Mirzachouki Update

Mirzachouki Update आइए साथ मिल कर अपने क्षेत्र को दुर्घटना मुक्त बनाये

28/02/2025



" नौलखा पंडाल "          -----------सुनते हैं इस वर्ष दुर्गा मंदिर पर पंडाल बनाने का खर्च 9 लाख रुपया है। अर्थात इस बार ...
07/10/2024

" नौलखा पंडाल "
-----------
सुनते हैं इस वर्ष दुर्गा मंदिर पर पंडाल बनाने का खर्च 9 लाख रुपया है। अर्थात इस बार नौलखा पंडाल बनाया गया है। क्या यह खर्च उचित है? माता दुर्गा का प्रांगण छोटा है। मिर्जा चौकी की जनसंख्या और परिधि पहले से काफी बढ़ गई है। हम लोग माता के भक्तों के लिए मंदिर का प्रांगण तो बड़ा नहीं कर सकते परंतु पंडाल का निर्माण कर स्थान को और छोटा कर देते हैं।
विशेष बात-
पंडाल के निर्माण में जितने भी कारीगर लगे हुए हैं वह सभी विधर्मी (K2A) हैं। पंडाल के निर्माण के दौरान भी वे रोज मांस-मछली का भक्षण कर रहे हैं, अर्थात माता के मंदिर को अशुद्ध करते हैं। मंदिर के ऊपर चढ़ते हैं... थूकते हैं। इन मांसाहारी विधर्मियों के कारण हमारे मंदिर की पवित्रता भंग होती है। अफसोस यह कि हम स्वयं अपना पैसा देकर उनसे अपने मंदिर की पवित्रता भंग कराते हैं, क्या यह उचित है? क्या इस पर हमें एक बार विचार नहीं करना चाहिए? नवरात्रि का पर्व शुद्धता, शुचिता एवं पवित्रता का पर्व है। श्रद्धा का पर्व है। मंदिर में भक्तजन माता के प्रति श्रद्धा के कारण आते हैं, पंडाल के कारण नहीं।
पंडाल वहां बनाया जाता है जहां मंदिर का स्थाई भवन ना हो। अपने यहां तो माता का भव्य मंदिर है। इस मंदिर का निर्माण घर-घर, हर-घर के सहयोग से हुआ है। यह मंदिर हमारे पूर्वजों के श्रम और सहयोग से बना है। यह तब बना है- जब हमारे यहां करोड़पति / अरबपति नहीं हुआ करते थे, प्रत्येक ग्रामवासी के पसीने की कमाई से बना है। सुनते हैं कि पैसे के कमी के कारण मंदिर के शिखर का निर्माण नहीं हो पाया था। यह मंदिर स्व. सोमेश्वर जायसवाल, स्व. जगदीश जायसवाल, स्व. सत्यनारायण साह , स्व. वासुकी चौधरी जैसे महानुभावों की महान कृति है।
इधर कई वर्षों से मंदिर पर पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें लाखों का खर्च आता है।
पंडाल बनाने की जगह हमें मंदिर को और भव्य बनाने का प्रयास करना चाहिए। हमारे आस्था का केंद्र मंदिर है पंडाल नहीं।
जय माता की 🙏

07/10/2024

-: बाप बेटा पंच वरदा का दाम सवा टाका :-

अपने दुर्गा पूजा समिति पर यह कहावत शत प्रतिशत ठीक बैठता है। पूजा समिति के हर एक काम में मनमानी है। किसी को पूछना नहीं और ऐसा माहौल बनाए रखना की कोई आए नहीं। फिर अपने मर्जी का मालिक अर्थात अपनी डफली अपना राग। समाज का एक बड़ा तबका बहुत पैसा कमा लिया है। उन्हें इस बात से कोई मतलब नहीं की पूजा समिति में कौन क्या कर रहा है। समाज के बाकी लोग सोचते हैं कि जब वे लोग कुछ नहीं बोलते तो हम क्यों बोलें? बस इसी वजह से कुछ लोगों की मनमानी चल रही है। पीछले पांच वर्षों से पूजा समिति ने आय-व्यय का हिसाब नहीं दिया है। पीछले वर्ष पूजा समिति के नए अध्यक्ष बनाए गए। जिनसे उम्मीद जगी कि इस वर्ष हिसाब मिलेगा। परन्तु हिसाब नहीं मिल पाया। चर्चा है कि पूजा समिति के एक स्थायी सदस्य आय-व्यय के सारे हिसाब पर कुंडली मारकर बैठे हैं। बाकी पदाधिकारी उनके सामने लाचार हैं। ज्ञात हो कि पूजा समिति के आय का तीन स्त्रोत है-
१. चंदा से आय,
२.- दीपावली की विशेष आय एवं
३. धर्म शाला के बुकिंग से आय।
समिति के आय-व्यय का हिसाब नहीं मिलना मतलब... आप जो समझें।

