02/10/2025
मेरे नृत्य गुरु माँ प्रो. भारती सिंह को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।।🌸
आपकी छाया में नृत्य की हर लय सँवरती है,
आपके आशीर्वाद से जीवन की राह संवरती है।
जन्मदिन पर यही प्रार्थना है प्रभु से,
स्वस्थ रहें, सदा मुस्कुराएँ हृदय से।
आपका स्नेह यूँ ही मुझे राह दिखाता रहे,
आशीष की धारा मुझे आगे बढ़ाता रहे।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏🎂✨
सादर,
कृतिका झा "मिष्टी"