Saharsa ka Rajnitik Dangal

Saharsa ka Rajnitik Dangal बात सिर्फ सहरसा के विकास की होगी!

हर राजनेता को ये बताना होगा की सहरसा की जनता उनको ही क्यूं चुने!

E to sher tha sayad 🐯 Udta hua teer 😝😝😝😝😝
28/10/2024

E to sher tha sayad 🐯
Udta hua teer 😝😝😝😝😝

Sorry! But no Sorry 🤭
15/09/2024

Sorry! But no Sorry 🤭

13/09/2024

सहरसा जिला के सदर थाना द्वारा निधी चाय का डुपलीकेट कारोबार करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार सुचना :-
दिनांक-11.09.2024 को वादी अशोक सिंह पे०-माती प्रसाद सिंह सा०-गोपालपुर थाना-चानन जिला-लखीसराय जो वर्तमान में रामा ट्रेडर्स प्रा०लि० निधी चाय नया बाजार, सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) में मार्केटिंग सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत है, जिनके द्वारा बताया गया कि सहरसा जिला के मो० सम्स तबरेज पे०-मो० अली हसन सा०-सहरसा बस्ती वार्ड नं०- 38/27 थाना व जिला-सहरसा के द्वारा अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर निधी चाय का डुपलीकेट रेपर मंगाकर उसमें चाय भर कर बेच रहे है।पुलिस की कार्रवाई :-
> वादी द्वारा दिये गये लिखित आवेदन के आधार पर सदर थाना कांड सं0-963/24, दिनांक-11.09.2024, धारा-318 (4)/340 (2) भा०न्या०स० एवं 103/104 ट्रेड मार्क एवं 63/65 कॉपी राईट एक्ट दर्ज किया गया।
> सदर थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मो० सम्स तबरेज पे०-मो० अली हसन को निधी चाय का चार बोरा नकली रेपर के साथ गिरफ्तार किया गया।
• बरामदगी-
01. नकली चाय का रेपर-04 बोरा
01. मोटरसाईकिल- 01गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम व पताः-
01. मो० सम्स तबरेज पे०-मो० अली हसन सा०-सहरसा बस्ती वार्ड नं0-38/27 थाना

27/06/2024

दो दिन पहले अखबार में विधायक और नगर आयुक्त की फोटो छपी थी, ऐसा कौन सा विकास का बात हुआ की सहरसा कूड़ेदान बन गया।

24/06/2024

सहरसा को नरक बनाने का जिम्मेदारी कौन लेगा
मेयर या उपमेयर
दोनों ने सहरसा को कचड़े का डेर बना दिया है।

बैन प्रिया संजीव झा & Umar Hayat be like: हम ई सब मानबे नय करते हैं!
15/06/2024

बैन प्रिया संजीव झा & Umar Hayat be like: हम ई सब मानबे नय करते हैं!

इसको कोई बताएगा कि चुनाव जीतने के बाद काम भी करना होता है??? एक दिन की बारिश में शहर डूबा पड़ा हैं और इसको ज्ञान देने से...
23/05/2024

इसको कोई बताएगा कि चुनाव जीतने के बाद काम भी करना होता है??? एक दिन की बारिश में शहर डूबा पड़ा हैं और इसको ज्ञान देने से फ़ुरसत नहीं!!!

खैर सहरसा के चमन में ऐसे कई फूल, फल - फूल रहे हैं! एक नस्ल यह भी है!!! बरसाती मेंढक!!!

17/05/2024

बिजली कभी कटती नही थी, अब बिजली रहती नही,फिर से वही पुराने दिन सहरसा में।

पूरे दुनिया भर से डिग्री लेके आए हुए हैं और पता इनको कुछ भी नहीं है!!! बत्तमीजी से बात करते हैं और रिपोर्ट्स तक देखना नह...
07/05/2024

पूरे दुनिया भर से डिग्री लेके आए हुए हैं और पता इनको कुछ भी नहीं है!!! बत्तमीजी से बात करते हैं और रिपोर्ट्स तक देखना नहीं आता है!!! पढ़े लिखे गधे हैं सहरसा के डॉक्टर्स!!! यहाँ इलाज करवाने से पहले हजार बार सोच लीजिएगा।अच्छे खासे इंसान को ये लोग बीमार कर देंगे! जरा इनके डिग्री की जाँच की जाए!

Medical Council of India

मत आपका अधिकार!मतदान जरुर करें! अगर आप मतदान नहीं करते तो आपको सरकार को कोसने का कोई अधिकार नहीं!!!अपनी वोट देते हुए सेल...
07/05/2024

मत आपका अधिकार!
मतदान जरुर करें! अगर आप मतदान नहीं करते तो आपको सरकार को कोसने का कोई अधिकार नहीं!!!

अपनी वोट देते हुए सेल्फ़ी हमें भेजें, हम अपने पेज से पोस्ट करेंगे!

ऐसे पिलायेंगे शीतल पेय जल???बैल बुद्धि सहरसा नगर निगम!!!बैन प्रिया संजीव झा Umar Hayat
05/05/2024

ऐसे पिलायेंगे शीतल पेय जल???
बैल बुद्धि सहरसा नगर निगम!!!

बैन प्रिया संजीव झा Umar Hayat

05/05/2024

एक होस्टल कैंटीन में रोज़-रोज़
नाश्ते में खिचड़ी दे देने से परेशान
80 छात्रों ने होस्टल वार्डन से
शिकायत करी और
बदल-बदल के नाश्ता देने को कहा.

100 में से सिर्फ 20 छात्र ऐसे थे,
जिनको खिचड़ी बहुत पसंद थी।
और वो छात्र चाहते थे, कि
खिचड़ी तो रोज़ ही बने.
बाकी के 80 छात्र
परिवर्तन चाहते थे।

*वार्डन ने सभी छात्रों से वोट करके
*नाश्ता तय करने को कहा.*

उन 20 छात्रों ने, जिनको ...
खिचड़ी बहुत पसंद थी,
खिचड़ी के लिए वोट किया।

बाकी बचे 80 लोगों ने
आपस में कोई सामंजस्य नहीं रखा,
और कोई वार्तालाप भी नहीं किया,
और अपनी बुद्धि एवम् विवेक से
अपनी रूचि अनुसार वोट दिया।

*13 ने डोसा चुना,*
*12 ने परांठा,*
*14 ने रोटी,*
*12 ने ब्रेड बटर,*
*11 ने नूडल्स , और*
*12 ने पूरी सब्जी को वोट दिया.*
*11 ने छोले भटूरे
🤔 *अब सोचो* 🤔
*क्या हुआ होगा ?*

*उस कैंटीन में आज भी*
*वो 80 छात्र, रोज़ खिचड़ी ही खाते हैं.*
*क्यों - क्योंकि वो 20 छात्र बहुमत में, एकजुट रहे*

*शिक्षा*👇

*जब तक हिस्सों में 80 बंटे रहोगे,*
*तब तक 20 वालों का वर्चस्व रहेगा.*

*समाज के लिये संदेश*👇

👉🏽 *एक बनो, नेक बनो, शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो*

नही तो हमेशा खिचड़ी ऐसे ही खानी पड़ेगी!

नोट:- इस कहानी का सहरसा की राजनीति से कोई संबंध नहीं है!!!

Address

Saharsa

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Saharsa ka Rajnitik Dangal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share