JACKY KI TAAZE Khabre

JACKY KI TAAZE Khabre hllo Dosto. es page pr aapko viral news dekhne ke liye milegi or news article bhi . Thank you

04/08/2023

हिंदुस्तान का कोई भी शहर हो या गांव अपनी बेहतरीन प्रतिभा और हुनर के बल पर हमेशा से ही लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा है. लेकिन कहा जाता है कि आर्थिक तंगी समाज में सबसे गंभीर चुनौती है जो समय बीतने के साथ अच्छे अच्छे के हौसलों को भी पस्त कर देती है. कुछ ऐसे ही हालात हैं दिल्‍ली के मूर्तिकार राजू कुमार के. दरअसल राजू जोधपुर राजस्थान के रहने वाले हैं जो बीते 30 सालों से दिल्‍ली के सड़कों पर मूर्ति बेचने का काम करते हैं. इस कामकाज में उनका पूरा परिवार हाथ बटाता है और वह त्यौहार सीजन, अन्य प्रमुख समय के अलावा हर दिन सभी देवी देवताओं पर आधारित मूर्तियां बेचते हैं.

" नहीं मिल पाया अब तक कोई आशियाना - राजू "

दिल्‍ली नोएडा मार्ग पर सड़क के किनारे राजू मूर्ति बेचने का काम करते हैं. एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान राजू ने कहा कि - लगभग 30 सालों से वह दिल्‍ली में मूर्ति बेचने का काम कर रहें हैं. जिसमें उनके परिवार के बच्चे,पत्नी व अन्य सदस्य भी शामिल रहते हैं. कड़ी मेहनत के बाद मूर्तियों को तैयार किया जाता है. खास तौर पर त्यौहार के समय जैसे दुर्गा पूजा, गणपति पूजन सरस्वती पूजा, दीपावली जैसे प्रमुख त्योहारों पर इन मूर्तियों की मांग सबसे अधिक रहती है लेकिन आम दिनों में छोटे मूर्तियों को ही लेने के लिए ग्राहक आते हैं. अब तक गुजर-बसर किराए के मकान में होता है लेकिन कभी-कभी आर्थिक तंगी की वजह परिवार के साथ सड़कों पर ही रहने के लिए मजबूर हो जाते हैं.

" फीट से लेकर 5 फीट की मूर्तियां "

एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान राजू ने कहा कि उनके पास - देवी-देवताओं भगवान शंकर गणेश जी श्री कृष्ण भगवान दुर्गा जी व अन्य महापुरुषों की मूर्तियां हैं जिसकी ऊंचाई । फीट से लेकर 5 फीट तक है. मूर्तियों को प्लास्टर ऑफ पेरिस की मदद से विशेष विधि से बनाया जाता है जिसमें लगभग 5 से 7 दिन तक का समय लगता है. मूर्ति बनाने में दिन-रात कड़ी मेहनत लगती है जिसमें पूरा परिवार शामिल रहता है. त्योहार सीजन में इन मूर्तियों की मांग अधिक होती है जिसकी आमदनी के बाद साल भर का गुजर-बसर चलाया जाता है. वैसे अभी तक 30 सालों में दिल्‍ली में रहने का ठिकाना नहीं मिल पाया जिसकी वजह से कभी-कभी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

04/08/2023



करनाल (हरियाणा) 03 अगस्त (एएनआई): हरियाणा के नूंह में हुई झड़पों पर बोलते हुए, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने लोगों को सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट फॉरवर्ड न करने की चेतावनी दी। उन्होंने आगे कहा कि झड़पों के संबंध में 83 एफआईआर दर्ज की गईं और 159 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अनिल विज ने कहा, "...सभी को शांति बनाए रखनी चाहिए. लोगों को सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट या फॉरवर्ड नहीं करना चाहिए. जांच चल रही है. पुलिस ने 83 एफआईआर दर्ज की हैं और 159 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जांच चल रही है..."

02/08/2023

ज्योति मौर्या और उनके वकील के बातचीत का आईडियो हुआ वायरल

आप भी सुनने क्या हुई दोनों में बातचीत

02/08/2023

मेवात हिंसा के आरोपी मोनू मानेसर (Monu Manesar) ने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि वह न तो मेवात गया और न ही उसने किसी तरह का भड़काऊ बयान दिया है. यह सब गौ तस्करी करने वालों का किया धरा है. अधिकारियों और हमारे भाई-बहनों पर गोली चलाई गई हैं।


02/08/2023



31 जुलाई को जयपुर मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में फायरिंग करके एएसआई सहित चार लोगों की हत्या करने वाले आरपीएफ के जवान चेतन को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है.. जहां एक तरफ परिवार के लोग चेतन को मानसिक रोगी बता रहे हैं तो दूसरी ओर सोशल मीडिया पर लगातार चेतन के खिलाफ आवाज बढ़ती ही जा रही है.. इसी बीच यूपी तक की टीम पहुंची चेतन के मथुरा वाले घर पर..

02/08/2023



नूंह हिंसा के खिलाफ आज बजरंग दल ने देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है.. बजरंग दल के कार्यकर्ता जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे.. मानेसर में आज शाम चार बजे बजरंग दल और वीएचपी की तरफ से महापंचायत भी बुलाई गई है.. साथ ही दिल्‍ली में तीन जगहों पर बड़े प्रदर्शन की तैयारी है. पहले से जारी तनाव को देखते हुए आशंका है कि इस प्रदर्शन के से कहीं माहौल और ना बिगड़ जाए..


31/07/2023

Jaipur Mumbai Express Train Firing News: इस वजह से RPF जवान ने की फायरिंग?|Breaking News Part-2

Express Train

31/07/2023

Jaipur Mumbai Express Train Firing News: इस वजह से RPF जवान ने की फायरिंग?|Breaking News

Express Train

31/07/2023




संसद में मणिपुर पर बवाल आज भी जारी रहा....संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही नहीं हो पाई....राज्यसभा में सरकार ने 2 बजे से चर्चा का प्रस्ताव भी रखा...लेकिन नियम को लेकर फिर ठन गई.. विपक्ष कह रहा है..चर्चा तभी मंजूर होगी जब पीएम मोदी बयान देंगे...पेच इसी पर फंसा है...और दोनों सदन में कार्यवाही स्थगित हो गई है.. इसी बीच राज्यसभा में PIYUSH GOYAL ने कह दिया कि दोपहर 2 बजे ही आज मणिपुर पर चर्चा शुरू हो।

31/07/2023



PM Modi To Discuss Strategy To Corner "INDIA During
Key Meet With Cabinet Ministers

30/07/2023

सतना के मैहर में नाबालिग के हुई दरिंदगी के मामले में आरोपियों के घर मामा का बुलडोजर चला है. शनिवार सुबह बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम दोनों आरोपियों के घर पहुंची और मकान तोड़ने की कार्रवाई की..सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घटना सामने आने के बाद आरोपियों के खिलाउ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

30/07/2023



Anju In Pakistan Update: Oak Businessman ने अंजू को दिया घर, Government Job देने का भी दावा

अंजू और नसरुल्‍्लाह के फेसबुक वाली दोस्ती के चर्चे आज हर ओर हैं। धन अचाहर हन।र ह-कह ड:ाई- वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Address

Saharanpur
247001

Telephone

+919368871208

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JACKY KI TAAZE Khabre posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share