Inspired by Bhagat Singh

Inspired by Bhagat Singh "जो भी विकास के लिए खड़ा है उसे हर चीज की आलोचना करनी होगी, उसमें अविश्वास करना होगा और उसे चुनौती देनी होगी।"
© भगत सिंह

नमस्कार मिर्जाचौकी दिनांक 16 नवंबर रविवार की संध्या बेला में सभी लोगों के बीच सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के माननीय कोषा...
18/11/2025

नमस्कार मिर्जाचौकी

दिनांक 16 नवंबर रविवार की संध्या बेला में सभी लोगों के बीच सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के माननीय कोषाध्यक्ष के द्वारा इस बार की दुर्गा पूजा के आय-व्यय‌ का हिसाब रखा गया। जिसमें यह बताया गया कि अन्य वर्षों से अधिक खर्च करने के बाद भी इस वर्ष अच्छा बचत हुआ है। जबकि नई समिति को चंदा उठाने में कुछ पुराने लोगों का यथोचित सहयोग नहीं मिला। हां, अनावश्यक मदों पर खर्च कराने में वे आगे रहे।

ज्ञात हो - इस वर्ष से पहले कई वर्षो से दुर्गा पूजा समिति का हिसाब नहीं दिया गया। लोगों के दबाव पर हिसाब दिया भी तो घाटा दिखाया गया।

निष्कर्ष - कुछ लोगों ने चंदा को धंधा बना लिया था। माता को चढ़ाएं गए टिकली, भोग के लिए दिए गए काजू-किशमिश की हेरा फेरी के साथ प्रत्येक वर्ष लगभग 10 लाख का गबन किया जा रहा था।

ध्यान रहे - नई समिति के इस हिसाब में पीछले वर्ष का पोखर और धर्मशाला से अर्जित आय शामिल नहीं है।‌ प्रतिदिन मंदिर की साफ सफाई और नित्य पुजा करने वाले बमबम बाबा का 1 वर्ष से मानदेय राशि नहीं दिया गया था, जिसका भुगतान भी नई समिति ने किया है। अगले वर्ष के हिसाब में जब धर्मशाला और पोखर का आय जुटेगा और इस वर्ष करायें गए‌ अनावश्यक खर्च पर रोक लगेगी तो कम 10 लाख का बचत दिखाई देगा।

दुर्गा पूजा समिति के नए पदाधिकारियों का हार्दिक अभिनन्दन..... आभार.... धन्यवाद।

14/11/2025

सरकारी नौकरी आते आते रह गया बीजेपी चाहती ही नहीं है कि Tejashwi Yadav सबको सरकारी नौकरी दे बताइए ऐसे कोई वोट चोरी करता है 😭

14/11/2025

प्रशांत किशोर जी कहा है
राजनीति से संन्यास 🤨

14/11/2025

सूरजभान सिंह के रसगुल्ला का होगा हो 🤣🤣

14/11/2025

आज 2 बजे के बाद फिर से EVM हैक और वोट चोरी का रोना विलाप शुरू होगा
😂😂

13/11/2025

ग़द्दारों को देश का ताज बना बैठा देश हमेशा ग़द्दारों से घिरा रहता है
उदहारण अपना हिन्दुस्तान
कारण

13/11/2025
आइए criminal candidates देखते हैं इसमे भी हमारे Jansuraj वाले पीछे नहीं सबसे उपर ही हैऐसे बिहार बदलने आइए है हमारे प्रशा...
06/11/2025

आइए criminal candidates देखते हैं इसमे भी हमारे Jansuraj वाले पीछे नहीं सबसे उपर ही है
ऐसे बिहार बदलने आइए है हमारे प्रशांत किशोर जी

आइए मिलवाते है   से विधायक प्रत्याशी एकदम साफ़ छवि युवा समाजसेवी श्री पीयूष प्रियदर्शी जी से अगर ये होटल में रंगरलिया मन...
05/11/2025

आइए मिलवाते है से विधायक प्रत्याशी एकदम साफ़ छवि युवा समाजसेवी श्री पीयूष प्रियदर्शी जी से अगर ये होटल में रंगरलिया मनाना साफ छवि और समाजसेवी है तो फिर तो वो लोग भी ठीके है जो घटिया गाना और नाच करके अलग अलग पार्टी से टिकट लिए है और स्वघोषित सुपरस्टार कह रहे हैं खुद को

अब मोकामा की जनता ही बता पाएगा कि समाज सेवा क्या है



02/11/2025

जिस चिराग पासवान को लोग बिहार का भविष्य बता रहें हैं,उनसे मैं पूछना चाहता हूं कि MSME के मंत्री होते हुए उन्होंने बिहार में कितने उद्योग लगाए।

02/11/2025

बिहार चुनाव आखिर सिर्फ जातिवाद का ही शिकार क्यु हो जाती है

Address

कर्तव्य पथ
Sahibganj
110001

Telephone

+917033095175

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Inspired by Bhagat Singh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Inspired by Bhagat Singh:

Share