Public Voice Punjab

Public Voice Punjab Welcome to Public Voice Punjab.
(1)

04/08/2025

📢 नशा मुक्त पंजाब की ओर एक और कदम!

वार्ड नंबर 8, संगरूर में आज एक विशेष #नशा_मुक्ति_कैंप का आयोजन किया गया, जिसकी अगुवाई रमनदीप शर्मा ने की।
इस जागरूकता अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक Chetan Singh Jouramajra Chetan Jouramajra Fan Club ने शिरकत की और नशे के खिलाफ आवाज़ बुलंद की।

🎤 मंच संचालन की ज़िम्मेदारी कुलबीर सिंगला ने बखूबी निभाई और पूरे आयोजन को सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया।

👉 कैंप में युवाओं को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई और नशा छोड़ने की प्रेरणा भी दी गई।
👏 सैकड़ों लोगों ने #नशामुक्त_पंजाब की शपथ ली!

🟢 हम सबका संकल्प – "एक नशा मुक्त समाज!"

आप भी इस मुहिम का हिस्सा बनें, और शेयर करें ये संदेश।

🔁 Like | Comment | Share
📢 Tag करें अपने दोस्तों को जो इस बदलाव का हिस्सा बन सकते हैं।

#नशा_मुक्त_पंजाब
against drugs

30/07/2025

वार्ड नंबर 4 में "नशा मुक्त पंजाब" जागरूकता कैंप 💊❌
Aam Aadmi Party Bhagwant Mann Government of Punjab

विधायक Chetan Jouramajra Fan Club Chetan Singh Jouramajra , समाना ब्लॉक प्रधान Gopal Krishan Gopal Krishan और आप नेता Kulbir Singla ने युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।

🔹 SHO ने दिलाई "नशा छोड़ो, जीवन संवारो" की शपथ
🔹 नशा मुक्ति विशेषज्ञों ने बताया इलाज और सरकारी योजनाओं का लाभ
🔹 गोपाल कृष्ण बोले – "नशा नहीं, शिक्षा चुनो।"
🔹 कुलबीर सिंगला ने कहा – "हर गली-मोहल्ले तक जागरूकता ज़रूरी है!"

🙏 आइए मिलकर बनाएं: #नशामुक्त_पंजाब


14/07/2025

*समाना के शिव मंदिर में सावन के पहले सोमवार को उमड़ा श्रद्धा का सैलाब**
*सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर मांगी मन्नतें, 'बोल बम' के नारों से गूंजा वातावरण*
सावन माह के पहले सोमवार को समाना के प्रसिद्ध शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह होते ही मंदिर परिसर में ‘बोल बम’, ‘हर हर महादेव’ और ‘जय शिव शंकर’ के गगनभेदी नारे गूंजने लगे। भक्तों ने श्रद्धा और भक्ति भाव से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और सुख-शांति की कामनाएं कीं।

मंदिर में अलसुबह 4 बजे से ही जलाभिषेक का क्रम शुरू हो गया था, जो देर शाम तक चलता रहा। श्रद्धालु गंगाजल, दूध, दही, बेलपत्र, भांग और धतूरा लेकर मंदिर पहुंचे। महिलाओं, पुरुषों और युवाओं में सावन के पहले सोमवार को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला।

**पंडितों ने बताया सावन का महत्व**
मंदिर के पंडित जी ने बताया कि सावन का प्रत्येक सोमवार भगवान शिव को विशेष प्रिय होता है। इस दिन व्रत रखकर शिवजी का जलाभिषेक करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।

05/07/2025

ਸਤੀਸ਼ ਸੈਣੀ ਸੂਸਾਇਡ ਮਾਮਲੇ ਚ ਕਾਰਵਾਈ ਸਬੰਧੀ ਡੀਐਸਪੀ ਸਮਾਨਾ ਨੇ ਦਿੱਤੀ ਜਾਣਕਾਰੀ ***de

04/07/2025

पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल समाना के अकाउंटेंट ने क्यों की अपनी जीवन लीला समाप्त, ***de

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को बड़ा विमान हादसा हुआ. अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान टेकऑफ करते ही क्रैश ...
12/06/2025

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को बड़ा विमान हादसा हुआ. अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान टेकऑफ करते ही क्रैश कर गया, जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त विमान में करीब 242 लोग सवार बताए जा रहे हैं. इस बीच अब विमान हादसे को लेकर कई तरह की जानकारी सामने आ गई है, जिसमें सबसे अहम जानकारी ये भी है कि विमान के पायलट की ओर से क्रैश से ठीक पहले करीबी एटीसी को May day का सिग्नल भेजा गया था, जो कि खतरे का अंदेशा बता रहा था और इसी के कुछ पल के बाद विमान क्रैश कर गया.
Aprox 2 करोड़ 20 लाख का विमान

10/06/2025

ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਭਗਵੰਤ ਸਿੰਘ ਮਾਨ ਦੇ ਸਮਾਣਾ ਆਉਣ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਭਗੋੜਾ ਆਰੋਪੀ ਰਣਧੀਰ ਸਿੰਘ ਗਿਰਫਤਾਰ ਐਸਐਸ ਪੀ ਪਟਿਆਲਾ ਨੇ ਪ੍ਰੈਸ ਕਾਨਫਰਸ ਰਾਹੀ ਦਿੱਤੀ ਜਾਣਕਾਰੀ

ਸਮਾਣਾ ਦੇ ਫਤੇਹ ਸਿੰਘ ਬਰਾੜ ਹੋਣਗੇ ਨਵੇਂ DSP 🚨👮‍♂️💼🔥👏
07/06/2025

ਸਮਾਣਾ ਦੇ ਫਤੇਹ ਸਿੰਘ ਬਰਾੜ ਹੋਣਗੇ ਨਵੇਂ DSP 🚨👮‍♂️💼🔥👏

07/06/2025

डिप्टी कमिश्नर ने समाना हादसे के पीड़ितों के माता-पिता के साथ बिताए भावुक पल,

-परिवार के सदस्यों ने डिप्टी कमिश्नर का धन्यवाद किया और कहा कि डिप्टी कमिश्नर के हस्तक्षेप के कारण मुख्यमंत्री ने 24 घंटे के भीतर उनकी मांगों को स्वीकार कर लिया।

07/06/2025

मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग के बाद मृतक बच्चों के माता-पिता ने जताया संतोष 24 घंटे के अंदर दोषी होंगे गिरफ्तार,एक पिता व एमएलए ने क्या कहा

07/06/2025

मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान आज पीड़ित माता-पिता से मिलने
के बाद क्या कहा अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए आप भी सुनिए

Address

Samana
147101

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Public Voice Punjab posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Public Voice Punjab:

Share