Er Sunil Yadav

Er Sunil Yadav उंगली उठाने से पहले खुद को झांकिए
क्योंकि जब एक उँगली उठाते है तो तीन उंगलिया आपके तरफ भी होती है💚

14/03/2025

: समस्तीपुर में होली के दिन चली गोली, जो ज'ख्मी, PMCH रेफर, दोनों जख्मी की पहचान डॉ. पप्पू कुमार व दिलीप राय के रूप में की गयी। मोहनपुर थाना क्षेत्र के डुमरी दक्षिणी की घटना...
डुमरी दक्षिणी चपरा मुखिया महेश राय ने गोली मार दिया है

With RjD Youth Worker – I just got recognized as one of their top fans! 🎉
11/03/2025

With RjD Youth Worker – I just got recognized as one of their top fans! 🎉

भाई-बहन के असीम प्रेम-स्नेह और रेशम के पवित्र धागे में बंधने वाले, प्रेम, विश्वास  स्नेह-पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक शुभका...
19/08/2024

भाई-बहन के असीम प्रेम-स्नेह और रेशम के पवित्र धागे में बंधने वाले, प्रेम, विश्वास स्नेह-पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ।🙏

भाई बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन कि हार्दिक शुभकामनाएं!🙏
19/08/2024

भाई बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन कि हार्दिक शुभकामनाएं!🙏

उस सक्स को कोई गिरा नही सकता जिसने चलना ठोकरों से सीखा हैं !
28/10/2023

उस सक्स को कोई गिरा नही सकता जिसने चलना ठोकरों से सीखा हैं !

हेलो कैसे हो  ?आज हम अपने घर जा रहे हैं!जब मैं घर पहुँच जाये गे तो माँ का प्यारबहुत मिलेगा और मेरी माँ बहुत खुश होगामत प...
25/07/2023

हेलो
कैसे हो ?

आज हम अपने घर जा रहे हैं!
जब मैं घर पहुँच जाये गे तो माँ का प्यार
बहुत मिलेगा और मेरी माँ बहुत खुश होगा
मत पूछो भाई माँ के बिना मेरा मन कही नहीं
लगता है!और पापा से बहुत सारी कहानी सुनने
को मिलेगा और पापा भी बहुत खुश होगे आज
मेरा बेटा आ रहा हैं! दोस्त का बात ही कुछ और हैं
भाई जैसे ही ओ तुम्हें देखे गा तो ओ बोले गा भूल गया
ना हमे दोस्त के बिना भी मन नही लगता है भाई?

miss you bhopal

(इंजीनियर सुनील कुमार यादव)

आजकल के बच्चे शायद ही समझ सकें, तो उन्हीं के लिए ये पोस्ट, किसी जमाने में लोग बारिश आने पर घर में रखे हुए बर्तनों को छत ...
13/07/2023

आजकल के बच्चे शायद ही समझ सकें, तो उन्हीं के लिए ये पोस्ट, किसी जमाने में लोग बारिश आने पर घर में रखे हुए बर्तनों को छत से गिरने वाले पानी की धार पर लगा दिया करते थे और उस इक्ट्ठा हुए पानी से बर्तन धोने व अन्य काम के लिए उपयोग किया जाता था।

मोहिउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र   के डुमरी दक्षिणी पंचायत के युवा के चाहत और मेरे छोटे भाई राजन कुमार यादव को जन्मदिन की...
05/07/2023

मोहिउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र के डुमरी दक्षिणी पंचायत के युवा के चाहत और मेरे छोटे भाई राजन कुमार यादव को जन्मदिन की हार्दिक बधाई ढेर सारी शुभकामनाएं 💐💐

भारत की पहली ट्यूब लेस सायकल... जिसका उपयोग सन 1900 के पूर्व किया जाता था...
01/07/2023

भारत की पहली ट्यूब लेस सायकल... जिसका उपयोग सन 1900 के पूर्व किया जाता था...

