मानकर घर न आ धमके।

कुल मिलाकर हर जगह डर ही डर है मोहब्बत नहीं है कहीं पर। बस इसलिए ही मैं अल्लाह की रजा में राज़ी हूँ, कभी- कभी थोड़ी शायरी अपनी ख़ुशी के लिए करता हूँ। अब कुछ और बदलाव करने में प्रयासरत हूँ कि फ़र्ज़ी वाहियात लोगों को रिप्लाई करने से बचा करूँ, आर्गुमेंट से दूर रहूँ और मूर्खों से उलझने में वक़्त न ख़राब करूँ।

पोस्ट ज़रूरी लगी हो तो इसे कॉपी करके ले जाइए, कहीं पर भी पोस्ट कीजिये, व्हाट्सएप पर भेजिए, शेयर करिये लोगों से... सारी छूट है।

जाने-अनजाने में आपका दिल दुखा हो तो मुआफ़ी।

शुक्रिया साथियों।🙏🏻 💕

~ राव अशरफ अली
(9412186704)

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह बनाए गए कमिश्नर बस्ती, दिनेश चंद्र सिंह होंगे सहारनपुर के नए DM
19/05/2023

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह बनाए गए कमिश्नर बस्ती, दिनेश चंद्र सिंह होंगे सहारनपुर के नए DM

इमरान मसूद ने फिर दिखाई अपनी सियासी ताक़त। विपक्ष के सभी नेता एकजुट होकर भी नहीं बचा पाए जमानत । ये बात जगजाहिर है कि सह...
14/05/2023

इमरान मसूद ने फिर दिखाई अपनी सियासी ताक़त। विपक्ष के सभी नेता एकजुट होकर भी नहीं बचा पाए जमानत । ये बात जगजाहिर है कि सहारनपुर जिले की राजनीति इमरान मसूद के इर्द- गिर्द घूमती है। निकाय चुनावों का परिणाम इसका जीता जागता उदाहरण हैं। मगर कुछ नेता इस गलत फहमी का शिकार हो गए थे कि वे सब एकजुट होकर इमरान मसूद के राजनीतिक करियर को खत्म कर देंगे।। मगर ये करारा सबक जो उनको मिला है उससे शायद वो समझ जाए की अब वक्त की नज़ाकत को समझते हुए अपने अपने गिरेबान में झांक कर खुद को साबित करने की कोशिश करे न कि किसी के करियर को खत्म करने की।।।


धन्यवाद
राव अशरफ अली
*मानव आवाज़ सहारनपुर

कांग्रेस मेयर चुनाव को देगी न्यायिक चुनौती, मुस्लिम समाज को वोट न करने देने का लगाया आरोप
09/05/2023

कांग्रेस मेयर चुनाव को देगी न्यायिक चुनौती, मुस्लिम समाज को वोट न करने देने का लगाया आरोप

कांग्रेस मेयर चुनाव को लेकर न्यायिक चुनोती देगी : प्रदीप वर्माकांग्रेस पार्षद प्रत्याशी के बूथ में थप्पड़ मारने व.....

आखिर मुसलमानों का सपा से क्यों हुआ मोह भंग??               2023
27/04/2023

आखिर मुसलमानों का सपा से क्यों हुआ मोह भंग??




2023

08/04/2023

लोकगायिका नेहा सिंह राठौर का काबा पार्ट 2 "बिहार में काबा" फिर को लेकर फिर बनी चर्चा का विषय.


बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा के परिणाम आ चुके हैं, और शेखपुरा के इस्लामिया हाईस्कूल के मोहम्मद रूमान अशरफ ने राज्य में प्र...
01/04/2023

बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा के परिणाम आ चुके हैं, और शेखपुरा के इस्लामिया हाईस्कूल के मोहम्मद रूमान अशरफ ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, यानी टॉप किया है. रूमान अशरफ ने 500 में से 489 अंक हासिल किए.

बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा के परिणामों में कुल 81.04 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, और पहले 10 स्थानों पर आने वालों में कुल 90 विद्यार्थी शामिल हैं

Address

FL

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Manav Awaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Manav Awaz:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share