जय माता की 🙏

01/06/2023

हिन्दू कभी नपुंसक नहीं था वरना 1000 साल नहीं लड़ सकता था

हिन्दू को नपुंसक बनाया मोहनदास ने। जिसने हमारे दिमाग में हथियार डालने की भावना भरी।

नतीजा

बटवारे के वक़्त लाखों हिन्दुओं की लाशें आई पाकिस्तान से

1990 में हम मैदान छोड़ के भाग खड़े हुए

और आज जब मैदान में आधे मोर्चे से लड़ने की बात होती है तो हम बोलते है सरकार कानून बनाये। ये मुर्ख हिन्दुओ ने ना रामायण पढ़ी है ना महाभारत।

अगर कानून से ही धर्म युद्ध लड़ा जा सकता तो पांडव महाभारत कभी नहीं जीत पाते। श्री कृष्ण कभी युद्ध के नियम तोड़ने की रचना नहीं करते

हम इतने नपुंसक हो गए है की कालनेमि जैसो को पाल रखा है। जबतक एक मुल्ला आके सनातन का समर्थन नहीं करता हम सनातन को मानते ही नहीं

जब तक हम पे राज करने वाले अंगरेज हमारे इतिहास की पुष्टि नहीं करते हम मानते ही नहीं

जब तक NASA ना बोलदे की रामायण काल में विमान थे हम अपना मजाक खुद बनायेगे

एक पुराण के विद्वान को ढूंढने निकलो को 5 क़ुरान के विद्वान मिल जाते है

हिन्दू का अर्थ केवल मंदिर और पूजा पाठ नहीं है
हिन्दू का असली अर्थ है शास्त्र और शस्त्र

जो शास्त्र नहीं पढ़ता और केवल शस्त्र उठता है वोह शैतान है
और जो केवल शास्त्र पढ़ता है शस्त्र नहीं उठता वोह कटा जाता है

प्रभु श्री राम ने भी धनुष नहीं त्यागा था वनवास जाते हुए
शिव ने त्रिशूल नहीं त्यागा था कैलाश जाते हुए
श्री कृष्ण ने भी सुदर्शन नहीं त्यागा था बासुरी बजाते हुए

जनरल बिपिन रावत से नफरत का मुख्य कारण उनके काम करने का तरीका नहीं था बल्कि वोह एक सनातनी फौजी थे। मंदिर जाते थे यूनिफार्म में खुल के

उठो युद्ध करो

श्री कृष्ण ने कभी नहीं कहा मेरे भरोसे रहो उन्होंने कहा मेरा भरोसा करो
श्री मोदी ने कभी नहीं कहा मेरे भरोसे रहो उन्होंने कहा मेरा भरोसा करो

जय श्री राम

भारत की सनातन परंपरा को पुनर्स्थापित करते मोदी जी !! गौरवशाली और ऐतिहासिक क्षण !! 😍❤️मोदी जी ने एक बार कहा था, महादेव ने...
28/05/2023

भारत की सनातन परंपरा को पुनर्स्थापित करते मोदी जी !! गौरवशाली और ऐतिहासिक क्षण !! 😍❤️

मोदी जी ने एक बार कहा था, महादेव ने कुछ कार्य शायद मेरे ही भाग्य में लिखे है!

8 मार्च 2019 को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के भूमिपूजन पर मोदी जी ने कहा था:

"जब मैं राजनीति में नहीं था, तब भी जब यहां आता था, कई बार आया, लेकिन लग रहा था कि यहां कुछ करना चाहिए, होना चाहिए। लेकिन पता नहीं शायद भोले बाबा ने तय किया होगा, बेटे बातें बहुत करते हो, आओ इधर करके दिखाओ। और शायद भोले बाबा का आदेश कहो, आशीर्वाद कहो कि आज वो सपना साकार होने का शुभारंभ हो रहा है।"

"सवा दो सौ, ढ़ाई सौ साल के बाद शायद इस प‍रमात्‍मा ने मेरे ही नसीब में लिखा था, इस कार्य के लिए और इसीलिए शायद जब हम 2014 में चुनाव के लिए आये थे, तो ऐसे ही मेरे भीतर से आवाज़ निकली थी, मैं आया नहीं हूं, मुझे बुलाया गया है। और आज मुझे लगता है कि जो बुलावा था, वो ऐसे ही कामों के लिए था।"

