Tribal student union

Tribal student union Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Tribal student union, News & Media Website, Saidpur.

आदिवासी समाज के शैक्षणिक, आर्थिक ,सामाजिक वह राजनीतिक विकास व सर्वांगीण उत्थान हेतु।
जिससे हम भारत के समस्त आदिवासी समाज को एक सूत्र में बांध सके।
और एक दूसरे का सहयोग कर समाज को शैक्षणिक और आर्थिक मजबूती दे।
जय 🏹 जोहार जय आदिवासी 🇮🇳

20/03/2025

🏹ये हैं आदिवासी का पावर 🏹✊🏻🇮🇳

सूरत (गुजरात) निवासी विस्पी खराड़ी जो आदिवासी भील समुदाय से हैं दोनों ओर 160-160 किलोग्राम+ वज़नी हरक्यूलिस पिलर्स को 2 मिनट 10.75 सेकेंड तक थामे रखकर गिनीज़ वल् रिकॉर्ड बनाया है। 16 गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके विस्पी फिटनेस एक्सपर्ट, न्यूट्रिशनिस्ट और ऐक्टर/मॉडल भी हैं।दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने भी खराड़ी के रिकॉर्ड का वीडियो X पर रिपोस्ट किया है।

विस्पी खराड़ी भील को बहुत बहुत बधाई एवं मंगलमय भविष्य की शुभकामनाएं।

जोहार आदिवासियत 🌱
[ आदिवासी का पावर" – भील समाज के विस्पी खराड़ी ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में रचा इतिहास
गुजरात के सूरत निवासी विस्पी खराड़ी, जो कि आदिवासी भील समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, ने अपनी असाधारण शक्ति और दृढ़ संकल्प से एक बार फिर दुनिया को चौंका दिया है। विस्पी ने दोनों ओर 160-160 किलोग्राम वज़नी "हरक्यूलिस पिलर्स" को 2 मिनट 10.75 सेकंड तक थामे रखकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया।

16 गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं विस्पी
यह पहली बार नहीं है जब विस्पी खराड़ी ने अपनी ताकत और प्रतिभा से दुनिया को चकित किया है। वह अब तक 16 गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं और अपनी फिटनेस, न्यूट्रिशन और खेल कौशल के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा, वह एक एक्टर और मॉडल भी हैं, जिन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है।

एलन मस्क ने भी सराहा, लेकिन भारतीय मीडिया ने अनदेखी की
विस्पी खराड़ी के इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला व स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने भी मान्यता दी है। मस्क ने इस रिकॉर्ड का वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर रीपोस्ट कर इसे वैश्विक स्तर पर चर्चा का विषय बना दिया।

लेकिन अफसोस की बात यह है कि भारतीय मीडिया में इस ऐतिहासिक उपलब्धि को वो जगह नहीं मिली, जिसकी यह हकदार थी। एक आदिवासी युवा जिसने अपनी मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति से ग्लोबल लेवल पर नाम रोशन किया, उसकी कहानी भारतीय मीडिया की सुर्खियों में नहीं आई।

"जोहार आदिवासियत" – संघर्ष और सफलता की कहानी
आदिवासी समाज को अक्सर मुख्यधारा से दूर रखा जाता है, लेकिन विस्पी खराड़ी जैसे युवा यह साबित कर रहे हैं कि प्रतिभा का कोई समाज, कोई जाति नहीं होती। उनकी यह उपलब्धि न सिर्फ आदिवासी समुदाय बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व की बात है। यह दिखाता है कि संसाधनों की कमी के बावजूद, यदि कोई दृढ़ निश्चय कर ले तो दुनिया में कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

विस्पी खराड़ी को उनकी इस अद्भुत उपलब्धि के लिए ढेरों शुभकामनाएं!

