Sanjay Garg Fans

Sanjay Garg Fans Politician, MLA at Saharanpur and works for Leader at Samajwadi Party and mla at Member Legislative Assembly (MLA), Uttar Pradesh

19/02/2023

कुशल शासक, सैन्य रणनीतिकार, वीर योद्धा, मराठा साम्राज्य के संस्थापक छात्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती पर कोटि–कोटि नमन।

भारत माता के वीर सपूत छत्रपति शिवाजी महाराज जी की गौरवगाथा और धर्म व राष्ट्र की रक्षा के लिए उनका अप्रतिम योगदान इतिहास का प्रेरक अध्याय है।

14/02/2023

ॐ जानकीवल्लभाय नमः ।

त्याग, वात्सल्य व समर्पण की प्रतिमूर्ति, मिथिला पुत्री, जनक नंदनी, जगत जननी माता सीता जी के प्राकट्योत्सव 'जानकी जयंती' की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

28/01/2023

मां भारती के अमर सपूत, महान स्वतंत्रता सेनानी 'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय जी की जयंती पर नमन।

लाला लाजपत राय जी ब्रिटिश शासन के विरुद्ध जीवनपर्यंत संघर्षरत रहे और राष्ट्र की स्वतंत्रता में अमूल्य बलिदान दिया।

आइए लाल लाजपत राय जी की जयंती पर हम उनके योगदान को स्मरण करें।

या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता।या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना॥
26/01/2023

या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता।
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना॥

26/01/2023

देश को एकता, संप्रभुता व समानता की डोर में बांधने के लिए आज ही दिन 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू हुआ तथा भारत को पूर्ण गणराज्य घोषित किया गया था।

संविधान देश की आत्मा है, हमारी पहचान है।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

भारत माता की जय।

25/01/2023

मतदान हमारा अधिकार ही नहीं बल्कि मौलिक कर्तव्य भी है।

'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' का उद्देश्य नागरिकों में चुनावी जागरूकता पैदा करना तथा उन्हें चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करना है।

सभी को 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, आध्यात्मिक व राजनैतिक रूप से समृद्ध उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक श...
24/01/2023

सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, आध्यात्मिक व राजनैतिक रूप से समृद्ध उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई।

22/01/2023

समाजवादी आंदोलन के योद्धा व विचारक, महान राजनेता, समाजवादी विचारक, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रद्धेय जनेश्वर मिश्र जी ने गरीबों और शोषित लोगों के लिए हमेशा संघर्ष किया। उन्हें कोटि-कोटि श्रद्धांजलि एवं उनके चरणों में सादर प्रणाम।

मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले, वीर शिरोमणि, महापराक्रमी महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर शत-...
19/01/2023

मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले, वीर शिरोमणि, महापराक्रमी महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन।

01/01/2023

आपको और आपके परिवार को नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएंl

ईश्वर से यही कामना है कि आने वाला प्रत्येक नया दिन आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आएl

Address

Saharanpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sanjay Garg Fans posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share