
31/03/2025
#वायरल #खबर
प्रयागराज के महाकुम्भ मेले की वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने रेप के आरोप में किया गिरफ्तार।
युवती ने लगाया था आरोप, फिल्म में काम देने के नामपर किया रेप।
दिल्ली - प्रयागराज के महाकुंभ मेले में वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सनोज मिश्रा पर एक गंभीर रेप का आरोप लगा है, और दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा उनकी जमानत याचिका खारिज होने के बाद नबी करीम थाना पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया।
सनोज पर एक युवती के साथ फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर शोषण करने का आरोप है।
पीड़िता ने अपनी FIR में बताया कि उसकी मुलाकात सनोज मिश्रा से सोशल मीडिया के जरिये हुई थी।
पीड़िता ने बताया कि उसे फ़िल्म में काम देने के बहाने बुलाया गया था और उसके बाद उसे एक रिसॉर्ट में ले गया, जहां उसने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप किया। पीड़िता के अनुसार, सनोज ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए और धमकी दी कि अगर उसने इसका विरोध किया, तो वह इन्हें सार्वजनिक कर देगा।