महादेव ने मोदी जी को कुछ महत्वपूर्ण कार्यों के लिए चुना है:

📌 भव्य राम मंदिर निर्माण
📌 काशी विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण
📌 महाकाल कॉरिडोर का निर्माण
📌 केदारनाथ का पुनरुद्धार
📌 रामायण सर्किट
📌 चारधाम आल वेदर रोड कनेक्टिविटी
📌 नमामि गंगे: गंगा सफाई अभियान
📌 कैलाश मानसरोवर तक रोड कनेक्टिविटी
📌 रामेश्वरम को राम सेतु से जोड़ने वाले पंबन ब्रिज का पुनर्निर्माण
📌 विश्व की सबसे बड़ी श्रीमद् भागवत गीता का अनावरण
📌 बहरीन में 200 साल पुराने कृष्ण मंदिर का पुनरुद्धार
📌 84 कोस परिक्रमा मार्ग का चौहरीकरण (4 लेन)
📌 काशी विश्वनाथ वर्चुअल म्यूजियम
📌 अक्षयवट, सरस्वती कूप को सैकड़ों वर्ष बाद दर्शन के लिए खोलाना
📌 आबू धाबी में पहले भव्य हिन्दू मंदिर का निर्माण
📌 गौवंश का संरक्षण
📌 वैश्विक मंचो से भारतीय संस्कृति का बखान
📌 संस्कृत यूनिवर्सिटी की स्थापना
📌 योग को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में पहचान
📌 राष्ट्रीय गोकुल मिशन कि शुरुआत
📌 राष्ट्रीय कामधेनु आयोग का गठन
📌 कुंभ का यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल होना
📌 नई संसद भवन का निर्माण
📌 सेंगोल राजदंड की स्थापना

इसमें कोई संदेह नहीं कि मोदी जी अपने कार्यों से धर्म की पुनर्स्थापना कर रहे है। इसी कार्य के लिए प्रभु ने उन्हें चुना है। 🙏

🚩🚩.

सदैव अखंड भारत का पुरस्कार करने वाले महानतम स्वतंत्रता सेनानियों में से एक मृत्युंजयी श्री वीर दामोदर सावरकर जी की जयंती...
28/05/2023

सदैव अखंड भारत का पुरस्कार करने वाले महानतम स्वतंत्रता सेनानियों में से एक मृत्युंजयी श्री वीर दामोदर सावरकर जी की जयंती पर कोटि कोटि प्रणाम!

27/05/2023
आप सभी को राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं 🚩जय श्री राम 🚩
30/03/2023

आप सभी को राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं 🚩जय श्री राम 🚩

27/03/2023






विक्रम संवत 2080 चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा 22 मार्च 2023 (बुधवार)आइए अपने हिंदू नव वर्ष के शुभ अवसर पर निम्नलिखित बिंदुओ...
21/03/2023

विक्रम संवत 2080 चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा
22 मार्च 2023 (बुधवार)

आइए अपने हिंदू नव वर्ष के शुभ अवसर
पर निम्नलिखित बिंदुओं का पालन करें
और दूसरों को भी प्रेरित करें

• अपने अपने घर पर धर्म ध्वजा फहराए।
• घर द्वार पर बंदनवार लगाएं
• दिन के भोजन में खीर पुरी बनाकर
भगवान को भोग लगाएं
• श्याम काल में घर के द्वार पर पांच दीपक
प्रचलित करें
• अपने इष्ट मित्रों एवं परिजनों रिश्तेदारों को
नव वर्ष की शुभकामनाएं दे।
•सभी मंदिरों पर महा आरती का आयोजन
करें एकत्रित होकर सब पूजा करें।

आइए प्रकृति संवत हिंदू नव वर्ष का
२२ मार्च २३ को पूर्ण उत्सव से पालन करे।

जय श्री राम जय जय राम 🚩
#हिंदू_इकोसिस्टम
#हिंदू_हिंदुत्व_हिंदू_उत्थान
एक ही उद्घोष एक ही लक्ष्य
समर्थ हिंदू समग्र हिन्दुत्व
हिंदू राष्ट्र
हिंदू इकोसिस्टम ग्वालियर चंबल इकाई

Address

Shahabad
Sahibganj
813208

Telephone

+917033095175

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mirzachouki Update posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mirzachouki Update:

Share