💪🔥 "जोहार आदिवासियत!" 🔥💪

 #भाजपा  #जनजाति मोर्चा मा.  #मुख्यमंत्री जी कोटि कोटि धन्यवाद उत्तर प्रदेश  #गोरखपुर  #बलिया जिले एक माह से अधिक  #धरना...
16/03/2025

#भाजपा #जनजाति मोर्चा मा. #मुख्यमंत्री जी कोटि कोटि धन्यवाद उत्तर प्रदेश #गोरखपुर #बलिया जिले एक माह से अधिक #धरना स्थल बैठे हैं #जनजाति ( ST)प्रमाण पत्र के लिए लेकिन #पिछड़ी वर्ग को #कहार #गुप्ता #पाल #विश्वकर्मा #प्रतापसिंह अन्य जति #प्रशासन किस #शासन्देश अन्तर गत जनजाति वर्ग (ST) प्रमाण पत्र #जारी किया है #पुलिसभर्ती
#भारतसरकारजनजातिवर्गआयोग
#उत्तरप्रदेशSC/STवर्गआयोग

[🚔🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹🚓

उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती -2023

परिणाम का महाघोटाला जिसमें पिछड़ी जातियों में सूचीबद्ध जातियों के लोग फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर up police me अनुसूचित जनजाति की सीट पर चयनित किया गए है।

मंडला जिला में हज़ारों की संख्या में  आदिवासी एकत्रित होकर बतायेंगे, कौन किसकी ठटरी बांधता है। #मंडला_जिला_मुख्यालय_आंदो...
28/01/2025

मंडला जिला में हज़ारों की संख्या में आदिवासी एकत्रित होकर बतायेंगे, कौन किसकी ठटरी बांधता है।

#मंडला_जिला_मुख्यालय_आंदोलन जल्द एक तारीख तय होने वाली है । दादा हीरासिंह सिंह जी, गोंडी भुमका, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के खिलाफ #अनर्गल_टिप्पणी.... #ठटरी_हम_बांधेंगे मंडला जिला की इस महिला के द्वारा बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के साथ मिलकर दादा हीरा सिंह मरकाम जी, गोंडी भुमका, बड़ादेव, और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के विरोध आपत्तिजनक टिप्पणी और गोंडवाना आंदोलन को तोड़ने की बात की गई है, इसका मैं पुरजोर विरोध करता हूं। मंडला जिले के समस्त गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन के साथियों से निवेदन करता हूं कि इस महिला के परिवार को आदिवासी समाज से बहिष्कृत करें। बाबा बागेश्वर धाम द्वारा की गई टिप्पणी के विरुद्ध प्रतिक्रिया दें, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी छिंदवाड़ा जल्द बाबा बागेश्वर धाम का पुतला दहन करेगी।

28/01/2025

मंडला जिला में हज़ारों की संख्या में आदिवासी एकत्रित होकर बतायेंगे, कौन किसकी ठटरी बांधता है।

#मंडला_जिला_मुख्यालय_आंदोलन जल्द एक तारीख तय होने वाली है । दादा हीरासिंह सिंह जी, गोंडी भुमका, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के खिलाफ #अनर्गल_टिप्पणी.... #ठटरी_हम_बांधेंगे मंडला जिला की इस महिला के द्वारा बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के साथ मिलकर दादा हीरा सिंह मरकाम जी, गोंडी भुमका, बड़ादेव, और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के विरोध आपत्तिजनक टिप्पणी और गोंडवाना आंदोलन को तोड़ने की बात की गई है, इसका मैं पुरजोर विरोध करता हूं। मंडला जिले के समस्त गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन के साथियों से निवेदन करता हूं कि इस महिला के परिवार को आदिवासी समाज से बहिष्कृत करें। बाबा बागेश्वर धाम द्वारा की गई टिप्पणी के विरुद्ध प्रतिक्रिया दें, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी छिंदवाड़ा जल्द बाबा बागेश्वर धाम का पुतला दहन करेगी।
हम सभी धर्म का सम्मान करते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं की कोई भी हमारे अस्तित्व और अस्मिता पर अनर्गल टिप्पणी और बयान बाजी करेगा।
विरोध होगा और पुरजोर तरीके से होगा।
जय सेवा जय जोहार ✊🏻🏹🇮🇳

26/01/2025

शूरवीर क्रांतिवीर टंट्या भील 💮🌸🪷🏵️को सादर नमन 🙏🏻🏹🇮🇳

32वाँ आदिवासी सांस्कृतिक 🏹✊🏻🇮🇳 एकता महासम्मेलन महाराष्ट्र में संपन्न हुआ है हर वर्ष 12-14 जनवरी को यह सम्मेलन देश के अलग...
16/01/2025

