Rahul kumar

Rahul kumar हम सबसे पहले ओर अंत तक भारतीय है
सभी बहुजन संतो महापुरुषों को कोटि कोटि नमन
जय भीम जय संविधान

इस Test का Taste हमेशा याद रहेगा♥️बधाई भारत के वीरों 🇮🇳
04/08/2025

इस Test का Taste हमेशा याद रहेगा♥️

बधाई भारत के वीरों 🇮🇳

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की टैरिफ नीति, भारत जैसे विकासशील और प्रगति के इच्छुक देशों के निर्यातकों को अमेरिकी बाजार से ...
02/08/2025

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की टैरिफ नीति, भारत जैसे विकासशील और प्रगति के इच्छुक देशों के निर्यातकों को अमेरिकी बाजार से बाहर करने की एक साज़िशपूर्ण रणनीति है।

"रोज़गार के सपनों को कुचलती डंडों की मार,नौकरी मांगने पर क्यों होता युवाओं पर वार?दंगाइयों पर फूल, छात्रों पर बर्बरता,ये...
01/08/2025

"रोज़गार के सपनों को कुचलती डंडों की मार,
नौकरी मांगने पर क्यों होता युवाओं पर वार?
दंगाइयों पर फूल, छात्रों पर बर्बरता,
ये कैसा अन्याय, ये कैसा व्यवहार?"

SSC-CGL जैसी परीक्षाओं में पेपर लीक, परीक्षा रद्द, भ्रष्टाचार और तकनीकी गड़बड़ियों से युवा परेशान हैं। 31 जुलाई को दिल्ली में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करके अपनी आवाज बुलंद कर रहे छात्रों व शिक्षकों पर लाठीचार्ज बेहद शर्मनाक है।

देशभर के लाखों अभ्यर्थी और शिक्षकों के साथ इस मुद्दे पर पूरी ताकत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

आज का युवा रोजगार और न्याय की उम्मीद लेकर सड़क पर है। सरकार को चाहिए कि वह इस दमन को बंद करे, छात्रों की मांगें पूरी करे और SSC भर्ती प्रक्रिया में सुधार लाए।"

मैं प्रधानमंत्री और मंत्री से मांग करता हूं कि–

1. सरकार EDUQUITY जैसी ब्लैक लिस्टेड कंपनी की भूमिका की जांच कराके उसे तत्काल बैन करे।

2. SSC परीक्षा कैलेंडर और रिजल्ट की तिथियां UPSC की तरह निश्चित करने का कदम उठाए।

3. छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की उच्चस्तरीय जांच कराकर शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार के दोषियों पर कार्रवाई की जाए?

4. SSC की भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और तकनीकी रूप से मजबूत बनाई जाए ताकि युवाओं का भरोसा बहाल हो?

मैं देश भर के छात्रों और शिक्षकों को भरोसा दिलाता हूं, आप इस अन्याय की लड़ाई में संगठित रहें हम संसद के माध्यम से और जरूरत पड़ी तो आपके साथ सड़क पर उतरकर इस संघर्ष को मजबूती से उठाते रहेंगे।





जलियांवाला बाग नरसंहार में सैकड़ों निर्दोष भारतीयों के बलिदान के प्रतिशोध स्वरूप माइकल ओडवायर को लंदन जाकर गोली मारने वा...
31/07/2025

जलियांवाला बाग नरसंहार में सैकड़ों निर्दोष भारतीयों के बलिदान के प्रतिशोध स्वरूप माइकल ओडवायर को लंदन जाकर गोली मारने वाले महान क्रांतिवीर शहीद शिरोमणि उधम सिंह जी के शहादत दिवस पर उन्हें शत-शत नमन एवँ विनम्र आदरांजलि।

31/07/2025

ज़ुल्म के साये में जुबां खोलेगा कौन,
अगर हम चुप रहे तो आख़िर बोलेगा कौन??

जलियांवाला बाग नरसंहार में सैकड़ों निर्दोष भारतीयों के बलिदान के प्रतिशोध स्वरूप माइकल ओडवायर को लंदन जाकर गोली मारने वाले महान क्रांतिवीर शहीद शिरोमणि उधम सिंह जी के शहादत दिवस पर उन्हें शत-शत नमन एवँ विनम्र आदरांजलि।

29/07/2025

जब हम सरकार की आलोचना करते हैं, सरकार की कमियों को गिनाते हैं तो ये बीजेपी के लोग हमें देश विरोधी, सेना विरोधी कहते हैं। मैं उनसे कहता हूँ कि भाजपा या सरकार देश नहीं है। भाजपा या सरकार सेना नहीं है।

~ राजकुमार रोत, सांसद बांसवाड़ा

FIDE Women's World Cup 2025 की विजेता दिव्या देशमुख जी को हार्दिक बधाई और मंगलकामनाएँ! यह ऐतिहासिक जीत न केवल आपकी प्रति...
29/07/2025

FIDE Women's World Cup 2025 की विजेता दिव्या देशमुख जी को हार्दिक बधाई और मंगलकामनाएँ! यह ऐतिहासिक जीत न केवल आपकी प्रतिभा, मेहनत और धैर्य का प्रतीक है, बल्कि भारत की बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।

साथ ही उपविजेता कोनेरू हम्पी जी को भी इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और मंगलकामनाएँ। आपका अनुभव, निरंतरता और समर्पण भारतीय शतरंज जगत को नई ऊंचाइयों तक ले जा रहा है।

आप दोनों ने भारत को गर्वित किया है। आपके खेल ने यह सिद्ध कर दिया है कि भारतीय महिलाएँ विश्व मंच पर नेतृत्व करने में सक्षम हैं।

हमें आप दोनों पर गर्व हैं।

जय भीम! जय भारत!
शतरंज की शक्ति – भारत की नारी!

Address

Chilkana Road
Saharanpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rahul kumar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share