कभी नेनुँआ टाटी पे चढ़ के रसोई के दो महीने का इंतज़ाम कर देता था!कभी खपरैल की छत पे चढ़ी लौकी महीना भर निकाल देती थी;कभी बै...
28/06/2023

कभी नेनुँआ टाटी पे चढ़ के रसोई के दो महीने का इंतज़ाम कर देता था!

कभी खपरैल की छत पे चढ़ी लौकी महीना भर निकाल देती थी;कभी बैसाख में दाल और भतुआ से बनाई सूखी कोहड़ौरी,सावन भादो की सब्जी का खर्चा निकाल देती थी‌!

वो दिन थे,जब सब्जी पे
खर्चा पता तक नहीं चलता था!

देशी टमाटर और मूली जाड़े के सीजन में भौकाल के साथ आते थे,लेकिन खिचड़ी आते-आते उनकी इज्जत घर जमाई जैसी हो जाती थी!

तब जीडीपी का अंकगणितीय करिश्मा नहीं था!

ये सब्जियाँ सर्वसुलभ और हर रसोई का हिस्सा थीं!

लोहे की कढ़ाई में,किसी के घर रसेदार सब्जी पके तो,गाँव के डीह बाबा तक गमक जाती थी!
धुंआ एक घर से निकला की नहीं, तो आग के लिए लोग चिपरि लेके दौड़ पड़ते थे।
संझा को रेडियो पे चौपाल और आकाशवाणी के सुलझे हुए
समाचारों से दिन रुखसत लेता था!

रातें बड़ी होती थीं;दुआर पे कोई पुरनिया आल्हा छेड़ देता था तो मानों कोई सिनेमा चल गया हो!

किसान लोगो में कर्ज का फैशन नहीं था;फिर बच्चे बड़े होने लगे,बच्चियाँ भी बड़ी होने लगीं!

बच्चे सरकारी नौकरी पाते ही,अंग्रेजी इत्र लगाने लगे!

बच्चियों के पापा सरकारी दामाद में नारायण का रूप देखने लगे;किसान क्रेडिट कार्ड डिमांड और ईगो का प्रसाद बन गया,इसी बीच मूँछ बेरोजगारी का सबब बनी!

बीच में मूछमुंडे इंजीनियरों का दौर आया!

अब दीवाने किसान,अपनी बेटियों के लिए खेत बेचने के लिए तैयार थे;बेटी गाँव से रुखसत हुई,पापा का कान पेरने वाला रेडियो, साजन की टाटा स्काई वाली एलईडी के सामने फीका पड़ चुका था!

अब आँगन में नेनुँआ का बिया छीटकर,मड़ई पे उसकी लताएँ चढ़ाने वाली बिटिया,पिया के ढाई बीएचके की बालकनी के गमले में क्रोटॉन लगाने लगी और सब्जियाँ मंहँगी हो गईं!

बहुत पुरानी यादें ताज़ा हो गई;सच में उस समय सब्जी पर कुछ भी खर्च नहीं हो पाता था,जिसके पास नहीं होता उसका भी काम चल जाता था!

दही मट्ठा का भरमार था,
सबका काम चलता था!
मटर,गन्ना,गुड़ सबके लिए
इफरात रहता था;
सबसे बड़ी बात तो यह थी कि,
आपसी मनमुटाव रहते हुए भी
अगाध प्रेम रहता था!

आज की छुद्र मानसिकता,
दूर-दूर तक नहीं दिखाई देती थी,
हाय रे ऊँची शिक्षा,कहाँ तक ले आई!

आज हर आदमी,एक दूसरे को
शंका की निगाह से देख रहा है!

विचारणीय है कि,
क्या सचमुच हम विकसित हुए हैं,या
यह केवल एक छलावा है......

Address

Samastipur

Telephone

+919905436528

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Er Sunil Yadav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Er Sunil Yadav:

Share