गाँव से शहर तक

गाँव से शहर तक शिक्षा से ही अच्छे समाज का निर्माण कर सकते है।
आज नही तो कल शिक्षित समाज बनाना होगा ।

12/04/2025

हमको हमारा पैसा मिल जाएगा टोपी उतार देंगे।
सुराज के रैली में क्या बोले बिहार के युवा?

"हम लालू यादव और तेजस्वी यादव" को मानते हैं।

एक आश, एक विश्वास।तेजस्वी में ही आश।Tejashwi Yadav Lalu Prasad Yadav युवा Er.Pranva Prakash
05/04/2025

एक आश, एक विश्वास।
तेजस्वी में ही आश।
Tejashwi Yadav
Lalu Prasad Yadav

युवा Er.Pranva Prakash

20/03/2025

सूबे के मुख्यमंत्री जी,राष्ट्रगान के बीच अपनी हरकतों से सुर्खियों में।

12/03/2025

खुश जो रहना हो तो, वजह कुछ हो सकता है,गाना हो तो उत्तम। देखिए मस्ती करता शक्श ✈️❤️

09/03/2025

बहुत बहुत बधाई टीम भारत। भारत ❤️
RO-KO✈️❤️

ज़िनगी नाच नचावत बिया.कहवा हाथ में आवत बिया.ना साँस सही से लेवे देव,जब देखी डहकावत बियामन करे खूब रोये के पर,जबरन रोज़ ह...
09/03/2025

ज़िनगी नाच नचावत बिया.
कहवा हाथ में आवत बिया.

ना साँस सही से लेवे देव,
जब देखी डहकावत बिया

मन करे खूब रोये के पर,
जबरन रोज़ हँसावत बिया.

केतना सुन्दर सपना रहे,
दिन कौन देखावत बिया.

केने तोपी आ केने छोडी,
येही में उलझावत बिया.

कुछ नया करे के सोची,
गीत पुरानका गावत बिया

-✍️

01/03/2025

मधेपुरा विधानसभा 73। राजद से एक युवा जो तैयार कर चुके हैं अपनी मजबूत पृष्ठभूमि ।
देखना ये है की राजद ऐसे युवा को मौका देती हैं या नहीं?
देखिए खास रिपोर्ट ✈️

ख़बर आज की, हमसब मिलकर करे बदलाव।करे बेहतर कल, मधेपुरा 73 विधानसभा की। खबर मधेपुरा से ,खबर है हिंदुस्तान की। सहमत हो लाइ...
26/02/2025

ख़बर आज की, हमसब मिलकर करे बदलाव।
करे बेहतर कल, मधेपुरा 73 विधानसभा की।

खबर मधेपुरा से ,खबर है हिंदुस्तान की।
सहमत हो लाइक और शेयर करे।
मधेपुरा विधानसभा 73 से प्रत्याशी Er. प्रणव प्रकाश।

23/02/2025

सड़क बनाने में ठीकेदारों द्वारा अनियमितता और गुणवत्ता पर ग्रामीणों द्वारा सवाल।
प्रखण्ड सौरबाज़ार नादो पंचायत,मधुरा गांव मध्य सड़क, सहरसा तिवारी टोला भवटिया बायपास सड़क बनाने में अनियमितता को लेकर सामाजिक लोगों द्वारा साझा एक वीडियो है। प्रशासन से अनुरोध है संज्ञान में लिया जाय।
Saharsa District Administration
SAHARSA जिला

Nitish Kumar
Tejashwi Yadav
Saharsa Jn.

इनसे मिलिए, आप पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर, बहुराष्ट्रीय कंपनी में 18 वर्षों से अधीक का अनुभव साथ ही वर्तमान में आदर्श कॉ...
15/02/2025

इनसे मिलिए, आप पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर, बहुराष्ट्रीय कंपनी में 18 वर्षों से अधीक का अनुभव साथ ही वर्तमान में आदर्श कॉलेज घैलाढ-जीवछपुर , मधेपुरा की शासीनिकाय में सचिव के रूप में कार्यरत है।
ग्रामीण शिक्षा को बेहतर बनाने और संवाद के माध्यम से समाज में बदलाव लाने के सामाजिक कार्यों में इनकी गहरी रुचि है।
समय है मधेपुरा विधानसभा 73 से ऐसे तकनीकी और सामाजिक रूप से मजबूत युवा को मौका देने की। एक बेहतर कल के लिए आइए चुनाव करे।
अगर सहमत है तो आप भी इसे शेयर कर सकते हैं, अपने किसी भी सोशल मीडिया के वाल से करे, ताकि हमसब एकसाथ जुड़े मजबूती प्रदान करें और एक बेहतर मधेपुरा विधानसभा 73 की नींव रखने की और अग्रसर हो।

Address

कोशी
Saharsa
852201

Telephone

+918368263497

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when गाँव से शहर तक posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to गाँव से शहर तक:

Share