32वाँ आदिवासी सांस्कृतिक 🏹✊🏻🇮🇳 एकता महासम्मेलन महाराष्ट्र में संपन्न हुआ है
हर वर्ष 12-14 जनवरी को यह सम्मेलन देश के अलग अलग हिस्सों में आयोजित किया जाता है।

आदिवासी सांस्कृतिक एकता✊🏻🏹 सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य भारत के आदिवासियों के मध्य एकता स्थापित करना होता है साथ ही साथ आदिवासी संस्कृति पर हो रहे हमले से आदिवासियों को आगाह करना है और उसे बचाना है।

आदिवासी संस्कृति, परंपरा, विरासत को नष्ट करने के लिए सरकारी और गैर सरकारी संगठनों के द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं ऐसे में इस तरह के आयोजनों की आवश्यकता बढ़ती जा रही है।
jay seva jay johar jay adivasi🏹🙏🏻
महाराष्ट्र के पानखेड़ा में आयोजित 32वें आदिवासी एकता सम्मेलन के लिए शुभकामनाएँ! यह आयोजन आदिवासी समुदाय की एकता, संस्कृति और अधिकारों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण कदम साबित हो, और समाज में सकारात्मक बदलाव आए।

32वाँ आदिवासी सांस्कृतिक 🏹✊🏻🇮🇳 एकता महासम्मेलन महाराष्ट्र में संपन्न हुआ है हर वर्ष 12-14 जनवरी को यह सम्मेलन देश के अलग...
16/01/2025

32वाँ आदिवासी सांस्कृतिक 🏹✊🏻🇮🇳 एकता महासम्मेलन महाराष्ट्र में संपन्न हुआ है
हर वर्ष 12-14 जनवरी को यह सम्मेलन देश के अलग अलग हिस्सों में आयोजित किया जाता है।

आदिवासी सांस्कृतिक एकता✊🏻🏹 सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य भारत के आदिवासियों के मध्य एकता स्थापित करना होता है साथ ही साथ आदिवासी संस्कृति पर हो रहे हमले से आदिवासियों को आगाह करना है और उसे बचाना है।

आदिवासी संस्कृति, परंपरा, विरासत को नष्ट करने के लिए सरकारी और गैर सरकारी संगठनों के द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं ऐसे में इस तरह के आयोजनों की आवश्यकता बढ़ती जा रही है।
jay seva jay johar jay adivasi🏹🙏🏻
महाराष्ट्र के पानखेड़ा में आयोजित 32वें आदिवासी एकता सम्मेलन के लिए शुभकामनाएँ! यह आयोजन आदिवासी समुदाय की एकता, संस्कृति और अधिकारों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण कदम साबित हो, और समाज में सकारात्मक बदलाव आए। #32वां_आदिवासी_एकता_सम्मलेन

आदिवासी समुदाय ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अद्वितीय भूमिका निभाई है, और उनका योगदान इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान रखत...
21/12/2024

आदिवासी समुदाय ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अद्वितीय भूमिका निभाई है, और उनका योगदान इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। ब्रिटिश शासन के खिलाफ संताल विद्रोह, भील विद्रोह, मुंडा विद्रोह, कोल विद्रोह और रंपा विद्रोह जैसे संघर्षों में आदिवासियों ने न केवल अपनी वीरता का परिचय दिया, बल्कि देश के स्वतंत्रता आंदोलन को भी मजबूत किया। इन संघर्षों ने क्षेत्रीय स्तर पर ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी स्वतंत्रता संग्राम की दिशा को प्रभावित किया। आज समय आ गया है कि आदिवासी समुदाय की इस वीरता और बलिदान को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिले, और उनके योगदान को एक स्थायी पहचान मिले। इस दिशा में आदिवासी रेजिमेंट की स्थापना, उनके अद्वितीय योगदान को मान्यता देने का एक महत्वपूर्ण कदम होगा, जो न केवल उनके सम्मान को बढ़ाएगा, बल्कि उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा में भागीदारी को और सशक्त बनाएगा।

Address

Saidpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tribal student union posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tribal student union:

Share