
05/07/2025
एक दस साल की छोटी बच्ची थी, जो खूबसूरत थी और उसके सुनहरे बाल थे। वह अपनी मां के साथ बस स्टाॅप पर जा रही थी। रास्ते में शो केस में वहां उसने एक गुलाबी डिब्बे में सफेद गोल गोल चमकते मोतियों का हार देखा।
उसने अपनी मां से कहा, ‘मां, क्या मैं यह ले सकती हूं?’
अपनी बेटी की बात सुनकर मां ने तुरंत उस डिब्बे के पीछे उसकी कीमत देखी और फिर उसने अपनी बेटी की नीली आंखों में देखा।
‘यह हज़ार रूपये का है। अगर तुम्हें यह चाहिए तो मुझे लगता है कि तुम्हें कुछ काम करना होगा और थोड़े समय में पैसे बचाकर तुम इसे अपने लिए ले सकती हो। तुम्हारा जन्मदिन सिर्फ एक हफ्ते दूर है और तुम्हें दादी से जन्मदिन पर पैसे भी मिल सकते है ,